आज हम जानेंगे भाई को जन्मदिन की बधाई कैसे दे की पूरी जानकारी (Happy Birthday Wishes For Brother in Hindi) के बारे में क्योंकि जिस प्रकार पिता अपनी संतानों के लिए एक छत्रछाया होता है, उसी प्रकार एक भाई अपने भाई के लिए उसका मालिक और उसका रक्षक होता है। अगर आपका कोई बड़ा भाई है तो निश्चित ही वह आपका हर समय में साथ देता होगा। फिर चाहे गलती आपकी ही क्यों ना हो।
जिस प्रकार बहन होने पर एक भाई का सौभाग्य और भी बढ़ जाता है, उसी प्रकार भाई होने पर भाई की ताकत और भी ज्यादा बढ़ जाती है। क्योंकि हमें यह पता होता है कि पिता की गैरमौजूदगी में अगर हमें कुछ होता है, तो हमारा भाई हमारे लिए हमेशा हाजिर रहेगा और हमें हर संकट से निकालने का भरपूर प्रयास करेगा। एक भाई होने के नाते आपका भी अपने भाई के प्रति कुछ फर्ज बनता है।
भाई का बर्थडे आने पर अगर आप उन्हें कुछ स्पेशल महसूस करवाना चाहते हैं, तो हमने इस आर्टिकल में भाई के बर्थडे पर शेयर किए जाने वाले बढ़िया स्टेटस आपके लिए लिखे हैं। आज के इस लेख में जानेंगे कि भाई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं कैसे दें, भाई को जन्मदिन पर क्या गिफ्ट दें, Happy Birthday Wishes For Brother in Hindi, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं कैसे दें? – How to wish Happy Birthday to Brother in Hindi

बिजी लाइफस्टाइल के कारण हो सकता है कि आपके भाई को उनके जन्मदिन का पता ही ना चले और वह रोजाना की तरह अपने काम में व्यस्त रहें। ऐसे में आपको पीछे नहीं हटना है। आपको अपने भाई के बर्थडे की पूरी तैयारी करनी है और कोशिश यह करनी है कि उनका बर्थडे यादगार बन जाए। बर्थडे पर सबसे पहले अपने भाइयों को शुभकामनाएं दी जाती हैं। इसलिए हमने नीचे बहुत ही बढ़िया बर्थडे विश आपके लिए शेयर किए हैं जिसमें से किसी भी बर्थडे विश को आप अपने भाई के साथ शेयर कर सकते हैं।
Happy Birthday Wishes for Brother in Hindi
भाई तुम्हारे जन्मदिवस की, बहुत-बहुत बधाई,
हर एक दिन हो ख़ास आपका, और खुशियां हों छाई,
कदम बढ़ें जिस राह तुम्हारे, ना हो वहां अंधेरा,
ईश्वर की हो कृपादृष्टि, और होवे नया सवेरा l
पिताजी का मार्गदर्शन, और मम्मी जी की ममता,
हर मुश्किल आसान कराए, बढ़ाए कार्यक्षमता l
सुंदर भाभी की सुमधुर, वाणी मन को हर्षाए,
बच्चे की प्यारी बोली, जीवन बगिया महकाए l
लक्ष्मण की है उपमा, प्यार सा छोटा भाई,
कर्मक्षेत्र में साथ साथ, जिससे है प्रगति आईl
निर्मल जल सा हृदय आपका, नहीं जहां पर द्वेष,
हर एक की है ख़ास जगह, और हर व्यक्ति है विशेष l
आपा – धापी,भाग -दौड़ में, ना कोई खुद को जाने,
बड़ा सुखद अहसास है वो, जब कोई हमें पहचानें l
बांते प्यारी- प्यारी , शब्द भंडार है आपके पास,
सबके ख़ास दिनों को भैया, आप बनाते ख़ास
भाई जन्मदिन की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं
आज तुम्हारे जन्मदिवस पर
मिले तुमको यह उपहार
खुशियाँ तुम्हारी दुगनी हो
ऐश्वर्य मिले अपार
आने वाली हर घड़िया
लाये भविष्य सुनहरा
ना आये कोई बाधा
ना मिले दुःख गहरा
उजियारी हो अमावस रात
हर दिन हो वसंत जैसा
मिले सदा अपनों का साथ
जेब में पैसा ही पैसा
दो तुम सबको मुस्कान
सबसे मुस्कान मिले
तुम्हे तुम्हारे सपनों का
हर संभव मुकाम मिले
मेरे प्यारे भाई
हो तो तुम मुझसे छोटे
पर रिश्ते यूँ निभाते
जैसे हो कितने बड़े|
जीवन पथ पर चलते-चलते
जब भी मैंने ठोकर खाया
सर उठाकर जो देखा
हाथ तुम्हारा आगे पाया|
जब भी तुमने ये देखा
मुख मलीन है मेरा
तुम भी फिर खुश न रहते
हर कोशिश खुश रखने की
लेकर आगे पग बढ़ाया
सर उठाकर जो देखा
हाथ तुम्हारा आगे पाया|
आँखों में अश्रु मेरे होते थे
विकल तुम नजर आते थे
सांत्वना की बड़ी टोकरी ले
सदा तुम्हें खड़े ही पाया
सर उठाकर जो देखा
हाथ तुम्हारा आगे पाया|
कोई समस्या नहीं है ऐसी
जिसका हल न तुमसे पाया
खुद से ज्यादा विश्वास तुमपर
सदा आधार उसे बनाया
खुशियों का हर पल ठहर जाए जिंदगी में तुम्हारे,
दुआ है रब से इस दिन की शाम ना होने पाए कभी,
भाई को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
पलकों पर बिठा कर रखे जमाना सारा आपको,
हर ख्वाहिश जो आपकी आंखों में है वह पूरी हो,
जीवन का हर पल खुशियों से भरा हो आपका।
हैप्पी बर्थडे भैया
दोस्त भी तुम, भाई भी तुम,
मेरे जीवन का सहारा हो तुम,
खुशियों से भर दी झोली तुमने मेरी,
दुआ है रब से हर जन्म तुम ही भाई हो मेरे।
हैप्पी बर्थडे भैया
ना कोई गिला है ना कोई शिकवा है,
तुम सलामत रहो बस यही है दुआ,
जन्मदिन की बधाई हो भाई।
Birthday Wishes for Brother in Hindi


भाई का बर्थडे कैसे मनाएं? – How to Celebrate Brother Birthday in Hindi
किसी के बड़े भाई होते हैं तो किसी के छोटे भाई होते हैं। अगर आपका भाई आप से बड़ा है तो उसका जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए बाजार से एक केक ले कर के आए और अपने घर के किसी कमरे को गुब्बारे और अन्य सामग्रियों से अच्छे से सजा दें। इसके बाद जैसे ही आपका भाई बाहर से घर पर आए तो उसे सबसे पहले गले मिलकर के हैप्पी बर्थडे बोले और उसके बाद अपने पूरे परिवार के साथ केक काटकर के उसका बर्थडे सेलिब्रेट करें।
ये भी पढ़ें : बेस्ट फ्रेंड को जन्मदिन की शुभकामनाएं कैसे दें? – Happy Birthday Wishes For Best Friend in Hindi
अगर आपका भाई आप से छोटा है तो जब वह रात को सो रहा हो, तब सारी व्यवस्था कर ले और अचानक से ही उसे जगाएं। इसके बाद पूरे परिवार के साथ हैप्पी बर्थडे गाना चालू कर दे और फिर उससे केक कटवाए और एक दूसरे के साथ केक बांटे। आप चाहे तो म्यूजिक लगाकर डांस भी कर सकते हैं। आप चाहें तो अपने दोस्तों के साथ भी अपने भाई के बर्थडे को मना सकते हैं। इसके लिए कोई छोटा मोटा कैफे अवश्य बुक कर ले या फिर चाहे तो घर पर ही व्यवस्था कर ले।
भाई को जन्मदिन पर क्या गिफ्ट करें? – Birthday Gift for Brother
अपने भाई को उसके जन्मदिवस के मौके पर कौन सा गिफ्ट देना है, इसका निर्धारण आपको इस बात को लेकर के करना होगा कि आपका भाई आप से बड़ा है अथवा छोटा है। अगर आपका भाई आप से बड़ा है तो आप उसे गिफ्ट में पर्स, कुछ पैसे, घड़ी, ड्रेस, जूते, जैकेट, परफ्यूम, पेन दे सकते हैं और अगर आपका भाई आप से छोटा है तो आप उसे बर्थडे गिफ्ट के तौर पर खिलौने, चॉकलेट, कपड़े, जूते, चश्मे दे सकते हैं।
भाई को जन्मदिन की मुबारकबाद कैसे दें?
उनके पैर छुए और उनसे गले मिलकर के। अगर दूर है तो सोशल मीडिया पर।
भाई को इंग्लिश में बर्थडे विश कैसे करें?
इंग्लिश बर्थडे लाइन आपको नेट पर मिल जाएंगी।
भाई के जन्मदिन पर क्या करें?
उन्हें सरप्राइस दे।
निष्कर्ष
आशा है आपको Happy Birthday Wishes For Brother in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर अभी भी आपके मन में Bhai ko Birthday Kaise Wish Karen (Happy Birthday Wishes For Brother in Hindi) और भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं कैसे दें? को लेकर आपका कोई सवाल है तो आप बेझिझक कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें ताकि सभी को Happy Birthday Wishes For Brother in Hindi में जानकारी मिल सके।