Online Bijli Ka Bill Check Kaise Karen? अभी के समय में ऐसा कोई घर नहीं है जहां पर electricity ना मिलता हो पर ऐसा बहुत सारा जगह है जहां पर इलेक्ट्रिसिटी तो पहुंच गया है पर उन सभी जगह पर बिजली का बिल (Bijli Bill) अभी तक नहीं पहुंचा इसके कारण उन लोगों को बहुत सारा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है|
उत्तर प्रदेश का बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे?
अगर आप लोग चाहते हैं की खुद से bijli ka bill check online कर सके और साथ ही साथ Payment भी कर सके तो आप लोग बिल्कुल सही जगह पर आए हैं| क्योंकि की आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि bihar ka bijli bill check kaise Kare, UP का bijli bill check Kaise Kare, jharkhand bijli bill check Kaise Kare और Payment कर सकते है.
Online बिजली बिल(Bijli Bill) पेमेंट और बिजली बिल चेक करने का लाखों तरीका आप लोगों को इंटरनेट पर देखने को मिल जाता है पर वहां पर आप लोगों को जो तरीका बताया जाता है उनमें से बहुत सारा तरीका काम नहीं करता पर आज हम लोग आप लोगों को बिजली बिल पेमेंट करने का जो तरीके के बारे में बताएंगे वह आसानी से काम करता है.
ऑनलाइन बिजली का बिल चेक कैसे करें? Online Bijli Ka Bill Check Kaise Karen?
निचे मै आपको ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने का तरीका बताया है| निचे बताये गए स्टेप को follow कर आप भी अपना बिजली बिल चेक भी कर सकते है और अपना बिजली का बिल भर भी सकते है|
स्टेप 1. Online उत्तर प्रदेश का bijli bill check करने के लिए आप लोगों को सबसे पहले मोबाइल या फिर लैपटॉप में ब्राउज़र को ओपन कर लेना होगा|
स्टेप 2. ब्राउज़र को ओपन कर लेने के बाद आप लोगों को UPPCL के ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन कर लेना होगा|
स्टेप 3. UPPCL के ऑफिशियल website को ओपन कर लेने के बाद आप लोगों से आपके इलेक्ट्रिक बिल का अकाउंट नंबर मांगा जाता है| आप अपना अकाउंट नंबर वह पर दर्ज कर देना होगा|
स्टेप 4. bijli Bill का Account Number दे देने के बाद आप लोगों को Image Verification प्रोसेस को complete कर लेना होगा.
स्टेप 5. Image Verification Process Complete हो जाने के बाद आप लोगों को सबमिट का एक बटन देखने को मिलेगा उस सबमिट के बटन पर आप लोगों को क्लिक कर देना होगा.
स्टेप 6. Submit के बटन में Click कर देने के बाद आप लोग आपके इलेक्ट्रिक बिल को Check कर पाएंगे.
- ST,SC और OBC का फुल फॉर्म क्या होता है? ST Full Form, SC Full Form, OBC Full Form
- Application for Changing Home Address in Bank in Hindi
- Postgraduate Diploma in Computer Applications (PGDCA Course) क्या है? पीजीडीसीए कोर्स कैसे करे? PGDCA Full Form, Course, Subjects, Syllabus, Colleges, Salary की पूरी जानकारी हिंदी में
बिजली का बिल ऑनलाइन भुगतान कैसे करें? – How to Pay Bijli Bill Online Payment in Hindi?
स्टेप 1. अगर आप लोग अपने इलेक्ट्रिक दिल को मोबाइल से या फिर लैपटॉप से पेमेंट करना चाहते हैं तब आप लोगों को सबसे पहले वेबसाइट को ओपन कर लेना होगा
स्टेप 2. वेबसाइट को ओपन कर लेने के बाद आप लोगों को अपने मोबाइल नंबर और Email Address को वेबसाइट पर वेरीफाई कर लेना होगा.
स्टेप 3. उसके बाद आप लोगों को वेबसाइट पर pay now करके एक ऑप्शन देखने को मिलेगा उस pay now के ऑप्शन पर आप लोगों को क्लिक करना होगा फिर आप लोग एक New Page पर चले जाएंगे वहां पर बकाया इलेक्ट्रिक बिल का पेमेंट भर देना होगा.
निष्कर्ष
उम्मीद है आप लोगों को यह आर्टिकल पसंद आया होगा| आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप लोग आसानी से यूपी का इलेक्ट्रिक बिल चेक (Bijli Ka Bill Check) और इलेक्ट्रिक बिल भर (Bijli Ka Bill Bhar) पाएंगे| अगर आप लोगों को इलेक्ट्रिक बिल चेक या भरने में कोई दिक्कत आता है तब आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन पर कॉमेंट करके पूछ सकते हैं|
We enjoyed reading this article.Your articles are very helpful. I visit this website every day.