आज हम जानेंगे मां को जन्मदिन की बधाई कैसे दे की पूरी जानकारी (Happy Birthday Wishes For Mother in Hindi) के बारे में क्योंकि आपने कई लोगों के मुंह से यह कहावत सुनी होगी की भगवान हर जगह नहीं रह सकते हैं। इसीलिए उन्होंने मां को इस धरती पर भेजा। मां की जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है। एक महिला अपने पेट में 9 महीने अपनी संतान को रखती है और हर दुख दर्द और तकलीफ झेल करके उसे इस धरती पर अवतरित करती है। महिला की जिम्मेदारी यहीं खत्म नहीं होती है।
बल्कि महिला की जिम्मेदारी अपने जीवन के आखिरी समय तक अपने बच्चे के प्रति होती है। बच्चा चाहे कितना भी बड़ा क्यों ना हो जाए। एक मां के लिए उसका बच्चा हमेशा छोटा ही रहता है। मां का हम कर्ज कभी भी नहीं चुका सकते हैं। जिसने हमें जन्म दिया है उसके जन्मदिन को भी धूमधाम से मनाया जाए, यह हमारा कर्तव्य है। आज के इस लेख में जानेंगे कि मां को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं कैसे दें, मां को जन्मदिन पर क्या गिफ्ट दें, Happy Birthday Wishes For Mother in Hindi, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं कैसे दें? – How to wish Happy Birthday to Mother in Hindi

शादी होने के बाद जब महिला के बच्चे हो जाते हैं, तब वह घर के कामकाज में इतनी ज्यादा बिजी हो जाती है कि, उन्हें अपने लिए टाइम देने का समय ही नहीं मिलता है। वह अपनी फिक्र ना करके अपने पति, अपने परिवार वालों और अपने बच्चों के फिक्र करती हैं और हर प्रकार से उन्हें खुश रखने का प्रयास करती हैं।
इसलिए हो सकता है कि जब उनका जन्मदिन आए, तब उन्हें याद ही ना हो कि उनका जन्मदिन है परंतु एक आदर्श संतान होने के नाते आपको उन्हें जन्मदिन की बधाई अवश्य देनी चाहिए। जन्मदिन की बधाई देने के लिए जन्मदिन स्टेटस हम आपके लिए नीचे पेश कर रहे हैं जिसमें से आप कोई भी लाइन अपनी माता जी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
Happy Birthday Wishes for Mother in Hindi
इस जगत में एक ही न्यायालय ऐसा
है जहाँ सारे गुनाह माफ है।
और वो है “माँ”????
दुनिया में सबसे अच्छी माँ को
जन्मदिन मुबारक हो…
????????Happy Birthday
Mamma.????????
दुनिया सुंदर लगती होगी औरों को
अपने सोना बाबू के दुपट्टे में
मुझे तो दुनिया जन्नत लगती है
मां आपकी आंचल में!
????????हैप्पी बर्थडे मां.????????

आज इस ख़ूबसूरत दिन पर मैं
यही दुआ करता हूं!!
कि आपका आने वााला हर
कल खुशियों से भरा हो!!
कोई भी मुश्किल
आपको छू भी न पाए!!
????????Happy Birthday
Mother.????????
जिन्दगी के रास्ते आपके लिए आसान रहे
प्यारे से चेहरे पर सदा मुस्कान रहे
देते है वचन आपके साथ हमेशा रहने का
आपके जीवन में हमेशा
खुशियों की बहार रहे।
????????जन्मदिन मुबारक हो !????????
माँ बिना जिंदगी वीरान होती है
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है
जिंदगी में माँ का होना जरूरी है
दुआओं से माँ की
सभी मुश्किल आसान होती हैं !
????????Happy Birthday Mom.????????

मेरे लिए एक फरिश्ता हो तुम,
ऊपरवाले का एक तोहफा तुम
जब तुम साथ होती हो तो हर गम दूर रहता है
दुआ है इस जन्मदिन पर सारे जहाँ की
खुशियां तुम्हारे दामन में भर जाएं !
????????????Happy Birthday
Maa.????????
माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया जाए
जिसको निगाहों में भी बिठाया जाए
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की
उदास हो वो तो
हमसे भी मुस्कुराया न जाए !
????????जन्मदिन की ढेरों बधाई माँ !????????
रोज-रोज यह दिन आए
बार बार यह दिल गाये!!
आप जिए हजारो साल
बस यही है मेरी आरजुु!!
????????जन्मदिन की खूब
शुभकामनाए माँ !????????

आज तक जितनी भी दौलत कमाई है
बस मेरी माँ की बदोलत आई है
अब उपर वाले से और क्या मांगू मै
मेरी माँ से बढ़कर कुछ नहीं
इसलिए हर सोहरत ठुकराई है।
????????जन्मदिन मुबारक
हो मम्मी.????????
आपको माँ के रूप में पाना
भी एक आशीर्वाद है,
आपको माँ कहना एक गर्व और
सम्मान की बात है।
????????जन्मदिन मुबारक हो माँ!
मुझे आप पर गर्व है।????????
मेरे लिए एक फरिश्ता हो तुम,
ऊपरवाले का एक तोहफा तुम।
जब तुम साथ होती हो तो हर गम दूर रहता है।
दुआ है इस जन्मदिन पर सारे जहाँ की
खुशियां तुम्हारे दामन में भर जाएं।
????????Happy Birthday Mom.????????

माँ, तुम मुझे यह एहसास कराती
हो के हमेशा कोई मेरे आसपास
है,???????? धन्यवाद!
और जन्मदिन मुबारक हो!????????
माँ, तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त
और सबसे बड़ी विश्वासपात्र हो.
मैं खुश नहीं होता अगर
तुम मेरी माँ नहीं होती !
????????जन्मदिन मुबारक हो !????????

जिस तरह आपने मुझे बेपनाह प्यार दिया।
हर बंधन तोड़कर अपनी खुशियों को
मुझ पर वार दिया। मेरे दिल में भी
आप के लिए उतना ही सम्मान है।
आप मेरे लिए बेशकीमती हो।
मेरे पास मौजूद चीजों में आप सबसे खास हो।
दुआ है यह जन्मदिन आपके लिए
खुशियों का खजाना लेकर आए।
Happy Birthday MOM
Copied!मैं सारी दुनिया को भूल सकता हूँ
माँ मगर उस ममता को नहीं भूल सकता
जो आपने मुझ पर बरसाई है।
मैं आपको बहुत प्यार करता हूँ
और जन्मदिन पर आपको
ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूँ।
Happy Birthday Mummy
मां का जन्मदिन कैसे मनाएं? – How to Celebrate Girlfriend Mother in Hindi
जब आपकी माता जी का बर्थडे आए, तब सबसे पहले सुबह स्नान कर ले और उसके बाद अपनी माता जी के पैर छुए और उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद दे। इसके बाद अपने पूरे परिवार के साथ मिल कर के अगर घर में तुलसी का पौधा है तो उसकी पूजा करें और अगर घर में तुलसी का पौधा नहीं है तो घर में स्थापित देवी अथवा देवता की पूजा करें। अथवा आप जिस मजहब को मानते हैं उस मजहब के भगवान की पूजा करें।
इसके बाद केक निकाले और अपनी मां से केक काटने को कहे, साथ ही जब वह केक काटे तब तालियों के साथ हैप्पी बर्थडे का गाना गाए और एक दूसरे के साथ केक शेयर करें। इसके बाद आप चाहें तो अपने माता-पिता को डांस करने के लिए भी प्रोत्साहित कर सकते हैं। इससे जन्मदिन का माहौल और भी अच्छा हो जाएगा।
मां को जन्मदिन पर क्या गिफ्ट करें? – Birthday Gift for Mother
मां हमेशा अपने बच्चों की तरक्की की कामना करती है और वह अपने लिए कुछ नहीं चाहती है परंतु इसका मतलब यह नहीं है कि आपको उन्हें कुछ नहीं देना चाहिए। आप अपनी मां को गिफ्ट के रूप में छोटी मोटी अंगूठी दे सकते हैं अथवा उन्हें जिस प्रकार की साड़ी पसंद है, आप उस प्रकार की साड़ी उन्हें गिफ्ट में दे सकते हैं।
आप चाहे तो उनके दैनिक कामों को आसान बनाने के लिए कोई चीज भी ला करके उन्हें दे सकते हैं जैसे कि मिक्सर ग्राइंडर, वॉशिंग मशीन इत्यादि। इसके अलावा आप मां के पैर भी दबा सकते हैं अथवा उनके सर की मालिश भी कर सकते हैं।ऐसा करने से भी आपकी मां काफी प्रसन्न होंगी।
मां के जन्मदिन पर कौन सा गाना चलाएं?
तेरी उंगली पकड़ के चला ममता के आंचल में ढला
बर्थडे मनाने के लिए क्या-क्या सामान चाहिए?
वैसे तो कई सामानों की जरूरत होती है, परंतु मुख्य तौर पर केक, मोमबत्ती की आवश्यकता अधिक होती है।
जन्मदिन सुबह मनाना सही है अथवा रात में
रात में
निष्कर्ष
आशा है आपको Happy Birthday Wishes For Mother in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर अभी भी आपके मन में Mother ko Birthday Kaise Wish Karen (Happy Birthday Wishes For Mother in Hindi) और मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं कैसे दें? को लेकर आपका कोई सवाल है तो आप बेझिझक कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें ताकि सभी को Happy Birthday Wishes For Mother in Hindi में जानकारी मिल सके।
bahut hi badhiya hai post