क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की पूरी जानकारी? आप सब का बैंक में खाता तो होगा ही जिस में आप पैसे जमा कर रख सकते हो और आप ATM कार्ड के बारे में भी जानते होंगे जिस से आप बिना बैंक की लाइन में लगे एटीएम से पैसे निकल सकते है| इसके इलावा अन्य कई सुविधाएं बैंक हमें देता है, जिस से हमारी ज़िंदगी थोड़ी आसान हो जाती है।
उन सब सुविधाओं में से एक है क्रेडिट कार्ड जिसके बारे में आपने सुना तो होगा लेकिन इसके बारे में शायद ज्यादा जानकारी नही होगी कि क्रेडिट कार्ड का क्या उपयोग है(What is the use of credit card) और कैसे बनाया जाता है| तो इस परेशानी को देखते हुए आज हम आपको क्रेडिट कार्ड का क्या फायदा है?(Credit Card Details in Hindi) के बारे में सब महत्वपूर्ण जानकारी आप से सांझा करेंगे।
क्रेडिट कार्ड क्या होता है? What is a Credit Card?
क्रेडिट कार्ड एक प्लास्टिक का बना कार्ड होता है| जो देखने में बिल्कुल एटीएम कार्ड जैसा होता है, इस कार्ड के ज़रिए बैंक आपको बहुत अच्छी सुविधा देती है| अगर आपके बैंक में पैसे नहीं है, तो भी आप इस कार्ड से शॉपिंग कर सकते हैं,
यह एक प्रकार का बैंक द्वारा आपको उधार दिया जाता है जिस से आप बैंक से उधार लेकर किसी को पैसा दे सकते हो और हर महीने आपको यह वापिस बैंक को चुकाना होता है, अगर यह उधार आप नही चुका पाते तो इस के साथ आपको ब्याज़ लगने लगती है।
इस कार्ड की एक लिमिट होती है| लिमिट से ज्यादा की शॉपिंग नही कर सकते। एक बार पैसा चुकाने के बाद आप फिर से उतनी लिमिट तक कि शॉपिंग कर सकते हो।
क्रेडिट कार्ड कैसे काम करता है? How Does Credit Card Work?
क्रेडिट कार्ड एक लिमिट में आपको उधार के रूप में पैसे भुगतान करता है| जैसे अगर आप किसी से कुछ शॉपिंग करते हैं तो आपके क्रेडिट कार्ड से उतने पैसे उस व्यक्ति के बैंक खाते में डाल दिये जाते हैं और आप पर बैंक का उधार हो जाता है।
जिसे आपको एक नियमित समय में चुकाना पड़ता है, पैसा नियमित समय पर ना चुका पाने की हालत में आपको इसका ब्याज़ देना पड़ता है। क्रेडिट कार्ड की लिमिट का होना आपके खाते से लेनदेन की राशि पर निर्भर करता है। जितना ज्यादा Credit Card से लेन-देन करेंगे उतना जादा लिमिट मिलेगी|
क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं? How Many Types of Credit Card?
इंडिया में 15 प्रकार का क्रेडिट होते हैं, लेकिन इसके तीन महत्वपूर्ण प्रकार नीचे दिए अनुसार है:-
- Business Credit Cards
- Balance Transfer Credit Cards
- Cashback Credit Cards
- Co-branded Credit Cards
- Credit Cards for Women
- Credit Cards for Online Shopping
- Classic Credit Cards
- Entertainment Credit Cards
- Fuel Credit Cards
- Life Style Credit Cards
- Prepaid Credit Card
- Premium Credit Cards
- Students Credit Cards
- Secured Credit Cards
- Travel Credit Cards
Gold Credit Card
यह क्रेडिट कार्ड उनके लिए होता है जिनके बैंक खाते की लेनदेन की सीमा बहुत ज्यादा होती है। इसकी लिमिट भी अन्य कार्ड से ज्यादा होती है।
Platinum aur Titanium Card
यह कार्ड भी गोल्ड कार्ड के जैसे ही होते हैं लेकिन इसके फायदे ज्यादा होते हैं, इस में आपको discount और ऑफर मिलते रहते हैं।
Silver Credit Card
यह एक सामान्य क्रेडिट कार्ड होता है जो कोई भी जॉब करने वाला व्यक्ति ले सकता है अपनी इनकम के आधार पर।
क्रेडिट कार्ड कैसे मिलता है और इस के लिए क्या दस्तावेज चाहिए?
क्रेडिट कार्ड आपको बैंक द्वारा दिया जाता है, जिस बैंक में आपका खाता होगा वहाँ आप Credit Card के लिए आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए नीचे दिए कुछ ज़रूरी दस्तावेजों की जरूरत होती है।
- आपकी पिछले कुछ महीनों की इनकम की जानकारी।
- आपके बैंक खाते में लेन-देन की स्टेटमेंट की जानकारी।
- क्रेडिट कार्ड एप्पलीकेशन फॉर्म
- आपके पते की जानकारी जैसे, आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड।
- आपकी पासपोर्ट साइज फोटो।
क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये? How to Make Credit Card?
Credit Card बनाने के लिए आवेदन करने हेतु आपके पास दो ऑप्शन हैं आप इस को बैंक जा कर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हो या फिर आप बैंक जाए बिना घर से नेट बैंकिंग के ज़रिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हो हम इन दोनों तरीकों के बारे में जानेंगे।
ऑफलाइन क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें? How to Apply Offline Credit Card?
- सबसे पहले आपको बैंक जाना होगा और वहाँ से क्रेडीट कार्ड अप्लाई करने के लिए एक फॉर्म लेना होगा।
- उसके बाद आपको उस फॉर्म में अपनी पूरी जानकारी जैसे नाम, पता, फोन नंबर और ईमेल आईडी सब भरना होगा।
- इसका आवेदन करते हुए आपको प्रूफ के लिए अपना आधार कार्ड, वोटर आईडी, या फिर पासपोर्ट देने की जरूरत पड़ सकती है।
- इसके साथ ही फॉर्म पर अपना एक फोटो लगा कर देना होता है अपनी पहचान के लिए।
- आपको अपने बैंक खाते की पूरी स्टेटमेंट निकलवा कर इस फॉर्म के साथ देनी होती है।
- आपकी पिछले कुछ महीनों की इनकम की जानकारी को इस फॉर्म के साथ लगाना होता है।
- यह सब करने के बाद आप फॉर्म को बैंक में जमा कर क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं।
ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं? How to Get Credit Card Online?
यहाँ हम आपको SBI बैंक में ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड बनवाने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे:-
- आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से SBI की वेबसाइट पर जाना होगा जिसके लिए आप यहाँ दिए लिंक पर क्लिक कर जा सकते हो। SBI वेबसाइट लिंक
- अब यहाँ पर आपको अप्लाई का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर Click करें।
- क्लिक करने के बाद एक पेज खुल जायेगा जहाँ अलग-अलग प्रकार के कार्ड्स की लिस्ट दिखाई देगी,
- अब आपको इन में से जो कार्ड बनवाना है उसे सेलेक्ट करना होगा। यह सब क्रेडिट कार्ड ही होंगे विभिन्न प्रकार में। जिस भी कार्ड का आप चयन करते हो उसके नीचे apply now पर click करना होगा।
- आपके साहमने एक फॉर्म खुल जाएगा जिस में आपको सब जानकारी भरनी होगी जो मांगी जाएगी:-
- सबसे पहली लाइन में “Do you already have an SBI Credit Card?” यह लिखा होगा जिस के नीचे Yes और No के ऑप्शन होंगे। अगर आपके पास पहले से क्रेडिट कार्ड है तो yes पर अगर नही है तो no पर click करें।
- इसके बाद name, city, email id और मोबाइल नंबर मांगा जाएगा जिसको सही से भरना होगा। Tersm & conditon को पढ़ कर आप click करें, यह भरने के बाद send otp पर click कर दें जिस से आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे भर कर verify पर क्लिक करें।
- इस के बाद आपको अपनी persionl details देनी होगी वहाँ जो भी मांगी जाएगी, सब जानकारी भरने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दे।
- इसके बाद आपको Customer Care से कॉल आएगा जो आपकी पूरी जानकारी आपसे पूछ कर आपको verify करेंगे।
- इसके बाद आपको बैंक से कॉल आएगा अपनी एक फोटो और प्रूफ की फोटोकॉपी जमां करवाने के लिए।
- सब प्रकिर्या होने के बाद आपको एक क्रेडिट कार्ड ट्रैकिंग नंबर दे दिया जाएगा जिस से आप अपने क्रेडिट कार्ड को ट्रैक कर सकते हो।
ध्यान दे :- 20 से 25 दिन के अंदर आपका Credit Card आपके दिए पते पर भेज दिया जाएगा।
क्रेडिट कार्ड का क्या फायदा है? Benefits of Credit Card
- पहला सबसे बड़ा फायेदा यह है कि अगर हमारे पास पैसे नही भी है तो Credit Card से हम किसी को भी भुगतान कर सकते हैं।
- अगर आप को शॉपिंग करना है तो क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं ऐसे में आपको कई कंपनियों द्वारा डिस्काउंट भी दिया जाता है।
- क्रेडिट कार्ड से आप नक़द भुगतान भी कर सकते हो।
- क्रेडिट कार्ड से आप कोई भी चीज़ कम ब्याज से किस्तों पर खरीद सकते हो।
- कभी आपको एमरजेंसी में पैसे की जरूरत हो तो आप क्रेडिट कार्ड से आसानी से पैसा ले सकते हो।
- भुगतान ना कर पाने की हालत में ब्याज़ बहुत कम लगाया जाता है।
क्रेडिट कार्ड का क्या नुकसान क्या है? | Disadvantages of Credit Card
जैसा कि आप जानते हो जहां किसी चीज़ के फायदे होते हैं बही उसके कुछ नुकसान भी होते हैं इस तरह क्रेडिट कार्ड के भी कुछ नुकसान हो सकते हैं जो नीचे बताए गए हैं:-
- Credit card से यदि हम कैश निकालते हैं तो उसके लिए हमें आमतौर पर 1.5 फीसद से 3 फीसद या एक तय अमाउंट जैसे कि 300 रुपये या 500 रुपये के बीच चार्ज लिया जाता है।
- क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर बैंक हमसे इसका अलग से चार्ज लेता है।
- कई क्रेडिट कार्ड वार्षिक समय सीमा के साथ होते हैं जो ग्राहक को भुगतान करना होता है।
- क्योंकि क्रेडिट कार्ड का ज्यादातर इस्तेमाल इंटरनेट पर होता जहां स्व कभी पेमेंट करने में मुश्किलें आ सकती है और हमारा पेमेंट पेंडिंग रह जाता है।
- कई बार अनजान शख्स के लिए यह बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है समय पर भुगतान ना कर पाने के चलते।
- आज कल सब कुछ ऑनलाइन होने की वजह से इस से बहुत बड़े फ्रॉड भी हो जाते हैं जिस से आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
निष्कर्ष
दोस्तों आपने इस आर्टिकल में अपने जाना कि क्रेडिट कार्ड क्या है?, ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे बनाया जाता है? , क्रेडिट कार्ड फ़ायदे और नुकसान और क्रेडिट कार्ड से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जाना हम उम्मीद करते हैं कि credit card kaise banaye जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर अभी भी आपके मन में क्रेडिट Credit card से संबंधित कोई सवाल है तो हुमेनिचे comment box में comment कर पूछ सकते है|
धन्यवाद……..
thanks