कंप्यूटर में व्हाट्सएप का उपयोग कैसे करें(how to use whatsapp in computer), कभी आपने अपने Mobile पर what’s app का उपयोग किया होगा अगर किया है तो आप इसके बारे में अच्छे से जानते होंगे और यह भी जानते होगे कि यह WhatsApp किस काम आती है| लेकिन फिर भी आपको इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है तो आप नीचे देख सकते है हम ने इसके बारे में जरूरी जानकारी दी है तो हम आज बात करने वाले है की लैपटॉप या कंप्यूटर में व्हाट्सएप का उपयोग कैसे करें(how to use whatsapp in computer) या आप Whatsapp को किस तरह अपने कंप्यूटर में इस्कतेमाल कर सकते है आप Whatsapp को computer में कैसे install करे, लेकिन उससे पहले whatsapp क्या है जान लेते है| आज हम आपको यहां पर विस्तार से बताने वाले हैं। कंप्यूटर में व्हाट्सएप का उपयोग कैसे करें
व्हाट्सएप्प क्या है? What is Whatsapp in Hindi?
व्हाट्सएप्प क्या है? यह एक App है जो कि Android Phone or Device के लिए बनाई गई है जो कि Mobile Number के द्वारा एक दुसरे से Chat करने के काम आती है यह Social Media Apps है जो कि Chatting के काम आती है और बहुत Popular Apps है जो लगभग हर व्यक्ति इस्तेमाल करता है और इसे अब Computer पर भी आप लोग Use कर सकते हैं।
कंप्यूटर में व्हाट्सएप का उपयोग कैसे करें(how to use whatsapp in computer) और ये क्यों जरूरी है इसकी जरूरत आपको तब महसूस होती है जब आप कोई Computer Work करते है| आपको कभी कोई Message या File की जरूरत पड़ती है जो कि वो आपके Mobile में होती है और आपको बार बार Mobile Check करना पड़ता है और आपको गुस्सा आता है कि कंप्यूटर में WhatsApp कैसे चलाये, अगर computer पर भी whatsapp होता तो आपका काम कितना आसान बन जाता| लेकिन अब आप लैपटॉप पर भी व्हाट्सएप का उपयोग कर सकते है और आप अपने Laptop पर भी whatsapp चला सकते है बिना किसी दिक्कत के, तो चलिए आज हम जानते है कैसे कंप्यूटर में व्हाट्सएप्प चलाएं।
कंप्यूटर में व्हाट्सएप का उपयोग कैसे करें (how to use whatsapp in computer/Laptop in Hindi)
यहां पर हम आपको 3 तरीक़े बताने वाले है कंप्यूटर में व्हाट्सएप्प चलाने का आपको जो अच्छा लगे आप उस तरीके से आप कंप्यूटर में व्हाट्सएप्प चला सकते है।
यहां पर हम पहला तरीका QR Scanner से कंप्यूटर में व्हाट्सएप चलाने का बता रहे है| जिस से आप अपने Computer को Mobile Whatsapp से Connect कर सकते हो औ
1 . WhatsApp Web से Computer पर WhatsApp चलाएं
1 . सबसे पहले आप अपने Mobile में WhatsApp को Install कर ले अगर पहले से नहीं है तो Play Store से Download कर ले
2 . फिर आप App को Open करें और अपने Number से Login कर ले अगर आप पहली बार इसको Use कर रहें है तो आप Sign Up कर लें।
3 . अब आप Open कर लेने के बाद Home में ही (…) 3 डॉट का Option होगा आप उसपे Click करें।
4 . अब वहां WhatsApp Web का Option होगा उस पर Click करे
5 . अब आपके Mobile में QR Scanner Code Open हो जाएगा
6 . अब अपने लैपटॉप के BROWSER में न्यू TAB OPEN करे फिर इस लिंक को खोले OPEN NOW
7 . अब हम Code Scan करेंगे जिसकी मदद से हम Computer पर Whatsapp चला पाएंगे। Code Scan करने से दोनों आपस में Connect हो जाएंगे
2 . BlueStacks से कंप्यूटर पर व्हाट्सएप चलाएं
अगर आप अपने mobile की ही तरह PC पर भी यह Apps चलना चाहते है, तो बिल्कुल आप whatsapp को PC पर चला सकते है| यही नहीं आप सभी android apps को PC पर install करके इस्तेमाल भी कर सकते है| लेकिन इन सबके लिए पहले आपको अपने PC पर Bluestacks Software Download करके अपने computer पर install करना होगा ।
यह सब हो जाने के बाद आपको उसके अंदर computer के अंदर apps (whatsapp) को save करना होगा फिर आप bluestacks को run करके इस whatsapp को install कर सकते हो फिर आप इसे बिना किसी दिक्कत के चला सकते हो अगर आप bluestacks को कैसे use करना है नहीं जानते तो आप google पर पता कर सकते हो।
तो आप इस तरह इसकी मदद से भी कंप्यूटर में व्हाट्सएप्प चला सकते हो बिल्कुल आप mobile की तरह यहां इसका इस्तमाल कर सकते हो।
3 . Computer में Direct Download करें WhatsApp
अगर आप अपने PC या Laptop पर WhatsApp चलाना चाहते है| तो आप वो भी यहां पर बिना किसी दिक्कत के कर सकते है और इस app पर मिलने वाली सभी servies का आप अपने pc पर भी लाभ ले सकते है जिस से आपके लिए एक आसान काम हो जाएगा आपको बार बार mobile नहीं देखना पड़ेगा और ना ही कोई extra software का आपको इस्तमाल करना होगा आप सीधे chating कर सकोगे और अपने काम को और भी सरल बना सकोगे ।
उसके लिए आपको whatsapp software download करना होगा और आप इसे download करके अपने number से login कर लीजिए और apps settings भी आप यहां पर manage कर सकते हैं।
आप यहां पर click https://web.whatsapp.com/desktop/windows/release/x64/WhatsAppSetup.exe करके इसे direct download कर सकते है।
तो उम्मीद है दोस्तों हम कंप्यूटर में व्हाट्सएप का उपयोग कैसे करें((how to use whatsapp in computer) आपकी समस्या का हल आपको दिया है इसकी मदद से आप WhatsApp की सभी सेवाएं ले सकते है लेकिन फिर भी दोस्तों आप इस से जुड़ा हुआ कोई सवाल पूछना चाहते है या फिर अब भी आप इसे pc पर नहीं चला पा रहे है तो आप हमें नीचे comment box में comment कर सकते हैं।
धन्यवाद्……।