आज हम जानेंगे आइडिया सिम का नंबर कैसे निकाले? पूरी जानकारी (How to Get Idea Sim Number In Hindi) के बारे में क्योंकि अगर आप आइडिया कंपनी की सिम का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके साथ भी कभी ना कभी ऐसा अवश्य हुआ होगा कि आप अपनी आइडिया सिम का नंबर भूल गए होंगे। और काफी कोशिशें करने के बावजूद भी आप यह जानकारी जुटा पाने में असमर्थ होंगे कि, आपकी आइडिया सिम का नंबर क्या है?
ऐसे में आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा होगा, परंतु अब आपको टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है। आज के इस लेख में जानेंगे कि Idea Sim ka Number Kaise Nikale, Idea sim ka number check karne ka code, Idea sim number check kaise karen, How to Know Idea Sim Number आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
आइडिया का नंबर कैसे निकाले? – How to Check Idea Sim Number Information in Hindi

आइडिया कंपनी काफी सालों से हमारे देश में लोगों को अलग-अलग सर्विस उपलब्ध करवा रही है। यह कंपनी रिलायंस जिओ के लॉन्च होने के पहले से ही लोगों को टेलीकॉम की सर्विस प्रोवाइड कर रही है और इसीलिए वर्तमान में भी कई लोग आइडिया कंपनी की सिम का इस्तेमाल करते ही हैं। अगर आप अपनी आइडिया सिम कार्ड का नंबर भूल गए हैं, तो यहां पर हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं, जिन्हें करके आप आसानी से आइडिया सिम कार्ड का नंबर पता कर सकते हैं।
1. यूएसएसडी कोड के द्वारा आइडिया सिम का नंबर निकालने का तरीका
चाहे आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हो या फिर आप सिंपल कीपैड फोन का इस्तेमाल करते हो, आप आसानी से अपने फोन में यूएसएसडी कोड डालकर के अपनी आइडिया कंपनी के सिम कार्ड का नंबर पता कर सकते हैं। आपकी इंफॉर्मेशन के लिए बता दें कि, यूएसएसडी कोड हमेशा * से स्टार्ट होता है और यह # पर खत्म होता है।
इंडिया में जितने भी सिम कार्ड हैं, सभी के लिए अलग यूएसएसडी कोड होता है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी कंपनी के सिम कार्ड के नंबर का पता कर सकते हैं। अगर आप आइडिया कंपनी की सिम कार्ड का यूज करते हैं, तो नीचे दिए गए यूएसएसडी कोड का इस्तेमाल करके आप अपनी आइडिया कंपनी की सिम कार्ड के नंबर का पता कर सकते हैं।
- *147#
- *1#
- *100#
- *789#
- *131#
- *147*2*4#
- *131*1#
- *125*9#
- *616*6#
ऊपर हमने आपको जितने भी यूएसएसडी कोड दिए हैं, उन्हें आप अपने फोन के डायल पैड से डायल करके अपनी आइडिया कंपनी के सिम कार्ड के नंबर के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। अगर यह तरीका आपके लिए काम नहीं करता है, तो नीचे हम आपको और भी तरीके बता रहे हैं, जिसकी सहायता से आप आइडिया सिम का नंबर निकाल सकते हैं।
2. आइडिया एप्लीकेशन के द्वारा नंबर निकालने का तरीका
जितनी भी सिम देने वाली कंपनियां हैं, सभी अपने ग्राहकों के लिए अपना खुद का ऑफिशियल एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर में अवश्य लॉन्च करती हैं। ऐसी अवस्था में आइडिया कंपनी का भी My !dea नाम का एक एप्लीकेशन है, जो गूगल प्ले स्टोर में मौजूद है, जिसे आप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप इस तरीके का यूज करके आइडिया सिम कार्ड का नंबर पता करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए, क्योंकि एप्लीकेशन आप सिर्फ स्मार्टफोन में ही डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से My idea एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना है और फिर इस एप्लीकेशन को ओपन करना है।
- एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आपको इस एप्लीकेशन में अपना अकाउंट क्रिएट करना है।
- अकाउंट क्रिएट करने के बाद इस एप्लीकेशन के होम पेज पर ही आपको अपनी आइडिया सिम कार्ड का नंबर दिखाई देने लगेगा।
इसी एप्लीकेशन में मौजूद My Account वाले सेक्शन से आप अपने सिम कार्ड के बारे में अन्य इंफॉर्मेशन भी प्राप्त कर सकते हैं। जैसे कि आपने कितने इंटरनेट टाटा का इस्तेमाल किया है, आपका पिछला रिचार्ज कब हुआ था, आपका रिचार्ज कब खत्म होने वाला है, आपके इंटरनेट प्लान में कितनी एमबी बची हुई है इत्यादि।
3. कस्टमर केयर के द्वारा आइडिया सिम कार्ड का नंबर पता करने का तरीका
आइडिया सिम कार्ड का नंबर जानने का यह भी बहुत ही अच्छा तरीका माना जाता है। हालांकि इसमें आपको 3 से 4 मिनट का समय लगता है, परंतु आपका काम अवश्य हो जाता है। आइडिया सिम कार्ड का नंबर पता करने के लिए आपको आइडिया के कस्टमर केयर नंबर 198 पर फोन करना पड़ता है और कुछ आवश्यक प्रोसेस को पूरी करने के बाद आपको कस्टमर केयर से बात करनी पड़ती है।
कस्टमर केयर से आपको यह कहना पड़ता है कि, आप अपनी आइडिया सिम कार्ड का नंबर जानना चाहते हैं, ऐसे में कस्टमर केयर आपसे कुछ आवश्यक जानकारी पूछता है। जैसे कि आपका नाम, आपकी डेट ऑफ बर्थ, अगर आप सही जानकारी उसे देते हैं, तो वह आपके आइडिया सिम कार्ड के नंबर की जानकारी आपको प्रदान कर देता है।
4. दूसरे व्यक्ति के फोन पर कॉल करके आइडिया सिम का नंबर पता करने का तरीका
आपको बता दें कि, अगर आपके फोन में आइडिया कंपनी के सिम कार्ड में ₹1 का भी बैलेंस है, तो आप आसानी से अपनी आईडिया सिम कार्ड का नंबर सिर्फ एक ही मिनट में पता कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले तो आपको अपने फोन के डायल पैड में जाना है और डायल पैड में जाकर के आपको अपने किसी भी रिश्तेदार, अपने फैमिली मेंबर, अपनी गर्लफ्रेंड या फिर अपने दोस्तों को फोन करना है।
ऐसे में जब आप फोन करेंगे, तो सामने वाले व्यक्ति के फोन की स्क्रीन पर आपका नंबर दिखाई देने लगेगा और जब सामने वाला व्यक्ति आपका कॉल उठा ले, तब आप उससे यह पूछ ले कि जिस नंबर से उसे कॉल आया है, वह नंबर क्या है। ऐसे में वह आदमी आपको नंबर अवश्य बता देगा, जिसके बाद आप उस नंबर को किसी सादे कागज पर लिखकर रख लें, ताकि वह नंबर आपको याद रहे। आप चाहे तो उस नंबर को अपने फोन में ही सेव करके रख सकते हैं और जब चाहे अपने आइडिया कंपनी के सिम कार्ड का नंबर देख सकते हैं।
5. एप्लीकेशन के द्वारा आइडिया सिम का नंबर पता करने का तरीका
जैसा कि आप जानते हैं कि, वर्तमान का जमाना ऑनलाइन का जमाना है, इसलिए अब लोग घर बैठे बैठे ही अपना फोन रिचार्ज करते हैं। ऐसी अवस्था में अगर आप अपनी आइडिया कंपनी का सिम का नंबर भूल गए हैं और आप सिम का नंबर पता करना चाहते हैं, तो आप सबसे पहले उस एप्लीकेशन को खोलें, जिस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप अपनी सिम का रिचार्ज करने के लिए करते हैं।
एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपको वहां पर यह देखना है कि कौन कौन से नंबर पर आपने रिचार्ज किया है। हमारा यकीन है कि जब आपकी स्क्रीन पर रिचार्ज किए हुए नंबर दिखाई देने लगेंगे, तब वहा आपको नंबर देखकर ही यह पता चल जाएगा कि उसमें से कौन सा नंबर आपका है और कौन सा नहीं।
6. मोबाइल की सेटिंग से आइडिया सिम का नंबर पता करने का तरीका
अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, तो आप आसानी से अपनी आइडिया कंपनी के सिम कार्ड का नंबर पता कर सकते हैं और अगर आप सादे फोन का इस्तेमाल करते हैं, तो आप दूसरे तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्मार्ट फोन चलाने वाले लोग सबसे पहले तो अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं, सेटिंग में जाने के बाद सिम वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, सिम वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही उनके स्मार्टफोन में जितने भी सिम हैं, उन सभी के नंबर उन्हें दिखाई देने लगेंगे।
साथ ही उन्हें यह भी पता चल जाएगा कि उनके स्मार्ट फोन में जो सिम चल रही है, वह किस कंपनी की सिम है। इस प्रकार आप आसानी से 10 से 20 सेकंड में ही यह जान सकते हैं कि आइडिया सिम का नंबर क्या है।
अपना आईडिया सिम का नंबर कैसे चेक करें से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:
Q1: अपनी आइडिया सिम कार्ड का नंबर पता करने का सबसे आसान तरीका क्या है?
Ans: सबसे आसान तरीका यही है कि आप किसी दूसरे व्यक्ति को फोन करें, इसके अलावा अगर आप स्मार्ट फोन चलाते हैं, तो मोबाइल की सेटिंग में जाकर के सिम वाले ऑप्शन से भी नंबर जान सकते हैं।
Q2: आइडिया कंपनी का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
Ans: 198
Q3: आईडीया एप्लीकेशन का नाम क्या है?
Ans: My Idea
निष्कर्ष
आशा है आपको Check Idea Number Details In Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर अभी भी आपके मन में Idea Sim ka Number Kaise Nikale (How to Know Idea Sim Number In Hindi) और आइडिया सिम नंबर कैसे पता करें? को लेकर आपका कोई सवाल है तो आप बेझिझक कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें ताकि सभी को Idea Sim ka Number Kaise Check Kare के बारे में जानकारी मिल सके।