आज हम जानेंगे पति को जन्मदिन की बधाई कैसे दे की पूरी जानकारी (Happy Birthday Wishes For Husband in Hindi) के बारे में क्योंकि बेटियों को पराया धन कहा जाता है, क्योंकि उनका जन्म किसी और परिवार में होता है और उनकी मृत्यु किसी और परिवार में होती है। इसका कारण यह है कि जब बेटियों की उम्र शादी लायक हो जाती है, तब उनके पिता के द्वारा उनके लिए योग्य वर ढूंढ करके उनकी शादी कर दी जाती है। इसके बाद बेटी दूसरे के परिवार का हिस्सा बन जाती हैं। शादी हो जाने के बाद बेटी किसी के परिवार की बहू बन जाती है तो किसी की पत्नी बन जाती है।
एक लड़की दुनिया में सबसे ज्यादा तीन ही लोगों से प्यार करती है जिसमें उसके माता पिता और पति का नाम शामिल है। शादी होने के बाद लड़की अपने पति से बहुत ही प्यार करती है। इसीलिए अगर आपके पति का जन्मदिन नजदीक आ गया है और आप उन्हें जन्मदिन की बधाई अच्छे तरीके से देना चाहते हैं। आज के इस लेख में जानेंगे कि पति को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं कैसे दें, पति को जन्मदिन पर क्या गिफ्ट दें, Happy Birthday Wishes For Husband in Hindi, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं कैसे दें? – How to wish Happy Birthday to Husband in Hindi
जिस प्रकार हर इंसान चाहता है कि उसका जन्मदिन काफी अच्छी तरीके से मनाया जाए, उसी प्रकार आपके हस्बैंड की भी यह कामना होगी कि उनका जन्मदिन अच्छी तरीके से मनाया जाए परंतु बिजी लाइफ के कारण हो सकता है कि, उन्हें अपना जन्मदिन याद ना हो या फिर उन्हें अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने की फुर्सत ना हो।
ऐसे में एक अच्छी पत्नी होने के नाते आपको अपने पति की सभी आवश्यकताओं का ध्यान रखना चाहिए और उनकी खुशी के लिए हर चीज करनी चाहिए। आप अपने पति के बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए उन्हें कुछ बढ़िया से बर्थडे विश भेज सकती हैं, जो नीचे हम आपको प्रोवाइड करवा रहे हैं।
Happy Birthday Wishes for Husband in Hindi
तुम संग रहकर होता हर पल ये महसूस,
जैसे कोई पहली बार आया हो दिल के पास,
आज का दिन है कितना हसीन,
आई लव यू सो मच।
हैप्पी बर्थडे माय लव
करती हूं मैं हर पल दुआ,
ये प्यार कभी कम न हो,
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियां,
साथ यूं ही जन्म-जन्म का हो।
हैप्पी बर्थडे हबी
हर पल मैं दुआ मांगती हूं,
हमारा प्यार परवान चढ़ता रहे,
आज ये मौका है खास,
जन्मदिन पर खुशी की सौगात मांगती हूं।
हैप्पी बर्थ डे डियर हस्बैंड
अधूरी हूं तुम्हारे बिना,
कैसे कहूं ये बात,
खुशियों से भर जाये आज ये दिन,
बस जन्मदिन पर यही है तोहफा।
जन्मदिन मुबारक हो पतिदेव
यूं ही मुस्कुराते रहो हमेशा, खुशियां मिलें,
हम चलें एक-दूजे संग, जिंदगी यूं ही बढ़ती रहे,
जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं
खुदा करे कभी प्यार कम न हो,
जीवन में हर पल हो खुशी,
जन्मदिन का ये दिन खत्म न हो।
हैप्पी बर्थ डे पति देव
हर दिन से प्यारा है आज का दिन,
नहीं रहना हमें एक भी दिन आपके बिन,
दिल देता है हर पल दुआ आपको,
फिर भी मुबारक हो जन्मदिन आपको।
हैप्पी बर्थडे लव
निकलता सूरज दुआ देता है,
खिलता फूल खुशबू देता है,
हम क्या खास दें अब आपको,
खुदा हजार खुशियां देता है आपको।
हैप्पी बर्थडे
करती हूं आपके जन्मदिन पर दुआ,
साथ रहे हमेशा हमारा,
कभी भी न हों हम जुदा,
रहें एक-दूसरे की बांहों में,
आज जन्मदिन पर ये है मेरा वादा।
हैप्पी बर्थडे माय लव
आज का दिन बहुत खास है,
प्यार पर मुझे विश्वास है,
हमारा रिश्ता बस यूं ही बना रहे,
आप मेरी धड़कन में और सांस हैं।
जन्मदिन मुबारक हो प्यारे पति
जहां भर की खुशी आपके कदमों में आ जाए,
फूल ही फूल आपके जीवन में खिल जाएं,
दुखों से न हो कभी आपका सामना,
दिल से हम आपको ऐसी दुआ देते हैं।
हैप्पी बर्थडे लव
काश मेरी दुआ कुबूल हो जाये,
आपको मिले लाखों खुशियां,
जो भी चाहें आप रब से,
वो पल भर में आपको मिल जाए।
जन्मदिन मुबारक हो हस्बैंड देव
जन्मदिन के इस मौके पे,
दूं क्या तोहफा तुम्हें,
मेरा प्यार स्वीकार कर लो,
बहुत सारा प्यार तुम्हें।
हैप्पी बर्थडे लव
कब समझोगे जज्बात,
हम कहना चाहते हैं जो बात,
अब ये भी बताएं क्या तुम्हें,
कैसे रिटर्न गिफ्ट देते हैं जनाब।
जन्मदिन की बधाई पति देव
कभी-कभी सोचती हूं,
तुमसे ज्यादा किसे चाहती हूं,
फिर मिलता है जवाब,
वो चॉकलेट केक ही है,
जो है लाजवाब।
जन्मदिन मुबारक हो!
जिन्दगी झंड है,
मुझे मेरे पति पर घमंड है,
मेरी सारी शरारतें सहते हैं वो,
स्वीटू-स्वीटू कहते हैं वो।
हैप्पी बर्थडे लव
आज जन्मदिन है आपका,
सारे झगड़े भुला दो,
चलो बाहर चलते हैं,
कुछ अच्छा-सा खिला दो।
जन्मदिन की बधाई हस्बैंड जी
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई,
आज वो घड़ी है आई,
कहना ही पड़ेगा हमको अब,
बूढ़े होने की लख लख वधाई।
जन्मदिन है आपका,
कुछ तो करो खास,
हमें पार्टी दो लगातार,
बीवी को खुश करके मिलता है सारा संसार।
हैप्पी बर्थडे लव
काश आपका जन्मदिन हर महीने आए,
यूं ही हंसते खेलते जिंदगी गुजर जाए,
कम से कम महीने में एक बार,
मिलेगी छुट्टी, पार्टी देते रहना पतिदेव यार।
हैप्पी बर्थडे लव
जन्मदिन क्यों नहीं मनाते हो,
कितनी कंजूसी दिखाते हो,
कभी कभी लगता है मुझे,
तुम सबसे अपनी उम्र छुपाते हो।
हैप्पी बर्थडे पति देव
बर्थडे पर हार्डकोर होगी पार्टी,
जमकर होगा खाना-पीना,
बस थोड़ा कंट्रोल में खाना,
नहीं तो अनकंट्रोल हो जाएगा हमारा जीना।
Happy Birthday Dear Husband
जन्मदिन आ गया तुम्हारा,
तुम्हें छाया अब बुढ़ापा,
हम तो अभी जवान हैं,
तुम अब लगते बूढ़े इंसान हो।
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई पति जी
Birthday Wishes for Husband in Hindi
आज तुम सबको लगोगे प्यारे,
पहले से कहीं सुंदर,
कोई कहेगा तुम्हें सनी लियोनी,
कोई कहेगा गंगाधर।
Happy Birthday
बर्थडे का सेलिब्रेशन होगा इतना भयंकर,
बस एक बात याद रखना मेरे प्रियवर,
कहीं कोई कोरोना का मरीज न आ जाए,
नहीं तो पार्टी चलेगी अगले महीने भर।
हैप्पी बर्थडे लव
बर्थडे पर केक तो खाना,
पर लेना न इतनी ज्यादा बाइट,
कहीं पेट की हवा हो न जाए टाइट।
Many Many Happy Returns Of The Day Dear
बर्थडे मनाएंगे हम,
इस बार धूमधाम से,
नाचते-नाचते जरा ध्यान रखना,
कहीं गिर न जाओ तुम धड़ाम से।
Happy Birthday Husband
जन्मदिन पर इस बार,
हम खिलाएंगे आपको ऐसी टॉफी,
लूटकर सारा माल,
पहना देंगे आपको टोपी।
हैप्पी बर्थडे डियर
न आसमान से टपके हो,
न गिराए गए हो,
सोचती हूं आजकल कहां मिलते हैं ऐसे लोग,
आप ऑर्डर देकर ही बनवाए गए हो।
हेप्पी बर्थडे टू यू
तुम कितने अच्छे हो,
तुम कितने प्यारे हो,
तुम कितने सच्चे हो,
और एक हम हैं,
झूठ पे झूठ बोले ही जा रहे हैं…
Happy Birthday
जन्मदिन पर मैं यही प्रण करती हूं,
जब भी देखूंगी तुम्हारे सफेद बाल,
उनका दिल से सम्मान करती हूं।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
जन्मदिन आता है हर साल,
उम्र बढ़ती जाती है,
फिर बर्थडे केक में कैंडल्स फिट करना,
क्या कहें…बड़ी मुश्किल हो जाती है।
हैप्पी बर्थडे
हर जन्मदिन पर तुम,
पहले से कहीं ज्यादा खूबसूरत दिखते हो,
लेकिन मैं क्या कहूं,
हमेशा चश्मा पहनना भूल जाती हूं।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं पति देव
काश ये दिन आता रहे हर बार,
हम तुम्हें विश करते रहें हर साल,
ऐसे ही सेलिब्रेशन हो हर बार,
तुम पार्टी देते रहो बार-बार।
हैप्पी बर्थडे लव
आपके संग रहते हैं,
हर दर्द सहते रहते हैं,
कहीं कोई पहले न कर दे विश,
इसलिए हैप्पी बर्थडे आज ही कहते हैं।
अब तो पार्टी दे दो यार…
हर जन्मदिन पर,
कुछ अलग नजर आते हो,
मैं हो जाती हूं कन्फ्यूज,
इंसान हो या इच्छाधारी नाग…
Happy Birthday Love
इस देश का सबसे बड़ा रहस्य,
जो तुम कभी नहीं करते शेयर,
अब तो बता दो तुम,
कितनी है तुम्हारी असली उम्र।
हैप्पी बर्थ डे लव
वाह-वाह कैसे मटकते हो,
आज तो बड़ा उछलते हो,
आज जन्मदिन है तुम्हारा,
इतना क्यों फुदकते हो।
हैप्पी बर्थ डे पति प्यारे…
वाह क्या बात है,
50 के होकर भी,
20 के ही लगते हो,
जन्मदिन की बधाई ले लो,
अब तो पार्टी दे दो।
आज करती हूं दुआ,
तुम जिओ हजारों साल,
और मेरी जेब भी,
भरी रहे हरे-भरे नोटों से हर बार।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
जन्मदिन है तुम्हारा,
आज मैं ये कहती हूं,
सबसे ज्यादा दिमाग चाटने वाले को,
बहुत-बहुत बधाई देती हूं।
दिल पर मत लेना यार…जन्मदिन की पार्टी दे दो इस बार…
पति देव हो तुम मेरे प्यारे,
मुबारक हो जन्मदिन तुम्हें,
किसी की नजर न लगे,
जन्मदिन पर कर दो बड़ा जश्न,
हम सब लुढ़क कर हो जाएं मस्त।
Happy Birthday Dear
आज है ये दुआ दिल से निकली,
तुम इतने सालों तक जिओ,
मुंह में रहे न एक भी दांत,
बर्थडे का केक भी दूसरे ही खा जाएं।
हैप्पी बर्थडे हबी
आज मना लो खूब अपना बर्थडे,
फिर कल जाना है कहीं,
हां, हां तुम्हीं हो अब वो सीनियर सिटीजन,
जिसे भरने हैं फॉर्म कई।
जन्मदिन मुबारक हो लव
सोच रही थी क्या तोहफा दूं तुम्हें,
महंगा गिफ्ट लेकर क्या करोगे,
बूढ़े हो चुके हो,
इसलिए चलो दुआएं ही दे देती हूं।
Happy Birthday Husband
आज खुद भी नाचेंगे,
तुमको भी खूब नचाएंगे,
अगर मांगा तुमने तोहफा,
तुम्हारी कसम कुरबां हो जाएंगे।
जन्मदिन की बधाई पति देव
अगर याद न रहे जन्मदिन,
चेक करते रहना मोबाइल का इनबॉक्स,
मिलेगा हमेशा मेरा ये मैसेज,
मुबारक हो जन्मदिन
अब तो पार्टी दे दो यार…
हैप्पी बर्थ डे
जन्मदिन पर आज मैं दुआ करती हूं,
जवानी ईमानदारी के साथ बिताओ,
धीरे-धीरे खाओ,
अपनी उम्र के बारे में,
प्लीज झूठ बोलना सीख जाओ।
हैप्पी बर्थ डे लव
आ गया इस साल जन्मदिन,
केक संग खाएं मिठाई,
एक साल और बूढ़े होने पर,
तुम्हें खूब सारी बधाई।
हैप्पी बर्थ डे हस्बैंड जी
जो मांगना हो मांग लो,
तुम्हारी हर विश पूरी हो,
दूर हो जाए तुम्हारी ये कंजूसी,
इसी दुआ के साथ जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।
Happy Birthday Dear
अब तो तुम जवान रहने का,
नया तरीका ढूंढ़ लो,
एक साल और बूढ़े हो गए,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
पति का जन्मदिन कैसे मनाएं? – How to Celebrate Girlfriend Husband in Hindi
सबसे पहले अपने परिवार के साथ मिलकर के यह योजना बनाएं कि आपको अपने पति के जन्मदिन को कैसे मनाना है। पति के जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए जब आपके पति घर से बाहर चले जाएं, तब आपको बाजार से एक केक खरीद करके पहले से ही घर पर लाकर रख लेना है। उसके बाद घर के किसी कमरे को या फिर अपने बेडरूम को आपको गुब्बारे से सजाना है और उसमें अच्छी सुगंध वाला कोई परफ्यूम भी छिड़क देना है।
इसके अलावा लाइटिंग की भी अच्छी व्यवस्था कर दें। अब जब आपके पति घर पर आए तब आपके परिवार वालों को आप पहले से ही उस रूम में भेज दे, जहां पर बर्थडे मनाया जाने वाला है। जैसे ही आपके पति घर आए, वैसे ही आपको किसी ना किसी बहाने से उन्हें बर्थडे वाले रूम में लेकर के जाना है। याद रखें कि रूम में जाने से पहले रूम की सभी लाइटें बंद कर दें।
जैसे ही आपके पति रूम के अंदर इंटर करें, वैसे ही अचानक से लाइट जला दे और सभी लोग एक साथ मिलकर के हैप्पी बर्थडे गाना चालू कर दे। यकीन मानिए ऐसा करने से आपके पति को बहुत ही खुशी होगी। इसके बाद सभी लोगों को तालियों के साथ आपके पति का बर्थडे सेलिब्रेट करना है और केक काटना है। उसके बाद चाहे तो हल्की आवाज में किसी गाने पर आप डांस भी कर सकते हैं।
पति को जन्मदिन पर क्या गिफ्ट करें? – Birthday Gift for Husband
पति को एक पत्नी होने के नाते गिफ्ट में आप एक प्यारा सा किस दे सकती हैं। इसके अलावा आप गिफ्ट में पर्स,ब्रेसलेट, घड़ी, जेंट्स कपड़े, जूते दे सकती हैं या फिर आप चाहे तो उन्हें एक अच्छा सा चश्मा भी दे सकती हैं। इसके अलावा अगर आपके पास कोई बढ़िया गिफ्ट आइडिया है तो आप उसे अपने पति को दे सकती हैं। कुल मिलाकर गिफ्ट ऐसा होना चाहिए, जो उन्हें पसंद आए और उन्हें हमेशा के लिए याद रहे।
पति के बर्थडे पर क्या करें?
जब वह रात को सो रहे हो तो उनके माथे पर किस करें।
पति के बर्थडे पर कौन सा केक लाएं?
आमतौर पर लड़कों को चॉकलेट केक पसंद होता है।
पति के बर्थडे पर कौन सा गाना चलाएं?
है मेरी सांसो में मेरे पिया।
निष्कर्ष
आशा है आपको Happy Birthday Wishes For Husband in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर अभी भी आपके मन में Husband ko Birthday Kaise Wish Karen (Happy Birthday Wishes For Husband in Hindi) और पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं कैसे दें? को लेकर आपका कोई सवाल है तो आप बेझिझक कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें ताकि सभी को Happy Birthday Wishes For Husband in Hindi में जानकारी मिल सके।