आज हम जानेंगे स्टाइलिश (Stylish) कैसे बने पूरी जानकारी (How To Become Stylish In Hindi) के बारे में क्योंकि अगर आपको भी तारीफें दूसरे लोगों के मुंह से अपने बारे में सुनना हैं, तो आपको स्टाइलिश बनना पड़ेगा, क्योंकि तारीफ उसी की होती है जिसमें कोई बात होती है। सिंपल लोगों की कोई भी तारीफ नहीं करता, ना ही लोग उनकी तरफ अट्रेक्ट होते हैं। कई लड़के और लड़कियों की यह समस्या होती है कि, वह सुंदर तो होते हैं परंतु उन्हें सही से ड्रेसिंग सेंस का तरीका नहीं पता होता है या फिर उन्हें यह नहीं पता होता है कि स्टाइलिश बनने के लिए क्या करना पड़ता है।
हम सभी अपने आप में काफी स्पेशल हैं और हम सभी हमेशा यही कोशिश करते हैं कि लोग हमारी तरफ आकर्षित हो। खासतौर पर तो लड़कियां हमेशा से ही इसी कोशिश में लगी रहती है कि वह ज्यादा से ज्यादा सुंदर दिख सके और ज्यादा से ज्यादा स्टाइलिश बने,परंतु जानकारी के अभाव के कारण वह ऐसा नहीं कर पाती हैं। आज के इस लेख में जानेंगे कि Stylish Kaise Bane, स्टाइलिश बनने के लिए क्या करे, Stylish Meaning In Hindi, Stylish Kya Hota Hai, स्टाइलिश बनने का तरीका, Stylish Kaise Bante Hain, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
स्टाइलिश क्या होता है? – What is Stylish Information in Hindi
अगर व्यक्ति के सन्दर्भ में देखें तो स्टाइल का मतलब कोई ऐसी विशेष चीज, जो किसी और के अंदर ना हो और आपकी वही विशेष चीज आपको दूसरे लोगों से अलग बनाती हो। Stylish को हम हैंडसम, अट्रैक्टिव, सुंदर, ब्यूटीफुल भी कह सकते हैं। स्टाइलिश बनने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता है बल्कि आपको कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान रखना होता है। अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखते हैं, तो आप भी स्टाइलिश बन सकते हैं।
स्टाइलिश बनना क्यों जरूरी है? – Why is it important to be Stylish?
स्टाइलिश बनना इसलिए जरूरी है, क्योंकि Stylish बन जाने के बाद लोग आपकी तरफ अट्रैक्ट होने लगते हैं और वह आपको पसंद करने लगते हैं। अगर आप एक लड़के हैं और आप स्टाइलिश हैं, तो कई लड़कियां आपसे दोस्ती करना चाहेंगी, साथ ही कई लड़कियां आपकी गर्लफ्रेंड भी बनना चाहेंगी, वही अगर आप एक लड़की हैं और आपकी अलग ही स्टाइल है,तो लड़के भी आपसे दोस्ती करना चाहेंगे और वह आपको अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहेंगे। स्टाइलिश व्यक्ति को लगभग हर कोई पसंद करता है।
स्टाइलिश व्यक्ति जब कहीं पर जाते हैं तो लोग उन्हें मुड़ मुड़कर या चोरी-छिपे अवश्य देखते हैं, क्योंकि ऐसे लोग आकर्षण का केंद्र होते हैं। आपने खुद भी कई बार यह देखा होगा कि जब किसी पार्टी में या शादी में कोई स्टाइलिश लड़का आता है या लड़की आती है,तो लोग उसे काफी गौर से देखते हैं। बस यही स्टाइलिश होने का कमाल होता है। Stylish होने पर आपको अटेंशन मिलती है और लोग आपसे सामने से चलकर बात करने की कोशिश करते हैं।
स्टाइलिश कैसे बने? – How to Become Stylish Information in Hindi?
Stylish बनना कोई बड़ी बात नहीं है। आप कुछ छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर स्टाइलिश बन सकते हैं और लोगों को अपनी तरफ अट्रैक्ट कर सकते हैं। स्टाइलिश बनने के लिए आपको नीचे दी गई बातों का ध्यान रखना है। आप नीचे बताई गई बातों को स्टाइलिश बनने का टिप्स भी समझ सकते हैं।
1. अपने चेहरे की देखभाल करें
जब आप कहीं पर भी जाते हैं, तब लोगों की सबसे पहली नजर आपके चेहरे पर ही पड़ती है और स्टाइलिश बनने के लिए आपको मुख्य तौर पर जो काम करना है, वह यह है कि आपको अपने चेहरे की अच्छे से देखभाल करनी है। कई बार चेहरे की देखभाल न करने के कारण व्यक्ति के चेहरे पर मुंहासे और पिंपल निकल आते हैं, जिसके कारण उनका चेहरा खराब लगने लगता है, साथ ही जब किसी भी प्रकार मुंहासे और पिंपल चले जाते हैं, तो उनके दाग चेहरे पर रह जाते हैं जिसके कारण आपके चेहरे की ब्राइटनेस चली जाती है और आपका चेहरा भी खराब लगने लगता है।
चेहरे की देखभाल करने के लिए आपको समय-समय पर अपने चेहरे पर scrub का इस्तेमाल करना चाहिए, साथ ही घर से बाहर जाने के पहले और बाहर से घर आने के बाद आपको अपने चेहरे को किसी अच्छे फेस वॉश से अवश्य धोना चाहिए, ताकि आपके चेहरे पर जमी हुई धूल मिट्टी हट जाए और आपकी त्वचा सही प्रकार से सांस ले पाए।
2. अच्छी पर्सनैलिटी बनाएं
यहां पर हमारा मतलब कपड़ों से नहीं बल्कि बॉडी पर्सनालिटी से है। अगर आप बॉडी से दुबले पतले हैं,तो आप चाहे कितनी भी कोशिश क्यों ना कर ले, आप स्टाइलिश नहीं बन पाएंगे,क्योंकि दुबले पतले लोगों के ऊपर कोई भी कपड़ा अच्छा नहीं लगता है। इसीलिए आपको कम से कम इतनी बॉडी तो बना ही लेनी चाहिए, जिससे आपके ऊपर कपड़े अच्छे लगे। हम आपसे यह बिल्कुल भी नहीं कह रहे हैं कि आपको जॉन सीना बन जाना है परंतु फिर भी आपको जिम जाकर अपनी बॉडी इस प्रकार कर लेनी चाहिए कि आप जो भी कपड़े पहने वह आपके ऊपर अच्छे लगे और आपकी बॉडी हड्डियों का पिंजर ना लगे।
3. सही कपड़े पहने
सुंदर या अट्रैक्टिव दिखने के लिए आपको कपड़ों का चयन सोच समझ कर करना चाहिए। जैसा कि आप जानते हैं कि, वर्तमान का दौर फैशन का दौर है और इस जमाने में मार्केट में ऐसे कई कपड़े मिल रहे हैं, जो काफी फैशनेबल हैं परंतु यह आवश्यक नहीं है कि हर कपड़ा हर व्यक्ति के ऊपर अच्छा ही लगे। इसीलिए आपको स्टाइलिश बनने के लिए कपड़े का सिलेक्शन सोच समझ कर करना चाहिए। हमारा कहने का मतलब है कि आपको अपनी बॉडी पर जिस रंग के कपड़े अच्छे लगते हैं वही कपड़े पहनने चाहिए,ताकि आप अट्रैक्टिव लगे हैं।
4. बालों की देखभाल और बालों की स्टाइल
कपड़ों के अलावा अट्रैक्टिव दिखने के लिए आपको अपने बालों का भी खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि बाल एक ऐसी चीज है,जो आपके लुक को अच्छा बना भी सकते हैं और बिगाड़ भी सकते हैं। स्टाइलिश दिखने में और स्टाइलिश बनने में बालों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। Stylish बनने के लिए आपको समय-समय पर अपने बालों को शैंपू करना चाहिए,ताकि उनकी चमक बरकरार रहे और आपके बालों में डैंड्रफ ना हो। इसके अलावा आपको अपने चेहरे के हिसाब से बालों की हेयर स्टाइल करनी चाहिए, ताकि सही हेयर स्टाइल करने पर आपका चेहरा जमे।
5. कॉन्फिडेंस से भरे रहे
स्टाइलिश बनने के लिए आपका आत्मविश्वास भी जरूरी होता है। आप चाहे कितने भी अच्छे कपड़े क्यों ना पहने हो या फिर आपकी बॉडी कितनी भी अच्छी क्यों ना हो, अगर आपके अंदर कॉन्फिडेंस नहीं है, तो यह सब किसी काम का नहीं, क्योंकि जहां तक हमें पता है कि, आप स्टाइलिश लड़कियों के लिए ही बनते हैं और लड़कियां ऐसे लड़कों को ही पसंद करती हैं जिनकी स्टाइल अच्छी होती है, साथ ही उनके अंदर कॉन्फिडेंस होता है।
6. कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी करें
किसी भी व्यक्ति का चरित्र उसकी बात करने की स्टाइल से पता चलता है। अगर आपके पास बात करने की अच्छी कला नहीं है, तो आप दूसरे लोगों पर अपनी छाप नहीं छोड़ पाएंगे। फिर चाहे आप कितने भी स्टाइलिश क्यों ना हो। एक अच्छी जुबान लोगों को आपकी तरफ सबसे पहले अट्रैक्ट करती है। इसीलिए अगर आप स्टाइलिश हैं, साथ ही आपके पास बातचीत करने की अच्छी कला है, तो लोग आपकी तरफ ज्यादा आकर्षित होंगे। इसीलिए आपको स्टाइलिश बनने के लिए अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स को अच्छी करने की कोशिश करनी चाहिए।
7. फेस पर हल्की स्माइल रखे
हंसता हुआ आदमी हर किसी को पसंद आता है और लोग हंसमुख आदमी से बात करना भी पसंद करते हैं। इसीलिए Stylish बनने के लिए आपको हमेशा अपने चेहरे पर हल्की स्माइल रखनी है। चेहरे पर हमेशा हल्की स्माइल रखने से आप और भी ज्यादा स्मार्ट दिखेंगे और आप जहां भी जाएंगे, वहां का वातावरण खुशनुमा हो जाएगा। जिन लड़कों के चेहरे पर हल्की स्माइल होती हैं, लड़कियां ऐसे लड़कों को बहुत ही ज्यादा पसंद करती हैं, क्योंकि लड़कियों को खुश दिल वाले लड़के ज्यादा अच्छे लगते हैं।
8. Accessories का इस्तेमाल करें
अपने आप को स्टाइलिश बनाने के लिए आप विभिन्न प्रकार की सामान इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको इस बात का पता रहना चाहिए कि, आपके ऊपर वह एक्सेसरीज सूट कर रही है या नहीं। एक्सेसरीज व्यक्ति को स्टाइलिश बनाने में काफी सहायता प्रदान करती हैं।
9. इंस्टाग्राम और यूट्यूब
स्टाइलिश बनने के लिए या फिर स्टाइलिश कैसे बने इसके बारे में जानने के लिए आप यूट्यूब और इंस्टाग्राम का सहारा ले सकते हैं। यूट्यूब पर आपको लाइफस्टाइल से संबंधित ऐसे कई चैनल मिल जाएंगे, जहां पर जाकर आप स्टाइलिश कैसे बने इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर आपको ऐसे कई पेज मिल जाएंगे जहां पर रोजाना अलग-अलग प्रकार के स्टाइल एक्सेसरीज, स्टाइलिश कपड़े के बारे में जानकारी मिल जाएगी। इनमें से आप अपनी पसंद के अनुसार स्टाइलिश एक्सेसरीज, स्टाइलिश कपड़े का सिलेक्शन कर सकते हैं और उन्हें पहनकर और भी ज्यादा स्टाइलिश बन सकते हैं या फिर दिख सकते हैं।
स्टाइलिश बनने के लिए बेहतरीन टिप्स – Best Tips to be Stylish
स्टाइलिश बनने के लिए टिप्स निम्न प्रकार है।
1. स्टाइलिश बनने के लिए अपने चेहरे का विशेष तौर पर ध्यान रखें। इसके लिए समय-समय पर अपने चेहरे को फेस वॉश से अच्छी तरह से धोए या फिर उसके ऊपर स्क्रबिंग करें अथवा फेस मास्क लगाएं।
2. कपड़ों का सिलेक्शन करते समय इस बात का ध्यान रखें कि ऐसे कपड़े ही खरीदें, जो आपकी बॉडी और आपके चेहरे के ऊपर सूट करें। आपको ज्यादा तड़क-भड़क वाले कपड़े नहीं खरीदने चाहिए।
3. हफ्ते में कम से कम 3 बार अपने बालों में शैंपू अवश्य करें,ताकि आपके बालों में जमी हुई धूल मिट्टी चली जाए और उनकी अच्छे से सफाई हो जाए।
4. जिम जाकर अपनी बॉडी बनाने की कोशिश करें, ताकि आपके ऊपर पहने हुए कपड़े आपके ऊपर सूट करें।
5. हेल्दी खाना खाए और स्वस्थ रहें ताकि आपके चेहरे पर ब्राइटनेस बनी रहे।
6. स्टाइल मैगजीन पढे तथा यूट्यूब पर फैशन चैनल और इंस्टाग्राम पर फैशन पेज को फॉलो करें, ताकि आपको नई-नई जानकारियां प्राप्त होती रहे।
7. अगर आप लड़का है या लड़की है, तो आपको मास्टरबेशन करना बंद कर देना चाहिए,वरना आप कभी भी स्टाइलिश नहीं बन पाएंगे
निष्कर्ष
आशा करते हैं कि आपको Stylish Details In Hindi की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में Stylish Kaise Bane (How To Become Stylish In Hindi) और स्टाइलिश कैसे बने? को लेकर कोई सवाल हो तो, आप बेझिझक Comment Section में Comment कर पूछ सकते हैं।
अगर यह जानकारी पसंद आया हो तो, जरूर इसे Share कर दीजिए ताकि Stylish Kon Hota Hai बारे में सबको जानकारी प्राप्त हो।