आज हम जानेंगे Jio, Airtel, VI और BSNL में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें की पूरी जानकारी (How to set caller tune in Jio, Airtel, VI and BSNL in Hindi) के बारे में क्योंकि कॉलर ट्यून, रिंगटोन, हेलो ट्यून ये कुछ ऐसे शब्द है, जो हर स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले लोगों को सुनना पड़ता है। स्मार्टफोन जिन लोगों के पास होता है उन्हें कई फीचर अपने स्मार्टफोन में मिलते हैं। इनमें से कुछ फीचर उन्हें पसंद होते हैं तो कुछ फीचर उन्हें नहीं पसंद होते हैं, वही कुछ पिक्चर के बारे में उन्हें जानकारी होती है तो कुछ फीचर के बारे में उन्हें जानकारी नहीं होती है।
अब जैसे Caller Tune को ही ले लीजिए। अधिकतर लोगों के फोन में कभी-कभी कंपनी के द्वारा कॉलर ट्यून चालू कर दी जाती है परंतु कई लोग यह नहीं जानते कि वास्तव में कॉलर ट्यून होती क्या है। आज के इस लेख में जानेंगे कि jio mein caller tune kaise set karen, Airtel mein caller tune kaise set karen, Vi mein caller tune kaise set karen, BSNL mein caller tune kaise set karen, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
कॉलर ट्यून क्या होता है? – What is Caller Tune in Hindi
सरल तौर पर समझाएं की कॉलर ट्यून क्या होती है तो जब आप अपने फोन में से किसी व्यक्ति को फोन लगाते हैं और उसके फोन पर आपको कोई गाना सुनाई देता है, तो यही Caller Tune होती है। कॉलर ट्यून बॉलीवुड का कोई भी गाना हो सकता है या फिर कोई डायलॉग भी हो सकता है। इसके अलावा कोई भी ऐसी चीज जिसमें साउंड होता है वह कॉलर ट्यून होती है।जिन व्यक्ति के फोन करने पर आपको सिर्फ नॉर्मल TRING TRING की आवाज सुनाई देती है, वह कॉलर ट्यून नहीं होती है।
क्योंकि उन्होंने अपने फोन पर Caller Tune की सुविधा एक्टिवेट नहीं करके रखी हुई होती है। कॉलर ट्यून की सुविधा हम अपनी इच्छा के अनुसार जब चाहे तब चालू कर सकते हैं और जब चाहे तब बंद कर सकते हैं। जिन लोगों के पास जिओ कंपनी का सिम है, वह MyJio App को इंस्टॉल करके फ्री में Caller Tune अपने फोन नंबर पर सेट कर सकते हैं। इससे अगली बार जब कोई बंदा आपको फोन करेगा, तो उसे आपने जो कॉलर ट्यून सेट की है, वह सुनाई देगी। फिर चाहे वह बॉलीवुड का कोई गाना हो या फिर कोई अन्य साउंड हो।
जिओ में कॉलर ट्यून कैसे लगाते हैं? – How to Set Caller Tune in Jio in Hindi
कॉलर ट्यून कैसे सेट करें, इसकी पूरी जानकारी हम आपको नीचे उपलब्ध करा रहे हैं, इसलिए अगर आप जानना चाहते हैं कि Caller Tune Kaise Set Kare Jio Mein तो नीचे दिए गए स्टेप को पूरा पढ़ें।
1. नीचे हमने आपको MyJio App का लिंक दिया है। इस लिंक पर क्लिक करके सीधा गूगल प्ले स्टोर पर चले जाएं और वहां से इंस्टॉल की बटन को दबाकर के MyJio App को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर ले और फिर एप्लीकेशन को ओपन करें।
2. माय जियो एप्लीकेशन ओपन जाने के बाद आपको लेफ्ट साइड में देखना है। वहां पर आपको 1 मेनू का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उसे दबा देना है।
3. अब आपको अपनी स्क्रीन पर अलग-अलग प्रकार के बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। उन ऑप्शन में से आपको JIOTUNES वाले ऑप्शन को दबाना है।
4. अब MY SUBSCRIPTION और SONGS इस प्रकार के दो ऑप्शन आपको अपनी स्क्रीन पर दिखाई देंगे। इनमें से आपको SONGS वाले ऑप्शन को दबाना है। ऐसा करने पर आपको अपनी स्क्रीन पर बहुत सारे गाने के लिस्ट दिखाई देगी।
ये भी पढ़ें : अपने जिओ सिम का नंबर कैसे जाने
5. अब ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में आपको क्लिक करना है और जिस गाने को आप कॉलर ट्यून के तहत सेट करना चाहते हैं आपको उस गाने को सर्च करना है और गाना प्राप्त हो जाने पर उसके ऊपर क्लिक करना है।
6. इसके बाद आपको नीचे की साइड में SET AS JIOTUNE का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उसे दबा देना है।
ऐसा करने पर आपको अपने डिवाइस में यह दिखाई देगा कि आपके सिम कार्ड पर जिओ ट्यून एक्टिवेट कर दी गई है। अब आप चाहे तो अपने फोन पर किसी अन्य फोन से फोन लगाकर यह टेस्ट कर सकते हैं कि जिओ ट्यून एक्टिवेट हुई है या नहीं।
एयरटेल सिम में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें? – How to Set Caller Tune in Airtel in Hindi
कॉलर ट्यून कैसे सेट करें, इसकी पूरी जानकारी हम आपको नीचे उपलब्ध करा रहे हैं, इसलिए अगर आप जानना चाहते हैं कि Caller Tune Kaise Set Kare Airtel Mein तो नीचे दिए गए स्टेप को पूरा पढ़ें।
1. हमने आपको एयरटेल में Caller Tune Set करने के लिए WYNK MUSIC APPLICATION का लिंक दिया है। इस लिंक पर क्लिक करके सीधा प्ले स्टोर में चले जाएं और INSTALL की बटन को दबाकर विंक म्यूजिक एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लें और फिर एप्लीकेशन को ओपन करें।
2. एप्लीकेशन ओपन जाने के बाद अपने PHONE NUMBER और OTP का इस्तेमाल करके इसमें रजिस्टर्ड कर ले।
3. अब होम स्क्रीन पर आपको AIRTEL HELLO TUNES का ऑप्शन दिखाई देगा। यह आपको ऊपर की साइड में दिखाई देगा। इस पर आपको क्लिक कर देना है।
4. अब आपको बहुत सारे गाने अपनी स्क्रीन पर दिखाई दे रहे होंगे। उन गानों में से आपको अपना पसंदीदा गाना ढूंढना है और प्राप्त हो जाने पर उस गाने पर क्लिक कर देना है।
ये भी पढ़ें : अपने एयरटेल सिम का नंबर कैसे जाने?
5. अब आपको नीचे Set Hellotune की बटन दिखाई दे रही होगी, उसे आप को दबाना है।
इस प्रकार आपके एयरटेल सिम कार्ड पर Caller Tune Activate हो गई है। बता दें कि यह कॉलर ट्यून एक्टिवेट होने से लेकर के 30 दिनों तक चलती है, उसके बाद यह कॉलर ट्यून एक्सपायर हो जाती है।
VI मे कॉलर ट्यून कैसे सेट करें? – How to Set Caller Tune in VI in Hindi
कॉलर ट्यून कैसे सेट करें, इसकी पूरी जानकारी हम आपको नीचे उपलब्ध करा रहे हैं, इसलिए अगर आप जानना चाहते हैं कि Caller Tune Kaise Set Kare Vi Mein तो नीचे दिए गए स्टेप को पूरा पढ़ें।
1. सबसे पहले सीधा प्ले स्टोर में चले जाएं और उसके बाद VI CALLER TUNE APP को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर ले और उसके बाद एप्लीकेशन को ओपन करें।
2. एप्लीकेशन ओपन हो जाने के बाद vodafone idea नंबर का इस्तेमाल करके इसमें लॉगिन करें।
3. अब होम वाले सेक्शन में चले जाएं। वहां पर आपको बहुत सारी फ्री कॉलर ट्यून ट्रेंडिंग लिस्ट में दिखाई देगी। आप चाहे तो दाएं बाएं करके और फ्री हेलो ट्यून देख सकते हैं।
4. जो भी कॉलर ट्यून आपको पसंद आती है, आपको उसके नाम के ऊपर क्लिक कर देना है और उसके बाद आपको SET वाली बटन को दबाना है।
5. अब सेट के अंतर्गत आपको ALL CALLER ऑप्शन को इनेबल कर देना है।
ये भी पढ़ें : अपने VI सिम का नंबर कैसे जाने?
6. अब आपको फिर से एक बार SET वाली बटन को दबाना है और सबसे आखरी में आपको CONFIRM कर देना है।
अब आपने जो Caller Tune Set की है, वह आपके वोडाफोन नंबर पर एक्टिवेट हो चुकी है।
बीएसएनएल में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं? – How to set Caller Tune in BSNL in Hindi?
कॉलर ट्यून कैसे सेट करें, इसकी पूरी जानकारी हम आपको नीचे उपलब्ध करा रहे हैं, इसलिए अगर आप जानना चाहते हैं कि Caller Tune Kaise Set Kare BSNL Mein तो नीचे दिए गए स्टेप को पूरा पढ़ें।
1. बीएसएनएल में कॉलर ट्यून सेट करने के लिए हमने नीचे आपको बीएसएनल कॉलर ट्यून वेबसाइट का लिंक दिया है। इस लिंक पर क्लिक करने पर आप BSNL Caller Tune की वेबसाइट पर चले जाएंगे।
2. अब आपको अपनी स्क्रीन पर बहुत सारे गाने की सूची दिखाई देगी। इसमें से आप जिस भी गाने को कॉलर ट्यून के तहत सेट करना चाहते हैं, उस गाने के सामने सेट ट्यून सेकसन के नीचे जो निशान बना है उसे दबाना है।
3. अब आपको अपना फोन नंबर डालने के लिए कहा जाएगा। उसे आपको तय जगह में डालना है। फिर SUBMIT की बटन को दबाना है।
4. अब आपके फोन नंबर पर एक PASSWORD या फिर OTP आएगा, उसे आपको तय जगह में डालना है और SUBMIT दबाना है। बस इतना करते ही बीएसएनएल की सिम कार्ड पर कॉलर ट्यून यानी की हेलो ट्यून एक्टिवेट हो जाएगी।
ये भी पढ़ें : Hybrid Sim Slot Kya Hai?
Jio, Airtel, Vi और Bsnl में कॉलर ट्यून कैसे कॉपी करें? – How to Copy Caller Tune in jio, Airtel, Vi & Bsnl
कॉलर ट्यून कॉपी करना बहुत ही आसान है। बस सबसे पहले आपको उस व्यक्ति को फोन लगाना है जिसकी कॉलर ट्यून आप कोपी करना चाहते हैं। जब उस व्यक्ति की कॉलर ट्यून बजने लगे, तब आपको उसके फोन उठाने से पहले अपने फ़ोन में * की बटन को दबा देना है। ऐसा करने पर आपको एक कन्फर्मेशन एसएमएस आएगा, जिसमें यह बताया जाएगा कि आपके सिम कार्ड पर हेलो ट्यून यानी की कॉलर ट्यून एक्टिवेट हो चुकी है।
कॉलर ट्यून कैसे सेट करें से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
एयरटेल में कॉलर ट्यून सेट करने का यूएसएसडी नंबर क्या है?
*678#
रिंगटोन क्या होता है?
वह ट्यून जो फोन आने पर आपको सुनाई देती है।
माय जिओ ऐप के जरिए कॉलर ट्यून सेट करने का क्या कोई चार्ज लगता है?
नहीं
BSNL में कॉलर ट्यून सेट करने का यूएसएसडी नंबर क्या है?
*567#
कॉलर ट्यून का दूसरा नाम क्या है?
हेलो ट्यून
निष्कर्ष
आशा है आपको कॉलर ट्यून कैसे सेट करें के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर अभी भी आपके मन में caller tune kaise set karen (How to set Caller Tune in Hindi) और कॉलर ट्यून कैसे सेट करें को लेकर आपका कोई सवाल है तो आप बेझिझक कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें ताकि सभी को caller tune kaise set karen के बारे में जानकारी मिल सके।