आज हम जानेंगे दोस्ती पर सुविचार की पूरी जानकारी (Happy Friendship Day Quotes in Hindi) के बारे में क्योंकि याद करिए जब आपके पिताजी के द्वारा आपको किसी कारण से मार पड़ने वाली थी, तब आपको किसने बचाया था। याद करिए जब आपकी किसी अन्य लोगों से लड़ाई हो गई थी, तब आपकी साइड लेकर के कौन आया था। जी हां वह आपके दोस्त ही थे। जिस प्रकार अन्य रिश्तो का मोल नहीं है, उसी प्रकार दोस्ती का भी कोई मोल नहीं है।
दोस्ती में हमारे दोस्त अलग-अलग मां के पेट से पैदा होते हैं परंतु जब वह हमारे दोस्त बनते हैं तो ऐसा लगता है जैसे हम अलग अलग नहीं हैं बल्कि हम एक ही मां के दो बेटे हैं। दोस्ती सिर्फ दो लोगों के बीच ही नहीं होती है। कभी-कभी दोस्ती होने के कारण दो परिवार भी एक-दूसरे के नजदीक आते हैं और उनके बीच घर जैसा संबंध हो जाता है। वह लोग एक दूसरे के सुख दुख में बराबर काम आते हैं।
Happy Friendship Day Quotes in Hindi, Dosti Quotes
सोशल मीडिया का इस्तेमाल सभी लोग करते हैं। इसीलिए फ्रेंडशिप डे आने पर लोग सबसे पहले एक दूसरे को फ्रेंडशिप डे स्टेटस या फिर फ्रेंडशिप डे कोट्स भेजते हैं। इसलिए नीचे हमने आपके लिए कुछ बेहतरीन फ्रेंडशिप डे कोट्स हिंदी में प्रस्तुत किए हैं।
Friendship Quotes in Hindi
1. कहते है होसलो से उड़ान होती है,
सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है,
ज़िन्दगी में सब कुछ मिल जाता है,
जब हमारी दोस्ती में जान होती है।
2. कहते है होसलो से उड़ान होती है,
सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है,
ज़िन्दगी में सब कुछ मिल जाता है,
जब हमारी दोस्ती में जान होती है।
3. हम बहुत अजीब सा दोस्ताना करते है,
दोस्ती पर सब कुछ वार दिया करते हैं,
रिश्तो को तो हम निभाते ही है,
पर दोस्ती का अंदाज अलग ही रखा करते है।
4. मुकाम मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती,
एक साथी मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती,
दोस्तों की कमी हर पल रहती है,
तनहाइयों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती।
5. कभी हमे अपनी दोस्ती पर अभिमान हुआ करता था,
कभी तुमसे मिलना हमारी शान हुआ करता था,
हर लम्हा तेरी दोस्ती का समेट कर रखते है,
कभी उन लम्हो पर तेरा एहसान हुआ करता था।
6. जब दोस्त तरक्की करे,
तो तुम गर्व से कहो ये मेरा दोस्त है,
और जब दोस्त मुसीबत में हो,
तो तुम कहो हम इसके दोस्त हैं।
7. सच्चा दोस्त वो है,
जो कभी आपके रास्ते में नही आता है,
वो अपना कदम तभी बढ़ाता है,
जब आपका रास्ता गलत नज़र आता है।
8. हर पल हम आपके साथ हैं,
तनहाइयों में होकर भी हम आपके पास हैं,
आपका हो न हो पर हमें,
आपकी कमी का हर पल अहसास है।
9. हम तो अपने दोस्तों के सारे गम चुरा लेते हैं,
दोस्ती का रिश्ता बख़ूबी निभा लेते हैं,
हम अपने दोस्तों से इतना प्यार करते हैं,
की दुश्मन भी हमसे दोस्ती करने का इरादा बना लेते है।
10. आप हमारे कितने पास हो,
आप हमारे लिए कितने खास हो,
काश आपको भी ये एहसास हो,
आपकी यादो में हम भी खास हो।
11. पुष्प बनकर हँसना जिन्दगी है,
खुश होकर दुःख भूल जाना ज़िंदगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना हमारी जिन्दगी है।
12. वो दोस्ती ही क्या जिसमे आप जैसा यार न हो,
वो यार ही क्या जिसके लिए हमारे दिल में प्यार न हो,
वैसे तो हम सब कुछ लुटा सकते हैं,
और वो ज़िन्दगी ही क्या जो दोस्त पर जान निसार न हो।
13. न जाने क्यों हमें आंख भिगाना नहीं आता,
न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल समझाना नहीं आता,
क्यों सारे दोस्त बिछड़ गए हमसे,
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।
14. न हमसे दोस्ती में जुदा होने की कोशिश करना,
न हमसे दोस्ती में खफा होने की कोशिश करना,
अगर हो जाये दोस्ती में कोई नादानी,
तो उसे दोस्ती में माफ़ करने की कोशिश करना।
15. जुबान पे उल्फत के अफसाने नहीं आते,
जो बीत गए फिर से वो फसाने नहीं आते,
यार ही होते हैं यारो के हमदर्द,
कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने नहीं आते।
16. दोस्ती वो है जिसमे ज़िन्दगी महकती है, दोस्ती में जिंदगी
शुरू या खत्म हो कोई मायने नही रखती है,
ज़िन्दगी में आप जैसा दोस्त मिल जाये,
तब ये ज़िन्दगी जन्नत से कम नही लगती है।
17. छोटा सा हमारा दिल कभी भुल से ना टूटे,
नन्ही नन्ही बातो से आप कभी ना रूठें,
हल्की सी भी चिंता है अगर आपको हमारी,
तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे।
18. ज़िन्दगी के कुछ पल बहुत खास होते है,
जो जिंदगी को महकाने के लिए होते है,
आपसे दोस्ती हमारी एक प्यारे इत्तेफाक से हुई,
ये इत्तेफाक भी बड़े इत्तफाक से होते है।
फ्रेंडशिप डे कब मनाया जाता है? – When is Friendship Day Celebrated?
बता दें कि वैसे तो पूरी दुनिया में हर साल 30 जुलाई के दिन फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है क्योंकि इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे के तहत 30 जुलाई की तिथि को ही घोषित किया गया है परंतु हमारे भारत देश में हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। फ्रेंडशिप डे पर वैसे तो छुट्टी हीं होती है, परंतु फिर भी लोग अपने व्यस्त कामों में से थोड़ा सा समय निकाल कर के अपने दोस्तों से मिलते हैं और उनके साथ फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट करते हैं।
फ्रेंडशिप डे क्यों मनाया जाता है? – Why is Friendship Day Celebrated?
फ्रेंडशिप डे मनाने के पीछे एक रोचक कहानी है। दरअसल अमेरिकी गवर्नमेंट ने अमेरिका में रहने वाले एक ऐसे आदमी की हत्या कर दी थी, जिसका कोई भी जुर्म नहीं था और वह निर्दोष था। जब उसकी हत्या की खबर उसके सबसे करीबी दोस्त को लगी, तो उसने भी आघात में आकर के सुसाइड कर लिया और तभी से अमेरिकी गवर्नमेंट ने दोस्ती के संबंधों को मजबूत बनाने के लिए फ्रेंडशिप डे मनाने की घोषणा 30 जुलाई को कर दी, जिसके बाद धीरे-धीरे यह अमेरिका में मनाया जाने लगा और उसके बाद पूरी दुनिया में यह मनाया जाने लगा।
फ्रेंडशिप डे कैसे मनाया जाता है? – How is Friendship Day celebrated?
फ्रेंडशिप डे यानी की दोस्ती दिवस पर लोग एक दूसरे के टीशर्ट पर पेन से अपना नाम लिखते हैं। एक दूसरे को हाथों में बांधने के लिए ब्रेसलेट देते हैं। शाम को किसी स्पेशल जगह पर खाना खाने के लिए जाते हैं। घर में पार्टी का आयोजन करते हैं। एक दूसरे के साथ गेम खेलते हैं इत्यादि।
फ्रेंडशिप डे कहां मनाया जाता है?
फ्रेंडशिप डे दुनिया के अधिकतर देशों में मनाया जाता है।
क्या पाकिस्तान जैसे कट्टरवादी देश में भी फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है?
जी हां बिल्कुल
इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे की तारीख क्या है?
30 जुलाई
निष्कर्ष
आशा है आपको Happy Friendship Day Quotes in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर अभी भी आपके मन में Dosti Quotes in Hindi (Happy Friendship Day Quotes in Hindi) और मित्र दिवस की शुभकामनाएं को लेकर आपका कोई सवाल है तो आप बेझिझक कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें ताकि सभी को friendship day kab manaya jata hai में जानकारी मिल सके।