आज हम जानेंगे अकाउंट नंबर से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे की पूरी जानकारी (account number se bank balance kaise check kare) के बारे में क्योंकि बैंकों में भीड़ को कम करने के लिए साथ ही अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए बैंकों ने अपनी ऑफिशियल एप्लीकेशन लॉन्च कर दी है, जिसका इस्तेमाल करके व्यक्ति बैंक जाने से बच सकता है और बैंक में जो काम होते हैं, उनमें से अधिकतर काम वह घर बैठे ही ऑनलाइन कर सकता है।
जहां पहले बैंक बैलेंस के बारे में जानने के लिए हमें अपनी पासबुक को प्रिंट करवाना पड़ता था या फिर एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डाल कर के अपने बैंक बैलेंस को जानना पड़ता था, वहीं अब अकाउंट नंबर से भी बैंक बैलेंस जानने की सुविधा कई बैंकों ने लांच कर दी है। यह ग्राहकों के लिए बहुत ही बढ़िया सर्विस है। आज के इस लेख में जानेंगे कि अकाउंट नंबर से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे, account number se bank balance kaise check kare, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
अकाउंट नंबर से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
लोगों के पास कम उपलब्ध समय को देखते हुए अलग-अलग बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए बहुत ही बढ़िया सर्विस चालू कर दी है। इस सर्विस के अंतर्गत ग्राहक बिना अपना समय गवाए हुए उनके बैंक अकाउंट में कितने पैसे हैं इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें सिर्फ अपने बैंक का अकाउंट नंबर पता होना चाहिए।
याद रखें कि अकाउंट नंबर से बैंक का बैलेंस जानने के लिए आपका फोन नंबर आपके अकाउंट के साथ लिंक होना चाहिए, तभी आप अकाउंट नंबर से बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे। नीचे हमने आपको कुछ प्रमुख बैंकों के बैलेंस के बारे में जानने का तरीका बताया है।
1. एचडीएफसी बैंक का बैलेंस चेक करने का तरीका
नीचे हमने आपके लिए खास तौर पर कुछ ऐसे नंबर पेश किए हैं, जो HDFC बैंक में मौजूद अकाउंट के बैलेंस को जानने के लिए आपके काफी काम आ सकते हैं।
- आपके अकाउंट में कितने पैसे बचे हुए हैं या फिर आपके अकाउंट में कितना बैलेंस है। इसके बारे में जानकारी पाने के लिए 180027 3333 नंबर पर आपको कॉल करना है।
- अगर आपकी चेक बुक खत्म हो गई है या फिर आप नई चेक बुक के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको 1800 270 3366 नंबर पर फोन करना चाहिए।
- जो भी व्यक्ति अपने अकाउंट का स्टेटमेंट लाना चाहता है, वह एचडीएफसी बैंक के ऑफिसियल कस्टमर केयर नंबर 18002 70237 पर फोन कर सकते है और उनसे बात करके अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।
- अगर आप एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हैं और आपकी मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट नहीं है तो इसे एक्टिवेट करवाने के लिए आप 1800 270 3344 नंबर पर फोन कर सकते हैं।
2. एसबीआई बैंक का बैलेंस चेक करने का तरीका
SBI यानी की भारतीय स्टेट बैंक ने भी अपने ग्राहकों के लिए विभिन्न प्रकार के टोल फ्री नंबर अलग-अलग कामों के लिए उपलब्ध करवाए हुए हैं। नीचे आपको मुख्य कामों के लिए जो टोल फ्री नंबर जारी किया गया है, उसकी जानकारी दी गई है।
- ऐसे व्यक्ति जो यह जानना चाहते हैं कि उनके एसबीआई के बैंक अकाउंट में कितने पैसे बचे हुए हैं अथवा उनका बैंक अकाउंट का बैलेंस क्या है, उन्हें 9223766666 नंबर पर फोन करना चाहिए।
- इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि इसी नंबर पर फोन करने पर आपको मिनी स्टेटमेंट भी मिल जाएगा। एसबीआई ने एसबीआई योनो नाम की एप्लीकेशन भी लॉन्च की है जो आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगी। इस ऐप में रजिस्टर होकर आप एसबीआई की कई सर्विस का फायदा घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं साथ ही बैंक का बैलेंस भी जान सकते हैं।
3. आईसीआईसीआई बैंक का बैलेंस चेक करने का तरीका
ICICI एक ऐसी बैंक है, जो इंडिया में काफी तेजी के साथ अपने पांव पसार रही है। यह बैंक अपनी फास्ट सर्विस देने के लिए जानी जाती है। नीचे इस बैंक में से कैसे आप अपने बैंक बैलेंस की जानकारी हासिल कर सकते हैं, उसका तरीका बताया गया है।
अगर आईसीआईसीआई बैंक में आपका फोन नंबर रजिस्टर है तो आप 95946 12612 नंबर पर मिस कॉल दे सकते हैं। ऐसा करने पर एक एसएमएस के जरिए आपके बैंक अकाउंट के बैलेंस की जानकारी आपको अपने फोन के मैसेज बॉक्स में मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें : IBPS क्या है? IBPS Exam की तैयारी कैसे करें?
अपने बैलेंस के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाना है और IBAL टाइप करना है उसके बाद इसे 9215676766 नंबर पर भेज देना है। इसके बाद आपको रिप्लाई में एक SMS आएगा, जिसमें आपके बैंक बैलेंस के साथ ही साथ अकाउंट की अन्य जानकारी भी होंगी।
4. पीएनबी बैंक का बैलेंस जानने का तरीका
Punjab National Bank (PNB) गवर्नमेंट बैंक है, जो सस्ते होम लोन देने के लिए जानी जाती है। जो भी ग्राहक इस बैंक के हैं, वह नीचे दिए गए तरीके से अपने बैंक बैलेंस की इनफार्मेशन प्राप्त कर सकते हैं।
- 1800 180 2223 यही वह नंबर है जिस पर आपको पीएनबी बैंक में रजिस्टर फोन नंबर से फोन करना है यानी कि मिस कॉल देना है। जब आप इस नंबर पर फोन करेंगे तब 1 से 2 सेकंड के बाद आपका फोन ऑटोमेटिक कट जाएगा और उसके बाद आपके फोन पर एक एसएमएस आएगा, जिसमें बैंक अकाउंट बैलेंस की जानकारी मौजूद होगी।
- इसके अलावा 012023 03090 भी एक ऐसा नंबर है, जिस पर अगर आप फोन करेंगे तो रिप्लाई में आपको एसएमएस के जरिए आपके बैंक अकाउंट बैलेंस की जानकारी मिलेगी
5. बैंक ऑफ इंडिया बैंक का बैलेंस जानने का तरीका
जो भी व्यक्ति bank of india बैंक के ग्राहक है, वह नीचे दिए गए तरीके का इस्तेमाल करके बैंक अकाउंट के बैलेंस को हासिल कर सकते हैं।
- आपको सबसे पहले अपना फोन अपने हाथ में लेना है और 09015135135 नंबर पर कॉल कर देना है। यह कॉल ऑटोमेटिक 2 से 3 सेकंड में कट हो जाएगा। अब आपको रिप्लाई में एक SMS आएगा, जिसमें आपके बैंक अकाउंट के बैलेंस की इंफॉर्मेशन होगी।
6. एक्सिस बैंक का बैलेंस जानने का तरीका
प्राइवेट सेक्टर की बैंक में Axis Bank भी काफी धूम मचा रही है। यह बैंक भी बिल्कुल आईसीआईसीआई बैंक की तरह फास्ट सर्विस देने के लिए जानी जाती है और यही वजह है कि एक्सिस बैंक के ग्राहक लगातार बढ़ते जा रहे हैं।नीचे आपको वह तरीका बताया गया है जो एक्सिस बैंक अकाउंट के बैलेंस को जानने के लिए आपको करना है।
ये भी पढ़ें : एमपिन क्या होता है? MPIN कैसे बनाते हैं या कैसे प्राप्त करें?
- अपने रजिस्टर फोन नंबर से आपको 1800 4195 5959 नंबर पर कॉल कर देना है। यह कॉल 2 सेकंड में ऑटोमेटिक कट हो जाएगी। अब आपको 3 से 4 सेकंड में ही आपके बैंक अकाउंट के बैलेंस की जानकारी अपने SMS बॉक्स में मिलेगी।
- एक्सिस बैंक अकाउंट के मिनी स्टेटमेंट को पाने के लिए 1800 419 6969 नंबर पर फोन कर दें। ऐसा करने पर आपको मिनी स्टेटमेंट मिल जाएगा।
7. आईडीबीआई बैंक का बैलेंस जानने का तरीका
IDBI Bank के अकाउंट बैलेंस को जानने के लिए आपको 18008 431122 नंबर पर फोन कर देना है। फोन करने पर 1 से 2 सेकेंड के अंदर फोन कॉल कट जाएगी और उसके बाद एसएमएस के जरिए आपको बैंक बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।
- अगर आप मिनी स्टेटमेंट पाना चाहते हैं,तो आपको 1800 8431133 नंबर पर फोन लगाना है। ऐसा करने पर आपको मिनी स्टेटमेंट भी मिल जाएगा।
8. ओबीसी बैंक का बैलेंस जानने का तरीका
OBC यानी की Oriental Bank of Commerce भी भारत की उभरती हुई बैंक है। इसके अकाउंट बैलेंस को जानने के लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें।
- अपना स्मार्टफोन या फिर सादा फोन अपने हाथ में ले और 9180 67205 767 नंबर पर फोन लगा दे। फोन ऑटोमेटिक कट हो जाने पर आपको एक SMS आएगा। उसमें आपके अकाउंट बैलेंस की इंफर्मेशन होगी।
- ओबीसी बैंक अकाउंट से संबंधित किसी भी प्रकार की अन्य इंफॉर्मेशन को हासिल करने के लिए आपको 1800 180 1235 नंबर पर फोन लगाना है और अधिकारी से बात करके आप सारी जानकारी फिर प्राप्त कर सकते हैं।
9. यूको बैंक का बैलेंस जानने का तरीका
यूको बैंक के ग्राहक नीचे दिए गए तरीके का इस्तेमाल करके बैंक अकाउंट का बैलेंस पता कर सकते हैं।
- 0927 879 2787,1800 2740 123 यह यूको बैंक के ऐसे नंबर है, जो आसानी से फोन करने पर आपको आपके बैंक अकाउंट में मौजूद बैलेंस के बारे में जानकारी दे देंगे।
10. इंडियन बैंक का बैलेंस जानने का तरीका
इंडियन बैंक की सर्विस का फायदा पाने के लिए आपको हमने नीचे जो नंबर दिए हैं, उन पर कांटेक्ट करना है
- 09289592895, इसी नंबर पर आपको फोन करना है। ऐसा करने पर आपके बैंक अकाउंट से संबंधित डिटेल के बारे में आपको जानकारी दी जाएगी।
अकाउंट नंबर से बैंक बैलेंस चेक करने से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
क्या आधार कार्ड के जरिए भी बैंक बैलेंस जाना जा सकता है?
हां
बैंक बैलेंस जानने के लिए क्या आवश्यक है?
बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड फोन नंबर
घर बैठे बैंक बैलेंस जानने के लिए क्या करें?
नेट बैंकिंग का इस्तेमाल
बैंक बैलेंस जानने का अच्छा तरीका क्या है?
यूपीआई एप्लीकेशन
निष्कर्ष
आशा है आपको अकाउंट नंबर से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर अभी भी आपके मन में account number se bank balance kaise check kare (How to Check Bank Balance by Account Number in Hindi) और अकाउंट नंबर से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें को लेकर आपका कोई सवाल है तो आप बेझिझक कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें ताकि सभी को account number se bank balance kaise check kare के बारे में जानकारी मिल सके।