आज हम जानेंगे फेसबुक कैसे चलाते हैं की पूरी जानकारी How to Use Facebook in Hindi के बारे में क्यों की जिस प्रकार इंस्टाग्राम और ट्विटर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, उसी प्रकार फेसबुक भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसके मालिक मार्क जुकरबर्ग है और इसका हेड क्वार्टर अमेरिका देश में स्थित है। अगर आपको नए दोस्त बनाने का शौक है या फिर आप अपने पुराने दोस्तों से ऑनलाइन कनेक्ट रहना चाहते हैं,
तो आपको फेसबुक पर अपना अकाउंट आज ही बनाना चाहिए। यहां पर नए दोस्त बनाने के अलावा आपको न्यूज़ पढ़ने का मौका भी मिलता है, नए पेज बनाने का मौका मिलता है, ग्रुप ज्वाइन करने का मौका मिलता है। इसके अलावा बहुत सारी एंटरटेनिंग चीजें आप यहां पर कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि आप फेसबुक को अपनी मातृभाषा में इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि यह कई लैंग्वेज को सपोर्ट करता है।
फेसबुक क्या है? – What is Facebook in Hindi
मोबाइल और कंप्यूटर, लैपटॉप से चलाए जाने वाले सोशल मीडिया नेटवर्क फेसबुक की स्थापना साल 2004 में मार्क जुकरबर्ग ने 4 फरवरी के दिन की थी। फेसबुक दुनिया की लगभग तमाम भाषाओं में उपलब्ध है। इसके साथ ही यह हिंदी भाषा में भी उपलब्ध है।
फेसबुक आपको अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन कनेक्ट रहने का मौका प्रदान करता है। इसके जरिए आप अपने दोस्तों के साथ जुड़ सकते हैं और दुनिया भर में से नए दोस्त बना सकते हैं, क्योंकि फेसबुक पूरी दुनिया के हर देश में चलाया जाता है।
वर्तमान के समय में फेसबुक के साथ मिलकर के काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या 40000 से भी ज्यादा है। आज के समय में इंडिया में ही तकरीबन 30 करोड़ से भी अधिक ऐसे लोग हैं जो फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। फेसबुक पर आप ग्रुप बना सकते हैं, पेज बना सकते हैं, अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं, लाइव न्यूज़ देख सकते हैं, मनोरंजक वीडियो देख सकते हैं, फेसबुक शार्ट वीडियो भी देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें : फेसबुक का पासवर्ड कैसे पता करें?
इसके अलावा तमाम प्रकार के काम आप फेसबुक पर कर सकते हैं। फेसबुक चलाने के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट का इस्तेमाल अपने लैपटॉप पर कर सकते हैं अथवा आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इसकी एंड्रॉयड एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
फेसबुक कैसे चलाते हैं? – How to Use Facebook in Hindi
बता दें कि फेसबुक की ऑफिशियल वेबसाइट है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने लैपटॉप में फेसबुक चला सकते हैं। इसके अलावा आप इसकी एप्लीकेशन की सहायता से भी इसे एक्सेस कर सकते हैं। नीचे हमने आपको फेसबुक एप्लीकेशन की सहायता से फेसबुक कैसे चलाया जाता है, इसकी डिटेल दी है। फेसबुक चलाने के लिए सबसे पहले आपको एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है, तभी नीचे हम जो ऑप्शन बता रहे हैं, वह आपको दिखाई देंगे।
1: Write Something her : फेसबुक एप्लीकेशन में लॉगिन हो जाने के बाद जब फेसबुक एप्लीकेशन ओपन होती है, तब आपको यह दिखाई देता है। इस पर क्लिक करके आप कुछ भी लिख सकते हैं और उसे पोस्ट कर सकते हैं।
2: POST: आपने फेसबुक पर जो भी फोटो ऐड की है, वीडियो ऐड किया है या फिर एक कुछ लिखा है, उसे पोस्ट करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
3: LIVE: इस वाले ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप फेसबुक पर लाइव जा सकते हैं।
4: REEL: अगर आपको फेसबुक पर रिल बनाना है, तो इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
5: GROUP: इस वाले ऑप्शन का इस्तेमाल करके नए ग्रुप को ढूंढ सकते हैं और जिन ग्रुप को आपने जॉइन किया है उसे देख सकते हैं।
6: TV ICON: यह आइकॉन आपको फेसबुक एप्लीकेशन में ऊपर की साइड होम वाले ऑप्शन के बिल्कुल बगल में दिखाई देता है। इस पर क्लिक करके आप फेसबुक पर अपलोड किए गए वीडियो को देख सकते हैं।
7: NOTIFICATION BELL: इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप यह देख सकते हैं कि फेसबुक पर आपको कौन-कौन सी नोटिफिकेशन प्राप्त हुई है। सामान्य तौर पर फेसबुक पर जो भी नोटिफिकेशन आती है, वह आपको यहीं पर दिखाई देती है।
8: 3 LINE: इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी फेसबुक प्रोफाइल दिखाई देती है, साथ ही आपको तमाम प्रकार के ऑप्शन भी दिखाई देते हैं जैसे कि पेज, रिल, सेटिंग, अकाउंट इत्यादि
9: PHOTO ICON: यह आपको फेसबुक के होम पेज पर ही दिखाई देता है। इस पर क्लिक करके आप फेसबुक पर अपनी मनपसंद फोटो पोस्ट कर सकते हैं।
10: CREATE STORY: इस ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप फेसबुक पर अपने स्टोरी पोस्ट कर सकते हैं जो कि फोटो के फॉर्मेट में या फिर वीडियो के फॉर्मेट में होगी। स्टोरी में आप अपना मनपसंद म्यूजिक भी डाल सकते हैं।
11: SEARCH ICON: इस पर क्लिक करके आप फेसबुक पर किसी ग्रुप, किसी व्यक्ति या फिर किसी पेज को सर्च कर सकते हैं। इसके अलावा न्यूज़ की ऑफिशियल वेबसाइट को भी सर्च कर सकते हैं।
12: MESSENGER ICON : फेसबुक पर जब कोई आप को मैसेज करेगा तब आपको उसका मैसेज यहां पर दिखाई देगा। इसके अलावा आप किसी व्यक्ति को मैसेज करेंगे तो आपको भी अपना मैसेज यहीं पर ही दिखाई देगा।
13: FREINDS: इस वाले ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप दूसरे लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते हैं साथ ही अपने फ्रेंड को फेसबुक पर सर्च भी कर सकते हैं।
फेसबुक का इतिहास – History of Facebook in Hindi
फेसबुक का इतिहास काफी मिलाजुला है। इसीलिए अगर इसे सेंटेंस में लिखा जाएगा तो आपको शायद ही इसके इतिहास के बारे में जानकारी हो। इसीलिए हमने नीचे पॉइंट वाइज फेसबुक की हिस्ट्री आपको बताने का प्रयास किया है।
1: फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को माना जाता है, जिनका जन्म सन 1984 में 14 मई को हुआ था। इनका पूरा नाम मार्क इलियट जुकरबर्ग है।
2: अमेरिका देश के न्यूयॉर्क शहर में पैदा हुए मार्क जुकरबर्ग ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर के साल 2004 में 4 फरवरी को फेसबुक की स्थापना की थी।
3: मार्क जुकरबर्ग ने जब साल 2004 में फेसबुक की स्थापना की थी तब इसका नाम द फेसबुक रखा गया था।
ये भी पढ़ें : फेसबुक अकाउंट डिलीट या डीएक्टिवेट कैसे करें?
4: फेसबुक की स्थापना करने में इनके चार दोस्तों का अहम योगदान था जिनका नाम EDUARDO SAVERIN, DUSTIN MOSKOVITZ, CHRIS HUGHES, ANDREW MCCOLLUM है।
5: जब मार्क जुकरबर्ग हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे, तभी उन्हें फेसबुक को तैयार करने का आईडीया आया था।
6: स्टार्टिंग में फेसबुक सिर्फ हार्वर्ड यूनिवर्सिटी तक ही सीमित था परंतु आगे चलकर के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और बोस्टन यूनिवर्सिटी में भी इसे इस्तेमाल में लिया जाने लगा।
7: फेसबुक की स्टार्टिंग जब हुई थी, तब इसका इस्तेमाल विद्यार्थियों के डायरेक्टरी के तौर पर होता था।
8: फेसबुक कोम डोमेन को साल 2005 में मार्क जुकरबर्ग और उनके साथियों ने रजिस्टर करवाया था।
9: साल 2006 तक फेसबुक को इस्तेमाल करने की एज लिमिट 13 साल रखी गई थी और इसी साल में फेसबुक ने न्यूजफीड के ऑप्शन को भी चालू किया था, ताकि फेसबुक इस्तेमाल करने वाले लोग दूसरे फेसबुक इस्तेमाल करने वाले लोगों की पोस्ट देख सकें।
10: साल 2007 में फेसबुक ने लोगों को पेज बनाने का ऑप्शन भी दिया।
11: साल 2008 में फेसबुक ने पहली बार चैटिंग सर्विस की स्टार्टिंग की।
12: साल 2009 में फेसबुक ने फेसबुक की मोबाइल एप्लीकेशन को लॉन्च किया।
ये भी पढ़ें : फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
13: वर्तमान के टाइम में फेसबुक का हेड क्वार्टर अमेरिका देश के कैलिफोर्निया शहर में स्थित है।
14: साल 2012 में फेसबुक ने शेयर मार्केट में अपने आप को लिस्ट गया था, तब इनकी वैल्यूएशन 104 अरब डॉलर थी।
फेसबुक का मालिक कौन है?
मार्क जुकरबर्ग
फेसबुक का डोमेन कब रजिस्टर्ड किया गया
साल 2005
फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए क्या आवश्यक है?
फोन नंबर अथवा ईमेल आईडी
क्या हम फेसबुक से पैसे भी कमा सकते हैं?
जी हां
निष्कर्ष
आज के इस लेख में आपने जाना फेसबुक कैसे चलाते हैं (How to Use Facebook in Hindi) इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद भी अगर आपके मन में की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में Facebook ka Password Kaise Pata Kare को लेकर कोई सवाल उठ रहा है तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं। हमारी विशेषज्ञ टीम आपके सभी सवालों का जवाब देगी।
अगर आपको लगता है कि इस लेख में कोई गलती है तो आप नीचे Comment करके हमसे बात कर सकते हैं, हम उसे तुरंत सुधारने की कोशिश करेंगे। अगर आपको हमारे द्वारा Facebook Kya Hota Hai पर दी गई जानकारी पसंद आई है और आपको इस लेख से कुछ नया सीखने को मिलता है, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। आप इस लेख का पोस्ट लिंक ब्राउजर से कॉपी कर सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं।