आज हम जानेंगे आयकर अधिवक्ता (Income Tax Advocate) कैसे बने पूरी जानकारी (How To Become Income Tax Advocate In Hindi) के बारे में क्योंकि हर व्यक्ति की यह इच्छा होती है कि वह अपनी जिंदगी में अच्छी एजुकेशन हासिल करें और अपनी जिंदगी में एक सफल इंसान बने, क्योंकि सफलता हर किसी को चाहिए होती है। जो व्यक्ति मेहनत और लगन के साथ लगातार अपनी मंजिल का पीछा करता है, उसे एक ना एक दिन सफलता अवश्य मिलती है।
व्यक्ति अपने अपने इंटरेस्ट के हिसाब से अपनी मंजिल तय करते हैं। कोई अच्छी पढ़ाई लिखाई करके डॉक्टर इंजीनियर बनना चाहता है तो कोई अन्य फील्ड में जाने की इच्छा रखता है। आज के इस लेख में जानेंगे कि Income Tax Advocate Kaise Bane, आयकर अधिवक्ता बनने के लिए क्या करे, Income Tax Advocate Kaun Hota Hai, आयकर अधिवक्ता बनने का तरीका, Income Tax Advocate Kaise Bante Hain, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
आयकर अधिवक्ता क्या होता है? – What is Income Tax Advocate Information in Hindi?
जैसा कि इसके नाम से ही प्रतीत हो रहा है कि वे वकील जिनका मुख्य कार्य इनकम टैक्स से संबंधित कामों को करना होगा हैं। वकील शब्द जुड़ जाने के कारण कई लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि कहीं यह इनकम टैक्स ऑफिसर तो नहीं, तो हम आपको बता दें कि बिल्कुल भी ऐसा नहीं है। Income Tax Advocate इनकम टैक्स से संबंधित आवश्यक कार्यवाही को करता है और उसके पास इनकम टैक्स अथवा जीएसटी से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां होती हैं।
इनकम टैक्स एडवोकेट बनने के लिए शिक्षा? – Education to Become an Income Tax Advocate?
इनकम टैक्स एडवोकेट बनने के लिए एजुकेशन की जानकारी निम्नानुसार है।
- ग्रेजुएशन की डिग्री
- एलएसएटी
- लॉ स्कूल एडमिशन
- ज्यूरिस डॉक्टर लॉ डिग्री
- एमआरपीई
- बार एग्जामिनेशन
इनकम टैक्स एडवोकेट के वैकल्पिक करियर? – Alternative Careers of Income Tax Advocate?
इनकम टैक्स एडवोकेट के अल्टरनेट कैरियर की जानकारी निम्नानुसार है।
- जैसा कि आप जानते हैं कि कानून की कई ब्रांच होती है और इसीलिए व्यक्ति अलग-अलग ब्रांच में अपने इंटरेस्ट के हिसाब से कैरियर बना सकता है।
- क्रिमिनल कानून में इंटरेस्ट रखने वाले लोग मुकदमे बाजी में या फिर बचाव पक्ष के वकील के तौर पर अपना करियर बना सकते हैं।
- इसके अलावा मैरिज और फैमिली कानून, इंटरनेशनल बिजनेस कानून के तहत भी वकील बना जा सकता है।
- वित्त और इनकम टैक्स में गहरा इंटरेस्ट रखने वाले व्यक्ति अकाउंटेंट या फिर ऑडिटर के तहत कैरियर बना सकते हैं
इनकम टैक्स एडवोकेट बनने के लिए कौशल – Skills to Become an Income Tax Advocate
इनकम टैक्स एडवोकेट बनने के लिए स्किल्स की जानकारी निम्नानुसार है।
- एक Income Tax Advocate को फेडरल टैक्स कोड और दूसरे कानून के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
- उसे बिजनेस और फाइनेंसियल स्ट्रेटजी के बारे में भी अच्छी समझ होनी चाहिए।
- जीएसटी के बारे में नॉलेज होनी चाहिए। •मिलनसार स्वभाव होना चाहिए। •problem-solving का गुण होना चाहिए
- आइक्यू लेवल अच्छा या फिर औसत दर्जे का होना चाहिए।
- जानकारियों से अपडेट रहने का प्रयास करते रहना चाहिए।
- अपनी फील्ड से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियों के बारे में पता होना चाहिए।
- कस्टमर को टैक्स क्रेडिट का फायदा लेने, इंटरनल राजस्व सेवा के साथ कस्टमर के साथ कम्युनिकेट करने और टैक्स कोर्ट में प्रैक्टिस करने के बारे में योग्य एडवाइज देने के लिए इनकम टैक्स एडवोकेट को टैक्स कानून से परिचित होना चाहिए।
- गणित और एकाउंटिंग की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
- कम्युनिकेशन स्किल यानी बातचीत की कला अच्छी होनी चाहिए।
- एनालिसिस और क्रिटिकल थिंकिंग करने का गुण होना चाहिए।
- रिसर्च करने का गुण होना चाहिए।
आयकर अधिवक्ता की वेतन – Income Tax Advocate Salary
यूनाइटेड स्टेट ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिसटिक्स के अनुसार एक Income Tax Advocate को सालाना वेतन के तौर पर ₹520000 तक की सैलरी प्राप्त होती है। इसका मतलब यह हुआ कि एक इनकम टैक्स एडवोकेट को हमारे भारत देश में महीने की सैलरी के तौर पर शुरुआत में ₹45000 के आसपास प्राप्त होते हैं और जैसे-जैसे इनका अनुभव बढ़ता जाता है और यह अपने काम में माहिर होते जाते हैं।
- क्रिप्टोकरेंसी क्या होता है? Cryptocurrency में Invest कैसे करें?
- म्यूचुअल फंड क्या होता है? Mutual Fund मे कैसे Invest करें?
वैसे वैसे ही इनकी सैलरी में भी बढ़ोतरी होती है। हालांकि इनकी सैलरी कभी-कभी इस बात पर भी आधारित होती है कि यह कौन सी कंपनी में काम कर रहे हैं और इनकी पोस्ट क्या है।विदेशों में इनकी सैलरी इंडिया के मुकाबले ज्यादा होती है।एक इनकम टैक्स एडवोकेट अपनी सैलरी के अलावा विभिन्न प्रकार से एक्स्ट्रा इनकम भी करता है।
इनकम टैक्स एडवोकेट करियर – Income Tax Advocate Career
व्यक्ति इनकम टैक्स एडवोकेट बन जाने के बाद निम्न फील्ड में करियर की संभावनाएं तलाश कर सकता है अथवा नौकरी प्राप्त कर सकता है।
- Agency legal counsels
- Sports attorneys
- Tax attorneys
- Trial attorneys
- Trial lawyers
- Assistant attorney generals
- Assistant corporation counsels
- Assistant counsels
- Associate attorneys
- Attorney generals
- Attorneys
- Attorneys at law
- Brief writers
- City attorneys
- Civil lawyers
- Commonwealth attorneys
- Corporate attorneys
- Corporate counsels
- County attorneys
- Defense attorneys
- Deputy attorney generals
- Family lawyers
- General counsels
- Insurance attorneys
- Intellectual property lawyers
- Legal counsels
- Probate lawyers
- Prosecutors
- Deputy chief counsels
- District attorneys
- Environmental attorneys
- Environmental lawyers
- Estate conservators
- Public defenders
- Real estate attorneys
- Securities lawyers
आयकर अधिवक्ता का कार्य – Income Tax Advocate Work
इनकम टैक्स एडवोकेट का काम निम्नानुसार है।
- कानून की रिसर्च करना।
- लीगल डॉक्यूमेंट को लिखना।
- कोर्ट में केस के संबंध में वाद विवाद और अरगुमेंट करना।
- समझौता सेटलमेंट करना।
इनकम टैक्स एडवोकेट कैसे बनें? – How to Become an Income Tax Advocate
इनकम टैक्स एडवोकेट बनने की प्रक्रिया क्या है,इसके बारे में नीचे हम आपको सिंपल और बहुत ही आसान तरीके में स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं। नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप इनकम टैक्स एडवोकेट बन सकते हैं।
1. बैचलर डिग्री हासिल करें
इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले आपको एकाउंटिंग, बिजनेस या फिर गणित में बैचलर की डिग्री हासिल करनी है,जिसे हासिल करने में आपको 4 साल का समय लग सकता है।
2. Law स्कूल में एडमिशन ले
बैचलर डिग्री हासिल करने के बाद आपको लॉ स्कूल एंट्रेंस एग्जाम के लिए स्टडी करनी है और एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के बाद लो स्कूल में एडमिशन लेना है।
3. लॉ की पढ़ाई पूरी करें
Law स्कूल में एडमिशन प्राप्त हो जाने के बाद आपको मन लगाकर और मेहनत के साथ अपने कानून की पढ़ाई को पूरा करना है।
4. इंटर्नशिप करें
वैल्युएबल एक्सपीरियंस प्राप्त करने और ग्रेजुएशन होने के बाद रोजगार ढूंढने की संभावना बढ़ाने के लिए आपको अपने law स्कूल के पहले साल के बाद टैक्स लॉ फर्म में समर इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करना है।
5. जूरिस डॉक्टर डिग्री प्राप्त करें
सफलतापूर्वक इंटर्नशिप पूरा करने के बाद आपको जूरिस डॉक्टर की डिग्री प्राप्त करनी है,जिसे प्राप्त करने में आपको 3 साल का समय लग सकता है।
6. जॉब के लिए अप्लाई करें
जूरिस डॉक्टर की डिग्री प्राप्त करने के बाद आपको नौकरियों के लिए अप्लाई करना होता है।ऐसी कई फर्म और कंपनियां हैं, जो सामान्य तौर पर अपनी स्टडी के अंतिम सेमेस्टर में law के विद्यार्थियों का इंटरव्यू लेती हैं। कुछ कंपनियां बार एग्जामिनेशन उत्तीर्ण करने पर विद्यार्थियों को या फिर नए ग्रैजुएट लोगों को नियुक्त करती हैं।इनकम टैक्स एडवोकेट अक्सर एक फोकस फील्ड चुनते हैं जैसे कि बिजनेस टैक्स, कॉरपोरेट टैक्स, प्रॉपर्टी टैक्स, वित्त टैक्स, इंटरनेशनल टैक्स इत्यादि।
निष्कर्ष
आशा करते हैं कि आपको Income Tax Advocate Details In Hindi की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में Income Tax Advocate Kaise Bane (How To Become Income Tax Advocate In Hindi) और आयकर अधिवक्ता कैसे बने? को लेकर कोई सवाल हो तो, आप बेझिझक Comment Section में Comment कर पूछ सकते हैं।
अगर यह जानकारी पसंद आया हो तो, जरूर इसे Share कर दीजिए ताकि Income Tax Advocate Kon Hota Hai बारे में सबको जानकारी प्राप्त हो।
सर मै एलएलबी का छात्र हूं और अभी 5th सेमेस्टर मे हूं इसके साथ साथ मैं accoutant भी हूं मैं भविष्य मे इनकम टैक्स लॉयर बनना चाहता हुं इसके लिए मुझे क्या तैयारी करनी चाहिए और आगे पढ़ाई मे क्या करना चाहिए
Kya b.com krne ke baad hum iski prepration kr sakte h