आज हम जानेंगे बेस्ट फ्रेंड को जन्मदिन की बधाई कैसे दे की पूरी जानकारी (Happy Birthday Wishes For Best Friend in Hindi) के बारे में क्योंकि हम जब छोटे होते हैं, तभी से हमारे दोस्त बनना चालू हो जाते हैं। हालांकि कुछ लोगों के बचपन के दोस्त उनकी जिंदगी के आखिरी टाइम तक उनके दोस्त बने रहते हैं और कुछ लोगों के बचपन के दोस्त 12वीं क्लास/कॉलेज में आने के बाद उनसे बिछड़ जाते हैं और फिर शायद ही कभी उनकी उनसे मुलाकात हो पाती है।
हालांकि आजकल के सोशल मीडिया के जमाने में लोगों का एक दूसरे के साथ कनेक्ट रहना काफी आसान हो गया है। इसलिए दूर रहकर भी लोग अपने दोस्तों के साथ जुड़े हुए रहते हैं और अपनी दोस्ती निभाते हैं। दोस्त का बर्थडे आने पर हम उसके बर्थडे को कुछ स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट करने की इच्छा रखते हैं। आज के इस लेख में जानेंगे कि बेस्ट फ्रेंड को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं कैसे दें, बेस्ट फ्रेंड को जन्मदिन पर क्या गिफ्ट दें, Happy Birthday Wishes For Best Friend in Hindi, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
बेस्ट फ्रेंड को जन्मदिन की शुभकामनाएं कैसे दें? – How to wish Happy Birthday to Best Friend in Hindi
जब हमारे Best Friend का बर्थडे आता है, तब हम यह चाहते हैं कि हम अपने दोस्त का बर्थडे कुछ अलग प्रकार से सेलिब्रेट कर सके, ताकि उसे अपने बर्थडे पर यह एहसास ना हो कि उसके दोस्त उससे प्यार नहीं करते हैं या फिर उसे स्पेशल नहीं समझते हैं।
दोस्तों को बर्थडे की बधाई देने के लिए बर्थडे विश से अच्छा कुछ भी उपाय नहीं हो सकता, क्योंकि यही वह तरीका है, जिसके जरिए आप सबसे पहले अपने Best Friend को बर्थडे की बधाई दे सकते हैं। हमने इंटरनेट से ढूंढ करके आपके लिए कुछ बढ़िया बर्थडे विश फॉर फ्रेंड की लाइन ढूंढ करके लाए हैं, जिसे आप अपने दोस्त को उसके बर्थडे पर बधाई देने के लिए भेज सकते हैं।
Happy Birthday Wishes for Best Friend in Hindi
भगवान बुरी नज़र से बचाए आपको,
Chand सितारों से सजाए आपको,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
भगवान Zindagi में इतना हसाए आपको।
जन्मदिन की बधाई
ऐसा हो Birthday तुम्हारा, दुःख ना आये कभी दोबारा,
Khushiyan के हो नज़ारे चारो और, हम पि कर मचाये शोर ही शोर।
जन्मदिन की बधाई
फूलों सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशिया चूमे कदम तुम्हारे बहुत सारे प्यार और आशीर्वाद हमारा।
जन्मदिन की बधाई
तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही देता हूँ,
ये हसीन मोका गवाना नहीं चाहता हूँ,
अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूँ,
और तुम्हारे जन्म दिन की शुभ कामनाये देता हूँ…
यह बेखुदी यह लबों की हंसी मुबारक हो
तुम्हें यह सालगिरह की ख़ुशी मुबारक हो
कभी न आये कोई गम क़रीब तुम्हारे
जहां में सब से अच्छे हों नसीब तुम्हारे
फूलो जैसी , प्यार भरी जिंदगी मुबारक हो
तुम्हें यह सालगिरह की ख़ुशी मुबारक हो
तोहफा-ऐ-दिल दे दूँ , या दे दूँ चाँद सितारे
जन्मदिन पे तुझे क्या दूँ ये पूछे मैंने यार सारे
ज़िन्दगी तेरे नाम लिख दूँ तो लगता कम हैं ,
दामन में भर दूँ हर पल खुशियों से तुम्हार।
आप वोह गुलाब हो जोह भागों मे नही खिलते,
अस्मा के फरिश्ते भी आप पे फ़क्र है करते।
कुह्सी आपकी मेरे लिए है अनमोल,
जन्म दिन आप मनाए हँसते हँसते ।
Birthday Wishes for Best Friend in Hindi
आपका जन्म दिन हैं ख़ास ❤️
क्यूँकि आप होते हैं सबके दिल के पास… ????और
आज पूरी हो आपकी हर आस..
???????? ????HAPPY BIRTHDAY????
हर दिशा जीने की एक नयी आस दे आपको,
हर लम्हा और हर पल कुछ खास दे आपको,
उगता हुआ सूरज और खिलता हुआ फूल भी
हर दिन ताजगी भरा अहसास दे आपको!!
आपके लम्बे और मंगलमय जीवन की अभिलाषा के साथ
“जन्मदिन की हार्दिक बधाई”
लम्हा लम्हा वक़्त गुजर जायेगा, कुछ ही देर में आपका जन्मदिन आ जायेगा,
अभी ही आपको हैप्पी बर्थडे कह दूँ, वरना बाद में बाज़ी कोई और मार जायेगा।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये!!
बेस्ट फ्रेंड का बर्थडे कैसे मनाएं? – How to Celebrate Best Friend Birthday in Hindi
हमारे दोस्त सबसे पहले अपने घर में अपना बर्थडे तो किसी प्रकार से मना लेते हैं, परंतु उनका जन्मदिन का सेलिब्रेशन तब तक पूरा नहीं होता है, जब तक वह अपने दोस्तों के साथ अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट ना कर ले। अगर आपका कोई खास फ्रेंड है और उसका बर्थडे नजदीक आ गया है, तो आप उसके बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर के कुछ स्पेशल चीज प्लान कर सकते हैं।
जैसे आप उसके लिए कोई सरप्राइज रख सकते हैं। इसके अलावा आप उसे वह चीज दे सकते हैं जो आपके दोस्त को सबसे ज्यादा पसंद है। अगर आपके दोस्त ने अपने घर पर आप लोगों को बर्थडे में शामिल होने के लिए इनवाइट किया है तो कभी भी खाली हाथ ना जाए बल्कि अपने दोस्त के लिए कुछ ना कुछ गिफ्ट लेकर के अवश्य जाएं।
आम तौर पर देखा जाए तो लड़कों को गिफ्ट के तौर पर डिओडरेंट, घड़ी, स्मार्टफोन, जूते, कपड़े, ब्रेसलेट, चश्मे जैसी चीजें ज्यादा पसंद आती है। इसीलिए अगर आपके पास ठीक ठाक बजट है तो आप इन्हीं चीजों में से किसी भी चीज को अपने दोस्त को उसके बर्थडे के मौके पर दे सकते हैं।
बर्थडे को बढ़िया ढंग से सेलिब्रेट करने के लिए आप होम थिएटर में अपने दोस्त के साथ डांस भी कर सकते हैं। आप चाहे तो उसके लिए स्पेशल केक रेडी करवा करके भी ले जा सकते हैं।
दोस्त को जन्मदिन की बधाई कब दें? – When to wish Happy Birthday to Friend
ऐसा कहा जाता है कि जब रात को 12:01 हो जाता है तो अगला दिन लग जाता है। इसी प्रकार अगर आपके दोस्त का बर्थडे सोमवार को है तो आपको रविवार की रात को 12:01 पर अपने दोस्त को उसके जन्मदिन की बधाई दे देनी चाहिए।
सबसे पहले दोस्त को जन्मदिन की बधाई कैसे दें? – How to wish Happy Birthday to Friend
सोशल मीडिया का नाम तो आपने सुना ही होगा। यह आप भी अवश्य इस्तेमाल करते होंगे और आपका दोस्त भी अवश्य इस्तेमाल करता होगा। इससे बढ़िया जरिया अपने दोस्त को बर्थडे की बधाई देने का नहीं है। जब उसका बर्थडे आए तो बस नेट से कोई अच्छा सा बर्थडे स्टेटस कॉपी कीजिए और अपने दोस्त को फेसबुक पर या फिर व्हाट्सएप पर भेज दीजिए। इस प्रकार आप सबसे पहले अपने दोस्त को बधाई दे सकेंगे।
जन्मदिन आने पर क्या करना चाहिए?
सुबह सबसे पहले स्नान करके भगवान की पूजा करनी चाहिए।
जन्मदिन मनाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?
गरीब लोगों को वस्तुएं दान दें।
क्या जन्मदिन के मौके पर मोमबत्ती बुझाना सही है?
नहीं यह अशुभ माना जाता है।
बर्थडे केक पर फूकना क्यों नहीं चाहिए?
इससे आपकी थूक बर्थडे केक पर पड़ सकती है।
जन्मदिन पर क्या गिफ्ट देना चाहिए?
जो आपके दोस्त को पसंद हो।
निष्कर्ष
आशा है आपको Happy Birthday Wishes For Best Friend in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर अभी भी आपके मन में Best Friend ko Birthday Kaise Wish Karen (Happy Birthday Wishes For Best Friend in Hindi) और बेस्ट फ्रेंड को जन्मदिन की शुभकामनाएं कैसे दें? को लेकर आपका कोई सवाल है तो आप बेझिझक कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें ताकि सभी को Happy Birthday Wishes For Best Friend in Hindi में जानकारी मिल सके।