आज हम जानेंगे जीएनएम कोर्स क्या है और कैसे करे की पूरी जानकारी GNM Course Details in Hindi के बारे में क्यों की अगर आप नर्सिंग में अपना कैरियर बनाने का सोच रहे है और आप भ्रमित है कि कौन सा कोर्स करे जिससे आगे कैरियर अच्छा रहेगा, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। GNM कोर्स को कोई भी कर सकता है चाहे वो लड़का हो या लड़की। मेडिकल में कैरियर बनाने के लिए GNM Course बहुत ही अच्छा और एक पॉपुलर कोर्स है।
GNM कोर्स को पूरा करने से आपके पास कार्य flexibility, आपमें जो skill है उसको विकसित कर सकते है, अपनी नौकरी में नए विकल्प खोज सकते है। आज के इस लेख में जानेंगे कि GNM kiya hota hai, जीएनएम कोर्स के लिए योग्यता, जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी कोर्स कैसे करें, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
जीएनएम कोर्स क्या होता है? – What is General Nursing & Midwifery (GNM) Course in Hindi
GNM यानि General Nursing & Midwifery एक 3.5 साल की अवधि का कोर्स है जिसे आमतौर पर GNM Nursing के रूप में भी जाना जाता है। जिसमें 3 साल कॉलेज होती है और 6 महीने के इंटर्नशिप होती है। इंटर्नशिप में आपको हॉस्पिटल में जाकर प्रैक्टिकल काम करना होता है।
यह एक डिप्लोमा स्तर का कोर्स है, जिसे अपना कैरियर clinical nursing में बनाना चाहते हैं वह इस कोर्स को कर सकते है। GNM का मुख्य उद्देश्य होता है कि व्यावसायिक और अच्छे नर्सो को तैयार करना जिससे वे अहम समय में काम कर सके।
GNM का फुल फॉर्म – GNM Full Form in Hindi
GNM का Full Form General Nursing & Midwifery होता है। हिंदी में GNM का फुल फॉर्म “जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी” होता है।
जीएनएम कोर्स के लिए योग्यता – Qualification For GNM Nursing Course
जीएनएम नर्सिंग कोर्स करने के लिए निम्न योग्यताओं का होना आवश्यक है।
- छात्रों को साइंस और बायोलॉजी विषयों के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
- जीएनएम कोर्स के लिए आपकी न्यूनतम उम्र 17 साल और अधिकतम उम्र 35 साल तक होनी चाहिए अगर आवेदक की उम्र 35 साल से ज्यादा है तो वह जीएनएम कोर्स नहीं कर सकता है।
- इस कोर्स को करने के लिए आप 10+2 साइंस स्ट्रीम में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय के साथ 50% मार्क्स के साथ पास होना जरूरी है।
जीएनएम कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज – Documents Required for GNM Course
जीएनएम कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावे जनीचे बता दिया गया हैं।
- कक्षा 10वीं/12वीं का प्रमाणपत्र और मार्कशीट
- जन्म प्रमाण की तिथि
- आधार कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ओबीसी-ए/ओबीसी-बी उम्मीदवारों के लिए जाति प्रमाण पत्र
- अनाथालय प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- नागरिक सुरक्षा प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- पीडब्ल्यूडी प्रमाणपत्र
- ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र
जीएनएम कोर्स की अवधि – Duration of GNM Couse
जीएनएम का कोर्स 3 साल तक का होता है। अगर आप 12वीं के बाद BHMS करना चाहते हैं तो आपको जीएनएम करना होगा जिसके लिए आपको 5 साल का समय लगता है। ग्रेजुएशन के बाद अगर आप जीएनएम में एडमिशन लेते हैं तो आपको 3 साल का समय मिलता है। छात्रों को जीएनएम की डिग्री तभी मिलती है जब वे सभी सेमेस्टर पूरे कर लेते हैं।
जीएनएम में प्रवेश कैसे प्राप्त करे – How to Get Admission in GNM Course
जीएनएम कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कुछ प्राइवेट कॉलेज हैं, वे इंटरव्यू और एंट्रेंस एग्जाम लेते हैं। लेकिन कुछ कॉलेज ऐसे भी हैं जिनमें आपका 12वीं का रिजल्ट देखकर एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर एडमिशन दिया जाता है। एंट्रेंस एग्जाम में आपको AIMS नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम, BHU नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम और JIPMER नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम जैसी परीक्षाओं को पास करना होता है।
जीएनएम कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा – Entrance Exam for GNM Course
GNM में प्रवेश के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के बारे मे नीचे आपको बताया गिया है।
- AIIMS Nursing Entrance Exam
- JIPMER Nursing Entrance Exam
- IGNOU OPENNET
- BHU Nursing Entrance Exam
ये भी पढ़ें : MED (Master Of Education) Course Information in Hindi
जीएनएम कोर्स की फीस – GNM Course Fees
जीएनएम कोर्स की फीस कॉलेज पर निर्भर करती है। इसमें ट्यूशन फीस, एडमिशन फीस और अन्य शामिल हैं। जीएनएम कोर्स का वार्षिक फीस अलग-अलग इंस्टिट्यूट में अलग-अलग होता है। आमतौर पर, सरकारी इंस्टिट्यूट निजी की तुलना में कम फीस लेते हैं।
और निजी कॉलेजों में फीस कॉलेज की प्रतिष्ठा, परिसर के स्थान आदि पर निर्भर करता है। आमतौर पर, भारत में जीएनएम का औसत वार्षिक फीस लगभग ₹23,000 प्रति वर्ष होता है, जो की ₹1,50,000 तक प्रति वर्ष जाती है। यदि आप इस कोर्स को विदेश में करना चाहते हैं, तो यह आपको बहुत अधिक महंगा पड़ेगा।
जीएनएम परीक्षा के सिलेबस – GNM Course Syllabus
जैसा कि आप जान चुके हैं कि जीएनएम कोर्स 3 साल का है और हर साल अलग-अलग सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं। चलिए आगे जानते हैं GNM कोर्स के सिलेबस के बारे में।
First Year
| Anatomy and Physiology | Microbiology |
| Psychology | Sociology |
| Fundamentals of Nursing | First Aid |
| Nursing Foundation-Practical | Community Health Nursing – I |
| Environmental Hygiene | Community Health Nursing I – Practical |
| Health Education and Communication skills | Nutrition |
| English | Computer Application |
Second Year
| Medical Surgical Nursing – I | Medical Surgical Nursing – II |
| Mental Health Nursing | Child Health Nursing |
Third Year
| Midwifery | Gynecological Nursing |
| Midwifery and Gynaecological Nursing Practical | Community Health Nursing – II |
जीएनएम कोर्स के फायदे – Adavnrages/Benefits of GNM Course
जीएनएम कोर्स करने के कई फायदे हैं। मैंने नीचे कुछ फायदों के बारे में बताया है।
1 . इस कोर्स को पूरा करने के बाद जो सबसे ज्यादा मिलने वाला लाभ है, वह है सम्मान। जी हां हमारे देश में डॉक्टर का जितना महत्व है उसके साथ-साथ नर्सिंग का भी उतना ही महत्व है।
2 . आजकल हर कोई अपने जीवन में कुछ ऐसी चीजें करना चाहता है जिसमें उन्हें सम्मान और पैसा मिले और GNM Course को करने के बाद आपको सम्मान और पैसा दोनों मिलता है।
3 . जीएनएम कोर्स करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट जॉब भी कर सकते हैं।
4 . जीएनएम कोर्स को पूरा करने से आपके पास कार्य flexibility, आपमें जो skill है उसको विकसित कर सकते है, अपनी नौकरी में नए विकल्प खोज सकते है।
5 . इसके साथ ही पैलिएटिव केयर, चाइल्ड नर्सिंग, मिडवाइफरी जैसे अलग-अलग क्षेत्र हैं, जिन्हें बाद में अपनी इच्छानुसार बदला जा सकता है। यह भी एक फायदा है।
ये भी पढ़ें : B.A (Bachelor Of Arts) Course Information in Hindi
जीएनएम कोर्स के बाद वेतन – Salary after GNM Course
जीएनएम कोर्स करने के बाद Salary कितनी होगी? ये सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल में से एक है। जो भी स्टूडेंट इस कोर्स को करता है तो इसमें Salary कितनी मिलेगी ये अलग अलग मुद्दों पे निर्भर होता है कि आपने इंटर्नशिप किस हॉस्पिटल से किया है, आप कितना काम करते है और कैसे करते है?
अगर कोई fresher स्टूडेंट है और वो इस कोर्स को करने के बाद जॉब करता है तो उसकी सालाना salary करीब 2.5 से 3.5 लाख रुपए तक होती है, और अगर आप एक अनुभव के साथ नर्स की जॉब करते है तो सालाना 7.5 से 8 लाख रूपय तक आपकी salary हो सकती है।
जीएनएम कोर्स के बाद नौकरी और कैरियर विकल्प – Job and Career Options After GNM Course
जीएनएम कोर्स एक जॉब ओरिएंटेड डिप्लोमा कोर्स है। जिसमें कई तरह के जॉब के अवसर हैं जिन्हें पूरा करने के बाद आपको कई लाभ मिल सकते हैं। जीएनएम कोर्स के बाद अलग अलग कैरियर में आप आवेदन कर सकते है जैसे की –
- होम नर्स
- स्टाफ नर्स
- रोगियों को घर जाकर देखने वाला स्वास्थ्य कार्यकर्ता
- समुदाय के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता
- सरकारी अस्पताल
- सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए एनजीओ का केंद्र
- निजी अस्पताल
- वृद्धाश्रम
- सरकारी औषधालय
- स्वास्थ्य के लिए सरकारी योजनाएं
- निजी क्लीनिक और अस्पताल
उपर जो कैरियर विकल्प बताया गया है वहां पर आप अप्लाई कर सकते है।
जीएनएम कोर्स के बाद आगे की पढ़ाई – Further Studies after GNM Course
जीएनएम कोर्स के बाद आगे की पढ़ाई नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) में उपलब्ध है। इसे बीएससी इन नर्सिंग (पोस्ट सर्टिफिकेट) के नाम से भी जाना जाता है। डिप्लोमा स्पेशलिटी नर्सिंग प्रोग्राम भी हैं जो जीएनएम कोर्स पूरा करने के बाद किए जा सकते हैं। रेगुलर बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम के विपरीत, पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रोग्राम की अवधि केवल 2 वर्ष है। दूरस्थ शिक्षा मोड के मामले में पोस्ट बेसिक नर्सिंग कार्यक्रम की अवधि 3 वर्ष है।
भारत में जीएनएम कोर्स करने के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ कॉलेज – Top 5 Best Colleges For GNM Course in India
जीएनएम कोर्स के लिए इंडिया में टॉप 5 कॉलेज की बात करे तो इसकी लिस्ट नीचे दी गई है।
| क्रम सं | कॉलेज/विश्वविद्यालय | शहर / भारत |
|---|---|---|
| 1. | Accel Animation Academy | Hyderabad |
| 2. | Acharya’s NR School of Nursing | Bangalore |
| 3. | ADR Memorial School of Nursing | Telangana |
| 4. | AECS Maaruti School of Nursing | Bangalore |
| 5. | AECS Pavan School of Nursing | Kolar |
विश्व में जीएनएम कोर्स करने के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ कॉलेज – Top 5 Best Colleges For GNM Course in World
जीएनएम कोर्स के लिए दुनिया में टॉप 5 कॉलेज की बात करे तो इसकी लिस्ट नीचे दी गई है।
| क्रम सं | कॉलेज/विश्वविद्यालय | शहर / देश |
|---|---|---|
| 1. | Johns Hopkins University | Maryland |
| 2. | University of Washington | Washington |
| 3. | University of Southampton | England |
| 4. | The University of Manchester | United Kingdom |
| 5. | Yale University | United States |
ये भी पढ़ें : NEET Exam in Hindi
निष्कर्ष
आज के इस लेख में आपने जाना जीएनएम कोर्स क्या है और कैसे करे? (What is General Nursing & Midwifery in Hindi) इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद भी अगर आपके मन में की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में GNM Course Kya Hota Hai को लेकर कोई सवाल उठ रहा है तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं। हमारी विशेषज्ञ टीम आपके सभी सवालों का जवाब देगी।
अगर आपको लगता है कि इस लेख में कोई गलती है तो आप नीचे Comment करके हमसे बात कर सकते हैं, हम उसे तुरंत सुधारने की कोशिश करेंगे। अगर आपको हमारे द्वारा GNM Course Details In Hindi पर दी गई जानकारी पसंद आई है और आपको इस लेख से कुछ नया सीखने को मिलता है, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। आप इस लेख का पोस्ट लिंक ब्राउजर से कॉपी कर सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं।
12th pas art see h Kya is course ko kr sakte h
Mai math se hu or math me 46 number hi hai to kya kar sakte hai sir
Yes mam hame pura jankari starting se lekar last tak
sir me 12 th arts se kar rhi hu aur mere pass English nhi hai to me mar sakti hu kya
Gnm course art’s 12th se 52% passing marks se kar sakte hai kya or gnm entrance exam online form kab nikalenge ye aap bata sakte ho kya
Gnm course 12th pass arts se kar sakte hai kya or gnm entrance exam online form kab nikalenge ye aap bata sakte ho kya mujhe
Mai Intermediate
Math Physical Chemistry se hu Biology nahi hai or 38 years old hu kya corse ke sakta hu
Problem age or subject k liye hai
Plz
Reply the Masses
Mob 9931**2721
Excuse me sir znm My is the crrear corse .what is thesh what my znm link your thesh send me
Sir arts m bhi kar sahkte h GNM course
12th me jis bache ke math h vo gnm kr skta h kay