Best and Small Business Ideas in Hindi? एक अच्छी ज़िंदगी जीने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज पैसा है। हर इंसान को पैसा कमाना है। हर व्यक्ति चाहता है की अपने जीने के तरीके को पहले से बेहतर बनाये जिसके लिए उन्हें पैसो की जरूरत होती है। आस्ते – आस्ते आप अपने जीबन के उस मोड़ पर पहुँच जाते जहा जहा पर आपको पैसो कमाने की सख्त जरूरत होती है अपनी जरूरतों की चीजों को पूरा करने के लिए।
आज कल के नौजबानो में बहुत जोश भरा होता है कुछ अलग हट कर करने का लेकिन उन्हें अपने परिबार का सहयोग ना मिलने के कारण बे नही करपाते है जो बे करना चाहते है एक छन के लिए मान भी ले की आप Business करने के लिए आपके पास पैसे है लेकिन आपको कोई आईडिया नही है की कम पैसे में Best and Small Business Ideas in Hindi कौन सा रहेगा। इसलिए मैंने आप लोगो के लिए कुछ Best Small Business ideas in Hindi लाया हूं जिसे हर बर्ग के लोग बड़े ही आसानी से कर सकते है चाहे बे विद्यार्थी हो,नैजवान हो या हाउसवाइफ… सभी लोगो के लिए है।
कोई व्यक्ति अपना खुद का बिज़नेस स्टार्ट करना चाहता हो और उसके पास अच्छा खासा पैसा भी होता है लेकिन आईडिया नहीं होता तो ऐसे में आप confused हो जाते है कि किया करे किया नही और कुछ लोगो के पास तो बहुत अच्छी – अच्छी बिज़नेस आईडिया होते है लेकिन पैसो के अभौब के कारण नही कर पाते है। इसलिए मैं आपको नीचे कम लागत में अच्छा व्यापार का सुझाब (Small Business Ideas in Hindi) का लिस्ट दे रहा हु जिस्से अपना खुद का अच्छा बिज़नेस कम लागत में कर सकते है सुरुआत बहुत ही कम पैसो में कर सकते हैं।
सबसे पहली बात किसी भी व्यापार को चुनने से पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि क्या आपके पास उस व्यापार से जुड़ा सही और पूर्ण ज्ञान है या नहीं? बिना सोचे समझे और बिना Knowledge के Failure के बिना कुछ नहीं मिलता है। इसलिए हम आपको यहाँ पर Small Business Ideas in Hindi बताने बाले है|
कम निवेश उच्च लाभ के साथ छोटे व्यवसाय के विचार। Small business ideas in Hindi With Low Investment High Profit
1. Affiliate Marketing :- ऐसी तो बहुत सारी कंपनी है जो ये कहती है कि आप हमारे सामान बिक़बाओ मैं आपको कमीशन दूंगा। आप जितने मार्जिन का सामान बेचेंगे उस सामान के कुछ Percent (%) आपको Commission की तौर पर मिलेगा। ये कमीशन 1% से ले कर 25% तक हो सकता है या इस्से ज्यादा भी। सामान को बेचवाने के लिए आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म या कोए अन्य प्लेटफार्म का भी इस्तेमाल कर सकते है। आपको जिस फील्ड में इंट्रेस्ट है उस फील्ड का Affiliate Marketing करे इस्से आप ज्यादा प्रोडक्ट Sell कर पाएंगे जिस्से आपको ज्यादा Commission मिलेगा। मैं खुद Affiliate Marketing का काम करता हूँ और मैं हर महिना Affiliate Marketing से ₹40000 कमा लेता हु। ये भी एक अच्छा Small Business Ideas in Hindi हो सकता है
2. गोल गप्पे (Pani Puri) :- हमारे भारत गोलगप्पा बहुत ही फेमस है। बच्चे,बूढ़े,नौजवान गोलगप्पा का नाम सुनते ही सभी के मुंह में पानी आ जाता है। यह बहुत ही लोकप्रिय है लोगों का सबसे पसंदीदा फ़ास्ट फूड में से एक है। दिन-ब-दिन इसकी बिक्रीआता और भी पढ़ते जा रही है और साथ ही साथ लोकप्रियता भी और दूर-दूर से इसे खाने की चाहत में लोग लाइन लगाकर खड़े रहते हैं। अगर आप गोल गप्पे का व्यापार करते है तो आपका गोल गप्पे का Business अच्छा चलेगा
3. बिरयानी (Biryani) :- लगभग सभी लोगों का फेवरेट डिश बिरयानी ही होता है। बिरयानी का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आने लगता है। लोग पूरे दीवाने हो चुके हैं बिरयानी के। आजकल बिरयानी इतना popular है की इसके अलावा जल्दी किसी को कोई और रेसिपी पसंद ही नहीं आता है। पार्टी फंक्शन हो शादी का माहौल हो या फिर कोई इवेंट हर जगह बिरयानी आपको देखने को मिलेगा। बिरयानी का व्यापार सबसे कम कीमत में अच्छा मुनाफा देने वाली बिजनेस में से एक हो सकती है। बिरयानी का Business शहर और गांव दोनों जगह बड़े ही आसानी से चल सकता है। ये भी एक अच्छा Small Business Ideas in Hindi हो सकता है
4. रिक्रूटमेंट फ़र्म :- सबसे पहले तो आप “रिक्रूटमेंट फ़र्म” क्या होता है उसे समझना होगा। रिक्रूटमेंट फ़र्म मतलब “लोगो को जॉब देना या दिलाना” होता है। जिन लोगो को जिस फील्ड में काम करने की इक्छा होती है उस फील्ड में उसे काम दिलवाना होता है। जब आप किसी को काम दिलवा देते है तो ऐसे में उस ब्यक्ति को अपने कमाई का कुछ हिस्सा(%) आप को देना होता है या फिर आप जॉब लगते ही अपना कमीशन उस्से ले लेते हो।
इस बिज़नेस को सुरु करने के लिए आपके पास ज्यादा पैसा नही चाहिए होता है लेकिन इसमें बहुत ही मजबूत बिज़नस प्लान की जरूरत पड़ता है। रिक्रूटमेंट फ़र्म का Business करने के लिए आपको अच्छा एक्सपीरियंस की जरूरत पड़ती है, जॉब दिलाने के तरीकों का ज्ञान, कानून और लाइसेंस से जुडी जानकारी, टैक्स और एक बहेतर मार्केटिंग प्लान की आवश्यकता होती है।
5. कार्ड छपाई (Cards Printing) :- कार्ड छपाई का Business पुराण और हमेशा रहने वाला बिज़नेस में से एक है। सादी कार्ड,जन्मदिन कार्ड, पार्ट फंक्शन कार्ड, इत्यादि… ऐसे कार्ड छपवाने के लिए लोग दुकानों में जाते है इस बिज़नेस का सबसे खास बात ये है कि कम लागत में इसे आप अपने घरों से सुरु कर सकते है बस इसकी थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए। इस बिज़नेस को सुरु करने के लिए आपको Printing Machine और थोड़ा बहुत Designing आना चाहिए। मैं पर्सनली बताऊ तो कार्ड छपाई का व्यापार बहुत आसान है। ये भी एक अच्छा Small Business Ideas in Hindi हो सकता है
6. भूमि बिक्री व्यापार (Real Estate Consulting):- अगर कोई मुझसे पूछे कि बिना किसी रिस्क के सबसे ज्यादा पप्रॉफिटेबल बिज़नेस कौनसा है तो मेरा जवाव होगा ‘भूमि बिक्री व्यापार’ यह पर ना ही आपको पैसे लगाने होता है और ना ही रिस्क… आपको सबसे पहले उस वयक्ति से तलाशना होगा जो अपनी जमीन बेचना चाहता हो जब आपको ऐसे लोग मिल जाये फिर आप ऐसे लोगो को तलाशे जो जमीन खरीदने चाहते हो अब जो जमीन बेचना चाहता हो उसे बोले कि मैं आपका जमीन बेचबा दूंगा लेकिन उसके बदले मुझे 1% से 3% तक Commission लूंगा जब ये बात फाइनल हो जाये तो आप उस बयक्ति को बोले फलाना आदमी अपनी जमीन बेच रहा है आप उससे जा कर खरीद सकते।
7. फ़ास्ट फ़ूड (Fast Food) :- हमारे भारत में तेजी से फलता फूलता बिज़नेस फ़ास्ट फ़ूड है। आज कल भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास टाइम की बहुत कमी है जिसके कारण बे अपना खाना अपने घरों में नही बना पाते है इसलिए बे ज्यादातर बाहर का कहना ही पसंद करते हैं। इसमे उन्हें खाना बनाने का झंझट नही होता, फ़ास्ट फ़ूड में भी बहुत प्रकार के वेराइटीज होते है पहले आप ये सुनिस्चित करले की मार्केट में किस प्रकार के फ़ास्ट फ़ूड खाना ज्यादा पसन्द करते इससे आपके फ़ास्ट फ़ूड का बिज़नेस और भी अच्छे से चलेग।
जिसे फ़ास्ट फ़ूड बनाने आता हो बे ये बिज़नेस कर सकते है। आप अपना फ़ास्ट फ़ूड का बिज़नेस अपने छेत्रों मे छोटे अस्त्रों पर कर सकते है। इस बिज़नेस में ज्यादा लागत की आवश्यकता नहीं होती है सिर्फ इसमे आपको फ़ास्ट फ़ूड बनाने के लिए जो सामग्री लगेंगे वे और फ़ास्ट फ़ूड को बेचने के लिए दुकान की ज़रूरत पड़ेगी, दुकान भाड़े पर ले सकते है अगर आपके पास अपना दुकान है तो बहुत अच्छी बात है। ये भी एक अच्छा Small Business Ideas in Hindi हो सकता है|
8. ऑनलाइन मार्केटिंग (Online Marketing) :- आज कल ऑनलाइन शॉपिंग लोग ज्यादा करने लगे है ऑनलाइन शॉपिंग सीमित प्रोडक्ट ही नही बेचता है ये बे सभी चीजें बेचता है जो हम अपने जिंदगी में इस्तेमाल करते है। जैसे बुक,किराना का सामान,कपड़े,मोबाइल, इत्यादि जो सामान मार्केट में हमे मिलता है बे सभी चीजें अब आसानी से ऑनलाइन मिलती है और लोग बहुत बड़े पैमानें पर ऑनलाइन समान मंगवाते भी है ऐसे में आप भी online Product sell करके पैसे कमा सकते है। प्रोडक्ट बेचने के लिए AMAZON, Flipkart, PayTm जैसे online E-Commerce Website पर ‘Seller Account’ बन कर अपना खुद का सामान बेच सकते है। ये भी एक अच्छा Small Business Ideas in Hindi हो सकता है
9. कोचिंग सेंटर (Coching Institute) :- आज कल पढ़ाई बहुत बड़ा व्यापार वन चुका है। अगर आप कोचिंग सेंटर खोलते है यो ये आपके लिए एक बहुत बड़ा जरिया वन सकता है पैसा कमाने का अगर आपको किसी भी विषय जानकारी है तो आप आराम से कोचिंग सेंटर खोल सकते हैं अगर आप ऐसा सोचते हैं कि हमें नहीं आता है तो आप शायद गलत है कोचिंग सेंटर खोलने के बाद आपको के बाद आपको आहिस्ता आहिस्ता सब कुछ आ जाएगा सब सीख जायेंगे। मेरी नजर में भी ऐसे 2, 4 टीचर है जो बहुत ही निचले स्तर से कोचिंग सेंटर शुरू किए थे और आज उनके एक बैच में 1000 से 2000 बच्चे पढ़ते हैं।
10. ब्लॉगिंग (Blogging) :- सबसे पहले आपको ब्लॉगिंग क्या होता है ये समझना होगा। देखिए ब्लॉगिंग वह चीज होता है जो अपने नॉलेज को दूसरों तक पहुँचाय। अपना नॉलेज दूसरों तक पहुंचाने के लिए आप ब्लॉगर का इस्तेमाल सकते हैं यह एक गूगल की तरफ से फ्री में दिया जाने वाला प्लेटफार्म है यहां पर आपको ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं पड़ती है सबसे अच्छी बात इस बिजनेस को अपने घरों से स्टार्ट कर सकते हैं। आप भी Blogging से पैसा कमा सकते है |
11. Freelancer :- फ्रीलांसर का मतलब होता है स्वतंत्र रूप से काम करना। जब मन चाहे तब कर सकते हैं बहुत सारी ऑनलाइन वेबसाइट है जहा आप अपने टैलेंट से दूसरों के काम को पूरा कर सकते हैं। जैसे वेबसाइट लोगो बनाना, आर्टिकल लिखना, मोबाइल एप्लीकेशन बनाना, फोटोग्राफी…इत्यादि. ऐसी बहुत सारे काम है जो आप कर सकते हैं।
इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट उपलब्ध है जहां से आप क्लाइंट खोज सकते हैं और वहां से उसका काम कर सकते हैं और भी वेबसाइट आपको बहुत अच्छी अच्छी सुविधा देती है। अपने मन मुताबिक जब चाहे तब करें जब नहीं चाहे तब नहीं करें और यह निश्चित या टेंपरेरी जॉब भी हो सकता है। यह भी एक छोटा बिजनेस जीरो इन्वेस्टमेंट में हो सकता है|
12. सिलाई और कपड़े डिजाइन (Tailoring and Clothes Designing) :- अगर आपको कपड़े पर अच्छा डिजाइन करने आता है या फिर आपको कपड़ा सिलने आता है तो ऐसे में आप अपना सिलाई सेंटर खोल लीजये यह पर आप लोगो को ट्रेनिंग दे या फिर आपको कपड़े पर डिजाइन कैसे करते हैं उस चीज का ट्रेनिंग दीजिए अगर नहीं तो सबसे बड़ा तीसरा ऑप्शन खुद से कपड़े को डिजाइन करके ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट में आराम से बेच सकते हैं इसमें आपको बहुत मुनाफा होगा।
13. संयंत्र पौधा घर व्यवसाय (NURSERY BUSINESS) :- आजकल सभी लोग चाहते हैं कि हमारे घर में ताजा वह रंग-बिरंगे पौधे हो और हमारा घर खूबसूरत लगे ऐसे में मार्केट में बिकने वाले रंग बिरंगे फूल पत्तियों को अपने गमलों में लगाकर अपने घरों में सजाते हैं आजकल अधिकतर लोग अपने घरों में पौधा लगाना पसंद करते हैं इसको शुरू करने के लिए आपको थोड़ा बहुत उपजाऊ मिट्टी की जरूरत होगी जहां पर आप अपना पौधा उगा सकते हैं अगर आपके पास पौधों का अच्छा कलेक्शन मेरा मतलब यूनिक पौधे हो तो आपको उसकी मुंह बोली कीमत मिल सकती है मार्केट और इस बिजनेस में नुकसान का बहुत ही कम संभावनाएं होती है NURSERY BUSINESS को आप अपने घरों से भी सुरु कर सकते हैं।
14. पापड़ बनाना (MAKE PAPAD ) :- इस बिज़नेस की जितनी तारीफ करू उतनी कम है क्योंकि यह बिजनेस अभी के दौर में बहुत चलन में है और बहुत अच्छा प्रोग्रेस कर रहा है यह बिजनेस निचले स्तर से शुरू कर सकते हैं आप अपने घरों में बना कर अपने मोहल्ले में या अपने गांव, शहर में बेचिए। हमेशा यह याद रखिए कि आप अपने प्रोडक्ट के क्वालिटी को हमेशा अच्छा रखिए और पैसा थोड़ा कम उसके बाद अपने पापड़ के प्रोडक्ट को मार्केट में लॉन्च कर दीजिए उसके बाद कुछ ही दिन में आपका बिजनेस से से 3 गुना 4 गुना बढ़ जाएगा।
15. साइबर कैफे (Cyber Cafe):- साइबर कैफे का नाम सुनते ही लोगों के मन में यह आते हैं कि यहां पर इंटरनेट से जुड़ी सारे कामे होता होगा। यहाँ पर बच्चे गेम भी खेल सकते है,और भी बहुत ऐसी चीज है जो आप साइबर कैफे में कर सकते हैं। साइबर कैफे की तरफ लोग बहुत ही अट्रेक्ट होते हैं क्योंकि यहां पर वे इंटरनेट से जुड़ी सभी चीजें बड़े ही आसानी से कर सकते हैं अब एक मोनिटर से 10 – 15 L.C.D आराम से चला सकते हैं जिससे आपको और भी प्रॉफिट देखने को मिलेगा। साइबर कैफे का व्यापार आप अपने गांव में भी कर सकते हैं और शहर में भी कर सकते हैं Cyber Cafe Business बिजनेस दोनों जगह बहुत ही अच्छे से फले फूले गा..
16. मोबाइल रिपेयरिंग :- आज कल लगभग सभी घरों में मोबाइल फ़ोन आ चुका है और लगभग सभी लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। मोबाइल फोन चलाने वालों की संख्या बहुत बढ़ चुकी है। ऐसे में कई बार लोगो का मोबाइल फ़ोन खराब होजाते है। तो लोग अपना मोबाइल फोन ठीक कराने के लिए मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर जाते हैं। यहां पर आपको बहुत अच्छा अपॉर्चुनिटी मिल सकता है। एक अच्छा मोबाइल रिपेयरिंग सर्विस सेंटर खोलने का जहां आप बहुत अच्छी रकम कमा सकते हैं बहुत ही कम लागत में।
17. यूट्यूब वीडियो (YouTube Video) :- अगर आपके अंदर कोई Talent है और उस टैलेंट से आप दूसरों की मदद कर सकते हैं। तो ऐसे में आपके लिए ही यूट्यूब बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म साबित हो सकता है। यहां पर आप अपने नॉलेज को लोगो के साथ शेयर कर सकते हैं उसके बदले में यूट्यूब आपको पैसा देगा। और साथ ही साथ अगर आप का वीडियो लोगों को पसंद आता है तो आप एक सेलिब्रिटी भी बन सकते हैं और YouTube पर Video बना कर पैसा कमा सकते है|
18. नृत्य कक्षाएं (Dance Classes) :- अगर आपको नृत्य करने में रुचि रखते हैं तो आप नृत्य का कोचिंग क्लास खोल कर बच्चों को नृत्य सिखाइये ये जरूरी नही की आप ही बच्चो को डांस सिखाये चाहे तो आप डांस के लिए नृत्य शिक्षक रख कर भी अपना डांस क्लास चला सकते हैं। Dance Classes से पैसा कमा सकते है अच्छा खासा। डांस क्लास अपने घर में भी खोल सकते हैं।
19. Beauty Parlours at Home :- खास करके महिलाएं इस बिजनेस को जरूर ट्राई करें अगर आप को ब्यूटी से संबंधित कोई भी चीज करने आता हो तो आप ऐसे में एक ब्यूटी पार्लर खोल लीजिए। ब्यूटी पार्लर अपने घर में भी खोल सकते हैं या फिर भाड़े पर दुकान लेकर भी खोल सकते हैं। उसके बाद आप अपना पार्लर चलाये यह भी बहुत अच्छा बिजनेस अभी के दौर में है और आस्ते आस्ते इसकी पालिटी बढ़ते ही जा रही है ऐसे में आप Beauty Parlours business घर से सुरु करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है|
20. किराना की दुकान (Grocery Store) :- यह बहुत ही पुराना और बहुत ही सटीक बिजनेस हैं। यहां पर आपको नुकसान का कोई चांस ही नहीं रहता यहां पर आप होलसेल में सामान खरीद कर के अपने दुकानों में रिटेल दाम में बेचना होता है और थोड़ा बहुत हिसाब जारी का काम सही से करना होता है। ये भी एक अच्छा Small Business Ideas in Hindi हो सकता है
निष्कर्ष
मुझे पूरा विशवास है की मैंने आप लोगों को Small Business Ideas in Hindi? के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को Small Business Ideas in Hindi? के बारे में समझ आ गया होगा यदि आपका मन में इस लेख को लेकर कोई संदेह है या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होना चाहिए तो इसके लिए आप नीचे टिप्पणी लिख सकते हैं आपके इन्ही विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिलेगा अगर आपको मेरा यह लेख Small Business Ideas in Hindi अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तो अपना प्यार और हमारे प्रति लगाव को दिखाने के लिए इस पोस्ट को सोशल नेटवर्क जैसे के फेसबुक, व्हाट्सप्प और ट्विटर इत्यादि पर शेयर करें धन्यवाद…
Read More About it