आज हम जानेंगे बैंक मित्र (Bank Mitra) कैसे बने पूरी जानकारी (How To Become Bank Mitra Details In Hindi) के बारे में क्योंकि भारत एक विकासशील देश है, जहां पर लोगों को अक्सर विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार दोनों नई योजनाएं ला कर उनका समाधान करने की कोशिश करती है। चाहे वह समस्या सड़कों से संबंधित हो या बैंकों से संबंधित हो। भारत में ऐसे कई इलाके हैं जहां पर ना ही पक्की सड़क है और ना ही बैंकिंग सेवाओं तक सभी की पहुच है।
अतः बैंक की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने बैंक मित्र सेवा की शुरुआत की है। यह एक अत्यधिक महत्वपूर्ण सुविधा है क्योंकि जिन इलाकों में बैंक की सुविधा नहीं है उन लोगों के सामने पैसे निकालने तथा बैंक से संबंधित अन्य कार्यों को करने के लिए समस्याएं उत्पन्न होती है। आज हम इस लेख में आपको बैंक मित्र के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे Bank Mitra Kya Hota Hai, Bank Mitra बनने के लिए Qualifications/Eligibility, Bank Mitra Kaise Bane, Bank Mitra Meaning In Hindi, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
बैंक मित्र क्या होता है? – What is Bank Mitra Information in Hindi?
बैंक मित्र एक तरह से संदेश वाहक तथा सुविधा प्रदान करने वाले व्यक्ति होते हैं, जो बैंक से संबंधित सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाते हैं। बैंक मित्र में उन लोगों को शामिल किया गया है, जिनको प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत बैंक की सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने का जिम्मा दिया गया है। इसके लिए उन्हें वेतन तथा कमीशन मिलता है। बैंक मित्र उन इलाकों में सेवाएं प्रदान करते हैं जिन इलाकों में बैंक की सुविधा तथा ग्राहक सेवा केंद्र नहीं है और वहां के लोग किसी भी बैंकिंग सुविधा से नहीं जुड़े हैं।
प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत इसमें लोगों को बैंक की सुविधाएं प्रदान की जाती है। बैंक मित्र उन्हें खाता खुलवाने, बीमा करवाने, पैसा जमा करने, पैसा निकालने आदि जैसे सुविधाओं के बारे में बताते हैं। यदि किसी व्यक्ति को अपने खाते से पैसा निकालना है तो वह बैंक मित्र की सहायता से पैसे निकाल सकता है। यदि किसी व्यक्ति को पैसे जमा करवाना है तो यह भी कार्य बैंक मित्र की सहायता से किया जा सकता है सारी सुविधाओं का जिम्मा बैंक मित्र के पास होता है।
बैंक मित्र बनने की योग्यता – Eligibility/Qualification to Become a Bank Mitra
बैंक मित्र के लिए विशेष Qualification नहीं होता है परंतु वह कम से कम दसवीं कक्षा तक पढ़ा होना चाहिए और उसे कंप्यूटर से संबंधित ज्ञान होना चाहिए। कोई व्यक्ति यदि graduate है तो वह भी इसके लिए आवेदन कर सकता है।
बैंक मित्र खोलने के लिए किस चीज की जरुरत होती है? – Requirement for Opening Bank Mitra
- एक कंप्यूटर
- बढ़िया इंटरनेट कनेक्शन
- अच्छा ऑफिस
- प्रिंटर
- स्कैनर
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- Passing Certificate
बैंक मित्र कैसे बनते हैं? – How to Become a Bank Mitra?
यदि आप बैंक मित्र बनना चाहते हैं तो इसके लिए बड़ी आसान प्रक्रिया है परंतु कुछ नियमों का पालन करना पड़ता है, जैसे व्यक्ति adult होना चाहिए। उसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए। बैंक मित्र बनने के लिए सबसे पहले आपको CSC की वेबसाइट में जाना होगा और वहां से ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। इसके लिए कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है।
बैंक मित्र का क्या कार्य है? – What is the Work of Bank Mitra?
एक Bank Mitra बैंक से संबंधित उन सभी कार्यों को कर सकता है जो बैंक में बैठकर अन्य अधिकारी करते हैं। बैंक मित्र के कार्य निम्नलिखित है:-
- बैंक से संबंधित समस्त सुविधाओ के बारे में ग्राहक को बताना।
- bank की समस्याओं का समाधान करना है।
- नगद निकासी
- नगद जमा
- पासबुक बनाना
- किसान क्रेडिट कार्ड
- ग्राहकों का खाता खोलना
- आवेदन फॉर्म भरना
- पैसे निकालना
- बीमा के बारे में बताना
- फिक्स्ड डिपॉजिट के बारे में बताना
- एटीएम कार्ड प्रदान करना
- mutual fund
- ऑनलाइन फंड ट्रांसफर
- savings account
आदि जैसे महत्वपूर्ण सेवाओं के बारे में बताना तथा उनकी मदद करना है, ताकि ग्राहकों को किसी प्रकार की समस्या ना हो। यदि उस इलाके में ग्राहक के पास कोई समस्याएं आती है। जैसे वह online transaction के दौरान फस जाते हैं तो इसका समाधान भी बैंक मित्र को ही करना पड़ता है। बीमा की सेवाओं में किस्त जमा करने का भी कार्य बैंक मित्र का ही है।
बैंक मित्र कौन बन सकता है? – Who can Become a Bank Mitra?
बैंक मित्र कोई भी बन सकता है। जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो तथा वह भारत का नागरिक हो। यदि कोई रिटायर पुलिस, बैंक अधिकारी, आर्मी तथा अन्य सेवाओं से रिटायर हुआ हो वह भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है।
बैंक मित्र कैसे काम करता है? – How does Bank Mitra Work?
बैंक मित्र उन इलाकों में कार्य करता है। जहां पर बैंकिंग सुविधाएं नहीं होती है। वह मुख्य शाखा में जाकर उपयुक्त दस्तावेज प्राप्त करता है और उन दस्तावेजों को ले जाकर अपने ग्राहकों तक पहुंचाता है। इस तरह से बैंक मित्र ग्राहकों को मुख्य शाखा से जोड़ने का कार्य करता है और उनकी समस्याओं का समाधान करता है।
सीएससी बैंक मित्र के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें? – How to CSC Bank Mitra Registration Online?
जो व्यक्ति बैंक मित्र बनना चाहता है, उसे CSC के website http://bankmitra.csccloud.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा। यह ऑनलाइन माध्यम है।
- इसमें सबसे पहले आपको CSC की Website में जाना होगा।
- वहां पर एक फॉर्म मिलेगा उसे ओपन करें और आप से कुछ जानकारी पूछी जाएगी, जैसे आपका नाम, पता, फोन नंबर, जन्मतिथि आदि।
- सारी जानकारी को उचित तरीके से भर दे।
- फिर नीचे दिए गए “Proceed your application” के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, पेज पर जाकर बैंक का चुनाव करें!
- फिर फॉर्म भरने के बाद नीचे दिए गए Submit बटन पर क्लिक करें।
अब verification की प्रक्रिया के बाद विभाग की तरफ से आपको जानकारी ईमेल के माध्यम से भेज दी जाएंगी। इस तरह से आप बैंक मित्र बन सकते हैं।
बैंक मित्र की परीक्षा – Bank Mitra Exam
यदि कोई व्यक्ति बैंक मित्र का एग्जाम देना चाहता है तो, सबसे पहले उसको CSC Portal में Log in करना होगा। इसके बाद आपको Bank Mitra Exam की Procedure जानने के लिए एग्जाम देने का शेड्यूल देखना होगा। यह एग्जाम सोमवार से शनिवार के बीच आयोजित की जाती है। जिसका समय 11:00 से 2:00 बजे तक रहता है। परीक्षा की अवधि कुल 2 घंटे होती है।
रजिस्ट्रेशन करते वक्त आपको VLE (Village Level Entrepreneur) में पंजीकृत करना होगा। इसके बाद सभी पंजीकृत आवेदकों को Village Level Entrepreneur CSC Portal में लॉगइन करना होगा। फिर आपको ₹350 परीक्षा शुल्क देनी होगी, यदि कोई दोबारा परीक्षा देना चाहता है तो उसे ₹175 देने होंगे। परीक्षा शुल्क देने के बाद बैंकिंग मित्र ट्रेनिंग पर क्लिक करें। अब इसमें रजिस्ट्रेशन आईडी तथा पासवर्ड डालकर खोलें।
यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद आप यह ऑनलाइन एग्जाम देने के लिए तैयार हो जाते हैं। बता दें Candidates को verification के लिए अपनी पहचान पत्र और फोटो खींचकर अपलोड करना पड़ता है। इस परीक्षा में 50% से अधिक अंक लाना आवश्यक होता है। इस तरह से आप बैंक मित्र की एग्जाम दे सकते है, परीक्षा के पश्चात् अपना Passing Certificate Download करने के लिए बैंक मित्र ट्रेनिंग पर क्लिक करें और उसमें लॉगिन करें आपका Passing Certificate प्राप्त कर सकते है।
बैंक मित्र की रिक्ति – Bank Mitra Vacancy
इसमें वैकेंसी भी समय अनुसार निकलते रहती है। जिस भी बैंक को आवश्यकता होती है। वह बैंक मित्र की वैकेंसी निकालते रहता है। इसके लिए 10वीं पास से लेकर स्नातक के व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।
बैंक मित्र की सैलरी कितनी होती है? – What is the Salary of Bank Mitra?
इसमें ₹5000 तक की सैलरी प्राप्त होती है। इसके साथ ही बैंक मित्र को अकाउंट खोलने तथा अन्य सेवाओं के लिए कमीशन भी मिलता है। यदि कोई बैंक मित्र नियमित रूप से कार्य करता है तो उसे कमीशन भी अच्छा मिलता है। सीएससी केंद्र आसानी से प्रति माह ₹20,000 से ₹25,000 हजार रुपये तक कमा सकता है।
बैंक मित्र बनने के लिए किस चीज की जरूरत होती है? – What is Required to Become a Bank Mitra?
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज का फोटो
- दसवीं की मार्कशीट
- चरित्र प्रमाण पत्र
- पासबुक की फोटो कॉपी
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
बैंक मित्र बनने के लाभ – Benefits of Becoming a Bank Mitra
Bank Mitra बनने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि उन्हें Rs.5000 monthly salary प्राप्त होता है। मासिक वेतन के साथ-साथ कमीशन भी प्राप्त होता है। अतः वे जितना अधिक बैंकिंग सुविधाएं लोगों तक पहुचाएंगे उतना अधिक कमीशन मिलेगा। उन्हें वाहन खरीदने के लिए लोन की प्राप्त होता है लोन की किस्त चुकाने के लिए लंबा समय मिलता है।
ग्राहक सेवा केंद्र कहां खोल सकते हैं? – Where can I Open a Common Services Center?
ग्राहक सेवा केंद्र कहीं पर भी खोला जा सकता है चाहे वह शहर हो या गांव, पर इस बात का ध्यान रखना पड़ता है कि Grahak Seva Kendra पहले से उस इलाके में ना खुला हो। यदि पहले से उस इलाके में ग्राहक सेवा केंद्र खुला है तो आप वहां पर ग्राहक सेवा केंद्र नहीं खोल सकते हैं। आप केवल उन क्षेत्रों में ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते जहां पर यह केंद्र ना हो।
निष्कर्ष
आशा करते हैं कि आपको Bank Mitra Details In Hindi की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में Bank Mitra Kya Hota Hai? (What Is Bank Mitra In Hindi) और बैंक मित्र कैसे बने? को लेकर कोई सवाल हो तो, आप बेझिझक Comment Section में Comment कर पूछ सकते हैं।
अगर यह जानकारी पसंद आया हो तो, जरूर इसे Share कर दीजिए ताकि Bank Mitra Kaise Bane बारे में सबको जानकारी प्राप्त हो।
sir mujhe english to nahi aati to kya bank mitr hindi me bhi kar sakte hai