आज हम जानेंगे आईआरसीटीसी अकाउंट (IRCTC Account) कैसे बनाते है पूरी जानकारी (How To Book IRCTC Ticket In Hindi) के बारे में क्यों की आज के युग में आपने कभी न कभी train से सफर तो जरूर किया होगा।ऐसे में अपने railway station पर जाकर ticket booking कराया होगा और ticket booking कराते समय कितना परेशानी होता है आप जानते ही होंगे। जैसा की आप जानते है की अब जमाना Online हो रहा है।
आज के बदलते वक्त के अनुसार अब आप घर बैठे train ticket online book कर सकते है। आज के इस लेख में जानेंगे कि IRCTC Kya Hota Hai, आईआरसीटीसी के कार्य, IRCTC Ticket Booking Kaise Karen, IRCTC Account बनने के लिए Qualifications, IRCTC Account Kaise Banaye, IRCTC Full Form in Hindi, pnr number से train location track कैसे करते है,आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
आईआरसीटीसी क्या होता है? – What is IRCTC Information in Hindi

IRCTC सबसे पहले भारत रेलवे के लिए catering and tourism का काम करती थी। IRCTC भारत सरकार की railway की ही शाखा है जो इसको संचालित करती हैं। लेकिन बदलते वक्त की वजह से इसे अब online ticket booking का काम भी करना पड़ता है। अब यह खानपान, परिवहन, tickets booking और पर्यटन का काम भी करती है।
यानी यह भारतीय रेल निगम के संचालन के लिए काम करती है यह लगभग 6-10 लाख का रोज़ ticket booking कर लेती है और अपनी services को और भी बेहतर कर रही है। IRCTC ने ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। अब, समय की बचत और लोगों के लिए पैसे की बचत यहां आसानी से हो जाती है।
IRCTC का फुल फॉर्म क्या होता है? – What Is IRCTC Full Form In Hindi?
IRCTC का Full Form Indian railway catering and tourism corporation होता है। हिंदी में IRCTC का फुल फॉर्म भारतीय रेलवे खान-पान एवं पर्यटन निगम होता है। सरकार ने इसे पर्यटन ओर खानपान कि जीमेदारी दी है अब यह इसके अलावा online ticket का भी काम करती है।
भारत Aisa में दूसरे नंबर पर आता है Railway की सबसे बड़ी Services के कारण और दुनिया में 4 नंबर पर तो आप समझ सकते है कि इसका कितना बड़ा जाल फैला हुआ है और रोज़ाना कितने लोग सफर करते होगे इसका headquarter New Delhi में है और शाखाएं फैली हुई है और irctc इसकी बहुत बड़ी शाखा हैं।
- अपना खाता क्या होता हैं?, अपना खाता खसरा, जमाबंदी, नक्शा, खतौनी, कैसे देखें? जानिए Apna Khata 2021 से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में
- मूल निवास प्रमाण पत्र क्या होता हैं?, Bonafide Certificate कैसे बनाएं? जानिए Bonafide Certificate 2021 से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में
आईआरसीटीसी का खाता कैसे बनाये? – How to Create IRCTC Account?
IRCTC Account बनाने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।
स्टेप 1. IRCTC Account बनाने के लिए आपके पास gmail account होना जरूरी है। अगर नहीं है तो आप बना सकते है।
स्टेप 2. अब IRCTC के official website पर जा कर REGISTER पर क्लिक करें। अब आपसे आपका details पूछा जाएगा जैसा की निचे फोटो में देख सकते है।

- User Name – यहां आपको अपना नाम दर्ज करना होगा। यदि किसी ने आपके नाम से पहले ही Account बना लिया है, तो उस स्थिति में आप अपने नाम के सामने एक नंबर जोड़ सकते हैं।
- Password – यहां पासवर्ड दर्ज करें जिसे लोग आसानी से अनुमान नहीं लगा सकते हैं। अब आपको Confirm Password में भी same password डालना होगा।
- Preferred Language – यहाँ पर अपना पसंदीदा भाषा का चयन करें।
- Security Question and Answer – यहाँ पर अपने अनुसार सवाल का चयन करें जिसे बाद में पासवर्ड भूल जाने पर इसके मदद से अकाउंट खोल सके
स्टेप 3. ऊपर बताये गए सभी Basic Details की जानकारी को सही से भरने के बाद Personal Details को भरे।

- First Name – यहाँ पर आपको अपना नाम लिखना है।
- Occupation – यहां आपको अपना व्यवसाय चुनना होगा।
- Date of Birth – यहां आप अपनी जन्मतिथि, महीना और साल डालें
- Marital status – आप सिंगल हैं या शादीशुदा हैं, उसमें भरें।
- Country – यहां आप अपना देश चुनें।
- Email I’d – आपको यहाँ पर अपनी ईमेल आईडी सही से भरनी है क्योंकि आपको मैसेज और अकाउंट से जुड़ी सारी जानकारी आपके ईमेल पर ही भेजी जाएगी।
- Mobile Number – यहाँ पर अपना नंबर दर्ज करें। अगर भविष्य में आपके किसी भी तरह की सूचना देनी हो तो, आपको आपके मोबाइल द्वारा प्राप्त हो जाए।
- Nationality – यहाँ पर अपना देश का नाम select करें।
स्टेप 4. ऊपर बताये गए सभी Basic & Personal Details की जानकारी को सही से भरने के बाद Address को भरे।

- Block number – आप कौन से ब्लॉक के अंदर रहते हैं उसका नंबर आपको यहां पर भर देना है।
- Area – यहाँ पर अपने घर का पता लिखना है।
- Pin code – यहाँ पर आपको अपने जिले का Pin Code दर्ज करना है।
- state – आप किस राज्य में रहते है, उसे भरें।
- City – आप जिस शहर में रहते हैं उस शहर का नाम यहां पर भरे।
- Post Office – यहाँ पर अपने घर के नजदीकी डाकघर का नाम भरें।
- Phone – यहां पर आपको फिर से अपना फोन नंबर दर्ज करना है।
- Copy residence to office address – यहां पर आपको yes पर click करना है।
- I’m not a Robot – यहाँ पर सिर्फ क्लिक कर देना है।
ऊपर बताए गए सभी जानकारी को सही से भरने के बाद दो बॉक्स दिख रहा होगा जिसमें आप को Click करना होता है। इसके बाद आप रजिस्टर पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं।
तो finally आपका irctc account बनकर तैयार हो चुका है अब आप कभी भी कहीं से भी इस account की help से अपने लिए या फिर किसी भी रिश्तेदार के लिए बिना किसी दिक्कत के online ticket booking कर सकते हैं।
आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग कैसे करें? – How to Book irctc ticket Online 2021
ऊपर हमने सीखा कि कैसे आप irctc का Account बना सकते हैं। अब हम जानेंगे घर बैठे आईआरसीटीसी के अकाउंट की मदद से train का ticket online कैसे book करें?
स्टेप 1.अब आपको आईआरसीटीसी के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर Login करना होगा।
स्टेप 2. Login करने के बाद आपको BOOK TICKET का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करने के बाद आप अपना ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं। जैसा कि हमने नीचे फोटो में दिखाया है।

- From – आप जिस जगह से ट्रेन बुक करना चाहते हैं उस जगह का ट्रेन स्टेशन नेम भरना होगा।
- To – आप जिस जगह जाना चाहते हैं उस जगह का ट्रेन स्टेशन नेम भरना होगा।
- General – यहाँ पर 5 option available होता है। अपनी सुविधा चुन ले।
- DD/MM/YYY – यहां वह तारीख भरें, जिस दिन आप ट्रेन बुक करना चाहते हैं।
- All Classes – ट्रेन में बहुत सारी Category होती है जैसे कि AC, Non AC, Second class, first class, Chair car, AC Chair car आदि। आप अपने जरुरत के हिसाब से Select कर सकते हैं।
स्टेप 3. ऊपर बताये गए सभी जानकारी को सही से भरने के बाद Search पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपका Train details मौजूद होगा। जैसे कि कितना सीट है कौन सा train available है इत्यादि जैसे कि आप नीचे फोटो में भी देख सकते हैं।

स्टेप 4. अब आपको Book Now पर क्लिक करना होगा। उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको online payment करनी है। payment के लिए credit card, debit card, atm card, आदि से आप pay कर सकते है। पेमेंट करने के बाद आपको आपके E-mail address और mobile number पर आपका ट्रेन टिकट भेज दिया जाएगा।
PNR Number से Train Location Track कैसे करें?
यहां पर आप अपने account में जाकर अपनी train को track भी कर सकते है आप इसका app भी download कर सकते है train कितनी late है और अभी कहां पर पहुंची है वो सब पता कर सकते हो बस आपको website पर जाना है और आप वहां से पता कर सकते है की train अभी कहां पर है और बाकी की जानकारी भी।
- प्रवास प्रमाणपत्र क्या होता हैं?, Migration Certificate कैसे बनाएं? जानिए Migration Certificate Online 2021 से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में
- भामाशाह कार्ड क्या होता हैं?, Bhamashah Card Status Check कैसे करें? जानिए Bhamashah Card Download 2021 से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में
आईआरसीटीसी हेल्पलाइन विवरण – IRCTC Helpline Details
अगर आपको रेलवे से जुड़ा कोई समस्या है या कोई परेशानी आ रहा है तो आप नीचे दिए गए कांटेक्ट नंबर पर कॉल करके सहायता ले सकते हैं
Customer Care Numbers : 0755-6610661, 0755-4090600 (Language: Hindi and English).
For Railway tickets booked through IRCTC
I-tickets/e-tickets : care@irctc.co.in
For Cancellation E-tickets : etickets@irctc.co.in
For Mumbai Suburban Season tickets : seasontickets@irctc.co.in
निष्कर्ष
आशा करते हैं कि आपको irctc ticket booking Details In Hindi की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में irctc Kya Hota Hai? (Train ticket booking In Hindi) और आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग कैसे करें? को लेकर कोई सवाल हो तो, आप बेझिझक Comment Section में Comment कर पूछ सकते हैं।
अगर यह जानकारी पसंद आया हो तो, जरूर इसे Share कर दीजिए ताकि irctc ticket booking kaise karen बारे में सबको जानकारी प्राप्त हो।
Really Nice