आज हम जानेंगे IBPS Kya hai aur Kaise Bane की पूरी जानकारी (IBPS in Hindi) के बारे में क्योंकि हर लड़का और लड़की यही चाहता है कि अच्छी पढ़ाई लिखाई करने के बाद उसे एक अच्छी सी नौकरी मिल जाए। इंडिया में पुलिस की नौकरी ऐसी नौकरी है जो पावरदार नौकरी मानी जाती है, वही बैंक की नौकरी भी ऐसी नौकरी है जिसमें कई पद होते हैं, जिसमें बैंक के मैनेजर की पोस्ट सबसे ऊपर होती है।
बैंक मैनेजर की पोस्ट प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को आईबीपीएस की परीक्षा में शामिल होना पड़ता है और इसे अच्छे परसेंटेज के साथ पास करना पड़ता है। हो सकता है कि आपने आईबीपीएस के बारे में सुना हो, आज के इस लेख में जानेंगे कि IBPS Kya Hota Hai, आईबीपीएस के लिए योग्यता, IBPS Kaise Bane, ibps ki taiyari kaise karen, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
IBPS क्या है? – What is IBPS in Hindi
ऐसे लड़के और लड़कियां या फिर कैंडिडेट जो बैंक में कोई नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें बैंक में नौकरी प्राप्त करने के लिए एग्जाम देनी पड़ती है, जिसे करवाने की सारी जिम्मेदारी आईबीपीएस के कंधे पर होती है। जिस प्रकार किसी भी एग्जाम को पूरा करवाने की जिम्मेदारी किसी न किसी संस्था के ऊपर होती है, उसी प्रकार बैंक की किसी पोस्ट के पदों पर भर्ती करने के लिए जो एग्जाम होती है, उसे करवाने का सारा जिम्मा IBPS के ऊपर ही होता है।
आपकी इंफॉर्मेशन के लिए बता दें कि, अगर आप इस एग्जाम को देते हैं तो आप इस एग्जाम के बाद इंडिया की तकरीबन 19 पब्लिक बैंक में किसी भी पद को प्राप्त करने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं, लेकिन हम यहां पर आपको यह भी स्पष्ट कर दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी पब्लिक बैंक है परंतु यह अपने बैंक में भर्ती करने के लिए अपनी खुद की एग्जाम का आयोजन करवाती है।
IBPS का फुल फॉर्म क्या होता है? – What is IBPS Full Form in Hindi?
IBPS का Full Form “Institute Of Banking Personnel Selection” होता है। हिंदी में IBPS का फुल फॉर्म “बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान” होता है। यह एग्जाम ऐसे लोगों के द्वारा दी जाती है, जो बैंक में किसी पद को प्राप्त करना चाहते हैं। इस एग्जाम को दे कर के आप इंडिया के तकरीबन 19 गवर्नमेंट बैंक में किसी पोस्ट को प्राप्त करने के लिए पात्रता रखने लगते हैं।
आईबीपीएस के लिए योग्यता – Eligibility Criteria for IBPS
IBPS के लिए सभी अभ्यर्थियों को नीचे दी गई योग्यता को पूरा करना होता है।
- मिनिमम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन कंप्लीट (किसी भी सब्जेक्ट में)
- मिनिमम उम्र 20 साल अधिकतम 30 साल।
- अंग्रेजी भाषा बोलना, पढ़ना, लिखना जरूरी।
- कंप्यूटर का ज्ञान जरूरी।
आईबीपीएस के लिए आवेदन कैसे करें? – How to Apply for IBPS Exam
IBPS के लिए अप्लाई कर देने के बाद आपको समय-समय पर प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और उसके बाद इंटरव्यू में अपने आप को उपलब्ध करवाना होता है। इन सभी राउंड को पास करने के बाद ही आपको आपने जिस पद के लिए अप्लाई किया होता है, उस पद को IBPS के द्वारा दिया जाता है। नीचे जानिए विस्तार से कि कैसे आप IBPS में शामिल होने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
1. इसमें अप्लाई करने के लिए नीचे हमने आपको जो लिंक दिया है, आपको उस लिंक पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने पर आप सीधा IBPS की ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
2. वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको इसके होम पेज पर ही आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर/क्लर्क भर्ती का नोटिफिकेशन दिखाई देगा, उसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।
3. अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल करके आ जाएगा, जिसमें कुछ जानकारियों को आपको भरने के लिए कहा जाएगा। इस पेज में आपको अपना खुद का नाम, एड्रेस,अपने पिताजी का नाम, अपनी डेट ऑफ बर्थ, अपना मोबाइल नंबर और अपनी ईमेल आईडी को डालना है।
4. आगे की प्रक्रिया में आपको अपनी फोटो भी अपलोड कर देनी है, साथ ही डिजिटल सिग्नेचर भी अपलोड कर देना है।
5. अब आगे की प्रक्रिया में आपको मांगे गए डॉक्यूमेंट जैसे की मार्कशीट, इनकम सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट भी अपलोड कर देना है और फिर सबमिट दबा देना है।
6. अब आपने जो ईमेल आईडी दी है, उस ईमेल आईडी को चेक करें, वहां पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिल जाएगा।
7. अब आपको जिस सेंटर पर आप IBPS की एग्जाम देना चाहते हैं, उसका सिलेक्शन करना है।
8. आगे की प्रक्रिया में आपको आईबीपीएस की एग्जाम में शामिल होने के लिए जो फिस तय की गई है उसे पेमेंट करना है। इसके लिए आप यूपीआई, नेट बैंकिंग या फिर अन्य दिए हुए मेथड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
9. सब कुछ कर लेने के बाद आपको अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है और इसे सुरक्षित रख लेना है।
10. अब जब IBPS के द्वारा भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा, तब आपको ईमेल आईडी पर प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेना है और तय तिथि में जाकर के IBPS की परीक्षा में शामिल होना है।
आईबीपीएस के अंतर्गत कौन सी एग्जाम आती है? – IBPS conducts the following examinations
- क्लर्क पोस्ट
- पीओ पोस्ट
- स्पेशल ऑफिसर पोस्ट
- ग्रामीण बैंक क्लर्क पोस्ट
- ग्रामीण बैंक पीओ पोस्ट
- ग्रामीण बैंक ऑफिसर स्केल
- ग्रामीण बैंक ऑफिसर स्केल
आईबीपीएस के अंतर्गत कौन सा बैंक आता है? – Which Bank Comes Under IBPS
नीचे कुछ ऐसे बैंक हैं जो IBPS के अंतर्गत आते हैं, जिसके लिए आप तैयारी कर सकते है।
- केनरा बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- बैंक ऑफ इंडिया
- आंध्र बैंक
- इलाहाबाद बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- कॉर्पोरेशन बैंक
- देना बैंक
- इंडियन बैंक
- आईडीबीआई बैंक
- इंडियन ओवरसीज बैंक
- ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
- पंजाब नेशनल बैंक
- पंजाब एंड सिंध बैंक
- भारतीय स्टेट बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर
- स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद
- स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
- स्टेट बैंक ऑफ पटियाला
- स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर
- सिंडिकेट बैंक
- यूको बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
- विजया बैंक
आईबीपीएस के लिए शुल्क – Fees for IBPS in Hindi
आरक्षण को ध्यान में रखते हुए सरकार के अनुसार आईबीपीएस परीक्षा में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी के लिए ₹100 और अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए ₹600 का शुल्क रखा गया है।
आईबीपीएस का काम क्या होता है? – Work of IBPS in Hindi
- किसी पोस्ट के लिए सिलेक्ट हो चुके लोगों को IBPS जॉइनिंग लेटर जारी करने का काम करती है।
- यह इसके अंतर्गत आने वाली बैंकों में खाली पड़ी हुई पोस्ट को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी करती है।
- आईबीपीएस समय-समय पर अपने अंतर्गत आने वाली बैंकों में खाली पड़ी हुई पोस्ट की जानकारी बैंकों से प्राप्त करती है।
- जिस डेट को एग्जाम को करवाना है, उस डेट पर ही एग्जाम हो, इसकी जिम्मेदारी आईबीपीएस की होती है।
- एग्जाम हो जाने के बाद एग्जाम के रिजल्ट को भी तय समय पर जारी करना इसका ही काम होता है।
- तय समय पर लोग अपना इंटरव्यू दे सके इसकी जिम्मेदारी भी IBPS की ही होती है।
- आईबीपीएस एग्जाम से संबंधित इंस्ट्रक्शन भी जारी करती है।
आईबीपीएस क्लर्क पदों की परीक्षा – IBPS Clerk Posts Exam
IBPS Clerk बनने के लिए आपको किसी भी डिग्री को पूरा करके अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट करनी पड़ती है। इसके बाद आपको क्लर्क बनने की प्रारंभिक एग्जाम और मुख्य एग्जाम को पास करना पड़ता है। इसकी प्रारंभिक एग्जाम 100 अंकों की होती है और मुख्य एग्जाम 200 अंकों की होती है, जिसमें जनरल अवेयरनेस, रिजनिंग, क्वानटेटिव एप्टीट्यूड, करंट अफेयर,कंप्यूटर एबिलिटी, इंग्लिश से संबंधित क्वेश्चन पूछे जाते हैं।
आईबीपीएस पीओ पदों की परीक्षा – IBPS PO Posts Exam:
IBPS PO बनने के लिए आपको इंडिया के किसी भी सर्टिफाइड यूनिवर्सिटी से कम से कम 55% अंकों के साथ किसी भी ग्रेजुएशन की डिग्री को हासिल करना पड़ेगा। इसके बाद आपको पिओ की प्रारंभिक एग्जाम और मुख्य एग्जाम तथा इंटरव्यू जैसे राउंड को क्लियर करना होगा।
ये भी पढ़ें : Bank Po क्या है? Bank Po कैसे बने?
बता दें कि इसकी प्रारंभिक एग्जाम 100 अंकों की होती है और मुख्य एग्जाम 200 अंकों की होती है। IBPS पीओ के एग्जाम में कंप्यूटर एप्टिट्यूड, डिजाइनिंग, इकोनामिक, बैंकिंग अवेयरनेस, अंग्रेजी लैंग्वेज, डाटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन जैसे सब्जेक्ट से संबंधित क्वेश्चन पूछे जाते हैं।
IBPS स्पेशल ऑफिसर पोस्ट की एग्जाम – IBPS Special Officer Posts Exam
IBPS स्पेशल ऑफिसर के अंतर्गत अलग-अलग पोस्ट आती है, जिसके लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन मांगी जाती है। इस पद को पाने के लिए आपको प्रारंभिक एग्जाम, मुख्य एग्जाम और इंटरव्यू जैसे राउंड को क्लियर करना पड़ता है। इसकी प्रारंभिक एग्जाम और मुख्य एग्जाम में विद्यार्थियों से इंग्लिश लैंग्वेज,जनरल नॉलेज, प्रोफेशनल नॉलेज, जनरल अवेयरनेस, कंप्यूटर नॉलेज, क्वानटेटिव एप्टीट्यूड और रिजनिंग से संबंधित क्वेश्चन पूछे जाते हैं।
आईबीपीएस ग्रामीण बैंक क्लर्क पद की परीक्षा – IBPS Gramin Bank Clerk Post Exam
IBPS ग्रामीण बैंक क्लर्क बनने के लिए विद्यार्थियों को इंडिया के किसी भी सर्टिफाइड यूनिवर्सिटी से किसी भी ग्रेजुएशन की डिग्री को हासिल करना होता है। इस पोस्ट को पाने के लिए सबसे पहले उन्हें प्रारंभिक एग्जाम उसके बाद मुख्य एग्जाम और सबसे आखरी में इंटरव्यू के राउंड को पास करना पड़ता है। बता दे कि प्रारंभिक एग्जाम और मुख्य एग्जाम में विद्यार्थियों से न्यूमेरिकल एबिलिटी, अंग्रेजी लैंग्वेज, रीजनिंग एबिलिटी, जनरल हिंदी, रीजनिंग एंड कंप्यूटर एबिलिटी, क्वानटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल अवेयरनेस से संबंधित क्वेश्चन पूछे जाते हैं।
आईबीपीएस ग्रामीण बैंक पीओ पद की परीक्षा – IBPS Gramin Bank PO Post Exam
इस पद को पाने के लिए भी आपको प्रारंभिक एग्जाम, मुख्य एग्जाम और इंटरव्यू को पास करना पड़ता है और इसकी प्रारंभिक एग्जाम तथा मुख्य एग्जाम में विद्यार्थियों से न्यूमेरिकल एबिलिटी, अंग्रेजी लैंग्वेज, रीजनिंग एबिलिटी, जनरल हिंदी, रीजनिंग एंड कंप्यूटर एबिलिटी, क्वानटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल अवेयरनेस से संबंधित क्वेश्चन पूछे जाते हैं और इस पोस्ट को पाने के लिए विद्यार्थियों को किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री को हासिल करना आवश्यक होता है।
आईबीपीएस पीओ का वेतन – Salary of IBPS PO
बता दें कि बैंक पीओ के अंतर्गत अलग-अलग पद आते हैं और अलग-अलग पदों के लिए व्यक्ति को अलग-अलग सैलरी प्राप्त होती है। नीचे हमने आपको Bank PO के अंतर्गत आने वाले पदों को प्राप्त करने के बाद आपको कितनी सैलरी मिलेगी, इसकी जानकारी दी है।
- प्रोबेशनरी ऑफिसर: 23000 से 42000
- मैनेजर: 31000 से 45000
- सीनियर मैनेजर: 42000 से 51000
- चीफ मैनेजर: 50000 से 59000
- असिस्टंट जनरल मैनेजर: 59000 से 66000
- डिप्टी जनरल मैनेजर: 68000 से 76000
- जनरल मैनेजर: 76000 से 85000
- एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर: 1.50 लाख
आईबीपीएस परीक्षा की तैयारी कैसे करें? – How to Prepare for IBPS Exam?
- IBPS के द्वारा जो एग्जाम करवाई जाती है उसमें करंट अफेयर्स से संबंधित अधिक सवाल आते हैं। इसीलिए रोजाना न्यूज़पेपर पढ़ें/ टीवी चैनल देखे। इंटरनेट पर आने वाली खबरों पर नजर रखें।
- इसके एग्जाम में खासतौर पर फाइनेंस और बैंकिंग से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं। इसीलिए इन दोनों सब्जेक्ट का विशेष ध्यान रखें।
- एग्जाम की तैयारी आप टाइम टेबल बना करके ही करें ताकि सभी सब्जेक्ट पर आप पूरी तरह से ध्यान दे सकें।
- जनरल नॉलेज पर भी आपको ज्यादा फोकस करना होगा। यह आपको एग्जाम में अधिक से अधिक अंक दिलवाने में सहायता कर सकते हैं।
- घर बैठे इसकी तैयारी करने के लिए इंटरनेट पर आने वाली विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं वाली वेबसाइट को रोजाना देखें।
- यूट्यूब पर आने वाले परीक्षा की तैयारी करवाने चैनल को सब्सक्राइब करें और उनके हिसाब से भी तैयारी प्रारंभ करें।
- परीक्षा में शामिल होने से पहले आईबीपीएस एग्जाम के पैटर्न को अच्छे से समझ लें और कौन से प्रकार के क्वेश्चन इसमें आते हैं, उनकी जानकारी इकट्ठा कर ले।
- जिस व्यक्ति ने आईबीपीएस की एग्जाम को दिया हुआ है उससे मिले और इस एग्जाम से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स हासिल करें।
आईबीपीएस क्या करती है?
बैंक में खाली पदों पर भर्ती करवाने के लिए एग्जाम का आयोजन करती हैं।
आईबीपीएस के एग्जाम में क्या पूछा जाता है?
फाइनेंस, करंट अफेयर्स, जनरल नॉलेज, मेंटल एबिलिटी से संबंधित सवाल
बैंक पीओ क्या काम करता है?
ग्राहकों को लोन दिलवाने में सहायता करता है।
निष्कर्ष
आशा है आपको IBPS की तैयारी कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर अभी भी आपके मन में ibps kaise bane (how to become ibps in Hindi) और आईबीपीएस कैसे बनें को लेकर आपका कोई सवाल है तो आप बेझिझक कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें ताकि सभी को ibps kaise bane में जानकारी मिल सके।