आज हम जानेंगे ITI का फुल फॉर्म क्या होता है? (ITI Full Form In Hindi) के बारे में क्यों की आज ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जिसने ITI का नाम सुना होगा। यदि आप एक बेहतर कैरियर के लिये अच्छे विकल्प की तलाश में है तो, ITI आपके लिये एक सुनहरा अवसर साबित होगा। अक्सर स्टूडेंट्स यह नहीं डिसाइड कर पाते हैं कि उन्हें 10th & 12th के बाद वास्तव में किस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहिये।
अच्छी जॉब और कैरियर के रूप में ITI फील्ड होती है, जिसमें आप अपनी पसंद का कोई भी trade चुन सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि ITI क्या होता है, ITI Ka Full Form Kya Hota Hai, ITI Meaning In Hindi, What Is ITI Full Form In Hindi की जानकारियां तो, आइए जानते है।
आईटीआई का फुल फॉर्म क्या होता है? – What is ITI Full Form in Hindi?
ITI : Industrial Training Institute
ITI का Full Form Industrial Training Institute होता है। हिंदी में ITI का फुल फॉर्म औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान होता है। ITI एक government approved training institution है जिसे secondary education के बाद Industrial training देने के लिये बनाया गया था, मगर कुछ trades 8th के बाद से भी प्रशिक्षण देते हैं।
जिसके अंदर केवल कोर्स नहीं बल्कि मनचाहे अनेकों कोर्स है, यदि आप कैरियर में आगे बढ़ना चाहते हैं और MBBS, CA आदि जैसे कोर्स में पैसा खर्च करना नहीं चाहते हैं, तो ITI करने का विकल्प आपके लिये एक दम सही है।
ITI एक education institute का नाम है, जिसमें कॉलेज के अंदर आपकी रूचि के professional courses आपको कराये जाते हैं। जिनमें professional technical courses भी आते हैं। जिनको करकर आपको अच्छी जॉब मिल सकती हैं।
आईटीआई में कौन से पाठ्यक्रम शामिल हैं? – Which courses are included in ITI?
ITI में फिटर, मैकेनिक ट्रैक्टर, इलैक्ट्रीशियन, आर एसी आदि लंबे courses शामिल होते हैं, जिनकी अवधि 2 साल होती है। (1 वर्ष या 2 सैमेस्टर के पाठ्यक्रम भी उपलब्ध होते हैं)
ITI Course में mechanical, computer studies, electronics, construction, auto mobile, lift mechanism, computer software, diesel machenics, tap reparing, wire man आदि के लिये भी training की जाती हैं।
ITI में प्रवेश कैसे लें? – How to get Admission in ITI?
ITI में सभी कोर्स को करने का तरीका अलग होता है और सभी कोर्सेज की अवधि भी अलग अलग होती है। जिनमें कोर्सेज 6 महीने से चालू होकर 1 साल अथवा 2 साल तक की अवधि वाले भी होते हैं। यदि आप ITI किसी प्राइवेट कॉलेज से करना चाहते हैं, तो आप उसमें सीधे ही प्रवेश ले सकते हैं। मगर यदि आप किसी govt. College से अपनी ITI करना चाहते हैं, तो उसके लिये आपको एक endurance/ entrance exam देना होगा, जिसे पास कर आप एडमिशन ले सकते हैं। ITI entrance exam हर साल अगस्त के महीने में conduct होता है।
आईटीआई प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज – Documents required for ITI Admission
ITI के विभिन्न कोर्सेज़ का एडमिशन criteria अलग है, मगर सभी ट्रेडों के लिये सामान्य आवश्यकतायें कक्षा 8वीं, 10 वीं और 12वीं का पास होना जरूरी है। ITI में प्रवेश के लिये जरूरी दस्तावेज;
- migration certificate
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- identity certificate as aadhar card, pan card etc.
- caste certificate
- अन्य documents निर्देशानुसार।
निष्कर्ष
आशा करते हैं कि आपको ITI क्या होता है? और ITI Full Form In Hindi की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में What Is ITI Full Form In Hindi, ITI Kya Hai और Full Form Of ITI In Hindi को लेकर कोई सवाल हो तो, आप बेझिझक Comment Section में Comment कर पूछ सकते हैं।
अगर ITI Kya Hai और ITI Full Form In Hindi की जानकारी पसंद आया हो तो, जरूर इसे Share कर दीजिए ताकि Web Designer Kaise Bane बारे में सबको जानकारी प्राप्त हो।