एमपीटी क्या है? मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी कोर्स कैसे करें? योग्यता, एडमिशन प्रोसेस, करियर, वेतन, सिलेबस, फीस, एंट्रेंस परीक्षा, कार्यक्षेत्र आदि से जुड़ी पूरी जानकारी हिंदी मे

आज हम जानेंगे एमपीटी कोर्स क्या है और कैसे करें की पूरी जानकारी MPT Course Details in Hindi के बारे में क्योंकि हर कोई निश्चित रूप से अपने जीवन में कुछ बड़ा करने का सपना देखता है। कई माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा बड़ा होकर कुछ अच्छा काम करे। यदि आप अपना कैरियर डॉक्टर में बनाना चाहते है और फिर डॉक्टर बनने के बाद लोगों की सेवा करना चाहते है।

मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी जो फिजिकल थेरेपी से जुड़ी जानकारी के अध्ययन से संबंधित है। आज के इस लेख में जानेंगे कि MPT Course Kya Hota Hai, एमपीटी कोर्स के लिए योग्यता, Master of Physiotherapy Course Kaise Kare, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।

एमपीटी क्या है? – What is MPT (Master of Physiotherapy) Course in Hindi

Contents show
Mpt Course Details In Hindi
MPT Course Details in Hindi

MPT यानि Master of Physiotherapy बेचलोर डिग्री के बाद किया जाने वाला 2 साल का प्रोफेशनल कोर्स है। मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी जो physical therapy से जुड़ी जानकारी के अध्ययन से संबंधित है। MPT कोर्स में आधुनिक टेक्नोलॉजी और प्राकृतिक दोनों को मिलाकर फिजियोथेरेपी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली तकनीकों और तरीकों को सीखने का एक बहुत ही महत्वपूर्ण कोर्स है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद, विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियां उपलब्ध हैं।

MPT का फुल फॉर्म – MPT Full Form In Hindi

MPT का Full Form Master of Physiotherapy होता है। हिंदी में MPT का फुल फॉर्म मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी होता है।

मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी कोर्स के लिए योग्यता – Qualification For MPT Course

  • उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से स्नातक(BPT) की डिग्री में न्यूनतम 50% स्कोर के साथ Biology stream से उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • कुछ कॉलेज admission के लिए entrance exam आयोजित करते हैं।
  • अगर कोई छात्र बैचलर डिग्री के बाद एमपीटी कोर्स करना चाहता है तो वे कर सकते हैं। लेकिन उन्हें Bachelor of Physiotherapy (BPT) के विषय से स्नातक होना चाहिए।
  • एक अच्छे organization से एमपीटी संबंधित क्षेत्र में 6 महीने की अनिवार्य इंटर्नशिप भी आवश्यक है।
  • यदि उम्मीदवार BPT (Bachelor of Physiotherapy) के अंतिम वर्ष में हैं तो उम्मीदवार MPT (Master of Physiotherapy) में आवेदन करने के लिए पात्र हैं।

एमपीटी कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज – Documents required For MPT Course in Hindi

एमपीटी कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज नीचे बताए गेए हैं।

  • कक्षा 10वीं/12वीं की मार्कशीट।
  • 4 पासपोर्ट साइज फोटो और 4 स्टैंप साइज
  • लीविंग सर्टिफिकेट/ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट
  • बीपीटी 4 साल की मार्कशीट
  • बीपीटी इंटर्नशिप पूरा होने का प्रमाण पत्र
  • बीपीटी पीडीसी या डिग्री प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड

एमपीटी में प्रवेश कैसे प्राप्त करें – How to Get Admission in Master of Physiotherapy (MPT)

कुछ विश्वविद्यालय और कॉलेज इस कोर्स में admission देने से पहले प्रवेश परीक्षा लेते हैं, जिसमें आपको भाग लेना होगा। बहुत कम कॉलेज हैं जो मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी कोर्स में entrance exam के बिना प्रवेश देते हैं। कुछ कॉलेज अपनी entrance exam आयोजित करते हैं।

जबकि अन्य कॉलेज MPT के लिए कुछ सामान्य प्रवेश परीक्षा के स्कोर पर admission देते हैं। entrance exam देने के बाद कॉलेज और यूनिवर्सिटी अपना मेरिट लिस्ट तैयार करता है, यदि आप इस लिस्ट में आते है तो ही आप को MPT course करने के लिए अच्छी कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है।

ये भी पढ़ें : BPT (Bachelor of Physiotherapy) Course in Hindi

एमपीटी के लिए प्रवेश परीक्षा – Entrance Exam for MPT (Master of Physiotherapy) Course

यहां हमने कुछ एंट्रेंस एग्जाम की लिस्ट दी है। जिसके लिए आप तैयारी कर सकते हैं।

  • NEET PG
  • IPU CET
  • MET
  • VEE
  • DSAT

मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी कोर्स की अवधि – MPT Course Duration

आम तौर पर एमपीटी यानी मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी कोर्स की अब्धि 2 साल होती है। जिनमें 4 सेमेस्टर के साथ 6 महीने की इंटर्नशिप भी होती है।

एमपीटी कोर्स की फीस – MPT (Master of Physiotherapy) Course Fees

एमपीटी (मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी) कोर्स की औसत फीस ₹3,00,000 प्रति वर्ष है। अगर आप सरकारी कॉलेज से एमपीटी कोर्स करते हैं तो कम से कम ₹70,000 प्रति वर्ष लगेंगे। अगर कोई प्राइवेट कॉलेज से एमपीटी कोर्स करता है तो आपको ₹1,70,000 लगेंगे।

मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी कोर्स की फीस बीपीटी (बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी) कोर्स की फीस से थोड़ी ज्यादा है। अलग-अलग कॉलेजों/विश्वविद्यालयों के साथ और अलग-अलग स्पेशलाइजेशन के साथ फीस अलग हो सकती है।

एमपीटी कोर्स के फायदे – Advantages or Benefits of MPT (Master of Physiotherapy) Degree

  • मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी की डिग्री प्राप्त करने के बाद अपना क्लिनिक भी खोल सकते हैं।
  • मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी करने के बाद आप Consultant, Teacher, Researcher, और Clinician आदि बन सकते है।
  • मेडिकल साइंस में फिजियोथेरेपी एक अच्छा करियर विकल्प हो सकता है।
  • इस क्षेत्र में नौकरी किसी भी अन्य क्षेत्र की तुलना में बहुत अधिक है।
  • मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी करने के बाद रोगियों का इलाज अधिक विश्वास के साथ कर सकते है।

मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी कोर्स के बाद वेतन – Salary after MPT (Master of Physiotherapy)

एमपीटी कोर्स करने के बाद औसत वेतन ₹2,00,000 से ₹20,00,000 लाख के बीच प्रति वर्ष होता है। जो व्यक्ति का योगदान और अनुभव के साथ बढ़ता जाता है। एमपीटी कोर्स करने के बाद आपकी सैलरी आपकी विशेषज्ञता और कंपनियां पर भी निर्भर करता है। यदि आप रेस्पिरेटरी थेरेपिस्ट बनते हैं, तो आपका वेतन प्रति वर्ष 5 से 6 लाख होगा। अगर आप थैरेपी मैनेजर बन जाते हैं तो आपकी सैलरी 9 से 10 लाख प्रति वर्ष होगी।

ये भी पढ़ें : GNM (General Nursing & Midwifery) Course in Hindi

एमपीटी कोर्स के लिए आवश्यक कौशल – Skills Required for MPT Course in Hindi

  • आपके अंदर therapy करने की अच्छी skills होनी चाहिए।
  • आपका बात करने का तरीका अच्छा होना चाहिए।
  • आपको रोगी की देखभाल करने आना चाहिए।
  • बेहतर बनने के लिए, आपको नियमित रूप से अभ्यास करना चाहिए।
  • आपके शब्द तार्किक होने चाहिए।
  • आपके पास दबाव में काम करने की क्षमता होनी चाहिए।
  • कभी-कभी आपको धैर्य की आवश्यकता होती है।

एमपीटी कोर्स के सिलेबस – MPT Course Syllabus

MPT Course के सिलेबस की जानकारी नीचे दी गई है।

MPT First Year Syllabus

Semester ISemester II
Physiotherapy Practice and its PrinciplesResearch Methodology and Biostatistics
BiomechanicsExercise Physiology
ElectrophysiologyPhysical and Functional Diagnosis

MPT Second Year Syllabus

Semester IIISemester IV
PsychotherapeuticsElective II
Elective INeurological and Psychosomatic Disorders
Cardio-Respiratory DisorderResearch Project
PaediatricsCommunity Rehab

एमपीटी पाठ्यक्रम के विषय – MPT Course Subjects

MPT कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको ब्रांच को सेलेक्ट करना होता है यानी की आपको किस टॉपिक या किस विषय में स्पेलाइजेशन करना होता है इसके बाद आपको ब्रांच के अनुशार सब्जेक्ट दिया जाता है।

MPT Subjects – First year

  • Principles of Physiotherapy Practice
  • Research Methodology and Biostatistics
  • Biomechanics
  • Exercise Physiology
  • Electrophysiology
  • Physical and Functional Diagnosis

MPT Subjects – Second year

  • Physiotherapeutics
  • Elective
  • Musculoskeletal Disorders and Sports
  • Neurological and Psychosomatic Disorders
  • Cardio-Respiratory Disorder
  • Community Rehabilitation
  • Paediatrics

MPT (Master of Physiotherapy) Course के Specializations

MPT course के अंदर बहुत सारे specializations है जिसमे आप Master of Physiotherapy कर सकते है। कुछ specialization’s नीचे दिए गए हैं:

  • Orthopaedics
  • Neurology
  • Cardiorespiratory
  • Sports
  • Pediatric Neurology
  • Hand Rehabilitation
  • Obstetrics and Gynaecology
  • Community Physiotherapy

ये भी पढ़ें : CCC (Course on Computer Concepts) Course in Hindi

एमपीटी कोर्स के बाद आगे की पढ़ाई – Further Studies After MPT Course in Hindi

MPT Course के बाद आगे यदि कोई स्टूडेंट पढ़ाई करना चाहता है तो ये ऑप्शन भी उपलब्ध है। कोर्स पूरा होने के बाद आप आगे उच्च पढ़ाई भी कर सकते हैं। MPT के बाद डॉक्टरेट की डिग्री के लिए आप फिजियोथेरेपी में पीएचडी और एमफिल भी पढ़ाई कर सकते हो।

ये भी पढ़ें : PhD (Doctor of Philosophy) Course in Hindi

भारत में एमपीटी कोर्स करने के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ कॉलेज – Top 5 Best Colleges For MPT Course in India

कुछ कॉलेज नीचे निम्नलिखित है, जो आपको भारत में MPT Course करने मे मदद कारेगे।

क्रम संकॉलेज/विश्वविद्यालयशहर / भारत
1.Sri Ramachandra UniversityChennai
2.M.S. Ramaiah Medical CollegeBangalore
3.Baba Farid University of Health SciencesPunjab
4.Manipal University – Manipal Academy of Higher EducationManipal
5.MUHS – Maharashtra University of Health SciencesNashik

विश्व में एमपीटी कोर्स करने के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ कॉलेज – Top 5 Best Colleges For MPT Course in World

कुछ कॉलेज नीचे निम्नलिखित है, जो आपको विश्व में MPT Course करने मे मदद कारेगे।

क्रम संकॉलेज/विश्वविद्यालयशहर / देश
1.University of SydneyAustralia
2.La Trobe UniversityAustralia
3.Macquarie UniversitySydney
4.Flinders UniversityAdelaide
5.University of Western AustraliaWestern Australia

एमपीटी के बाद नौकरी और कैरियर का अवसर – Career and Job Opportunities After MPT Course

मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी कोर्स करने के बाद कई तरह के जॉब अवसर उपलब्ध है। मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी कोर्स करने के बाद आप सरकारी नौकरी या अपना क्लिनिक खोल सकते हैं। सिर्फ यही नहीं आप प्राइवेट क्षेत्र में भी अपना कैरियर बना सकते है। जैसे Physiotherapist, Acupuncturist, Lecturer, Osteopath, Sports Physio Rehabilitator, Professor, Researcher, Research Assistant, Chief Physiotherapist, Therapy Manager, आदि जैसे क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।

मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी कोर्स करने बाद बहुत से ऐसे करियर है जिसकी मांग सिर्फ भारत में नहीं बल्कि बाहर के देशों में भी है और आप बाहर विदेश जाकर अच्छा कमाई कर सकते है।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में आपने जाना मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी कोर्स क्या है और कैसे करे? (What is Master of Physiotherapy in Hindi) इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद भी अगर आपके मन में की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में MPT Course Kya Hota Hai को लेकर कोई सवाल उठ रहा है तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं। हमारी विशेषज्ञ टीम आपके सभी सवालों का जवाब देगी।

अगर आपको लगता है कि इस लेख में कोई गलती है तो आप नीचे Comment करके हमसे बात कर सकते हैं, हम उसे तुरंत सुधारने की कोशिश करेंगे। अगर आपको हमारे द्वारा MPT Course Details in Hindi पर दी गई जानकारी पसंद आई है और आपको इस लेख से कुछ नया सीखने को मिलता है, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। आप इस लेख का पोस्ट लिंक ब्राउजर से कॉपी कर सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं।

3.4/5 - (11 votes)
Photo of author
Author
Ainain
मैं supportingainain ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी साझा करता हूं। ❤️ Contact us via Email - ainain6971@gmail.com

2 thoughts on “एमपीटी क्या है? मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी कोर्स कैसे करें? योग्यता, एडमिशन प्रोसेस, करियर, वेतन, सिलेबस, फीस, एंट्रेंस परीक्षा, कार्यक्षेत्र आदि से जुड़ी पूरी जानकारी हिंदी मे”

Leave a Comment