आज हम जानेंगे व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज को कैसे देखें की पूरी जानकारी (whatsapp delete message kaise dekhe) के बारे में क्योंकि व्हाट्सएप एक ऐसी सोशल मीडिया एप्लीकेशन है, जिसका इस्तेमाल हर भारतीय फेसबुक के बाद दूसरे नंबर पर करता है और व्हाट्सएप भी भारतीय लोगों की डिमांड को देखते हुए समय-समय पर व्हाट्सएप में नए-नए अपडेट करता रहता है। कई बार हम व्हाट्सएप चला रहे होते हैं तो सामने वाला व्यक्ति हमें कोई मैसेज भेजता है और हम इसके पहले कि उस मैसेज को देखे, वह उस मैसेज को डिलीट कर देता है।
ऐसे में हमारे मन में यह दुविधा उत्पन्न हो जाती है कि भला सामने वाले व्यक्ति ने क्या लिखकर हमें भेजा हुआ होता है और हम सोचते है कि काश कोई ऐसा तरीका होता, जिससे हम व्हाट्सएप पर डिलीट हुए मैसेज देख सकते। आज के इस लेख में जानेंगे कि व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज कैसे देखे, How to Read Deleted Messages on WhatsApp in Hindi, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज कैसे देखे? – How to Read Deleted Messages on WhatsApp in Hindi
बता दें कि इस आर्टिकल में हम आपके साथ व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज को देखने के टोटल 2 तरीकों के बारे में चर्चा करने वाले हैं। यह बात तो आप जानते हैं कि इंडिया एक जुगाड़ू देश है। इसीलिए यहां पर हर चीज का कोई न कोई तोड अवश्य होता है। वैसे तो व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज को देखना आसान नहीं है परंतु इंडिया में हर चीज पॉसिबल होती है, तो चलिए आपके साथ हम यह शेयर करते हैं कि कैसे आप व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज को देख सकते हैं अथवा व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज को पढ़ सकते हैं।
एप्लीकेशन से व्हाट्सएप डिलीट मैसेज कैसे देखे? – How to see WhatsApp Deleted Messages With App
एप्लीकेशन की सहायता से हम आसानी से व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज को देख सकते हैं। अगर किसी ने आपके पास मैसेज भेजा हुआ है और इसके पहले कि आप उसके मैसेज को देख पाए, उसने अपने मैसेज को डिलीट कर दिया है तो आपको अपने व्हाट्सएप के स्क्रीन पर मैसेज डिलीट हुआ होने का मैसेज दिखाई देता है। अब सामने वाले बंदे ने आपको कौन सा मैसेज भेजा था, इसे जानने के लिए आपको नोटिफिकेशन हिस्ट्री नाम की एंड्रॉयड एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना पड़ेगा।
दरअसल यह एप्लीकेशन जब आप अपने स्मार्टफोन में लोड कर लेते हैं, तब आपके स्मार्टफोन के अंदर जो भी नोटिफिकेशन आती है, यह ऑटोमेटिक ही उसे सेव कर लेता है और बैकग्राउंड में एक नोटिफिकेशन हिस्ट्री रेडी कर देता है, जहां पर जा कर के आप यह देख सकते हैं कि सामने वाले व्यक्ति ने जो मैसेज भेजा था, वह कौन सा था। बता दें कि आपको गूगल प्ले स्टोर पर व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज को देखने के लिए बहुत सारी एप्लीकेशन मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें : कंप्यूटर या लैपटॉप में व्हाट्सएप्प कैसे चलाएं?
परंतु इस एप्लीकेशन पर हमने इसलिए भरोसा जताया हुआ है कयोकि इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से 5 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है, जो इस बात को दर्शाता है कि वास्तव में यह एप्लीकेशन व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज को देखने के लिए काम करती है। इसे इस्तेमाल करने का तरीका नीचे आपको बताया जा रहा है।
1. सबसे पहले तो नीचे हमने आपको जो लिंक दिया है, उस लिंक पर आपको क्लिक कर देना है, क्योंकि यह लिंक आपको सीधा गूगल प्ले स्टोर में ले कर के चला जाएगा। प्ले स्टोर में पहुंचने के बाद ग्रीन कलर के बॉक्स में आप को इंस्टॉल की बटन दिखाई देगी, उसे दबाने पर एप्लीकेशन ऑटोमेटिक इंस्टॉल होना चालू हो जाएगी और कुछ ही देर के बाद एप्लीकेशन आपके स्मार्टफोन में इंस्टॉल हो जाएगी। अब आपको एप्लीकेशन को ओपन कर देना है।
2. एप्लीकेशन ओपन हो जाने के बाद आपको अपनी स्क्रीन पर ENABLE SYSTEM SETTING का एक सेक्शन दिखाई देगा और इसके नीचे ही आपको एक खाली बॉक्स दिखा देगा। उसे आपको चेक मार्क कर देना है और उसके बाद OK की जो बटन आपको दिखाई दे रही है, उसे दबा देना है।
3. अब आगे की स्क्रीन में आपको ACCESIBILITY SERVICE DISABLE और NOTIFICATION ACCESS DISABLE इस प्रकार के दो ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको इन दोनों ही ऑप्शन को ENABLE कर देना है और उसके बाद नीचे जो OK की बटन आपको दिखाई दे रही है, उसे आप को दबा देना है।
4. अब आपको एप्लीकेशन से बाहर आ जाना है। अब यह एप्लीकेशन ऑटोमेटिक काम करना चालू कर देगी। अब कोई बंदा अगर आप को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर उसे डिलीट कर देता है, तब आप उसके द्वारा डिलीट किए हुए मैसेज को इस एप्लीकेशन की हिस्ट्री में जा करके देख सकते हैं, साथ ही पढ़ भी सकते हैं।
बिना एप्लीकेशन से व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज कैसे देखे? – How to see WhatsApp Deleted Messages Without App
ऊपर आपने इस बात की जानकारी हासिल की कि कैसे आप एक एंड्राइड एप्लीकेशन की सहायता से व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज को देख सकते हैं। अब आगे आप इस बात की जानकारी हासिल करेंगे कि कैसे आप बिना किसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल किए हुए भी व्हाट्सएप पर जो मैसेज डिलीट किए गए हैं, उन्हें देख सकते हैं अथवा पढ़ सकते हैं। इसके लिए नीचे हम आपको बिना एप्लीकेशन की सहायता से व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज देखने का तरीका बता रहे हैं।
1. बिना किसी एप्लीकेशन की हेल्प से व्हाट्सएप पर जो मैसेज डिलीट कर दिए गए हैं, उन्हें पढ़ने के लिए अथवा देखने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में जो व्हाट्सएप एप्लीकेशन पहले से ही है, उसे UNINSTALL कर देना है।
ये भी पढ़ें : Banned Whatsapp Number को Un-Banned कैसे करें
2. अब आप को फिर से गूगल प्ले स्टोर से या फिर इंटरनेट से व्हाट्सएप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लेना है और उसे INSTALL कर लेना है।
3. जैसे ही आप व्हाट्सएप को INSTALL करेंगे वैसे ही आपको अपनी स्क्रीन पर बीच में एक CHAT BACKUP का ऑप्शन दिखाई देगा और वहीं पर आपको एक RESTORE की बटन भी दिखाई देगी, आपको इस RESTORE वाली बटन को दबा देना है।
4. बता दे कि जब आप इस बटन को दबाएंगे तब आप पिछले 7 दिनों के व्हाट्सएप चैटिंग का बैकअप ले सकते हैं। इस प्रकार से पिछले 7 दिनों में जो भी मैसेज आप को भेजे गए हैं और डिलीट किए गए हैं, आप उन्हें देख सकते हैं अथवा पढ़ सकते हैं।
डिलीट मैसेज का मतलब क्या होता है?
ऐसे मैसेज जो भेजने के बाद तुरंत डिलीट कर दिए गए होते हैं।
व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज देखने के लिए बेस्ट एप्लीकेशन कौन सी है?
नोटिफिकेशन हिस्ट्री
डिलीट चैट को वापस कैसे लाएं?
रिस्टोर करके
डिलीट व्हाट्सएप स्टेटस कैसे देखे?
जीबी व्हाट्सएप इंस्टॉल करके
निष्कर्ष
आशा है आपको व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज को कैसे देखें के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर अभी भी आपके मन में whatsapp delete message kaise dekhe (How to Read Deleted Messages on WhatsApp in Hindi) और व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज को कैसे देखें को लेकर आपका कोई सवाल है तो आप बेझिझक कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें ताकि सभी को whatsapp delete message kaise dekhe के बारे में जानकारी मिल सके।