आज हम आपसे बात करने वाले है “Whatsapp Kaise Chalate hai” में तेजी से इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ने लगा है जो कि बहुत अच्छी बात है। ऐसे में लोग के अंदर एंड्राइड मोबाइल लेने की इक्छा पहले से ज्यादा बढ़ गई है। एंड्राइड फ़ोन लेने के बाद सबसे पहले लोग व्हाट्सएप्प की बात करने लगते है कि अपने मोबाइल में व्हाट्सएप्प कैसे चलये, व्हाट्सएप्प पर अपना एकाउंट कैसे बनाये, व्हाट्सएप्प पर हम किया किया कर सकते है। ये सारी बाते हमारे दिमाग मे चलने लगता है क्यों की व्हाट्सएप्प इतना प्रशिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफार्म बन चुका है कि बच्चे, बूढ़े सभी लोग जान्ने लगे है और ज्यादा तर मोबाइल कंपनी पहले से ही मोबाइल में इंस्टॉल करके देते है जिसके कारण सभी लोग अपना व्हाट्सएप्प पर एकाउंट बना कर चलाना सुरु कर देते है।
WhatsApp क्या होता है :- व्हाट्सएप्प पर किसी से भी बात कर सकते है अगर उसका व्हाट्सएप्प नंबर आपके पास है तो। क्यों कि व्हाट्सएप्प पर एकाउंट मोबाइल नंबर से ही बनता है यह पर आपको बात करने के लिए अलग-अलग सुभिधाएँ दिया गया है जैसे कि Video Calling, Text Message, Voice Calling जैसे बहुत ही अछि फ़ीचर मौजूद है इसके अतिरिक्त और भी अछि-अछि फ़ीचर है जैसे व्हाट्सएप्प पर आप किसी को भी Photo, Video, File, Live Location, Audio, Contact, UPIb PayMent, Status, इत्यादि.. भी भेज सकते है।
वैसे तो पहले से ही मोबाइल में Whatsapp दिया हुआ रहता है। अगर आपके मोबाइल में व्हाट्सएप्प नही है और आपको Whatsapp डाउनलोड करना है तो आइए हम आपको बताएंगे :-
Play Store खोलिये फिर सबसे ऊपर में सर्च कीजिये Whatsapp फिर आपके सामने Install का बटन दिखेगा फिर आप उसपर क्लिक करदिजीए।
अब आपका Whatsapp Install होचुका है।
आइये अब हम आपको Whatsapp की Setting और Features बताते हैं।
1. अगर आपको अपने Whatsapp पर अपना फ़ोटो लगाना हो जिसे बहुत लोग Whatsapp DP(Display Picture) भी बोलते हैं। तो नीचे मैंने समझाया है फ़ोटो के साथ।
2. अब आपको Setting पर क्लिक करना है
3.अब आप अपने फोटो पर या नाम पर क्लिक करके आगे बढ़े
4. अब आप अपने मन मुताबिक़त कोई भी फ़ोटो लगा सकते है। जैसे कि मैंने लगा रखा है
Whatsapp पर किसी को Msg/Sms कैसे भेजते हैं
अब हम जानेंगे Whatsapp पर किसी को मैसेज कैसे करते हैं। याद रहे जिसको मैसेज भेजने चाहते हज उसका मोबाइल नम्वर आपके मोबाइल में पहले से Save होना चाहिए अगर Save है तो नीचे बताये गए तरीके को Follow करे।
1. मैसेज बॉक्स पर क्लिक करें
2. फिर आपके सामने कुछ इस तरीके का आएगा अब आपको जीसे मैसेज करना है उसके नाम पर क्लिक करके मैसेज कर सकते है।
ये सब चीजें तो सिर्फ मैसेज करने के लिए बताई है मैन Whatsapp हमे और भी बहुत सुभिधाएँ देती है। जैसे :- अपने किसी भी दोस्तों को Image/Photo, Audio,Video, Document,Gif,Live Location,Payment, Contact Numbers ये सब सुभिधाएँ आपको Whatsapp पर मिलते हैं। आइये हम आपको Photo के साथ विस्तार से समझाते है।
WhatsApp पर अपने किसी दोस्त को Call, Video Call, Video, Photo, Audio, Contact number, PayMent, Live Location, Document कैसे भेजे।
1. यहाँ से आप Video Call कर सकते हैं। याद रहे जिस्से आप Video Call करेंगे उसे ऑनलाइन होना जरूर है।
2. यहाँ से आप Audio Call कर सकते है। याद रहे जिस्से आप Audio Call करेंगे उसे ऑनलाइन होना जरूर है।
3. यहाँ से आप Sticker Emoji भेज सकते है
4. यहाँ पर क्लिक करने पर बहुत से option दिखाई देंगे-
- Document:- यहाँ से आप Pdf File, Document, other Document File भेज सकते है|
- Payment : यहाँ से आप किसी को भी पैसा भेज सकते है लेकिन उस्से पहले आपको अपना बैंक एकाउंट जोड़ना होगा।
- Gallery:- यहाँ से आप Photos, Video भेज सकते हैं।
- Audio:- यहाँ से आप Song भेज सकते है|
- Location:- यहाँ से आप अपना Live Location भेज सकते है। Live Location मतलब आप का सटीक स्थान पता लगा सकता है जिसे आप भेजेंगे
- Contact:- यहाँ से अपने मोबाइल में जितने भी मोबाइल नंबर Save है उसे भेज सकते है।
5. यहाँ से आप Direct Photo/Video भेज सकते हैं
6. यहाँ से आप Audio Record करके भेज सकते हैं।
उम्मीद है आपको ये पोस्ट बहुत ही अच्छा लगा होगा अगर कही पर आपको समझ नही आया हो तो comment Box में पूछ सकते हैं।