आज हम जानेंगे लोन एजेंट (Loan Officer) कैसे बने पूरी जानकारी (How To Become Loan Agent In Hindi) के बारे में क्योंकि बैंकिंग की फिल्ड हमेशा से ही विद्यार्थियों के बीच मुख्य चॉइस रहा है, क्योंकि बैंकिंग एक ऐसा क्षेत्र है, जहां पर काफी आकर्षक सैलरी लोगों को प्राप्त होती है। इसलिए हर कोई बैंक में नौकरी प्राप्त करने के लिए काफी संघर्ष और मेहनत करता है। बैंक में विभिन्न पदों की पोस्ट होती है, और कार्य और क्षेत्र के अनुसार ही कार्य का वर्गीकरण होता है। ऐसी ही एक पद है जिसे Loan Officer या फिर Loan Agent कहा जाता है।
अगर आप Loan Officer बनना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आपको इसकी पूरी जानकारी हिंदी में प्राप्त होगी। आज के इस लेख में जानेंगे कि Loan Agent Kya Hota Hai, लोन एजेंट एजेंट बनने के लिए क्या करे, Loan Agent Meaning In Hindi, Loan Agent Kaise Bane, लोन एजेंट बनने का तरीका, Loan Officer Kaise Bante Hain, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
ऋण एजेंट क्या होता है? – What is a Loan Agent/Loan Officer Information in Hindi?
बैंक में Loan Agent एक ऐसा व्यक्ति होता है, जो आपको आपकी आवश्यकता के अनुसार लोन सुरक्षित तौर पर प्राप्त करने में आपकी सहायता करता है। Loan Agent आपको लोन देने वाले बैंक या फिर लोगों के साथ जोड़ता है और सभी की बेसिक जांच करता है, साथ ही वह सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को इकट्ठा कर डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करता है और सुनिश्चित करता है आपने जो डॉक्यूमेंट दिए हैं वह बिल्कुल सही और असली हैं कि नहीं। इसके अलावा एक लोन एजेंट आपको लोन प्राप्त करने से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देने का काम भी करता है।
लोन एजेंट कैसे बने? – How to Become a Loan Agent Information in Hindi
“लोन ऑफिसर कैसे बनें” इसके बारे में आगे बढ़ने से पहले आपको इस बात की पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए कि आखिर एक Loan Officer बनने की प्रक्रिया क्या है और लोन एजेंट बनने के लिए आपको क्या-क्या करना पड़ेगा। नीचे हम आपको “लोन एजेंट कैसे बने” इसके बारे में पूरी इंफॉर्मेशन दे रहे हैं, ताकि आप पहले से ही यह जान जाएंगे कि लोन एजेंट कैसे बना जाता है?
लोन एजेंट बनने की योग्यता – Qualification to Become a Loan Agent/Loan Officer
Loan Agent बनने के लिए किसी शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है। परंतु जहां तक हमें ज्ञात है कि लोन एजेंट का काम करने के लिए आपको कम से कम 10 वीं कक्षा पास होना चाहिए, इसके अलावा अगर आप उच्च शिक्षित हैं तो यह आपके लिए बेहद अच्छी बात होगी।
लोन एजेंट बनने के फायदे – Benefits of Becoming a Loan Agent
Loan Agent बनने के फायदे निम्नानुसार है:
- Loan Agent बनकर लोगों को लोन दिला कर आप काफी बढ़िया कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।
- लोन एजेंट बनने के बाद आप अपने खुद के मालिक बन जाते हैं और अपने हिसाब से काम करने लगते हैं।
- Loan Agent बन जाने के बाद आपके काम करने की परफॉर्मेंस में सुधार होता है।
- Loan Officer बनने के बाद आपको नए लोगों से मिलने का मौका मिलता है, जिसके कारण आपका फ्रेंड और नेटवर्क सर्कल बड़ा बनता है और आपकी जान पहचान नए नए लोगों से होती है।
- Loan Agent बनने के बाद आप अपने हिसाब से काम के घंटे तय कर सकते हैं।
- इसमें आपको ज्यादा टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं होती है।
लोन एजेंट की कमिशन/सैलरी क्या है? – What is the Commission/Salary of a Loan Agent?
अगर Loan Agent किसी ग्राहक को होम लोन दिलाता है तो सरकारी बैंक उसे 0.25% से 0.40% तक का कमीशन देती है, वही प्राइवेट बैंक उसे 0.20% to 0.55% तक का कमीशन देती है। इसके अलावा Loan Officer की सैलरी इस बात पर आधारित होती है कि वह किस बैंक में नौकरी कर रहा है। लोन एजेंट की अधिकतम कमाई कमीशन के द्वारा ही होती है, इसीलिए लोन एजेंट अधिकतर लोगों को लोन दिलाने के लिए प्रयासरत होते हैं ताकि उन्हें अधिक से अधिक कमीशन प्राप्त हो।
प्राइवेट बैंक में लोन एजेंट कैसे बने? – How to Become a Loan Agent/Loan Officer in a Private Bank?
प्राइवेट बैंक जैसे कि ICICI Bank, HDFC Bank में लोन एजेंट बनने के लिए आपको सबसे पहले इन बैंकों की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको (Associate with us or affiliated या earn with us या Become a member) का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपको सभी आवश्यकता जानकारियों को भरना है और सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको जरूरी डॉक्यूमेंट को अटैच करना है और ऑनलाइन अप्लाई कर देना है।
ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने के बाद आपको बैंक की तरफ से कॉल आएगा, जिसमें आपसे कुछ जानकारियां पूछी जाएंगी और आपको एक निश्चित दिन बैंक में अपने सभी डॉक्यूमेंट को लेकर मिलने के लिए बुलाया जाएगा। वहां पर आपको पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया जाएगा और अगर आप एलिजिबल पाए जाते हैं तो वहां से आपको लोन एजेंट का आईडी कार्ड दे दिया जाएगा, जिसके बाद आप Loan Agent का काम उस बैंक के लिए शुरू कर सकते हैं जिस बैंक में आपने लोन एजेंट बनने के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया था।
पब्लिक सेक्टर बैंक में लोन ऑफिसर कैसे बने? – Become a Loan Agent in a Public Sector Bank?
Public Sector Bank में loan officer बनने की प्रक्रिया इस प्रकार है।
- पब्लिक सेक्टर बैंक में Loan Officer बनने के लिए आपको सबसे पहले पब्लिक सेक्टर की बैंक के द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन का इंतजार करना पड़ता है, जिसमें यह बताया जाता है कि उन्हें Loan Agent की आवश्यकता है।
- नोटिफिकेशन निकलने के बाद आपको उस पोस्ट के लिए अपने आसपास की बैंक में जाकर अप्लाई करना होता है।
- अप्लाई करने के बाद आपके सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट की काफी अच्छे से जांच की जाती है।
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पास होने के बाद आपका सिबिल स्कोर चेक किया जाता है।
- इसके बाद एक कमेटी का गठन होता है और उस कमेटी में अगर इस बात पर मुहर लगती है कि आपको Loan Agent के तहत सिलेक्ट किया जाता है तो आपको उस बैंक में लोन एजेंट के तहत नियुक्ति दी जाती है।
- इसके बाद आपको बैंक की तरफ से एक आईडी कार्ड दिया जाता है।
- आईडी कार्ड प्राप्त होने के बाद आप उस बैंक के ऑफिशियल Loan Officer हो जाते हैं और उसके बाद आप अपना काम चालू कर सकते हैं।
लोन एजेंट बनने की पात्रता – Eligibility to Become a Loan Agent
Loan Officer बनने के लिए आपको हिंदी और अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए। इसके अलावा आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए, क्योंकि अक्सर लोन एजेंट को ग्राहकों को लोन लेने से संबंधित सभी प्रकार की बातों के बारे में समझाना पड़ता है। ऐसे में एक लोन एजेंट का कुशल व्यवहार ही ग्राहकों को आकर्षित करता है और वह लोन लेने के बारे में सोचते हैं। एक Loan Agent के अंदर धैर्य होना चाहिए और उसका स्वभाव मिलनसार होना चाहिए, ताकि वह अपनी बैंक के प्रोडक्ट के बारे में कस्टमर को अच्छी तरह से समझा सके और कस्टमर को इस बात की संतुष्टि दे सके कि वह उसे बिल्कुल सही सलाह दे रहे हैं।
लोन एजेंट को बैंक से संबंधित लगभग हर काम के बारे में जानकारी रखनी चाहिए, खासतौर पर उसे लोन किस प्रकार दिया जाता है इसके बारे में पूरी प्रक्रिया को पता कर लेना चाहिए क्योंकि एक Loan Agent का मुख्य काम कस्टमर को लोन के बारे में समझाना होता है और उसे इस बात के लिए प्रेरित करना होता है कि वह लोन किस प्रकार ले।
लोन एजेंट बैंक के कौन से प्रोडक्ट सेल कर सकता है? – Which Products of the Bank can the Loan Agent Sell?
- Loan Officer बैंक के Home Loan, Personal Loan, Car Loan सेल कर सकता है।
- लोन एजेंट Recurring Deposit, Fixed Deposit बेच सकता है।
- लोन एजेंट बैंक के क्रेडिट कार्ड को सेल कर सकता है।
- Loan Officer बैंक के insurance को भी सेल कर सकता है।
लोन एजेंट का काम क्या होता है? – What is the Work of a Loan Agent?
Loan Agent का सबसे मुख्य काम यह पता लगाना होता है कि किस व्यक्ति को लोन की आवश्यकता है।उसके बाद जिस व्यक्ति को लोन लेना है वह उससे संपर्क करता है और उसे लोन लेने के लिए कन्वेंस करता है। अगर ग्राहक लोन लेने के लिए मान जाता है तो लोन एजेंट ग्राहक से उसके सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट इकट्ठा करता है और उसे वेरीफाई करता है। वेरीफाई होने के बाद वह सारे डॉक्यूमेंट को बैंक में लाकर जमा करता है जिसके बाद बैंक उन सभी डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करती है और एलिजिबल पाए जाने पर कस्टमर को लोन प्रदान करती है। इसके बाद Loan Officer को कमीशन की प्राप्ति होती है।
निष्कर्ष
आशा करते हैं कि आपको Loan Agent Details In Hindi की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में Loan Agent Kaise Bane (How To Become Loan Agent In Hindi) और लोन एजेंट कैसे बने? को लेकर कोई सवाल हो तो, आप बेझिझक Comment Section में Comment कर पूछ सकते हैं।
अगर यह जानकारी पसंद आया हो तो, जरूर इसे Share कर दीजिए ताकि Loan Agent Kon Hota Hai बारे में सबको जानकारी प्राप्त हो।
Thank you
Agency kese le
Good morning sir I want to be a bank agent.