आज हम जानेंगे डीमैट खाता (Demat Account) क्या है पूरी जानकारी (How To Open Demat Account In Hindi) के बारे में क्योंकि digitalization के इस दौर में अब हम अपने कई काम घर बैठे ही ऑनलाइन कर सकते हैं। पहले जहां शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए कुछ ही रास्ते मौजूद थे, वहीं अब शेयर मार्केट में अपने पैसे इन्वेस्ट करने के लिए कई रास्ते उपलब्ध हो चुके हैं। बहुत सारे लोग अभी भी शेयर मार्केट में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। आपको बता दें, शेयर मार्केट में वर्तमान समय में शेयर को खरीदने के लिए या फिर बेचने के लिए Demat Account की आवश्यकता पड़ती है।
डीमैट अकाउंट के बारे में तो वह अच्छी तरह से जानते हैं जो Share Market में ट्रेडिंग करते हैं, परंतु जो इस फील्ड में नए हैं उन्हें इसके बारे में कम जानकारी होती है? इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको डीमैट अकाउंट के बारे मे इंफॉर्मेशन प्रदान कर रहे हैं। आज के इस लेख में जानेंगे कि Demat Account Kya Hota Hai, डीमैट खाता खोलने के लिए क्या करे, Demat Account Kaise Khole, डीमैट खाता खोलने का तरीका, demat account kaise use kare, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
डीमैट खाता क्या होता है? – What is Demat Account Information in Hindi?
![डीमैट खाता क्या होता है? Demat Account कैसे खोले? जानिए Demat Account से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में 21 Demat Account Kya Hai](https://supportingainain.com/wp-content/uploads/2021/08/Demat-Account-Kya-Hai.png)
Demat Account का इस्तेमाल शेयर बाजार में शेयर की खरीदी अथवा बिक्री करने के लिए किया जाता है। अर्थात जिस प्रकार आप अपने Bank Account को पैसे रखने के लिए इस्तेमाल करते हैं, उसी प्रकार शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने वाले लोग या फिर शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने वाले लोग खरीदे हुए शेयर को रखने के लिए डीमैट अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं। परन्तु जिस प्रकार हम अपने बैंक अकाउंट में रखे हुए पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर उन्हें एटीएम मशीन से निकालकर इस्तेमाल कर सकते हैं या कुछ खरीद सकते है।
लेकिन डिमैट अकाउंट से हम अपने खरीदे गए शेयरों को फिजिकली तौर पर निकाल नहीं सकते, ना ही हम इन्हें छू सकते हैं। हम सिर्फ इन्हें इलेक्ट्रॉनिकली या फिर डिजिटली ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर उसकी सेलिंग कर सकते हैं या फिर लंबे समय के लिए अपने Demat Account में सुरक्षित रख सकते हैं। डीमैट अकाउंट को जीरो बैलेंस के साथ ओपन किया जा सकता है, क्योंकि शेयरों की खरीदी या फिर उनकी बिक्री करने के लिए इसकी आवश्यकता होती है। इसीलिए व्यक्ति जीरो बैलेंस के साथ Demat Account को ओपन कर सकता है।
Demat Account कि अगर सरल शब्दों में व्याख्या करें तो जब कोई व्यक्ति शेयर बाजार में कोई शेयर खरीदता है, तो वह शेयर उसके डीमैट अकाउंट में डाल दिए जाते हैं और जब व्यक्ति उस शेयर को बेचता है तो वह शेयर उस व्यक्ति के डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते हैं, जिसने शेयर खरीदा होता है।
डीमैट खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज – Documents Required to Open Demat Account
डीमैट अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज आपका पैन कार्ड होता है, क्योंकि इसी के आधार पर आपका डीमैट अकाउंट ओपन होता है। डीमैट अकाउंट ओपन करने के लिए आपकी कम से कम उम्र 18 साल होनी चाहिए। इसके अलावा भी आपको निम्न डॉक्यूमेंट की आवश्यकता डीमैट अकाउंट को ओपन करने के लिए पड़ती है।
- वोटर कार्ड
- पासपोर्ट
- राशन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- फ़ोन का बिल
- बिजली का बिल
- ईमेल आईडी
- आधार कार्ड
अपना डीमैट खाता कैसे खोलें? – How to Open Your Demat Account Information in Hindi
1. अगर आप डीमैट अकाउंट ऑनलाइन ओपन करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको जेरोधा की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक हम आपको नीचे दे रहे हैं। जेरोधा ऑफिसियल वेबसाइट लिंक : zerodha.com
![डीमैट खाता क्या होता है? Demat Account कैसे खोले? जानिए Demat Account से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में 22 Open Your Demat Account](https://supportingainain.com/wp-content/uploads/2021/08/Open-Your-Demat-Account.png)
2. ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको Signup Now का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उसमे अपना नंबर डाल कर Continue पर क्लिक करना है।
3. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी, जो इस प्रकार होगी।
- Full Name: यहां पर अपना पूरा नाम डालें।
- Mobile No: यहां पर अपना एक्टिव फोन नंबर डालें।
- Email: यहां पर अपनी एक्टिव ईमेल आईडी डालें।
- full Address: यहां पर आपके आधार कार्ड में जो एड्रेस है वह एड्रेस डालें या फिर आप अपने ऑफिस का एड्रेस भी डाल सकते हैं।
सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको Call Me वाली बटन पर क्लिक करना है।
4. इतनी प्रोसेस कंप्लीट कर लेने के बाद आपको जीरोधा एजेंट की तरफ से एक फोन कॉल आएगी, जिसमें आपको वह मिलने के लिए एक समय बताएंगे। आपको उनके बताए गए समय पर अपने साथ सभी डॉक्यूमेंट को लेकर उनसे मिलने जाना है, और जीरोधा एजेंट को सभी डॉक्यूमेंट और प्रोसेसिंग फीस दे देना है।
5. डॉक्यूमेंट लेने के बाद जीरोधा एजेंट आपके डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन करेगा और सब कुछ अगर सही होता है, तो 5 से 7 दिन के अंदर ही आपका डीमैट अकाउंट ओपन हो जाएगा। और आपको आपके Demat Account से संबंधित सारी इनफार्मेशन जीरोधा एजेंट के द्वारा आपके फोन नंबर पर या फिर आपकी ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी इसके अलावा भी ऐसी कई वेबसाइट और एप्लीकेशन है, जहां पर आप ऑनलाइन अपना डिमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं, जैसे कि Upstox, Angelbroking, sharekhan, myvaluetrade
क्या निवेश के लिए डीमैट खाता आवश्यक है? – Is Demat Account Required for Investing?
investment के लिए Demat की आवश्यकता नहीं होती है। mutual fund में पैसा इन्वेस्ट करने के लिए डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होती है परंतु Demat Account खोलना समझदारी है या नहीं यह निवेशक और उसकी आवश्यकता के ऊपर निर्भर करता है। जहां तक डीमैट अकाउंट शुरुआत करने की बात है तो यह इक्विटी शेयर में पैसा लगाने के लिए जरूरी होता है परंतु इन दिनों स्टॉक एक्सचेंज में टेक्नोलॉजी लेटेस्ट होने के कारण म्युचुअल फंड के लिए अलग से व्यवस्था है।
इक्विटी मार्केट में शेयर खरीदने और बेचने के लिए डीमैट या डीमैटरियलाइज्ड अकाउंट मुख्य जरूरतों में से एक है। इलेक्ट्रॉनिक रूप में फाइनेंसियल साधनो को रखने के लिए एक डीमैट अकाउंट की जरूरत होती है। इन अकाउंट का रखरखाव इंडिया में एनएसडीएल और सीडीएसएल जैसे डिपॉजिटरी संगठनों द्वारा किया जाता है। जिस तरह एक बैंक अकाउंट में आपकी मनी होती है, उसी प्रकार डीमैट अकाउंट मे आपके शेयर अथवा सिक्योरिटी होती हैं।
जब व्यक्ति डिलीवरी के बेस पर शेयरों का व्यापार या धारण करना चाहते हैं तो एक डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होती है। वहीं, अगर व्यक्ति फ्यूचर और ऑप्शन (F&O) में ही ट्रेड करना चाहते हैं। तो अकाउंट की कोई आवश्यकता नहीं होती है F&O सेगमेंट में डील करने के लिए ट्रेडिंग अकाउंट ही काफी है, क्योंकि इनका सेटलमेंट कैश में होता है।
सबसे अच्छा डीमैट खाता किस कंपनी का है? – Which Company has the Best Demat Account?
हमारे देश में अभी भी ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें डीमैट अकाउंट के बारे में कम जानकारी है और उनका यह पेच और तब ज्यादा फंस जाता है, जब वह यह जानने में कंफ्यूज हो जाते हैं कि, सबसे अच्छा Demat Account किस कंपनी का होता है। इंडिया में ऐसी कई कंपनियां हैं, जो बहुत ही कम कीमत पर Demat account और trading account की सर्विस लोगों को प्रदान करती हैं। stock market में ट्रेडिंग करने के लिए या फिर इन्वेस्टमेंट करने के लिए आपके पास बेहतर डीमैट अकाउंट होना चाहिए, जिसके अंदर आपको कम फीस, आसान प्रोसेस, बढ़िया सिक्योरिटी, शानदार कस्टमर सपोर्ट और यूजर फ्रेंडली डैशबोर्ड जैसी सुविधाएं प्राप्त हो।
इसीलिए नीचे हम आपको इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए कुछ बेस्ट डीमैट अकाउंट की लिस्ट दे रहे हैं, जिनमें से आप अपनी पसंद के हिसाब से किसी का भी सिलेक्शन करके डीमैट अकाउंट ओपन करके शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चालू कर सकते हैं। नीचे बताए जा रहे सभी डीमैट अकाउंट अपने आप में बेस्ट माने जाते हैं, जिनकी अपनी अपनी खूबी है।
डीमैट खाते से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q1. डीमैट का मतलब क्या है
Ans: demat का अर्थ है dematerialized करना यानी बिना किसी कागज के दस्तावेज रखना।
Q2. डीमैट खाते का क्या उपयोग है?
Ans: डीमैट अकाउंट का इस्तेमाल करके लोग शेयर बाजार में शेयर खरीदते और बेचते हैं, साथ ही ट्रेडिंग भी करते हैं।
Q3. क्या घर बैठे खुलवा सकते हैं डीमैट खाता?
Ans: जी हां बिल्कुल आप घर बैठे अपनी पसंद की कंपनी में डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं।
Q4. भारत में डीमैट खाता खोलने की जिम्मेदारी किसे दी गई है?
Ans: हमारे देश में केंद्र सरकार ने डीमैट खाता खोलने की जिम्मेदारी Security and Exchange Board of India को दी है। इस संगठन ने दो संगठनों, NSDL और CDSL को डीमैट खाते खोलने की जिम्मेदारी दी है। इनके अलावा कोई भी डीमैट खाता नहीं खोल सकता है।
Q5. NSDL और CDSL का पूरा अर्थ क्या है?
Ans: NSDL का पूरा नाम National Securities Depository Limited है और CDSL का पूरा नाम Central Depository Securities Limited है।
Q6. डीमैट खाता खोलने के लिए क्या शुल्क हैं?
Ans: डीमैट खाता खोलने का शुल्क ₹600 से ₹700 तक है, जबकि कई ऐसे डीमैट खाते हैं जो मुफ्त में खोले जाते हैं। हालाँकि, डीमैट खाता चलाने के लिए, आपको उस कंपनी को कई अन्य प्रकार के शुल्क का भुगतान करना पड़ता है जिसके साथ आपने डीमैट खाता खोला है।
निष्कर्ष
आशा करते हैं कि आपको Demat Account Details In Hindi की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में Demat Account Kya Hai (What Is Demat Account In Hindi) और डीमैट खाता क्या होता है? को लेकर कोई सवाल हो तो, आप बेझिझक Comment Section में Comment कर पूछ सकते हैं।
अगर यह जानकारी पसंद आया हो तो, जरूर इसे Share कर दीजिए ताकि Demat Account Kaise Khole बारे में सबको जानकारी प्राप्त हो।
Good–Information