आज हम जानेंगे गैलरी से डिलीट फोटो वापस कैसे लाये की पूरी जानकारी How to Recover Deleted Photos From Gallery in Hindi के बारे में क्यों की हर स्मार्टफोन के अंदर गैलरी में ही हमारी आवश्यक फोटो सेव होती है। एक प्रकार से हम जो भी फोटो अपने फोन में कैप्चर करते हैं या फिर किसी अन्य फोन से ट्रांसफर लेते हैं, वह सभी प्रकार की फोटो गैलरी में ही सेव हो जाती हैं।
गैलरी में हमारी कई आवश्यक फोटो होती है। जैसे हमारे बर्थडे पार्टी की फोटो भी गैलरी में होती है तो किसी जगह पर जब हम घूमने जाते हैं तो वहां पर जो फोटो खींचते हैं, वह भी गैलरी में ही होती है। इस प्रकार से गैलरी में हमारी कई यादो से जुड़ी हुई फोटो मौजूद होती है परंतु अगर कभी किसी गलती की वजह से यह डिलीट हो जाती है तो हमें काफी समस्याएं भी होती हैं साथ ही हमें बेचैनी भी होने लगती है।
गैलरी से डिलीट हुई फोटो को कैसे रिकवर करें?
मोबाइल से किसी भी वजह से फोटो डिलीट हो जाने की अवस्था में हमारे सामने यह प्रॉब्लम पैदा हो जाती है कि, आखिर कैसे हम उन फोटो को पाए जो स्मार्ट फोन की गैलरी से डिलीट हो चुकी है क्योंकि जिन लोगों को यह पता होता है कि, गैलरी से डिलीट हुई फोटो को वापस लाया जा सकता है।
वह तो आसानी से फोटो वापस ला लेते हैं परंतु जिन्हें यह नहीं पता होता है कि गलती से डिलीट हो चुकी फोटो को दोबारा कैसे प्राप्त करें, वह यह नहीं कर पाते हैं। इसीलिए आर्टिकल में हम आपको गैलरी से डिलीट फोटो को वापस लाने का तरीका बता रहे हैं।
1. गैलरी से डिलीट फोटो वापस लाने का पहला तरीका
बता दें कि DISKDIGGER नाम की एक एंड्राइड एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिलती है। यह एप्लीकेशन गैलरी से डिलीट हो चुकी फोटो को वापस लाने में आपके लिए सहायक साबित हो सकती है। हमने इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके डिलीट हुई फोटो को वापस कैसे लाएं, इसके बारे में आपको जानकारी दी है।
1: नीचे हमने इस एप्लीकेशन का लिंक दिया है। लिंक पर क्लिक करके आप सीधा गूगल प्ले स्टोर पर चले जाएं और पहुंचने के बाद इंस्टॉल वाली बटन को दबाकर के इसे अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर ले। याद रखें कि आपको इसे उसी स्मार्ट फोन में इंस्टॉल करना है, जिस स्मार्ट फोन की गैलरी से डिलीट हुई फोटो को आप वापस पाना चाहते हैं।
2: एप्लीकेशन इंस्टॉल होने के बाद आपको एप्लीकेशन को ओपन करने पर एक ऑप्शन दिखाई देगा, जिसका नाम होगा SEARCH FOR LOST PHOTOS इस पर आपको क्लिक कर देना है।
3: सर्च फॉर लॉस्ट फ़ोटोज़ के ऑप्शन को जब आप दबा देंगे, तो उसके बाद एप्लीकेशन ऑटोमेटिक स्कैनिंग की प्रक्रिया चालू कर देगी, इसमें कुछ समय लग सकता है। स्कैनिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको अपनी स्क्रीन पर जितनी फोटो रिकवर हो चुकी हैं, उनकी लिस्ट दिखाई देगी।
ये भी पढ़ें : व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज कैसे देखे?
अब आपको जिस किसी भी फोटो को वापस पाना है, उन सभी फोटो का सिलेक्शन कर लेना है और सभी फोटो का सिलेक्शन कर लेने के बाद आपको नीचे जो recover का ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उसे दबा देना है।
4: फोटो को रिकवर करने के लिए अब आपको विभिन्न प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें से आप अपनी पसंद के हिसाब से विकल्पों का सिलेक्शन कर सकते हैं। अगर आप अपनी फोटो को अपने मेमोरी कार्ड में सेव करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको जो CUSTOM LOCATION का ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक कर देना है।
इतना करने पर डिलीट हुई PHOTO RECOVER होकर के आपके कस्टम लोकेशन में जाकर सेव हो जाएगी। अब आपको सीधा आपने फाइल मैनेजर में चले जाना है और वहां पर फोटो को ढूंढना है। फोटो आपको वहां पर मिल जाएगी।
2. गैलरी से डिलीट फोटो वापस लाने का दूसरा तरीका
इस तरीके में भी आपको एक एंड्राइड एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना पड़ेगा, जिसका नाम DIGDEEP IMAGE RECOVERY है। यह एप्लीकेशन भी आपकी डिलीट हुई फोटो को कुछ ही मिनट के अंदर वापस ला देगी। इसे इस्तेमाल करने के लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें।
ये भी पढ़ें : फेसबुक अकाउंट डिलीट या डीएक्टिवेट कैसे करें?
1: नीचे हमने आपको एप्लीकेशन का जो लिंक दिया है, उसे आपको गूगल प्ले स्टोर से जा करके INSTALL की बटन को दबा कर के इंस्टॉल कर लेना है और फिर आपको एप्लीकेशन को ओपन करना है।
2: एप्लीकेशन ओपन हो जाने के बाद आपको कुछ भी नहीं करना है क्योंकि एप्लीकेशन automatic ही स्कैनिंग की प्रोसेस चालू कर देगी और कुछ ही सेकेंड के अंदर जो फोटो आपके स्मार्ट फोन की गैलरी या फिर फाइल मैनेजर से डिलीट हो चुकी है, उसे ला करके आपकी स्क्रीन पर दिखाने लगेगी।
3: अब जितनी भी फोटो को आप रिकवर करना चाहते हैं, आपको उन सभी फोटो के ऊपर क्लिक करके उनका सिलेक्शन कर लेना है और उसके बाद नीचे आपको एक RESTORE की बटन दिखाई दे रही होगी, इसे आप को दबा देना है।
3. गैलरी से डिलीट फोटो वापस लाने का तीसरा तरीका
गैलरी से डिलीट हुई फोटो को वापस लाने के लिए आपको फिर से एक एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना पड़ेगा। इस एप्लीकेशन का नाम DELETED PHOTO RECOVERY है। यह भी आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगी।
1: नीचे हमने एप्लीकेशन का लिंक दिया है, उस पर क्लिक करें। ऐसा करने पर आप सीधा गूगल प्ले स्टोर पर चले जाएंगे। अब नीचे दिखाई दे रही INSTALL की बटन को दबा दें। ऐसा करने पर एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाएगी और उसके बाद एप्लीकेशन को ओपन कर ले।
2: एप्लीकेशन ओपन होने के बाद यह खुद ही AUTOMATIC SCANNING चालू कर देगी और स्कैनिंग की प्रोसेस पूरी होने के बाद जो भी फोटो एप्लीकेशन को मिलेंगी, वह आपको अपनी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
3: अब जिस किसी भी फोटो को आप वापस पाना चाहते हैं आपको उसके ऊपर क्लिक करके उनका सिलेक्शन कर लेना है और उसके बाद नीचे आपको जो RESTORE की बटन दिखाई दे रही है, उसे दबा देना है। बस इतना करते ही आपका काम हो चुका है।
फोटो रिकवर करने वाला सॉफ्टवेयर कौन सा है?
EaseUS MobiSaver for Android
फोटो रिकवर करने वाली एप्लीकेशन कौन सी है?
DISKDIGGER
रिकवरी सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने के लिए क्या लगेगा?
डाटा केबल, कंप्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन
फोटो डिलीट हो जाने का सामान्य कारण क्या है?
फोन में वायरस होना
निष्कर्ष
आज के इस लेख में आपने जाना गैलरी से डिलीट हुए फोटो कैसे लाये वापस (How to Recover Deleted Photos From Gallery in Hindi) इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद भी अगर आपके मन में की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में Gallery se Delete Photo Wapas Kaise Laye को लेकर कोई सवाल उठ रहा है तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं। हमारी विशेषज्ञ टीम आपके सभी सवालों का जवाब देगी।
अगर आपको लगता है कि इस लेख में कोई गलती है तो आप नीचे Comment करके हमसे बात कर सकते हैं, हम उसे तुरंत सुधारने की कोशिश करेंगे। अगर आपको हमारे द्वारा गैलरी से डिलीट हुए फोटो वापस कैसे लाये पर दी गई जानकारी पसंद आई है और आपको इस लेख से कुछ नया सीखने को मिलता है, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। आप इस लेख का पोस्ट लिंक ब्राउजर से कॉपी कर सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं।