आज हम जानेंगे बेटी को जन्मदिन की बधाई कैसे दे की पूरी जानकारी (Happy Birthday Wishes For Daughter in Hindi) के बारे में क्योंकि जिन व्यक्तियों ने बेटियों के महत्व को अच्छे से जान लिया है, समझ लीजिए उस व्यक्ति से खुशनसीब व्यक्ति इस दुनिया में अन्य कोई नहीं है। कई लोग बेटियों को बोझ समझते हैं और उन्हें पैदा होते ही मार डालते हैं या फिर अल्ट्रासाउंड करवाने पर जब वह यह जान पाते हैं कि गर्भ में बेटी है, तो वह उसकी हत्या गर्भ में ही करवा देते हैं, परंतु कई लोग ऐसे भी हैं, जो बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं करते हैं, उनके लिए दोनों एक समान होते हैं और यह बात बिल्कुल सत्य भी है।
अगर मौका दिया जाए तो बेटियां भी हर वह काम कर सकती है, जो बेटे कर सकते हैं। वर्तमान के समय में इंडिया में ऐसी कई फील्ड है, जिसमें लड़कों से आगे लड़कियां ही हैं। लड़की पैदा होने पर अब कई लोग दुखी होने की जगह पर खुशी मनाते हैं और धूमधाम से अपनी लड़की के जन्मदिन को सेलिब्रेट करते हैं। आज के इस लेख में जानेंगे कि बेटी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं कैसे दें, बेटी को जन्मदिन पर क्या गिफ्ट दें, Happy Birthday Wishes For Daughter in Hindi, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं कैसे दें? – How to wish Happy Birthday to Daughter in Hindi
बेटी को पराया धन कहा जाता है क्योंकि वह पैदा किसी और घर में होती है और उसकी शादी किसी और घर में हो जाती है, हालाकि फिर भी कई माता-पिता ऐसे हैं, जो अपने मरने तक अपनी बेटी की फिक्र करते हैं और उसकी हर खुशी में शामिल होते हैं तथा उसकी खुशियों का ख्याल रखते हैं।
अगर आप भी एक बेटी के माता-पिता हैं और आपकी बेटी का जन्मदिन नजदीक आ गया है, तो बेटी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए हमने आपके लिए बहुत ही बढ़िया लाइन सिलेक्ट की है, जो आपको नीचे दी जा रही है। नीचे दी गई लाइन को आप अपने बेटी के बर्थडे पर उसके साथ शेयर कर सकते हैं।
Happy Birthday Wishes for Mother in Hindi
बेटी आज तक हमने शायद न कहा,
पर आज कहना चाहते हैं,
आज सबसे यादगार दिन है,
क्योंकि आज सबसे अनमोल तोहफा हमको मिला था।
और वो तुम हो.. जन्मदिन के शुभकामनाएं।
हैप्पी बर्थ डे बेटी
सूरज रौशनी ले कर आया,
और चिड़ियों ने गाना गाया,
फूलो ने हंस हंस कर बोला,
मुबारक हो बेटी का जन्मदिन आया।
!! Happy Birthday Betiya !!
आसमान का चाँद तेरी बाहो में हो,
तू जो चाहे वो तेरी राहों में हो,
हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी आँखों में हो,
खुश किस्मती की हर लकीर तेरी हाथों में हो।
!! Happy Birthday Betiya !!
बेटी आज तक हमने शायद न कहा पर आज कहना चाहते हैं,
आज सबसे यादगार दिन है क्योंकि आज सबसे,
अनमोल तोहफा हमको मिला था और वो तुम हो।
जन्मदिन के शुभकामनाएं बेटी।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
तुम जो आई जिन्दगी में बात बन गयी,
दिन भी बना मेरा और रात बन गयी।
किरणें सूरज की चमकाए तुम्हारा कल,
गगन से तारे करें तुम्हारा स्वागत।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
यूँ तो हर दिन खास है जो मेरा परिवार मेरे साथ है,
पर आज मुझे कुछ कहना मेरे बेटी से मुझे गर्व है उसपर है।
जन्मदिन मुबारक बेटी।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
दुआ है आना तुम्हारा जिन्दगी में,
माँगा सिर्फ तुम्हे हर बन्दगी में।
तुम्हारी हंसी से दिन मेरा होता शुरू,
हर पल हर दम हिफ़ाजत तुम्हारी करूं।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
Daughter Birthday Wishes in Hindi
सूरज की किरणें तेज दे आपको,
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,
हम जो देंगे वो भी कम होगा,
देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको…
जन्मदिन मुबारक हो बिटियां
चाँद से प्यारी चाँदनी,
चाँदनी से भी प्यारी रात,
रात से प्यारी ज़िन्दगी,
और ज़िन्दगी से भी प्यारी मेरी परी बेटी…????
हेप्पी बर्थडे बेटा…
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार;
और हम आपको जन्मदिन
मुबारक कहते रहें हर बार।
जन्मदिन मुबारक बेटे।
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक….!!!
Wishing you a very Happiest Birthday
तुम जीवन में हमेशा मुस्कुराती रहो,
जीवन तुम्हारा सदा महकता रहे,
जीवन में हो आपके इतनी खुशियाँ कि,
ख़ुशी भी सदा आपकी दीवानी रहे।
जन्मदिन मुबारक हो
बस यही मांगते रहते है भगवान से,
तुम हमेशा खुश रहो पूरे ईमान से,
सारे सपने पूरे हो तुम्हारे,
और तुम मुस्कुराती रहो पूरे दिलों जान से।
जन्मदिन मुबारक हो
बेटी का जन्मदिन कैसे मनाएं? – How to Celebrate Girlfriend Daughter in Hindi
वैसे तो बेटी माता की कोख में से ही पैदा होती है परंतु वह सबसे ज्यादा अपने पिता से प्यार करती है। इसीलिए एक पिता होने के नाते आपको भी अपनी बेटी के जन्मदिन पर उसे हर प्रकार से खुश रखने का प्रयास करना चाहिए। केक हर व्यक्ति के जन्मदिन में काटा ही जाता है। इसीलिए आपको अपनी बेटी के जन्मदिन पर अपने घर के किसी रूम को गुब्बारे और फुलझड़ी से सजाना चाहिए और अपने पूरे परिवार और आस-पड़ोस के लोगों को भी इनवाइट करना चाहिए।
उसके बाद अपनी बेटी को नए कपड़े पहनाने चाहिए और फिर उसके हाथों से केक कटवाना चाहिए। इस दरमियान आपको सभी लोगों के साथ तालियां बजाते हुए हैप्पी बर्थडे गाना चाहिए। इसके बाद अपनी बेटी के हाथों से केक कटवाए और उसे घर के अन्य लोगों को भी केक देने के लिए कहें और घर के बड़े लोगों का आशीर्वाद लेने के लिए कहे। इसके बाद बर्थडे पार्टी में आए हुए सभी लोगों को केक दें।
बेटी को जन्मदिन पर क्या गिफ्ट करें? – Birthday Gift for Daughter
बेटी को जन्मदिन पर क्या देना है यह इस बात पर डिपेंड करता है कि आपकी बेटी की उम्र छोटी है अथवा वह बड़ी हो गई है। अगर आपकी बेटी की उम्र छोटी है तो आप उसे खिलौने, मिठाइयां, चॉकलेट और कपड़े गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं और अगर आपकी बेटी बड़ी हो गई है तो आप उसे उसके जन्मदिन के मौके पर गिफ्ट में स्मार्टफोन, स्कूटी, कपड़े, जूते, चश्मे, घड़ी, डिओडरेंट इत्यादि चीजें दे सकते हैं। अगर आपकी बेटी को कोई अन्य चीज पसंद है, तो आप उसे भी उसके जन्मदिन के मौके पर गिफ्ट में दे सकते हैं।
बेटी का क्या महत्व है?
जीवन चक्र चलाने में बेटी का महत्वपूर्ण योगदान होता है।
बेटियों की आवश्यकता क्यों है?
बेटियों की आवश्यकता इसलिए है ताकि लोगों का वंश आगे बढ़े।
क्या बेटियां बोझ होती है?
नहीं सही एजुकेशन दी जाए तो वह भी किसी भी फील्ड में सफल हो सकती हैं।
निष्कर्ष
आशा है आपको Happy Birthday Wishes For Daughter in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर अभी भी आपके मन में Daughter ko Birthday Kaise Wish Karen (Happy Birthday Wishes For Daughter in Hindi) और बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं कैसे दें? को लेकर आपका कोई सवाल है तो आप बेझिझक कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें ताकि सभी को Happy Birthday Wishes For Daughter in Hindi में जानकारी मिल सके।