आज हम जानेंगे दोस्ती पर शायरी की पूरी जानकारी (Friendship Day Shayari in Hindi) के बारे में क्योंकि दुनिया में हर इंसान का कोई ना कोई दोस्त अवश्य होता है। कुछ लोग ऐसे होते है, जिनके बहुत सारे दोस्त होते हैं, तो कुछ लोग ऐसे होते है, जिनके कम ही दोस्त होते हैं। जिन लोगों के दोस्त ज्यादा होते हैं, वह लोग स्वभाव से बहुत ही फ्रेंडली होते हैं, क्योंकि फ्रेंडली लोगों के ही अक्सर ज्यादा दोस्त होते हैं।
वही जो लोग फ्रेंडली नहीं होते हैं, वह बहुत कम ही दोस्त बना पाते हैं। हालांकि यह बात तो तय है कि दोस्त सबके होते हैं। साल में 1 बार फ्रेंडशिप डे अवश्य आता है। इस दिन लड़के और लड़कियां अपने अपने बेस्ट फ्रेंड को फ्रेंडशिप स्टेटस और फ्रेंडशिप शायरी भेजते हैं और फ्रेंडशिप डे मनाते हैं। आज के इस लेख में जानेंगे कि दोस्ती पर शायरी, Friendship Day Shayari in Hindi, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
मित्रता दिवस पर शायरी, दोस्ती पर शायरी – Friendship Day Shayari in Hindi
फ्रेंडशिप दिवस के मौके पर लोग एक दूसरे के साथ फ्रेंडशिप स्टेटस और शायरी का आदान प्रदान करते हैं और इसके जरिए वह फ्रेंडशिप डे को सेलिब्रेट करते हैं। इंटरनेट पर आपको फ्रेंडशिप डे पर भेजी जाने वाली हजारों शायरी प्राप्त हो जाएंगी।
परंतु हमने खासतौर पर आपके लिए चुनकर के कुछ ऐसी बेस्ट फ्रेंडशिप स्टेटस लेकर के आए हैं, जिन्हें जब आप अपने दोस्तों को भेजेंगे, तो निश्चित ही रिप्लाई में आपको भी बढ़िया कंपलीमेंट मिलेगा, तो चलिए नीचे हमने आपके लिए बेस्ट फ्रेंडशिप डे शायरी पेश की है, उस पर नजर डालते हैं।
Happy Friendship Day Shayari in Hindi
1. हाथ थामा हे मेरा तो
भरोसा भी रखना ए दोस्त
में खुद डूब जाऊंगा मगर
तुम्हे डूबने नहीं दूंगा
2. लोग रूप देखते हे हम दिल देखते हे
लोग सपने देखते हे हम हकीकत देखते हे
लोग दुनिया देखते हे और हम दोस्तों में
दुनिया देखते हे
3. दोस्ती ज़िन्दगी का वो खूबसूरत लम्हा हे
जिसका अंदाज सभी रिश्तो से निराला हे
जिसे मिल जाये वो तन्हाई में भी खुश हे
और जिसे न मिले वो भीड़ में भी अकेला हे
4. ना हम किसी से जलते हे
ना किसी से डरते हे
हम वो हे जो लड़कियों पर नहीं
अपने दोस्तों पर मरते हे।
5. दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती हे
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती हे
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती हे
मगर दोस्त आप जैसे हो तो
इतिहास बनाती हे
6. जीने की नई अदा दी हे
खुश रहने की उसने दुआ दी हे
ए खुदा मेरे दोस्तों को सही सलामत रखना
जिन्होंने अपने दिल में मुझे जग़ह दी हे
7. दोस्ती होती हे One Time
हम निभाते हे Sometime
याद किया करो Anytime
तुम खुश रहो All Time
ये दुआ हे हमारी Life Time
8. खुदा ने कहा दोस्ती न कर
दोस्तों की भीड़ में तू खो जायेगा
मैने भी कह दिया कभी ज़मीन पर
आकर मेरे दोस्तों को मिल
तू भी ऊपर जाना भूल जायेगा
9. भरोसा रखो आप हमारी दोस्ती पर
हम किसी का दिल दुखाते नहीं हे
हमें आप और आपका अंदाज अच्छा लगा
वरना हम भी हर किसी को दोस्त बनाया नहीं करते
Funny Friendship Day Shayari in Hindi
10. कुछ रिश्ते खून के होते हे तो
कुछ रिश्ते पैसो के होते हे
जो लोग बिना रिश्ते के ही रिश्ता निभाते हे
शायद लोग उन्हें दोस्ती कहते हे
11. अक्शर लोग हमें पूछते हे की
इतने गम में भी खुश कैसे रहते हो
तो हमने भी कहा दुनिया साथ दे या न दे
मगर मेरे दोस्त हमेंशा हमारे साथ रहते हे
12. कौन कहता हे की दोस्ती
बरबाद करती हे
अगर निभाने वाले हो तो
दुनिया याद करती हे
13. दोस्ती शायद ज़िन्दगी होती हे
जो हर एक के दिल में बसी होती हे
वैसे तो हम जी लेते हे अकेले मगर
फिर भी जरुरत हर किसी की होती हे
14. दोस्त साथ हे एक सफर के लिए
दोस्त एक आईना हे अरमानो के लिए
दोस्ती एक ख्वाइश हे पाने के लिए
15. मेरी और तुम्हारी दोस्ती
यु ही बनी रहे
चल आज खुदा से यही
दुआ हम मांगते हे
16. ज़िन्दगी जख्मो से भरी हे
वक्त को मरहम बनाना सिख लो
हार ना तो एक दिन मौत से भी हे
फ़िलहाल दोस्तों के साथ जीना सिख लो
17. आसमान हमसे नाराज़ है
तारों का गुस्सा भी बेहिसाब है
मुझसे जलते है ये सब क्योंकि
चाँद से बेहतर दोस्त
जो मेरे साथ है।
18. आपकी दोस्ती हमारी सुरूर
का साज है,
आप जैसे दोस्त पे हमें नाज है,
चाहें कुछ भी हो जाए
दोस्ती वैसे ही रहेंगी जैसे आज है।
मित्रता दिवस कैसे मनाएं? – How to Celebrate Friendship Day in Hindi
आमतौर पर इंडिया में फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट करने के लिए स्कूल और कॉलेज में लोग एक दूसरे के टीशर्ट के ऊपर अपने बेस्ट फ्रेंड का नाम लिखते हैं और इस प्रकार फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट करते हैं। कई लोग इस दिन छोटी मोटी पार्टी का आयोजन भी करते हैं और उसमें अपने खास दोस्तों को बुलाते हैं और उनके साथ फ्रेंडशिप डे मनाते हैं।
इस दिन लोग एक दूसरे को फ्रेंडशिप ब्रेसलेट भी देते हैं, जिसे लोग अपने अपने हाथों में पहनते हैं। फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट करने के लिए लोग फ्रेंडशिप डे के दिन अपने खास दोस्तों को फ्रेंडशिप डे स्टेटस, फ्रेंडशिप डे कोट्स, फ्रेंडशिप डे शायरी ऑनलाइन भेजते हैं। इस प्रकार इंडिया में फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जाता है। आपको फ्रेंडशिप डे मनाने का जो भी तरीका अच्छा लगता हो, आप उसके जरिए दोस्ती दिवस को मना सकते हैं।
फ्रेंडशिप डे की शुरुआत कैसे हुई? – How Friendship Day Started
अमेरिकी गवर्नमेंट के द्वारा एक ऐसे व्यक्ति की साल 1935 में हत्या कर दी गई थी, जिसका कोई भी दोष नहीं था। जब उस व्यक्ति की हत्या की जानकारी उसके सबसे करीबी दोस्त को हुई तो उसने भी अपने दोस्त के गम में सुसाइड कर लिया और इसके बाद से ही अमेरिकी गवर्नमेंट के द्वारा फ्रेंडशिप डे को मनाने की घोषणा की गई, जो देखते ही देखते अमेरिका के बाहर भी फैल गया और अब पूरी दुनिया में हर साल 30 जुलाई को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है।
फ्रेंडशिप डे क्यों मनाया जाता है?
अपने दोस्तों के साथ अपनी दोस्ती मजबूत करने के लिए
फ्रेंडशिप डे पर हमें क्या करना चाहिए?
अपने दोस्तों के साथ फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट करना चाहिए, साथ ही नए दोस्त बनाने चाहिए।
2022 में फ्रेंडशिप डे कब है?
7 अगस्त
मित्रता दिवस को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?
फ्रेंडशिप डे
इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे कब मनाया जाता है?
30 जुलाई
निष्कर्ष
आशा है आपको मित्रता दिवस पर शायरी के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर अभी भी आपके मन में happy friendship day shayari (Friendship Day Shayari in Hindi) और दोस्ती पर शायरी को लेकर आपका कोई सवाल है तो आप बेझिझक कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें ताकि सभी को happy friendship day Ki shayari in Hindi में जानकारी मिल सके।