आज हम जानेंगे एसएसओ आईडी कैसे देखें पूरी जानकारी Sso Id Kaise Dekhe के बारे में क्योंकि राजस्थान के निवासियों को ऑनलाइन सर्विस प्रदान करने के लिए राजस्थान गवर्नमेंट के द्वारा राजस्थान एसएसओ आईडी की स्टार्टिंग की गई है। राज्य के निवासी एसएसओ आईडी का इस्तेमाल करके राजस्थान में सभी प्रकार की वेबसाइट और ऑनलाइन कामों के लिए एक ही पासवर्ड और नाम का यूज कर सकेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 100 से भी ज्यादा डिपार्टमेंट की ऑनलाइन सर्विस एक ही पोर्टल पर आपको राजस्थान एसएसओ आईडी उपलब्ध करवाती है। आज के इस लेख में जानेंगे कि SSO ID Kya Hota Hai, एसएसओ आईडी देखने के लिए क्या करे, sso id means in hindi, Sso Id Kaise Dekhe, एसएसओ आईडी देखने का तरीका, SSO ID Kaise Dekhte Hain, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
राजस्थान एसएसओ आईडी पोर्टल क्या है? – What is Rajasthan SSO ID Portal Information in Hindi?
राजस्थान स्टेट में जो भी व्यक्ति प्राइवेट नौकरी करता है अथवा गवर्नमेंट नौकरी करता है या फिर खुद का कोई बिजनेस करता है, वह एसएसओ पोर्टल पर मौजूद सभी प्रकार की सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। इस पोर्टल का यूज करके राजस्थान के नागरिक सिर्फ एक ही क्लिक पर डिफरेंट टाइप की सर्विस तक पहुंच सकते हैं।
राजस्थान राज्य सरकार द्वारा स्टार्ट किए गए इस पोर्टल पर राजस्थान के लोगों को बिजली पानी का बिल जमा करना, ऑनलाइन फंड विड्रोल करना, डिफरेंट टाइप की रिक्रूटमेंट के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना, भामाशाह कार्ड सर्विस, राजस्थान रोजगार सेवा जैसी सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
एसएसओ आईडी कैसे देखें? – How to Check SSO ID
जो भी व्यक्ति इस एसएसओ आईडी के बारे में अधिक इंफॉर्मेशन प्राप्त करना चाहता है, वह हमारा पूरा आर्टिकल अवश्य पढ़ें, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको एसएसओ आईडी कैसे देखे, इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं।
राजस्थान एसएसओ आईडी पोर्टल की मुख्य विशेषताएं – Highlights of Rajasthan SSO ID Portal
योजना का नाम | राजस्थान एसएसओ आईडी |
योजना का प्रकार | राज्य सरकार की योजना |
उद्देश्य | राजस्थान के नागरिको को ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराना |
अधिकारिक वेबसाइट | sso.rajasthan.gov.in |
एसएसओ आईडी का उद्देश्य क्या है? – What is the Purpose of SSO ID?
राजस्थान राज्य में चलने वाली सभी प्रकार की सर्विस को एक ही जगह पर अवेलेबल करवाना इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य है, ताकि राजस्थान के नागरिक आसानी से एक ही जगह पर सभी प्रकार की ऑनलाइन सर्विस का फायदा उठा सके और उसे एक्सेस कर सकें। जो भी व्यक्ति इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं, उसे कहीं भी बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है,
वह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल करके घर बैठे ही इस पोर्टल पर अपनी आईडी जनरेट कर सकता है और ऑनलाइन सर्विस का फायदा आसानी से उठा सकता है। इस योजना के अन्य उद्देश्य में राजस्थान स्टेट को डेवलपमेंट की ओर ले जाना और राजस्थान में रहने वाले लोगों को आत्मनिर्भर बनाना भी शामिल है।
एसएसओ आईडी का उपयोग करने के लाभ – Benefits of Using SSO ID
- किसी भी प्रकार की गवर्नमेंट जॉब जो राजस्थान राज्य में निकलेगी, उसके लिए अप्लाई करने के लिए लोग इस आईडी का यूज कर सकेंगे।
- अपने घर के बिजली के बिल की पेमेंट करने के लिए और पानी के बिल की पेमेंट करने के लिए लोग इस आईडी का इस्तेमाल कर सकेंगे।
- एसएसओ आईडी का रजिस्ट्रेशन करने के बाद कैंडिडेट डिफरेंट टाइप के गवर्नमेंट विभाग जैसे कि ईमंडी सूचना के अधिकार में भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।
- इस पोर्टल पर मौजूद सभी प्रकार की सर्विस का फायदा व्यक्ति उठा सकेंगे।
राजस्थान एसएसओ आईडी पर कौन सी सेवा उपलब्ध है? – Which service is available on Rajasthan SSO ID?
- शस्त्र लाइसेंस के लिए एसएसओ आईडी
- कारीगर पंजीकरण
- उपस्थिति MIS
- बैंक पत्राचार
- भामाशाह
- ई-सखी
- ई-Tulaman
- जीएसपी कंसल्टेंसी, जीएसटी होम पोर्टल
- ई-लाइब्रेरी, ई-मित्रा और ई-मित्रा रिपोर्ट
- BPAS (UDH)
- BRSY, BSBY
- ईबेबाजार, ई-देवस्थान, ईएचआर, ईआईडी
- ई-लर्निंग, इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टरेट
- व्यवसाय पंजीकरण
- CHMS
- DCEAPP
- बालक
- उच्च तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा (HTE)
- IFMS-RajSSP
- एकीकृत स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली (IHMS)
- आईटीआई एपीपी
- नौकरी मेला
- श्रम विभाग प्रबंधन प्रणाली (एलडीएमएस)
- स्थानीय स्व सरकार (एलएसजी)
राजस्थान एसएसओ आईडी पंजीकरण प्रक्रिया के लिए आवश्यक दस्तावेज – Documents Required for Rajasthan SSO ID Registration Procedure
- आधार कार्ड
- भामाशाह कार्ड
- फेसबुक का उपयोग करके
- गूगल का उपयोग करके
- बी आर एनका उपयोग करके (बिज़नेस के लिए )
- एस आई पी एफ आईडी (सरकारी कर्मचारियों के लिए )
राजस्थान एसएसओ आईडी पंजीकरण कैसे पंजीकृत करें? – How to Register Rajasthan SSO ID Registration
1. एसएसओ आईडी का रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले व्यक्ति को एसएसओ आईडी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना है।
2. ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचने के बाद वेबसाइट के होम पेज पर ही उसे Register वाला ऑप्शन दिखाई देगा, उसे उस पर क्लिक करना है।
3. रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर एक पेज ओपन हो करके आ जाएगा।
4. इस पेज पर अवेलेबल आईडेंटिटी कार्ड जैसे कि आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, फेसबुक आईडी, जीमेल आईडी इत्यादि का यूज करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Note: आपको बता दें कि, एसएसओ आईडी क्रिएट करते समय आपको अपनी यूजरनेम और पासवर्ड को भी क्रिएट करना होगा, जिसकी हेल्प से आप इस पोर्टल में लॉगिन कर सकेंगे।
6. आईडेंटिटी कार्ड वाले ऑप्शन में किसी भी ऑप्शन का सिलेक्शन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा।इसमें जो भी जानकारी मांगी गई है, आपको उन सभी जानकारियों को बिल्कुल सही सही भरना है। सभी इंफॉर्मेशन को भरने के बाद आपको अपडेट वाली बटन पर क्लिक करना है।
7: अपडेट वाली बटन पर क्लिक करते ही आपका एसएसओ आईडी का रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा।
एसएसओ आईडी कैसे चेक करें पूरी प्रक्रिया – How to Check SSO ID Complete Process
अपनी एसएसओ आईडी देखने के लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें।
1. एसएसओ आईडी देखने के लिए सबसे पहले व्यक्ति को एसएसओ आईडी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और लॉगइन करना होगा।
2.जैसे ही व्यक्ति ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचेगा, वैसे ही उसे अपनी स्क्रीन पर दो प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें पहला ऑप्शन होगा लॉगिन और दूसरा ऑप्शन होगा रजिस्ट्रेशन। इसमें से आपको लॉगइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3.इसके बाद आपके पास जो यूजरनेम और पासवर्ड है उसे इंटर करके आपको इसमें लॉगइन करना है।
4. लॉगिन हो जाने के बाद आप अपनी एसएसओ आईडी देख सकते हैं।
एसएसओ राजस्थान ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया – Process to download SSO Rajasthan App
राजस्थान एसएसओ एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलें।
- प्ले स्टोर ओपन हो जाने के बाद ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में इस एप्लीकेशन का नाम इंटर करें और उसके बाद सर्च करें।
- सर्च करने पर यह एप्लीकेशन आपकी स्क्रीन पर आपको दिखाई देने लगेगी।
- इसके बाद हरे कलर में दिखाई दे रही इंस्टॉल वाले बटन पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर कुछ ही मिनट अथवा सेकेंड के अंदर यह एप्लीकेशन आपके स्मार्टफोन में इंस्टॉल हो जाएगी। इंस्टॉल का मतलब डाउनलोड होना ही होता है।
एसएसओ आईडी पोर्टल हेल्पलाइन नंबर – SSO ID Portal Helpline Number
अगर आपको एसएसओ आईडी से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर अथवा टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं अथवा सहायता पा सकते हैं।
- Helpline Number: – 0141-5153-222/5123-717
- Email Support: – helpdesk.sso@rajasthan.gov.in/
निष्कर्ष
आशा है आपको Rajasthan SSO ID Details In Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर अभी भी आपके मन में Rajasthan SSO ID Kaise Dekhe (How to Check SSO ID In Hindi) और एसएसओ आईडी कैसे देखें? को लेकर आपका कोई सवाल है तो आप बेझिझक कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें ताकि सभी को Rajasthan SSO ID Kya Hota Hai के बारे में जानकारी मिल सके।
sso id me 1 mobile number se 2 sso id (other name) chala sakte hai kya