आज हम जानेंगे बेटे को जन्मदिन की बधाई कैसे दे की पूरी जानकारी (Happy Birthday Wishes For Son in Hindi) के बारे में क्योंकि दुनिया में जिस भी लड़के और लड़की की शादी होती है, वह यही चाहते हैं कि जल्दी उन्हें भगवान की तरफ से संतान मिल जाए क्योंकि इस धरती पर जीवन चक्र चलाने के लिए पीढ़ी दर पीढ़ी संतान होना आवश्यक है। जिन लोगों की कोई संतान नहीं होती है, उनकी पीढ़ी एक दिन खत्म हो जाती है और उनका इस दुनिया से वजूद मिट जाता है। बात करें अगर लड़कों की तो अधिकतर शादीशुदा जोड़ों की यही कामना होती है कि, उन्हें लड़का ही पैदा हो।
हालांकि हम यहां पर लिंग भेदभाव का बिल्कुल भी समर्थन नहीं कर रहे हैं। लड़का पैदा होने पर लोग खुशियां मनाते हैं और मिठाइयां बाटते हैं क्योंकि उन्हें अपने खानदान का वारिस मिल जाता है। एक पिता भी बेटा पैदा होने पर काफी खुश होता है क्योंकि वह जानता है कि उसे अब अपने बुढ़ापे की लाठी का सहारा मिल गया है। आज के इस लेख में जानेंगे कि बेटे को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं कैसे दें, बेटे को जन्मदिन पर क्या गिफ्ट दें, Happy Birthday Wishes For Son in Hindi, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं कैसे दें? – How to wish Happy Birthday to Son in Hindi
एक पिता अपने बेटे में अपना प्रतिबिंब देखता है। वह यही चाहता है कि 1 दिन उनका बेटा जिंदगी में कामयाब इंसान बने और उनके सर के ऊपर जो बोझ है, वह उनका बेटा अपने सर पर उठा ले, ताकि वह आराम से अपने बुढ़ापे को काट सकें। पिता के लिए उसका बेटा हमेशा बालक ही रहता है और पिता अपने बेटे की खुशी के लिए हर उपाय करने के लिए हमेशा तैयार रहता है। अगर आप एक पिता हैं और आपके बेटे का जन्मदिन नजदीक आ गया है, तो उसे जन्मदिन की बधाई देने के लिए आपको पहले से ही अच्छे स्टेटस ढूंढ करके रखने चाहिए, जो हमने आपको नीचे दिए हैं।
Happy Birthday Wishes for Son in Hindi
हम दुनिया के सबसे खुशनसीब
मां बाप है जो हमें तुम्हारा
जैसा बेटा मिला।।
चाँद से प्यारी चाँदनी चाँदनी से भी
प्यारी रात रात से प्यारी ज़िन्दगी
और ज़िन्दगी से भी प्यारे आप
????????हैप्पी बर्थडे बेटा तुम जियो
हजारो साल ये मेरी है आरजू!????????
बेटा तुम हमारे जीवन का सबसे बड़ा उपहार हो,
हम आपसे कितना प्यार करते हैं, इसकी कोई सीमा नहीं है।
जन्मदिन मुबारक हो।
हमारे लाडले बेटे को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई,
हम कामना करते हैं कि आपके सभी सपने पूरे हों।
वी लव यू बेटे।
आपके सभी सपने साकार हों,
क्योंकि हर खुशी के हकदार हो,
हमारी सिर्फ यही तमन्ना है कि,
आपकी जिंदगी में खुशियां आपार हों।
हैप्पी बर्थडे बेटा।
बार-बार दिन ये आये,
बार-बार दिल ये गाए,
तुम जियो हजारों साल-साल,
कि दिन हों एक हजार।
बेटे को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
आपके जैसा बेटा भगवान का आशीर्वाद है,
आपके जैसा बेटा हर किसी को मिले यही प्रार्थना है।
बेटे को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।
बेटा, हम बयां नहीं कर सकते,
कि हम आपसे कितना प्यार करते हैं,
आज से बड़ा दिन कोई और नहीं,
आप हमारे लिए सबसे बड़ा उपहार हो।
हैप्पी बर्थडे मेरे बेटे, हमेशा खुश रहो।
धन्यवाद बेटे,
हमें सर्वश्रेष्ठ माता-पिता बनने का मौका देने के लिए,
जो हमें कभी नहीं मिल सकता था,
आपका जन्मदिन शानदार और यादगार रहे।
हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे बेटे।
कहते हैं चमत्कार एक बार होता है,
हमारे पास आप हैं, ये चमत्कार से कम नहीं,
दुनिया के सबसे अच्छे बेटे को,
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
उम्र मोहताज नहीं मां-बाप के प्यार की,
आपकी उम्र के हर पड़ाव में,
हमारा प्यार यूं ही बरकरार रहेगा।
जन्मदिन मुबारक हो बेटे।
बीते हुए कल की मीठी यादें हों,
खुशियों से भरी गाड़ी हो,
जिसमें हो जन्नत की सैर,
किसी से मत रखना कोई बैर।
जन्मदिन की बधाई मेरे बेटे।
प्रिय बेटे, तुम ही एक कारण हो,
जो हमें मुस्कुराता हुआ जीवन देते हो,
तुम एक ही कारण हो,
जो हमें अपने जीवन से जोड़े रखता है।
जन्मदिन मुबारक हो बेटे।
दुनिया के सबसे अच्छे बेटे,
दुनिया के सबसे बुद्धिमान बेटे,
दुनिया के सबसे हैंडसम बेटे को,
मम्मी-पापा की तरफ से,
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।
बेटे का जन्मदिन कैसे मनाएं? – How to Celebrate Girlfriend Son in Hindi
बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट करने का मजा तभी आता है, जब आप अपने पूरे परिवार के साथ अपने बेटे का बर्थडे मनाए। अपने बेटे के बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए आप चाहे तो अपने बेटे के बर्थडे के दिन घर में छोटी मोटी पार्टी रख सकते हैं। इसके अलावा आप केक काट कर के भी अपने बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट कर सकते हैं। अगर आपका बेटा छोटा है तो आप उसे अपनी गोद में उठाकर के उसका बर्थडे मना सकते हैं और अगर आपका बेटा बड़ा है, तो आप उसे आशीर्वाद देकर के बर्थडे मना सकते हैं।
बेटे को जन्मदिन पर क्या गिफ्ट करें? – Birthday Gift for Son
अगर आपका बेटा छोटा है तो आप उसे उसके जन्मदिवस के मौके पर कपड़े, खिलौने या फिर चॉकलेट दे सकते हैं और अगर आपका बेटा बड़ा है, तो आप उसे उसके बर्थडे पर स्मार्टफोन, स्कूटी, बाइक, कपड़े, जूते, चश्मा, घड़ी, लैपटॉप जैसी चीजें गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं। अगर आपने अपने बेटे के लिए कोई गिफ्ट आइडिया सोच कर के रखा है तो आप उस पर भी अमल कर सकते हैं।
छोटे बच्चों को गिफ्ट के तौर पर क्या पसंद होता है?
चॉकलेट, खिलौने
बड़े बच्चों को गिफ्ट के तौर पर क्या पसंद होता है?
स्मार्टफोन, बाइक, लैपटॉप
बेटे के बर्थडे पर कौन सा गाना चलाएं?
मेरा नाम करेगा रोशन जग में मेरा राज दुलारा
निष्कर्ष
आशा है आपको Happy Birthday Wishes For Son in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर अभी भी आपके मन में Son ko Birthday Kaise Wish Karen (Happy Birthday Wishes For Son in Hindi) और बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं कैसे दें? को लेकर आपका कोई सवाल है तो आप बेझिझक कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें ताकि सभी को Happy Birthday Wishes For Son in Hindi में जानकारी मिल सके।