Email और Gmail में क्या अंतर है? मैंने पिछले आर्टिकल में बताया था कि ईमेल आईडी कैसे बनाये और साथ ही साथ जीमेल और ईमेल में अंतर भी थोड़ा बहुत बताया था लेकिन आज मैं Gmail और E-mail में अंतर क्या है details में बताऊंगा। ईमेल और जीमेल एक ऐसा सब्द है जो हर जगहा सुनने को मिलता है|
लेकिन बहुत लोगों को पता नही होता है कि जीमेल और ईमेल दोनों में क्या अंतर है आज कल स्कूल, कॉलेज, जॉब, बिजनेस, या फिर किसी को जरूरी डाक्यूमेंट्स भेजना हो इन सभी के लिए E-mail का इस्तेमाल करते हैं। तो चलिए आज हम आपको Gmail और E-mail के अंतर के बारे में बताएंगे
Email और Gmail में अंतर क्या है? – What’s the difference between Email and Gmail in Hindi
Email और Gmail के अंतर को जानने से पहले आपको जानना होगा कि E-mail क्या है और G-mail क्या है उसके बाद आपको जीमेल और ईमेल में क्या फर्क है खुद समझ में आजायेगा।
ईमेल क्या है? (What is Email in Hindi)
E-mail का पूरा नाम Electronic Mail होता है| यह एक ऐसा प्रकिर्या है जिसके माध्यम से इंटरनेट के द्वारा किसी को भी बिल्कुल फ्री में Letter, Image, Text, Video और Document इत्यादि भेज सकते है| अगर डाकिया के माध्यम से खत भेजबते हैं तो आपको बहुत टाइम लगता है लेकिन घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से E-mail करने में 1 सेकंड से भी कम टाइम लगता है इससे आपको पता चल गया होगा कि ईमेल आजकल कितना महतबपुर्ण चीज है। अब आप ईमेल क्या है समझ गए होंगे अब हम जीमेल क्या है निचे जान लेते है
जीमेल क्या है? (What is Gmail in Hindi)
जैसा मैने ऊपर बताया कि ईमेल क्या है लेकिन ईमेल को किस ने बनाया ये सोचा अपने ईमेल एक माध्यम है किसी को मैसेज भेजने का लेकिन जीमेल एक ईमेल सर्विस है जो कि गूगल का Product है| जिसके द्वारा आप किसी को ईमेल भेज सकते हैं
उदहारण :- पोस्ट ऑफिस को हम Gmail मान लेते है और डाकिया को हम Email मान लेते हैं।
गूगल ने जब जीमेल का सर्विस सुरु किया था तो उस समय सिर्फ गूगल में काम करने बाले अधिकारी ही इस्तेमाल कर सकते थे लेकिन 1 अप्रैल 2004 को गूगल ने E-mail Service को Public Service कर दिया जिससे सभी आम नागरिक Gmail का इस्तेमाल करने लगे। जीमेल सर्विस जो कि गूगल का है, आज के समय मे दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाले में से एक Email Service बन चुका है| जब जीमेल का सर्विस नही था तब लोग Yahoo, Microsoft जैसे कंपनी के service का इस्तेमाल करते थे
निष्कर्ष
उम्मीद करते हैं कि आपको Email और Gmail में अंतर(Difference Between Gmail and Email) पसन्द आया होगा इस बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा अगर यह पोस्ट ईमेल क्या है? (What is Email in Hindi) और जीमेल क्या है? (What is Gmail in Hindi) आपको कुछ काम की लगी है तो इसे शेयर करना ना भूलें हो सकता है आपकी शेयर की गयी जानकारी किसी के काम आ जाए। अगर आपको कुछ और पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है धन्यवाद…
email ka full form electronic machine hai? hahaha kaun se school me padh liya. pahle khud ka knowldege thik karo
नमस्कार मुझे अच्छा लगा आप के वेबसाइट पर आ कर और मैंने भी ब्लॉग साइट बनाया है आप सभी से थोड़ा थोड़ा सिख कर मुझे यह पोस्ट पढ़ने में बहुत अच्छा लगा है और में यह आपने सारे दोस्तों और व्हाट्सप्प ग्रुप्स शेयर किया और में भी आप के वेबसाइट से लिंक लेना चाहता हूँ तो मुझे आप परमिशन दीजिये एक लिंक के लिए। में आप का आभार रहूँगा।
शुक्रिया माहि जी आपके बहु मूल्य सब्दों का