आज हम जानेंगे कॉलेज प्रोफेसर (College Professor) कैसे बने पूरी जानकारी (How To Become College Professor Details In Hindi) के बारे में क्योंकि एजुकेशन हर उस व्यक्ति की जिंदगी का अहम हिस्सा होता है, जो अपनी जिंदगी में कुछ करना चाहता है या फिर अपनी जिंदगी में आगे चलकर एक अच्छी नौकरी या फिर अच्छा मुकाम हासिल करना चाहता है़, क्योंकि एजुकेशन के दम पर व्यक्ति अपने आपको शिक्षित कर सकता है और वह समाज में एक शिक्षित व्यक्ति के तहत स्थापित हो सकता है।
हालांकि हम ऐसा नहीं कह रहे हैं कि जो लोग एजुकेशन प्राप्त नहीं कर पाते हैं, वह जिंदगी में सफलता हासिल नहीं कर पाते हैं, परंतु आज के टाइम में व्यक्ति का पढ़ा लिखा होना आवश्यक माना जाता है। आज के इस लेख में जानेंगे कि College Professor Kaise Bane, कॉलेज प्रोफेसर बनने के लिए क्या करे, College Professor Kya Hota Hai, कॉलेज प्रोफेसर बनने का तरीका, College Professor Kaise Bante Hain, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
कॉलेज प्रोफेसर किसे कहते हैं? – What is College Professor Information in Hindi?

जैसा कि प्रोफेसर के नाम से पता चल रहा है कि एक ऐसा व्यक्ति जो किसी एजुकेशन इंस्टिट्यूट में पढ़ाने का काम करता हो। वैसे तो प्रोफेसर कई जगह पर होते हैं परंतु College Professor एक ऐसा व्यक्ति होता है, जो कॉलेज में विद्यार्थियों को पढ़ाई करवाने का काम करता है। इसके अलावा यह लेक्चर देने का काम भी करते हैं।
कॉलेज प्रोफेसर सामान्य टीचर से ज्यादा टैलेंटेड और हायर एजुकेशन हासिल करने वाला व्यक्ति होता है, क्योंकि कॉलेज प्रोफेसर जिन विद्यार्थियों को पढ़ाता है, वह बुद्धिमान विद्यार्थी होते हैं। इसलिए College Professor बनने के लिए व्यक्ति को पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री को करना पड़ता है और अच्छी एजुकेशन लेकर इस फील्ड में आना पड़ता है
कॉलेज प्रोफेसर कैसे बने? – How to Become College Professor?
भगवान ने हम सभी को अलग-अलग बनाया होता है और सभी की बुद्धि भी अलग-अलग होती है। कोई व्यक्ति किसी काम को काफी तेजी के साथ कर लेता है, तो कोई व्यक्ति उसी काम को करने में बहुत समय लगाता है। कई विद्यार्थी ऐसे होते हैं, जो पढ़ने में बहुत ही कमजोर होते हैं या फिर उनका पढ़ाई में मन ही नहीं लगता है, वहीं कई स्टूडेंट ऐसे होते हैं, जो पढ़ने में तेज होते हैं। अक्सर जो विद्यार्थी पढ़ने में तेज होते हैं वह अपने इंटरेस्ट के हिसाब से यह निश्चित कर लेते हैं कि उन्हें आगे चलकर क्या करना है या फिर क्या बनना है।
कॉलेज प्रोफेसर बनने के लिए क्या करें? – What to do to become College Professor
ऐसे कई विद्यार्थी होते हैं, जिन्हें पढ़ाई में बहुत ही ज्यादा इंटरेस्ट होता है और अच्छी पढ़ाई लिखाई करके वह एजुकेशन की फील्ड में ही जाने की इच्छा रखते हैं।वैसे तो एजुकेशन की फील्ड में विद्यार्थी कई नौकरी प्राप्त कर सकते हैं,जैसे कि प्राइमरी टीचर या फिर स्कूल टीचर अथवा प्राइवेट इंस्टिट्यूट टीचर, परंतु अगर आप कॉलेज प्रोफेसर बनना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आप यह जानेंगे कि, College Professor बनने के लिए क्या करना पड़ता है और कॉलेज प्रोफेसर बनने की प्रक्रिया क्या है।
कॉलेज प्रोफेसर बनने के लिए शैक्षिक योग्यता? – Educational Qualification to become a College Professor?
- उम्मीदबर दसवीं पास होना चाहिए।
- किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास
- ग्रेजुएशन की पढ़ाई तथा ग्रेजुएशन में कम से कम 50 परसेंट अंक से पास आउट
- मास्टर डिग्री की पढ़ाई तथा मास्टर डिग्री में कम से कम 55 परसेंट अंक से पास आउट
कॉलेज प्रोफेसर बनने की प्रक्रिया – Process to Become College Professor
College Professor बनने के लिए आप नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें। नीचे दी गई जानकारी को पढ़ने के बाद आपको यह पता चल जाएगा कि कॉलेज प्रोफेसर बनने की प्रक्रिया क्या होती है या फिर कॉलेज प्रोफेसर कैसे बना जाता है।
1. बारहवीं की एग्जाम को पास करें
College Professor बनने के लिए वैसे तो आपको 12वीं की परीक्षा को पास करने के बाद कोशिश चालू करनी पड़ती है, परंतु जब आप 10वीं की एग्जाम को पास करेंगे, तभी तो आप 12वीं की कक्षा में एडमिशन लेंगे। इस प्रकार कॉलेज प्रोफेसर बनने के लिए आपका सफर दसवीं कक्षा से स्टार्ट होता है। इसीलिए सबसे पहले दसवीं कक्षा को पास करें और 12वीं कक्षा में आपको उसे सब्जेक्ट के साथ एडमिशन लेना है, जिसे पढ़ने में आपको मजा आता हो। 12वीं कक्षा की स्टडी करके 12वीं कक्षा को आपको अच्छे अंकों के साथ पिस करना है।
2. ग्रेजुएशन की पढ़ाई कंप्लीट करें
12वीं की कक्षा को किसी भी स्ट्रीम से पास करने के बाद आपको ग्रेजुएशन के कोर्स में एडमिशन लेना पड़ेगा। इसमें आपको अपने उन्ही सब्जेक्ट को रखना है, जिस सब्जेक्ट के साथ आपने 12वीं की कक्षा को पास किया था, ताकि आपको पढ़ाई करने में आसानी हो। इंडिया में ऐसे कई इंस्टिट्यूट है, जो ग्रेजुएशन के कोर्स में एडमिशन देने से पहले एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करवाते हैं।
ऐसे में आपको एंट्रेंस एग्जाम की अच्छे से तैयारी करके एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होना पड़ेगा और एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के बाद ही आपको ग्रेजुएशन के कोर्स में एडमिशन मिलेगा। ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद आपको पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री में एडमिशन लेना पड़ेगा। इसलिए आपको अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई अच्छे से करनी है, ताकि आपको पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने में आसानी हो।
3. पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्लीट करें
ग्रेजुएशन की डिग्री अच्छे अंकों के साथ पास करने के बाद अगले स्टेप में आपको पोस्ट ग्रेजुएशन यानी की परास्नातक में एडमिशन लेना पड़ेगा। इसमें भी आपको उन्ही सब्जेक्ट को रखना है, जिन सब्जेक्ट के साथ आपने अपने ग्रेजुएशन की डिग्री को कंप्लीट किया है। ऐसा करने से आपको पोस्ट ग्रेजुएशन की स्टडी करने में बहुत ही सरलता होगी। पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री को आपको कम से कम 55 परसेंट अंकों के साथ पास करना पड़ेगा।
4. UGC नेट एग्जाम के लिए अप्लाई करें और पास करें
मास्टर डिग्री की अच्छे से स्टडी करके कम से कम 55 परसेंट अंकों के साथ मास्टर डिग्री प्राप्त करने के बाद आपको कॉलेज प्रोफेसर बनने के लिए यूजीसी नेट की एग्जाम में शामिल होना पड़ेगा। इसलिए इस एग्जाम की भी आपको अच्छे से तैयारी करनी हैं। अगले स्टेप में आपको इस एग्जाम में आपको शामिल होना पड़ेगा और इसे पास करना पड़ेगा। बिना इस एग्जाम को पास किए हुए आप College Professor नहीं बन सकते। यूजीसी नेट एग्जाम का आयोजन हर साल मे 2 बार होता है।
5. नौकरी के लिए अप्लाई करें
यूजीसी की एग्जाम को पास करने के बाद आप College Professor बनने के लिए बिल्कुल तैयार हो जाते हैं। इसके बाद अगला स्टेप होता है किसी प्राइवेट या फिर गवर्नमेंट कॉलेज में कॉलेज प्रोफेसर की नौकरी के लिए अप्लाई करना। अगर अप्लाई करने के बाद आप प्रोफेसर बनने की सारी एलिजिबिलिटी को रखते हैं, तो आपको कॉलेज के द्वारा कॉलेज में प्रोफेसर की पोस्ट दे दी जाती है। इसके बाद आप कॉलेज प्रोफेसर बनकर कॉलेज में विद्यार्थियों को पढ़ाने का कार्य शुरू कर सकते हैं।
नोट: अगर आपकी इच्छा किसी सब्जेक्ट में पूरी रिसर्च करने की है, तो इसके लिए प्रोफेसर बन आपको पीएचडी की स्टडी करनी होगी, क्योंकि आपकी इंफॉर्मेशन के लिए बता दें कि, किसी भी सब्जेक्ट में रिसर्च करने के लिए पीएचडी की डिग्री को करना व्यक्ति को आवश्यक होता है।
जब आप पीएचडी का कोर्स कर लेंगे, तो उसके बाद आपके नाम के आगे डॉक्टर शब्द जुड़ जाता है। डॉक्टर लगने के बाद आपने जिस विषय में पीएचडी की होती है, उस सब्जेक्ट के आप मास्टर बन जाते हैं अर्थात आपको उस सब्जेक्ट की पूरी इंफॉर्मेशन रहती है।
यूजीसी नेट परीक्षा का पैटर्न – UGC NET Exam Pattern
UGC NET परीक्षा में कुल 2 प्रकार के प्रश्न पत्र होते हैं, जिनका उत्तर छात्रों को देना होता है। इसमें पहला पेपर बेहद सामान्य और दूसरा पेपर किसी एक विषय पर निर्भर होता है।
पेपर 1 : यूजीसी नेट के पहले क्वेश्चन पेपर में टोटल 50 मल्टीपल ऑप्शन वाले क्वेश्चन विद्यार्थियों से पूछे जाते हैं और हर क्वेश्चन के लिए 2 मार्क तय किए जाते हैं। यह परीक्षा टोटल 100 मार्क की होती है और अभ्यर्थियों को कमेटी की तरफ से टोटल 1 घंटे का समय क्वेश्चन पेपर का जवाब देने के लिए दिया जाता है। इस क्वेश्चन पेपर में मानसिक तार्किक क्षमता, समझ, जनरल नॉलेज के क्वेश्चन होते हैं। इस पेपर में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है। इसीलिए आप अपनी समझ के हिसाब से सारे क्वेश्चन का जवाब दे सकते हैं।
पेपर 2 : इस क्वेश्चन पेपर में वह सब्जेक्ट होते हैं जिनका चयन विद्यार्थियों ने किया होता है और उनके द्वारा चुने गए किसी एक सब्जेक्ट से क्वेश्चन होते हैं। इस क्वेश्चन पेपर में टोटल 100 क्वेश्चन विद्यार्थियों से पूछे जाते हैं। और सभी क्वेश्चन मल्टीपल ऑप्शन वाले होते हैं तथा इस क्वेश्चन पेपर में क्वेश्चन पेपर 200 मार्क का होता है और हर क्वेश्चन का जवाब देने के बदले में विद्यार्थियों को 2 अंक दिए जाते हैं। कमेटी की तरफ से इस क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करने के लिए 2 घंटे का समय स्टूडेंट को दिया जाता है।
कॉलेज के प्रोफेसर का वेतन – Salary of College Professor
अगर College Professor की सैलरी के बारे में बात की जाए, तो इनकी सैलरी इस बात पर आधारित होती है कि इन्हें कितना ज्यादा एक्सपीरियंस है और यह प्रोफेसर के पद पर प्राइवेट कॉलेज में काम कर रहे हैं या फिर गवर्नमेंट कॉलेज में काम कर रहे हैं। अगर प्राइवेट कॉलेज के प्रोफेसर की सैलरी के बारे में बात की जाए, तो इनकी महीने की सैलरी ₹80,000 से लेकर ₹90,000 के आसपास होती है
वही गवर्नमेंट कॉलेज के प्रोफेसर की महीने की सैलरी ₹90000 से लेकर ₹1,20,000 के आसपास तक हो सकती है। कॉलेज प्रोफेसर को अच्छी तनख्वाह मिलने के साथ-साथ समाज में मान सम्मान की भी प्राप्ति होती है, क्योंकि लोगों की नजर में कॉलेज में प्रोफेसर बन चुका व्यक्ति एक बहुत ही शिक्षित व्यक्ति होता है।
निष्कर्ष
आशा करते हैं कि आपको College Professor Details In Hindi की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में College Professor Kaise Bane (How To Become College Professor In Hindi) और कॉलेज प्रोफेसर कैसे बने? को लेकर कोई सवाल हो तो, आप बेझिझक Comment Section में Comment कर पूछ सकते हैं।
अगर यह जानकारी पसंद आया हो तो, जरूर इसे Share कर दीजिए ताकि College Professor Kya Hota Hai बारे में सबको जानकारी प्राप्त हो।
Is our job in any colleges after clearing NET is secured or not? Do we have to roam very much for finding jobs ? Plzz kindly clear my doubts …