आज हम जानेंगे पापा को जन्मदिन की बधाई कैसे दे की पूरी जानकारी (Happy Birthday Wishes For Father in Hindi) के बारे में क्योंकि इस दुनिया में हमें पैदा करने का श्रेय अगर किसी को जाता है तो वह हमारे माता-पिता को ही जाता है। इन दोनों को ही दुनिया में भगवान का दर्जा दिया गया है। एक बाप अपने बेटे की खुशी के लिए हर संभव प्रयास करता है। यहां तक की कई बार तो सिर्फ अपनी संतानों के लिए ही अपनी जिंदगी भर की कमाई कुर्बान कर देता हैं।
बाप जी तोड़ मेहनत करके अपनी संतानों को अच्छी से अच्छी एजुकेशन दिलवाता है, ताकि उसकी संतान आगे चलकर के जिंदगी में एक अच्छा इंसान बन सके और सफलता की ऊंचाइयों को छू सके और अपना घर बार अच्छे से सेटल कर सकें। इसलिए हमारा भी यह कर्तव्य बनता है कि हमें इस दुनिया में लाने वाले व्यक्ति का जब जन्मदिन आए, तब हम उसके जन्मदिन पर कुछ स्पेशल करें। आज के इस लेख में जानेंगे कि पापा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं कैसे दें, पापा को जन्मदिन पर क्या गिफ्ट दें, Happy Birthday Wishes For Father in Hindi, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
पापा को जन्मदिन की शुभकामनाएं कैसे दें? – How to wish Happy Birthday to Father in Hindi

जिस प्रकार हमारा जन्मदिन साल में एक बार आता है, उसी प्रकार हमें पैदा करने वाले हमारे पिताजी का जन्मदिन भी साल में एक बार आता है परंतु व्यस्त कामों के कारण उन्हें अपना जन्म दिन याद ही नहीं रहता है। ऐसे में हमारा यह फर्ज बनता है कि हम उनके जन्मदिन पर उन्हें खुश करने के लिए कुछ स्पेशल करें।
एक संतान होने के नाते हमारा यह फर्ज बनता है कि हम अपने पिताजी का जन्मदिन याद रखें और उन्हें उनके जन्मदिन की बधाई दे। हमने इस आर्टिकल में आपके लिए बेस्ट विश फॉर फादर ढूंढ कर रखे हैं जिसे आप अपने पिताजी के साथ शेयर कर सकते हैं।
Happy Birthday Wishes for Father in Hindi
मेरी ताकत मेरी पूँजी मेरी पहचान है पिता।
मुझको हिम्मत देने वाले मेरा है अभिमान पिता।
शायद रब ने देकर भेजा फल ये अच्छे कर्मों का,
उसकी रहमत उसकी नेमत उसका है वरदान पिता।
आप को अंत:दिल से जन्मदिन की शुभकामनाये!!
फक्त यादों के सिवा कुछ बाकी नहीं,
वह आएंगे ना लौट कर यकीं है हमें,
उनकी यादें ही रह गई हैं अब सिमट कर;
ये महसूस कर आंसू यूं ही निकल आते हैं।।।
Dad…I miss you so much

बिना उनके एक पल भी गवारा नहीं,
पिता ही साथी है,
पिता ही सहारा है,
पिता ही खुशियों का पिटारा है।Happy Birthday, Dad!
आप एक महान पिता के साथ एक अच्छे शिक्षक
और एक दोस्त हैं जन्मदिन की शुभकामनाएं पापा।
बुलंद एअखे सदा चाँद आपको
दूर हो आपकी सारी परेशानिया
हो अगर किसी मुसीबत में आप
मिले खुदा से लड़ने की दुआ.
!! Happy Birthday, Dad !!

पापा मेरे निराले है,
हमारा रिश्ता न्यारा है,
दूर हे तो क्या हुआ हमारा रिश्ता दुनिया में सब से प्यारा है.
जन्मदिन मुबारक हो पापा..!!
जिंदगी अच्छी हो तो उसे नसीब कहते हे,
दुनिया अच्छी हो तो उसे जन्नत कहते है,
साथी अच्छा हो तो उसे मोहब्बत कहते है ,
और अगर papa अच्छे हो तो उसे किस्मत कहते है

पिताजी पर लिख पाऊं,
ऐसा अल्फाज कहां से लाऊं,
मेरी जेब तो आज भी उनके
दिए सिक्कों से भरती है।
उँगलियों में जिनकी मजबूती भी थी और प्यार भी,
उनके घर आ जाते ही आ जाती रौनक और बहार भी।
बोलते नहीं कितना उन्हें मुझसे प्यार है, चुप ही रहते हैं,
उनके गुस्से में होता है लगाव और थोड़ा तकरार भी।।
I loves you a lot,
Wish you a very happy birthday.

बार बार ये पल आए,
हजार बार यह दिल गाए,
पापा जिए करोडो साल,
यह है मेरी आरजू,
हैप्पी बर्थडे टू यू, हैप्पी बर्थडे टू यू
पापा, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
होठों की हँसी पापा की बदोलत,
आँखों में खुशी पापा की बदोलत,
पापा किसी से कम नही,
ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत.

पापा आप जैसे हो हमेशा वैसे ही रहना,
आप मेरे सुपर हीरो हो और आज का दिन मेरी ज़िंदगी का सबसे बड़ा दिन है क्योंकि आज मेरे हीरो,
मेरे पापा का जन्मदिन है।
Janmdin Mubarak ho Papa????????????????????????
पापा का जन्मदिन कैसे मनाएं? – How to Celebrate Girlfriend Father in Hindi
अपने पिताजी का बर्थडे सेलिब्रेट करने का मजा तभी आएगा जब आप बिना उन्हें बताएं उनके लिए कुछ स्पेशल प्लान करें। अगर आपके पापा नौकरी करते हैं या फिर बिजनेस करते हैं तो जब वह घर से बाहर चले जाएं तब आपको उनके लिए एक छोटा सा केक लाकर के पहले से ही घर पर रख लेना है और अपने घर के किसी कमरे को या फिर मुख्य कमरे को ही गुब्बारे और फुलझड़ी से सजा लेना है, साथ ही म्यूजिक सिस्टम भी पहले से ही सेट कर देना है।
अब जैसे ही आपके पापा बाहर से घर आएं और गेट पर दस्तक दे, वैसे ही गेट खोलते ही आप सभी को अपने परिवार के साथ हैप्पी बर्थडे गाना चालू कर देना है और उसके बाद एक-एक करके आपको अपने पिताजी के पैर छूने हैं और उनके गले लगना है। इसके बाद हल्की आवाज मे म्यूजिक सिस्टम साउंड चालू कर दे और फिर अपने पिताजी से केक काटने के लिए कहें और फिर एक दूसरे के साथ केक शेयर करें।
पापा को जन्मदिन पर क्या गिफ्ट करें? – Birthday Gift for Father
देखिए एक पिता हमेशा यही उम्मीद करता है कि उसके बच्चे जिंदगी में आगे बढ़े और जिंदगी में कामयाब बने। इसके अलावा वह अपने बच्चों से कुछ नहीं चाहता है परंतु अब मौका आपके पिताजी के बर्थडे का है, तो उन्हें कुछ ना कुछ गिफ्ट तो अवश्य देना चाहिए। आप उन्हें कोई घड़ी गिफ्ट में दे सकते हैं अथवा उन्हें पर्स दे सकते हैं या फिर उनके लिए सफारी ड्रेस भी दे सकते हैं अथवा जूते उन्हें गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं।
हिंदू धर्म के अनुसार पापा का बर्थडे कैसे मनाए?
हिंदू धर्म के अनुसार देखा जाए तो पिताजी का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए आपको सबसे पहले तो खुद स्नान कर लेना चाहिए और उसके बाद अपने पिताजी से भी स्नान करने के लिए कहना चाहिए। इसके बाद आपको अपने पूरे परिवार के साथ इकट्ठा होना चाहिए और फिर घर के आंगन में लगे हुए तुलसी जी की पूजा करनी चाहिए। अगर तुलसी जी नहीं है तो आप घर के भगवान की भी पूजा कर सकते हैं।
इसके बाद अगर केक है तो केक काटना चाहिए और एक दूसरे को केक खिलाना चाहिए और फिर आप सभी को अपने पिताजी के पैर छूने चाहिए, साथ ही घर के जो अन्य बड़े बुजुर्ग हैं, उनके पैर भी छूने चाहिए। इस दिन चाहे तो आप सामाजिक सेवा का काम भी कर सकते हैं या फिर घर में भगवान की पूजा पाठ भी करवा सकते हैं।
पापा का जन्मदिन मनाने के लिए स्पेशल क्या करें?
आप अपने हाथों से उनके लिए खाना बना सकते हैं अथवा घर पर छोटी मोटी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं।
पापा का जन्मदिन मनाने का सबसे अच्छा समय कौन सा है?
रात का समय सबसे अच्छा समय जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए माना जाता है।
मेरे पापा जी का जन्म कब हुआ था?
आप उनका आधार कार्ड या फिर पान कार्ड देख कर यह जान सकते हैं।
निष्कर्ष
आशा है आपको Happy Birthday Wishes For Father in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर अभी भी आपके मन में Father ko Birthday Kaise Wish Karen (Happy Birthday Wishes For Father in Hindi) और पापा को जन्मदिन की शुभकामनाएं कैसे दें? को लेकर आपका कोई सवाल है तो आप बेझिझक कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें ताकि सभी को Happy Birthday Wishes For Father in Hindi में जानकारी मिल सके।