firmware details in hindi? अगर आपको Computer में Interest है तो अपने Hardware or Software के बारे में जरूर सुना होगा। हम लोगो को 9th या 10th Class तक पहुँचते – पहुँचते What is Hardware and What is Software in Hindi के बारे में पता होजाता है। लेकिन Firmware के बारे में ना ही सुनते है और ना ही पता होता है।
आज हम इस Article में बात करेंगे कि Firmware क्या है (What is Firmware in Hindi), जैसे की firmware meaning in hindi, firmware definition in hindi, firmware in computer in hindi, firmware kya hota hai, Firmware कैसे काम करता है? Firmware हमे क्यों जरूरी है? और भी आपके मन मे ‘Firmware‘ के प्रति सवाल जरूर आते होंगे। तो आइये आज हम आपको इस Article के माध्यम से Firmware के सारे सवालों का जवाब बतायेंगे
What is Firmware in Hindi? फर्मवेयर क्या होता है?

Firmware भी एक Software है लेकिन ये बहुत कमजोर सॉफ्टवेयर है जिसे हम किसी Specific Device में ही चला सकते हैं। अभी के टाइम में किसी भी Software को Update कर सकते है और firmware भी एक Software है| इसलिए हम इसे भी अपडेट कर सकते है लेकिन 2013 से पहले ऐसा संभब नही था ।
HARDWARE :- जिसे हम Physically टच कर सकते हैं और देख सकते हैं
उधारण :- Mouse, Keywords, Washing Machine, Computers, Headphones, Pen drive. E.t.c
SOFTWARE :- जिसे हम देख सकते है लेकिन Physically टच नही कर सकते।
उधारण :- Notepad, Windows, Antivirus, Microsoft Office, Paint, Browser….. Etc
अगर कभी Example लेते है Hardware or software की तो हम Android, Laptop, Computer, Tablet… Etc से जुड़ा हुआ समझते है। लेकिन यहाँ पर हम भूल जाते है बहुत सारे तरहा – तरह के Electronic Devices को यहाँ पर आपका T.V Remote होसकता है, Washing Machine हो सकता है। आपका WiFi Router हो सकता है। आपका Calculate हो सकता है, आपका Digital Watch हो सकता है। ये सारे Electronic Devices है लेकिन अपने कभी ये नही सोचा होगा किया ये सब भी Software से चलता है|
फर्मवेयर के बारे में अतिरिक्त ज्ञान – Extra Knowledge About Firmware
किसी Bug के कारण जब US में चोरे ने Firmware को Hack किया था तभी से Update आना स्टार्ट होगया है और Start 2013 में हुआ था। Firmware पहले से ही किसी Product में डाला हुआ आता है। जब ये खराब होजाता है या फिर कंपनी को ऐसा लगता है कि ये Device सही से वर्क नही कररहा कोई Error हो तो एइसे में कंपनी Firmware को Update करती है। जियादा तर Firmware Update नही होता है क्यों कि इसमें कोई खराबी नही निकलती। Firmware हमेसा Non-Volatile Memory में रहता है। ऐसे में आपके मन मे एक सवाल आता होगा और बो है अब यहाँ पर Non-Volatile Memory किया होता है? आइये हम Non-Volatile के बारे में थोड़ा Detail से जानते है।
What is Volatile and Non-Volatile Memory in Hindi?
ये एक प्रकार का Memory होते है पहला Volatile Memory और दूसरा Non-Volatile मेमोरी।
1 Volatile Memory
Volatile Memory बो होती है जिसका Power Cut करदिया जाए तो डेटा Transfer नही होता है। जैसे Computer में लगा हुआ RAM. इसे हम Temporary Memory भी कहते है।
Example :- जब आप Computer On करते है तो Computer का सारा Data Ram में जाता है फिर Ram आपको Data Output देता है। जब आप Computer Off करते है तब आपके Ram से सारा Data Erase होजाता है। मतलब की ये एक Temporary Memory होता है।
2 Non-Volatile Memory
Non-Volatile Memory Permanent Memory होता है। जैसे की आपका Memory Card.
Example :- यहाँ पर मैं कुछ Example बात रहा हु जैसे कि FlopiDisk, Hard Drive, Pen Drive, CD Etc….!
निष्कर्ष
मुझे पूरा विशवास है की मैंने आप लोगों को What is Firmware in Hindi? के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को firmware meaning in Hindi? के बारे में समझ आ गया होगा यदि आपका मन में इस लेख को लेकर कोई संदेह है या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होना चाहिए तो इसके लिए आप नीचे टिप्पणी लिख सकते हैं
आपके इन्ही विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिलेगा अगर आपको मेरा यह लेख फर्मवेयर क्या होता है अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तो अपना प्यार और हमारे प्रति लगाव को दिखाने के लिए इस पोस्ट को सोशल नेटवर्क जैसे के फेसबुक, व्हाट्सप्प और ट्विटर इत्यादि पर शेयर करें धन्यवाद…
जब भी मैं इस ब्लॉग पर विजिट करता हु तब मुझे हर बार एक नई जानकारी मिलती है और मैं खुश हो जाता है क्योंकि मुझे नई नई चीजों के बारे में जानना अच्छा लगता है।
बहुत हु बढ़िया जानकारी दी है सर आपने इसके लिए बहोत बहोत धन्यबाद,
आपको हमारे द्वारा बताया गई जानकारी Firmware details in Hindi की जानकारी पसंद आई| इससे मै बहुत प्रभाभित हुआ|
आपके प्रशंसा के लिए धन्यबाद