आज हम जानेंगे की खराब मेमोरी कार्ड या पेन ड्राइव को कैसे ठीक करें? How to repair corrupted Pen Drive or Memory Card in Hindi? किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डाटा को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर करने के लिए हमें मेमोरी कार्ड या पेन ड्राइव जैसे इलेक्ट्रॉनिक स्टोरेज का जरूरत पड़ता है|
लेकिन बहुत बार लोगों का पेनड्राइव या मेमोरी कार्ड ख़राब हो जाता है तो लोग सोचते हैं कि पेनड्राइव या मेमोरी कार्ड खराब हो चुका है और फिर लोग उसे फेंक देते हैं लेकिन मैं आपको आज यहां पर बताऊंगा की खराब हुए मेमोरी कार्ड या पेनड्राइव को कैसे ठीक करें? (How to repair a damaged memory card or pen drive?)
खराब पेन ड्राइव या एसडी कार्ड को ठीक कैसे करें?- How to Repair Corrupted Pen Drive or SD Card in Hindi
याद रहे कि मैं आपको यहां पर सिर्फ ख़राब मेमोरी कार्ड या पेनड्राइव को ठीक करने का तरीका बताऊंगा जो आपके कंप्यूटर में डालने पर मेमोरी कार्ड या पेनड्राइव का साइज नहीं दिखाता है लेकिन मेमोरी कार्ड शो करता है|
अगर आप मेमोरी कार्ड या पेनड्राइव अपने कंप्यूटर में डाल रहे हैं और आपका पेनड्राइव शो नहीं कर रहा है तो इसका मतलब आप का पेनड्राइव या मेमोरी कार्ड पूरे तरीके से खराब हो चुका है हम ऐसे पेनड्राइव या मेमोरी कार्ड को ठीक नहीं कर सकते।
मेमोरी कार्ड या पेनड्राइव करप्ट कैसे होजाता हैं? – How does a Memory Card or Pendrive Corrupt
कभी आपने यह सोचा है कि पेनड्राइव या मेमोरी कार्ड खराब क्यों होते हैं? अगर नहीं तो मैं आपको बताऊंगा कि आपका पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड या एसडी कार्ड क्यों खराब हो जाता है जब भी आप अपना पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड या फिर एसडी कार्ड अपने कंप्यूटर में लगाते(Plug) हैं और अपना डाटा ट्रांसफर करने कगते हैं और बीच मे ही अपने पेनड्राइव को आप डायरेक्ट अपने कंप्यूटर से निकाल लेते हैं|
लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए यह एक कारण बन सकता है आपके पेनड्राइव या मेमोरी कार्ड खराब होने का आप जब अपना डाटा ट्रांसफर कर ले तो अपने स्टोरेज डिवाइस को Eject करने के बाद ही अपने कंप्यूटर से मेमोरी कार्ड या पेनड्राइव को खोले इससे आपका स्टोरेज डिवाइस सेफ रहेगा और लम्बे समय तक चलेगा|
करप्ट हुए पेनड्राइव या मेमोरी कार्ड को रिपेयर करते वक्त इन बातों का रखें खास ध्यान
मैं जो आपको नीचे Corrupted Memory Card ya Pen Drive Ko Kaise Thik Kare करने का तरीका बताऊंगा उससे बड़े ही ध्यान से देख करके फॉलो कीजिएगा अगर आप थोड़ा सा भी गलती करते हैं तो आपका नुकसान हो जाएगा आपका कोई और डिवाइस स्टोरेज का डाटा डिलीट हो जाएगा
खराब मेमोरी कार्ड कैसे ठीक करें? How to Fix Corrupt Memory Card or Pendrive
यह हमारा सबसे पहला तरीका है अपने किसी भी करप्ट हुए मेमोरी कार्ड को ठीक करने के लिए
स्टेप 1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या अपने लैपटॉप के सर्च बॉक्स में cmd टाइप करें फिर लेफ्ट क्लिक कर run as administrator पर क्लिक कर दीजिए
स्टेप 2. अब आपके सामने cmd का कमांड खुल चुका है अब यहाँ पर आपको diskpart टाइप कर, इंटर दबाना है|
स्टेप 3. अब आपको list disk लिखना है फिर इंटर दबाना है, जैसा की निचे फोटो में दिखाया गया है|
स्टेप 4. अब आपके सामने आपके कंप्यूटर के अंदर जितना भी Storage Device होगा उन सभी का लिस्ट आपके सामने खुल जाएगा अब उसमें से आप उस डिस्क को सिलेक्ट कीजिए जिसे आप Format करना चाहते हैं|
6. मुझे यहाँ पर disk 1 को format करना है, तो मै disk 1 select करूँगा|
7. अब आप clean लिख कर के इंटर दबाते ही आपका Kharab memory Card thik hojayega फिर आपको दुबारा गूगल पर खराब मेमोरी कार्ड या पेन ड्राइव को कैसे ठीक करें सर्च करने की कोई जरूरत नही पड़ेगी
निष्कर्ष
उम्मीद करते हैं कि आपको “खराब मेमोरी कार्ड या पेन ड्राइव को कैसे ठीक करें”, kharab memory card kaise sahi karen पसन्द आया होगा इस बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा अगर memory card repair kaise kare, memory card kharab ho gaya kaise banega पोस्ट आपको कुछ काम की लगी है तो इसे शेयर करना ना भूलें हो सकता है आपकी शेयर की गयी जानकारी किसी के काम आ जाए। अगर आपको कुछ और पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है धन्यवाद…