आज हम जानेंगे यूट्यूबर (YouTuber) कैसे बने पूरी जानकारी (How To Become Successful YouTuber Details In Hindi) के बारे में क्योंकि YouTube, एक ऐसा नाम है, जिससे दुनिया में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा, जो परिचित ना हो। यूट्यूब का इस्तेमाल हम रोजाना वीडियो देखने के लिए करते हैं। यूट्यूब पर रोजाना करोड़ों वीडियो पूरी दुनिया भर में से अपलोड होते हैं। हमारे इंडिया में ही ऐसे कई यूट्यूबर है जो दैनिक तौर पर यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का काम अपने चैनल के द्वारा करते हैं।
यूट्यूब से पैसे कमाए जा सकते हैं, जबसे इसके बारे में भारतीयों को पता चला है तब से ही यूट्यूब पर बहुत सारे इंडियन यूट्यूब चैनल क्रिएट हुए हैं। आज के इस लेख में जानेंगे कि Successful YouTuber Kaise Bane, सफल यूट्यूबर बनने के लिए क्या करे, Youtuber Meaning In Hindi, Youtuber Kya Hota Hai, सफल यूट्यूबर बनने का तरीका, Successful Youtuber Kaise Bante Hain, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
सफल यूट्यूबर कैसे बने? – How to Become a Successful Youtuber Information in Hindi?
अधिकतर लोग यूट्यूब पर अपना चैनल पैसे कमाने के लिए ही क्रिएट करते हैं, क्योंकि यूट्यूब से बहुत सारे पैसे कमाए जा सकते हैं। अगर हम Indian Youtubers की बात करें तो Indian YouTuber महीने में लाखों रुपए यूट्यूब से कमाते हैं, वहीं विदेशों में तो ऐसे कई यूट्यूबर हैं, जो महीने के करोड़ों रुपए कमाते हैं। इसलिए जैसे ही कोई यह जानता है कि, यूट्यूब से पैसे कमाए जा सकते हैं, तो वह भी यूट्यूब पर अपना खुद का चैनल कैसे बनाएं, इसके बारे में विभिन्न तरीकों से जानने की कोशिश करता है।
यूट्यूबर बनने के लिए क्या करें? – What to do to Become Successful YouTuber?
Successful Youtuber बनने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं है, हां बस आपको अगर सक्सेसफुल यूट्यूबर बनना है, तो आपको धैर्य रखना पड़ेगा, क्योंकि यूट्यूब चैनल बनाने के बाद इससे पैसे कमाने के लिए आपको अपना समय देना पड़ेगा, चलिए आपको बताते हैं कि Youtuber कैसे बने और Successful Youtuber बनने के लिए क्या करना पड़ता है?
1. सबसे पहले यह पता करें कि आप Youtuber क्यों बनना चाहते हैं?
अगर आप Successful Youtuber बनना चाहते हैं, तो आपके पास इस सवाल का एकदम सीधा सा जवाब होना चाहिए कि आखिर आप यूट्यूबर क्यों बनना चाहते है? हमारा कहने का मतलब है कि आपको यह पता होना चाहिए कि आप इस फील्ड में क्यों उतरना चाहते हैं और इस फील्ड में उतरने के पीछे क्या कारण या फिर आप का क्या लक्ष्य है?
क्या आप सिर्फ दुनिया भर में प्रसिद्ध होने के लिए एक यूट्यूबर बनना चाहते हैं या फिर आप अपने पास मौजूद कोई ऐसी इंफॉर्मेशन लोगों के साथ शेयर करना चाहते हैं जिसकी आवश्यकता यूट्यूब प्लेटफार्म को है? आपको बता दें कि, आपको यूट्यूब से प्रसिद्धि, पैसा, नाम यह सभी मिल सकता है, परंतु इसके लिए आपको संयम रखकर लगातार इस पर वर्क करना पड़ेगा और यह सब तभी संभव हो पाएगा, जब आप अपना पूरा मन एकाग्र करके इस पर काम करना चालू करेंगे।
2. सही टॉपिक का चयन करें
जब आप यह निश्चय कर लें कि, आप यूट्यूब की फील्ड में क्यों आना चाहते हैं, तो उसके बाद आपके यूट्यूबर बनने के सफर की शुरुआत हो जाती है। इसके लिए सबसे पहले तो आपको यह निश्चय करना है कि, आप आखिर यूट्यूब पर कौन से टॉपिक पर वीडियो क्रिएट करना चाहते हैं, क्योंकि यूट्यूब पर वीडियो क्रिएट करने के लिए आपके पास कोई ना कोई टॉपिक अवश्य होना चाहिए।
अगर आप यह सोचते हैं कि, आप किसी भी टॉपिक पर वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करके सफलता हासिल कर लेंगे, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। अगर आपको एक Successful Youtuber बनना है, तो आपको किसी एक टॉपिक का सिलेक्शन करना ही होगा। आपको यूट्यूब पर वीडियो क्रिएट करने के लिए ऐसे टॉपिक का सिलेक्शन करना है, जिसके बारे में आपको अच्छी जानकारी और अच्छा एक्सपीरियंस हो, जिसके बारे में आप बातें करना पसंद करते हो और जो यूट्यूब पर मौजूद ऑडियंस को अट्रैक्ट कर सके।
3. अपनी यूट्यूब ऑडियंस को जाने
यूट्यूब पर वीडियो क्रिएट करने के लिए टॉपिक का सिलेक्शन करने के बाद आपको यह पता करने की आवश्यकता होगी कि, आखिर आपकी टारगेट ऑडियंस कौन सी है और कौन सी उम्र के लोगों के लिए आप वीडियो बनाना चाहते हैं, साथ ही यूट्यूब की ऑडियंस कैसे वीडियो को पसंद करती है। जब आप इस बारे में जान जाएंगे कि, आखिर यूट्यूब की ऑडियंस कैसे वीडियो को पसंद करती है, तब आप उन्हीं के पसंद के अनुसार वीडियो क्रिएट कर सकेंगे। ऐसा करने से आपकी वीडियो पर लाइक और Views की संख्या में काफी जल्दी इजाफा हो सकेगा, जो एक Successful Youtuber बनने की आपकी यात्रा को बूस्ट देगा।
4. कंपटीशन के बारे में जानकारी हासिल करें
यूट्यूब ऑडियंस को समझ लेने के बाद आपको यूट्यूब पर कंपटीशन के बारे में जानकारी हासिल करनी होगी। कई Youtuber ऐसे होते हैं, जो इस बात को अनदेखा कर देते हैं और कंपटीशन में हिस्सा लिए बिना ही वह हार जाते हैं। इसीलिए आपको यूट्यूब पर अपनी फील्ड के बारे में यह पता लगाना चाहिए कि यूट्यूब पर ऐसे दूसरे कौन से चैनल है, जो आपके टॉपिक के ऊपर ही वीडियो क्रिएट करते हैं और उन चैनल के दर्शक कैसे हैं और वह चैनल इतने ज्यादा फेमस कैसे हुए हैं और उनके काम करने का तरीका आपसे डिफरेंट कैसे है।
जब आप इन सभी बातों के बारे में जानकारी हासिल कर लेंगे, तब आप एक Healthy प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकेंगे और अपने यूट्यूब वीडियो को डिफरेंट बनाने की कोशिश पर जोर देंगे।
5. यूट्यूब पर अपना चैनल क्रिएट करें
अपनी ऑडियंस, टॉपिक और कंपटीशन के बारे में जानकारी हासिल कर लेने के बाद आपको यूट्यूब पर अपना चैनल क्रिएट करना है। यूट्यूब पर चैनल क्रिएट करने की प्रोसेस बहुत ही आसान है। यूट्यूब पर चैनल क्रिएट कर लेने के बाद आपको अपनी चैनल पर एक अच्छी प्रोफाइल फोटो लगानी है और अपने चैनल की अच्छी सी बायो भी लिखनी है।
अगर आपकी कोई वेबसाइट है, तो आप अपनी वेबसाइट का लिंक भी अपने यूट्यूब चैनल पर अवश्य डालें। इसके अलावा आपको बता दें कि, आपको अपने यूट्यूब चैनल का नाम कुछ इंटरेस्टिंग रखना है, क्योंकि इंटरेस्टिंग नाम वाले चैनल यूट्यूब पर जल्दी तरक्की करते हैं।
6. Relevant वीडियो क्रिएट करें
यूट्यूब पर अपना यूट्यूब चैनल क्रिएट कर लेने के बाद आपको अपने यूट्यूब वीडियो पर अच्छी अच्छी इंफॉर्मेशन शेयर करने की आवश्यकता होती है। आपको अपनी वीडियो की क्वालिटी पर भी ध्यान देना होगा, साथ ही अपने यूट्यूब वीडियो के कंटेंट पर भी ध्यान देना होगा। आप जब किसी सब्जेक्ट पर यूट्यूब वीडियो बनाए, तो आपको वीडियो क्रिएट करने से पहले उस सब्जेक्ट के बारे में पूरी रिसर्च करके जानकारी हासिल कर लेनी है, ताकि जब ऑडियंस आपके वीडियो को देखें तो उन्हें उनके सवालों का जवाब आपके वीडियो को देखने के बाद मिल जाए।
आपको हमेशा अपनी ऑडियंस को ध्यान में रखकर ही वीडियो क्रिएट करना है, क्योंकि जब आप ऑडियंस को ध्यान में रखकर वीडियो क्रिएट करेंगे, तो ऑडियंस को वही मिलेगा जो वह चाहते हैं, जिसके कारण आपके यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर भी बढ़ेंगे और आपके वीडियो वायरल भी होंगे।
7. वीडियो की क्वालिटी पर ध्यान दें
जब आप यूट्यूब पर वीडियो क्रिएट करें, तो आपको वीडियो की क्वालिटी पर भी विशेष तौर पर ध्यान देना है। एक अच्छा और बढ़िया वीडियो वही कहलाता है, जो क्वालिटी के साथ क्रिएट किया गया हो और जिसके अंदर हाई क्वालिटी का वीडियो मौजूद हो। हाई क्वालिटी वीडियो Create करने के लिए आपके पास सही कंटेंट, सही साउंड और जरूरी साधनों की आवश्यकता होती है। इसलिए इन पर विशेष ध्यान दें।
8. Creative अप्रोच बनाए
जब आप यूट्यूब पर वीडियो क्रिएट करें, तो आपको ऐसे वीडियो Create करना है जैसे वीडियो पहले किसी ने ना बनाए हो। आप जो भी वीडियो क्रिएट करें, वह आपके यूट्यूब ऑडियंस को बिल्कुल नया और क्वालिटी वाला लगना चाहिए।
9. सही साधनों का इस्तेमाल करें
एक अच्छा वीडियो क्रिएट करने के लिए सिर्फ आपके पास कैमरा ही नहीं, बल्कि एक अच्छा बैकग्राउंड और लाइटिंग भी होना जरूरी है। इसीलिए आपको अपने वीडियो को ऐसी जगह पर क्रिएट करना है, जिसका बैकग्राउंड अच्छा हो। अगर आपके पास कोई अच्छे बैकग्राउंड वाली जगह नहीं है, तो आप इंटरनेट पर मौजूद विभिन्न सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके भी मनचाहा बैकग्राउंड पा सकते हैं और एक हाई क्वालिटी का वीडियो क्रिएट कर सकते हैं।
10. बढ़िया थंबनेल लगाएं
यूट्यूब वीडियो क्रिएट कर लेने के बाद आपको उसके लिए एक बढ़िया Thumbnail लगाना चाहिए, क्योंकि Thumbnail यूट्यूब पर मौजूद लोगों को यह बताता है कि, आपका वीडियो कौन से टॉपिक पर है, इसीलिए एक अट्रैक्टिव थंबनेल क्रिएट करके यूट्यूब वीडियो पर अवश्य लगाएं
11. YouTube SEO को समझें
अपने यूट्यूब चैनल को प्रसिद्ध बनाने के लिए उसे आपको सही ऑडियंस और बड़े ग्रुप तक पहुंचाना होगा और यह काम सिर्फ वीडियो को अपलोड कर देने भर से नहीं होगा। इसके लिए आपको यूट्यूब सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन भी करने की आवश्यकता पड़ेगी। इसके लिए आपको अपने यूट्यूब वीडियो में सही टाइटल का इस्तेमाल, सही कीवर्ड का इस्तेमाल, डिस्क्रिप्शन और टैग को ऐड करना होगा, ताकि आपका वीडियो, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के अनुरूप बन सके और यूट्यूब आपके वीडियो को अधिक से अधिक लोगों को रेकमांडेंट कर सके।
12. अपनी ऑडियंस से कम्युनिकेट करें
जब आप यूट्यूब पर वीडियो पब्लिश करते हैं, तो उस वीडियो पर बहुत से लोग कमेंट भी करते हैं, यही आपकी ऑडियंस होती है। आपको कोशिश करनी है कि आपको अपनी ऑडियंस के हर कमेंट का जवाब देना है। ऐसा करने से वह आपके चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करेंगे और वह बार-बार आपके चैनल के वीडियो को देखना चाहेंगे। आप चाहे तो ऑडियंस से अगला वीडियो किस टॉपिक पर बनाया जाए, इस बारे में भी राय सलाह ले सकते हैं, जिसके कारण आपको अपने अगले यूट्यूब वीडियो के लिए टॉपिक भी प्राप्त हो जाएगा।
निष्कर्ष
आशा करते हैं कि आपको YouTuber Details In Hindi की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में YouTuber Kaise Bane (How To Become Successful Youtuber In Hindi) और यूट्यूबर कैसे बने? को लेकर कोई सवाल हो तो, आप बेझिझक Comment Section में Comment कर पूछ सकते हैं।
अगर यह जानकारी पसंद आया हो तो, जरूर इसे Share कर दीजिए ताकि YouTuber Kise Kahte Hai बारे में सबको जानकारी प्राप्त हो।
bhot bdhiya bro