कोरोना वायरस भारत समेत कई देशो में फैल चुका है और ये बहुत तेजी से फैल रहा है| इसकी शुरुआत सबसे पहले चाइना के हुवेई से हुई| कोरोना वायरस से करीबन 59 लोग संकर्मित हो चुके है और ये आंकड़ा बढता हे जा रहा है| फ़िलहाल इस वायरस का परकोप एशिया के कुछ देशो में देखने को मिल रहा है| चूँकि ये वायरस चाइना से फैला है इसीलिए भारत सरकार ने चाइना से आने वाले यात्रियों की मेडिकल जांच के आदेश दे दिए हैं| थर्मल स्कैनर के जरिये यात्रियों का शारीरिक परीक्षण किया जा रहा है ताकि ये वायरस और लोगो में ना फैले| विश्व स्वास्थ्य संघटन WHO (World Health Organization) ने भारत समेत पूरी दुनिया में अलर्ट जारी करते हुए कहा है की ये वायरस बहुत खतरनाक है और इससे लोगो की जाने भी जा सकती है इसलिए इससे बचाव रखें|
कोरोना वायरस क्या है?
कोरोना वायरस (Corona Virus) एक नये तरह का वायरस है जो पहले कभी नही देखा गया| कुछ टाइम पहले एक वायरस आया था (SARS) सार्स, कोरोना वायरस भी उसी श्रेणी का वायरस है| WHO के अनुसार से वायरस सी-फ़ूड से जुड़ा है और इसकी शुरुआत चाइना के सी-फ़ूड बाजार से हुई| ये वायरस सांप और चमगादड़ से पनपा है | ये इंसानों के लिए तो जानलेवा है ही साथ में ये पशुओ के लिए भी नुकसानदायक है|
कोरोना वायरस के लक्षण?
- खांसी, जुखाम
- सांस लेने में दिक्कत
- गले में दर्द
- बुखार (ये बुखार निमोनिया भी बन सकता है जो किडनी से जुड़ी कई तरह की दिक्कतों को बढ़ा सकता है )
कोरोना वायरस से बचने के तरीके
- साफ़-सफाई के विशेष ध्यान रखें
- हैण्ड सेनीटाइजर का इस्तेमाल करें
- यात्रा करते समय चेहरे पर मास्क का इस्तेमाल करें
- बीमार लोगो की देखभाल के दौरान सुरक्षा का ध्यान रखे
- वायरस से लक्षण दिखते ही डॉक्टर से मिले
- पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने से बाद हाथ अच्छे से साफ़ करें
कोरोना वायरस का इलाज?
फ़िलहाल इस वायरस से बचाव के लिए बाज़ार में वैक्सीन (टीका) उपलब्ध नहीं है| इसके लक्षणों के आधार पर इलाज के लिए दूसरी दवाइयों के इस्तेमाल किया जा रहा है इसकी वैक्सीन तयार करने पर अभी काम चल रहा है जल्द ही बाज़ार में उपलब्द हो सकती है |
इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि समय पर इस वायरस से बचा जा सके |
Conclusion
तो दोस्तों आज आपने जाना की कोरोना वायरस क्या है और इसके लक्षण साथ ही आपने ये भी जाना की कोरोना वायरस से बचने के तरीके, अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि समय पर इस वायरस से बचा जा सके | आपको इस से जुड़ा हुआ कोई सवाल य कोई जानकारी चाहिए तो आप हमें नीचे comment box में comment जरूर करें।
धन्यवाद …….।
Coronavirus ke bare me bahut achi jankari share kari hai apne
Sir bahut badhiya post likha aapne कोरोना वायरस की बहुत अच्छी जानकारी दी है आपने
सुक्रिया ravi kumar जी