How to Create YouTube Channel Account? क्या आप अपनी खुद का यूट्यूब चैनल बनाकर ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं? आज यूट्यब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफॉर्म है, जहा पर लाखो क्रिएटर वीडियो बनाकर पब्लिश करते है और अच्छे खासे पैसे कमाते है। आप भी यूट्यूब चैनल बनाकर ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।
लेकिन आपके मन में सवाल है कि Brand New YouTube Channel Kaise Banaye? तो आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे की अपना नया यूट्यूब चैनल कैसे बनाए? स्टेप बाय स्टेप गाइड के साथ
यूट्यूब चैनल कैसे बनाये? – How to Create YouTube Channel in Hindi?
Step 1: यूट्यूब चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक जीमेल अकाउंट होना जरूरी है। यदि आपके पास जीमेल अकाउंट नहीं है तो सबसे पहले एक जीमेल अकाउंट बनाइए। यदि आपके पास पहले से जीमेल अकाउंट मौजूद है, तो अब आगे के स्टेप फॉलो करे।
Step 2: सबसे पहले ब्राउज़र में YouTube.Com पर विजिट करे। और यहां पर अपने जीमेल अकाउंट कि मदद से “SIGN IN” कर ले।
Step 3: यूट्यूब में “SIGN IN” करने के बाद दाई ओर उपर आपके सामने एक लिस्ट खुलेगा। जिसमे से आपको ‘Create A Channel’ के ऑप्शन पर क्लिक करें|
Step 4: ‘Create A Channel’ बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई स्क्रीन खुलेगी जिसमें आपको “GET START” और “NO THANKS” का ऑप्शन आएगा। जिसमे आपको “GET START” पर क्लिक कर आगे बढ़ना है| आप आपके अनुसार चीन सकते है।
Step 5: अब आपके सामने “Choose How to Create Your Channel” का पेज खुलेगा और यहाँ पर आपको “Use Your Name” और “Use A Custom Name” देखने को मिलेगा|
- यहाँ पर अगर आप “Use Your Name” का चयन करते है तो, आपके जीमेल अकाउंट जानकारी ले कर चैनल बन जायेगा|
- बही दूसरी तरफ “Use A Custom Name” का चयन करते है तो आप अपने मर्जी से अपने YouTube Channel का नाम रख सकते है|
Step 6: यहाँ पर हम “Use A Custom Name” का चयन करेंगे. फिर हमे “Create Your Channel Name” के पेज पर redirect करदिया जायेगा| यहाँ पर अपना Channel Name लिख दे और फिर “CREATE” पर क्लिक कर दे!
Step 7: Congratulations आपने अपना पहला यूट्यूब चैनल बना लिया।
ध्यान दे: अब यहां से आगे जो स्टेप है वो आपके चैनल को सेट करने की प्रोसेस है।
Step 8: अब आगे आपको अपने यूट्यूब चैनल का प्रोफाइल फोटो सेट करना है। जिसके लिए आपको “UPLOAD PICTURE” पर क्लिक करे।
Step 9: आपके सामने एक पेज खुलेगा। जिसमे आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर सेट कर सकते है, इसके अलावा आप चेनल art पर क्लिक करके अपनी यूट्यूब चैनल का चेनल का cover art बना सकते हैं।
अब आपका एक Brand New YouTube Channel Ready है। 😈
- आरटीआई एक्ट क्या है? RTI Act 2005 in Hindi और Rti File कैसे करें? पूरी जानकारी हिंदी में
- Business Process Outsourcing (BPO) क्या है?
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में आपने जाना कि youtube channel kaise banaye? जिसकी स्टेप बाय स्टेप सारी जानकारी दी गई है। मुझे उम्मीद है की में आपको आपका Create YouTube Channel in Hindi से जुड़े सरे सवालों के जवाब मिल चुके होगे। youtube channel create in hindi आर्टिकल में मैंने यूट्यूब चैनल कैसे बनाए के बारे में बहुत डिटेल्स में जानकारी देने का कोशिश की है| यदि आपको इस आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल है तो नीचे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए।