आज हम जानेंगे बड़ा आदमी (Bada Aadmi) कैसे बने पूरी जानकारी के बारे में क्योंकि आप मार्क जुकरबर्ग, जैफ बेजॉस, बिल गेट्स के बारे में जानते ही होंगे और आप यह बात भी अच्छी तरह से जानते होंगे कि, इनके पास कितना ज्यादा पैसा है, परंतु क्या आपके दिमाग में कभी यह बात आई कि जब इनके पास पहले से ही इतना ज्यादा पैसा है, तो यह और पैसा क्यों कमा रहे हैं। अगर आपके दिमाग में यह सवाल आता है और आपको इसका जवाब नहीं पता तो हम आपको बता दें कि यह लोग और पैसा इसलिए कमाते हैं, ताकि यह लोग और Amir बन सके। यह सभी लोग पहले से ही अमीर हैं, परंतु अमीरी किसे अच्छी नहीं लगती। हर कोई अमीर बने रहना चाहता है, इसलिए यह लोग खरबपति होने के बावजूद भी और पैसे कमा रहे हैं।
क्योंकि जो अमीर है उसे और अमीर होना है और जो गरीब है उसे अमीर बनना है। क्योंकि जब व्यक्ति अमीर होता है तो वह दुनिया की 80% खुशियां खरीद सकता है। मान लीजिए अगर आप middle class family से संबंध रखते हैं तो जब कभी भी आपके घर में कोई बीमार हो जाता है या फिर आपको कोई चीज लेनी होती है तो सबसे पहले आपको अपने budget के बारे में सोचना होता है, क्योंकि आप अमीर नहीं होते हैं। आज के इस लेख में जानेंगे कि Bada Aadmi Kaise Bane, बड़ा आदमी बनने के लिए क्या करे, Bada Aadmi Meaning In Hindi, Bada Aadmi Kya Hota Hai, बड़ा आदमी बनने का तरीका, Bada Aadmi Kaise Bante Hain, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
बड़ा आदमी कैसे बने?
कहते हैं बड़े लोगों के लिए महंगी वस्तुएं खरीदना मामूली बात होती है, क्योंकि उनके पास बहुत पैसा होता है और वह आसानी से अपने लिए सभी सुख सुविधाएं खरीद लेते हैं। इसीलिए व्यक्ति बड़ा आदमी बनने के लिए जी तोड़ मेहनत करता है। अगर आप बड़ा आदमी बनना चाहते हैं तो आपको Bada Aadmi बनने के लिए कुछ बातों के बारे में जानकारी रखना आवश्यक है, आइए जानते हैं कि Bada Aadmi Kaise bane और Bada aadmi banne ka secret kya hai.
बड़ा आदमी बनने के लिए आपके अंदर धैर्य होना चाहिए, साथ ही आपके अंदर मेहनत और स्मार्ट वर्क करने की कला होनी चाहिए। कई लोगों को यह लगता है कि अमीर बनना काफी मुश्किल है,परंतु जो लोग अमीर बन चुके होते हैं उन्हें ऐसा लगता है कि बड़ा आदमी बनना काफी आसान है। बस इसके लिए आपको सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है।
बड़ा आदमी बनने के टिप्स
नीचे हम आपको Bada Aadmi बनने के लिए स्टेप्स बता रहे हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं।
1. बड़ा आदमी बनना नामुमकिन नहीं है
बहुत से ऐसे लोग होते हैं, जिन्हें यह लगता है कि, Bada Aadmi बनना नामुमकिन है और बड़ा आदमी बनना बहुत ही कठिन काम है, परंतु अगर आपके अंदर दृढ़ संकल्प है और आप आत्मविश्वास से भरे हुए हैं, तो आपको बड़ा आदमी बनना काफी आसान काम लगेगा। Bada Aadmi बनना कोई रॉकेट साइंस नहीं है। जो लोग अमीर बन चुके हैं वह भी खाली हाथ ही इस धरती पर आए थे और अपने दिमाग तथा अपनी मेहनत के बल पर वह आज अमीर बन चुके हैं। इसी प्रकार जब वह लोग खाली हाथ आकर अमीर बन सकते हैं तो आप क्यों नहीं बन सकते।
भगवान ने आपको भी वही दिमाग और वही शरीर दिया है, जो किसी Bada Aadmi बन चुके हुए व्यक्ति को दिया है। आपने वह कहावत तो सुनी ही होगी कि मन के हारे हार और मन के जीते जीत। इसीलिए सबसे पहले तो आप अपने मन से इस बात को निकाल दे कि बड़ा आदमी बनना नामुमकिन है। बस आप अपने अंदर संकल्प ले कि मुझे अमीर बनना है और अमीर बनना आसान है, फिर देखिए कैसे आप अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते हैं।
2. अपना पैसा सही जगह निवेश करें
बड़ा आदमी बनने के लिए आपको अपने पैसे का इस्तेमाल सही ढंग से करना आना चाहिए। आपको अमीर बनने के लिए इस बारे में अच्छी समझ होनी चाहिए कि आपको अपने paise का invest कब और कहां करना है। कई लोग अमीर बनने के लिए उनके पास रखे हुए पैसे को Bank में जमा कर देते हैं और उस पर ब्याज कमाते हैं, जबकि वह ब्याज बिल्कुल मामूली होता है। ऐसे में आप अमीर नहीं बन सकते, बल्कि आपको अपने पैसों को ऐसी जगह पर इन्वेस्ट करना चाहिए, जहां पर आपको उसका double return मिले।
अगर आपको शेयर मार्केट के बारे में या फिर Mutual Fund के बारे में जानकारी है, तब आप इसमें अपने पैसे लगा सकते हैं, क्योंकि इसमें आपके पैसे डबल हो कर आपको वापस मिलते है, हालांकि इसके लिए आपको share market की अच्छी तरह से जांच पड़ताल और जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए।
3. आपातकालीन कवर ले
अच्छे भले आदमी को कब क्या हो जाए, इसके बारे में कोई नहीं जान सकता, क्योंकि इंसान की जिंदगी भगवान के हाथ में होती है। इसीलिए आपको emergency के लिए अपना और अपने परिवार का बीमा अवश्य कराना चाहिए। ऐसा करने से आपके अमीर बनने की संभावना काफी बढ़ जाती है। क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि जब किसी दुर्घटना के कारण किसी की मृत्यु हो जाती है तो उसकी बीमा की राशि उसके Nominee को मिलती है। ऐसे में वह अमीर बन सकता है।
हालांकि कभी भी ऐसा ना हो कि किसी की मृत्यु हो। परंतु अगर Bima की राशि होती है तो व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके परिवार वालों को आगे की जिंदगी जीने के लिए अच्छी खासी रकम प्राप्त होती है। इसलिए लोग अपने और अपने परिवार की लाइफ की सुरक्षा के लिए विभिन्न प्रकार के बीमा करवाते हैं।
इसके अलावा लोग अपना medi claim भी करवाते हैं, ताकि जब उन्हें कोई बीमारी हो तो वह मेडिक्लेम की सहायता से अपना इलाज करवा ले और जिन लोगों के पास मेडिक्लेम की सुविधा नहीं होती है, उन लोगों को अपनी जेब से पैसे भरने होते हैं, जिसके कारण उनके बजट पर काफी प्रभाव पड़ता है और उनके अमीर बनने की प्रक्रिया बाधित होती है। इसीलिए आप बीमा में छोटे-छोटे इन्वेस्ट करके अपने लिए emergency cover तैयार कर सकते हैं ताकि आपको इमरजेंसी में अपनी जेब ज्यादा ढीली न करनी पड़े।
4. अपना बजट बनाएं
तेजी से अमीर बनने के लिए और आगे बढ़ने के लिए budet बनाना एक स्मार्ट तरीका माना जाता है। जब आप अपना बजट बनाते हैं, तो आप बजट बनाते समय इस बात का ध्यान रखते हैं कि आपको कितना खर्च करना है और कहां खर्च करना है, जिससे आपको यह अंदाजा आ जाता है कि कौन से खर्चे आपके लिए आवश्यक है और कौन से खर्चे आप फालतू में ही कर रहे हैं।
ऐसा करने पर आप अपने फालतू खर्चे पर कंट्रोल लगा सकते हैं। बजट बनाने से आपको इस बात का अंदाजा भी आता है कि, बड़ा आदमी बनने के लिए आपको बचे हुए पैसे को कैसे इस्तेमाल करना है।
5. फालतू की शौकीन चीजें खरीदना बंद कर दें
जो लोग मिडिल क्लास के होते हैं, वह आमतौर पर महंगे स्मार्टफोन, महंगी गाड़ी, अपने बजट से बाहर का घर, महंगी कार खरीदना पसंद करते हैं और यह उनके खर्चे को काफी ज्यादा बढ़ा देता है, जिसके कारण वह अपने पैसे की शेविंग नहीं कर पाते हैं। इसलिए अगर आपको Bada Aadmi बनना है, तो आपको इन खर्चों को कम करना पड़ेगा। आप इन सभी के विकल्प के तौर पर सस्ती चीजों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप चाहे महंगी घड़ी पहने या फिर सस्ती घड़ी पहने आपको समय एक ही दिखाई देगा। आप चाहे महंगी कार में घूमे या मीडियम कार में घूमे आपको दोनों में ही कार का ही मजा आएगा। इसलिए आपको इन सब चीजों पर फालतू के खर्चे करना बंद कर देना चाहिए। ऐसा करने से आपके पैसे बचेंगे और जब आपके पास पैसे होंगे, तब आपका दिमाग भी ऑटोमेटिक काम करेगा, क्योंकि जब व्यक्ति के पास पैसे होते हैं तो उसके दिमाग में आगे बढ़ने की idea उत्पन्न होते हैं, खाली हाथ कुछ भी नहीं होता है।
6. विविधता आवश्यक है
अमीर बनने के लिए आपको अलग-अलग चीजों में investment करना चाहिए। यह ठीक उसी प्रकार है जिस प्रकार जिस व्यक्ति के पास इनकम के अलग-अलग जरिए होते हैं,उसके पास जल्दी पैसों की कमी नहीं पड़ती है और उसका कोई भी काम नहीं अटकता है। इसी प्रकार बड़ा आदमी बनने के लिए आपको Real estate, mutual fund, stock market, gold-silver, government scheme, Bond and debenture में अपने पैसे लगाने चाहिए। इस प्रकार आप अच्छा लाभ कमा सकते हैं। हालांकि इनमें से आपको म्यूच्यूअल फंड,रियल स्टेट और स्टॉक मार्केट तथा डिवेंचर और बॉन्ड में इन्वेस्टमेंट करने से पहले उनकी अच्छी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।
7. क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करें
Cryptocurrency में इन्वेस्ट करना भी बड़ा आदमी बनने के लिए अच्छा विकल्प माना जाता है। आप क्रिप्टो करेंसी के तहत Bitcoin में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, क्योंकि वर्तमान के समय में बिटकॉइन सबसे अधिक फायदा देने वाले क्रिप्टोकरंसी मानी जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, क्रिप्टोकरंसी एक ऐसी चीज होती है, जिसे ना तो आप देख सकते हैं ना ही इसे छू सकते हैं। इसका transaction online होता है और इस पर किसी भी government या फिर agency का नियंत्रण नहीं होता है।
क्रिप्टो करेंसी को आप दूसरी करेंसी में एक्सचेंज करके अपने bank account में पैसे ले सकते हैं। हालांकि क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट करने के लिए आपको उस क्रिप्टो करेंसी के बारे में अच्छे से जानकारी इकट्ठा कर लेनी चाहिए, जिसमें आप इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं।
निष्कर्ष
आशा करते हैं कि आपको Bada Aadmi Details In Hindi की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में Bada Aadmi Kaise Bane (How To Become Bada Aadmi In Hindi) और बड़ा आदमी कैसे बने? को लेकर कोई सवाल हो तो, आप बेझिझक Comment Section में Comment कर पूछ सकते हैं।
अगर यह जानकारी पसंद आया हो तो, जरूर इसे Share कर दीजिए ताकि Bada Aadmi Kon Hota Hai बारे में सबको जानकारी प्राप्त हो।
बड़ा बनने के लिए जॉब ठीक है की mi life style pvt ltd ka member बनना
Sir Meri salary only 15000 hai jisme se mere pas 5000 bachta hai Mai kaise bada banu Mai hamesha sochta rhta hun ki Mai Kya Karun Mai isi liye sir gutkha sigret sarab anda murga machhi kuchh bhi nhi khata bilkul simple Mai bahut paresan rhta hun bada admi kaise banun mere pas kheti bhi nhi hai Mai married hun
Thunks sir
Thanks sir ji
बहुत अच्छा तरीका बताया है बड़ा आदमी बनने का, thank you sir
Jaise kisi ke pas paisa na ho to
Me yr garib hu me kya kru jo pese kamaun