आज हम जानेंगे नेता (Neta) कैसे बने पूरी जानकारी (How To Become Neta In Hindi) के बारे में क्योंकि दुनिया में ऐसे कई लोकतांत्रिक देश हैं जिन देशों में जनता के द्वारा सरकार चुनी जाती है और चुनी हुई सरकार उस देश की जनता और उस देश का विकास करने का काम करती है। किसी भी लोकतांत्रिक देश में बहुत सारी पॉलिटिक्स पार्टी होती हैं। जिस प्रकार बिजनेस के मार्केट में कई सारी कंपनियां होती हैं, उसी प्रकार एक ही देश में विभिन्न प्रकार की पार्टियां होती हैं।
सभी पार्टियों का अलग-अलग निशान होता है, परंतु सभी का मकसद एक ही होता है कि उनके ज्यादा से ज्यादा विधायक जीते और वह केंद्र में सरकार बनाएं। हर पार्टी देश की सत्ता में आना चाहती है और इसके लिए वह लोगों को अपनी तरफ अट्रैक्ट करने की कोशिश करती है, ताकि लोग उनकी तरफ आकर्षित हो और चुनावों में उन्हें वोट दें अगर हमारे देश की बात की जाए तो इस समय इंडिया में कई क्षेत्रीय दल और राष्ट्रीय दल हैं। राष्ट्रीय दल के तौर पर मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी और भारतीय नेशनल कांग्रेस को जाना जाता है।
इसके अलावा भी ऐसी कई पार्टियां हैं, जिनका अपने अपने क्षेत्र में प्रभाव है। अगर आप नेता बनना चाहते हैं और नेता बनकर पॉलिटिक्स में आना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको इस बारे में जानकारी देंगे कि “नेता कैसे बने” और नेता बनने के लिए आपके अंदर कौन-कौन सी योग्यताएं होनी चाहिए। आज के इस लेख में जानेंगे कि Neta Kaise Bane, नेता बनने के लिए क्या करे, Neta Meaning In Hindi, Neta Kya Hota Hai, नेता बनने का तरीका, Neta Kaise Bante Hain, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
नेता किसे कहते हैं? – What is Neta Information in Hindi?

नेता का मतलब नायक, अगुवाई करने वाला, सरदार या लोगों का नेतृत्व करने वाले से है। राजनीतिक नजरों से देखा जाए तो एक ऐसा व्यक्ति जो अपने राजनीतिक दल को जनता के बीच लोकप्रिय बनाता है या फिर अपने राजनीतिक दल का जनता के बीच प्रभाव साबित करता है, वह व्यक्ति नेता कहलाता है।
नेता बनने के लिए योग्यता – Qualifications to be a Leader
सफल नेता बनने के लिए आपके अंदर निम्न योग्यताएं होनी चाहिए।
- नेता बनने के लिए आपका पढ़ा लिखा होना आवश्यक नहीं है, क्योंकि हमारे भारत में अनपढ़ लोग भी नेता बन सकते हैं। फिर भी अगर आपने 10वीं, 12वीं या कोई भी पढ़ाई की है, तो यह आपके लिए ही फायदेमंद रहेगा।
- नेता बनने के लिए आपके अंदर अच्छा बोलने की कला होनी चाहिए।
- आपका व्यक्तित्व आकर्षण होना चाहिए, ताकि लोग आपको पसंद करें।
- आपका इमानदार आवश्यक है नेता बनने के लिए, क्योंकि लोगों को बेईमान लोग बिल्कुल पसंद नहीं होते।
- आपको लोगों के सुख-दुख में सहभागी बनना आना चाहिए।
- आपके अंदर संघर्ष करने की शक्ति होनी चाहिए, क्योंकि आपको एक ही दिन में कामयाबी नहीं मिलने वाली है, बल्कि इसके लिए आपको लगातार कोशिश करनी पड़ेगी।
- आपके अंदर निडरता होनी चाहिए, ताकि आप लाखों की भीड़ का सामना बिना डरे कर सकें।
- बिना पैसे की नेतागिरी नहीं होती है, इसीलिए आपके पास नेतागिरी करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पैसे होनी चाहिए।
- आपको अपने आपको ऐसा बनाना है कि, कोई भी व्यक्ति चाहे वह अमीर हो या गरीब,आपके पास आने मे संकोच ना करे।
- अच्छा भाषण देने की कला होनी चाहिए।
- नेतृत्व करने की क्षमता होनी चाहिए।
- पुलिसिया दमन सहने की शक्ति होनी चाहिए, क्योंकि यह वर्तमान में होता है।
नेता कैसे बने? – How to Become a Neta?
नेता बनने के लिए मुख्य तौर पर आपको राजनीति में रुचि लेना होगा, क्योंकि राजनीति के अंतर्गत ही नेतागिरी चलती है। इसके अलावा नेता बनने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, जिनके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं।
1. राजनीति में रूचि लें
राजनीति में इंटरेस्ट होने के बाद ही आप इसकी गहराइयों में उतरने का प्रयास करेंगे, बिना राजनीति में इंटरेस्ट के आप सफल नेता नहीं बन सकते। यदि राजनीति में गहरी दिलचस्पी है तो आप नेता बनने के लिए पुरजोर कोशिश करेंगे और एक ना एक दिन अवश्य कामयाब होगी। इसलिए सबसे पहले तो पॉलिटिक्स में इंटरेस्ट लेना चालू करें।
2. छात्र संगठन से जुड़े
आपके नेता बनने का सपना छात्र संगठन भी पूरा कर सकता है। नेता बनने के लिए आप किसी भी छात्र संगठन में जुड़ सकते हैं और उसमें अपना योगदान दे सकते हैं, क्योंकि हमारे इंडिया में ऐसे कई नेता है,जो पहले छात्र संगठन में ही काम करते थे और छात्र संगठन में काम करते करते उन्होंने कई आंदोलन भी किए थे और उन्हीं आंदोलन की सफलता के कारण वह लोगों की नजरों में आए, जिसके कारण किसी ना किसी पॉलिटिकल पार्टी ने उन्हें टिकट दिया और वह चुनाव लड़ कर चुनाव जीत गए और नेता बन गए।
3. हिंदू संगठन ज्वॉइन करें
वर्तमान समय में यह काफी ट्रेंडिंग में चल रहा है। अगर आप नेता बनना चाहते हैं, तो आप किसी भी हिंदू संगठन में शामिल हो सकते हैं और उसमें काम कर सकते हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि वर्तमान में भाजपा सरकार है जो एक हिंदूवादी सरकार मानी जाती है। इसलिए अगर आप किसी हिंदूवादी संगठन में शामिल हो जाते हैं और अच्छा काम करके लोगों की नजरों में आते हैं, तो हो सकता है कि आपको कोई ना कोई पार्टी चुनाव लड़ने के लिए टिकट दे दे और आप चुनाव लड़ सके। आप चाहे तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, हिंदू समाज पार्टी, आरएसएस, वीएचपी, बजरंग दल जैसी हिंदू संगठन में शामिल हो सकते हैं।
4. परिवार का साथ
पहले के समय में नेता बनना आसान होता था,परंतु आज के समय में नेता बनना थोड़ा कठिन है। वर्तमान के समय में अगर आपके परिवार का आपको साथ मिलता है, तो आप राजनीति में आगे बढ़ सकते हैं। इसीलिए आपको अपने परिवार का साथ लेकर राजनीति में आगे बढ़ना चाहिए।
5. बोलने का लहजा
नेता बनने के लिए और राजनीति में अपना सिक्का जमाने के लिए आपके अंदर बोलने की अच्छी कला होनी चाहिए, क्योंकि यह बात तो आप जानते ही हैं कि, नेता बनने के पहले भी और नेता बनने के बाद भी आपको हजारों लोगों की भीड़ के सामने भाषण देना होता है और यह भाषण आप तभी दे पाएंगे, जब आपके अंदर बोलने की कला होगी।
नेता बनने के लिए बोलने की कला का बहुत ही ज्यादा महत्व होता है,क्योंकि आपका भाषण ही और आपके बोलने का लहजा ही लोगों को आपकी तरफ आकर्षित करती हैं और वह आपको दिल से सपोर्ट करने लगते है,जो बाद में वोट के तौर पर आपको वापस मिलता है और आपके राजनीति की गाड़ी आगे बढ़ जाती है।
6. लोगों से कांटेक्ट बनाएं
राजनीति में अपने पैर जमाने के लिए आपको लोगों से मिलना जुलना होता है और उनके सुख दुख में शामिल होना पड़ता है। यह नेताओं की एक अच्छी रणनीति मानी जाती है। नेता लोग अपने इलाके में सभी लोगों के अच्छे और बुरे प्रोग्राम में जाते हैं। ऐसा करने से उनके इलाके में रहने वाले लोग उनके साथ भावनात्मक लगाव रखने लगते हैं, जो बाद में वोट के तौर पर तब्दील हो जाते हैं। अगर आप लोगों से मिलते जुलते हैं, तो आप लोगों की नजरों में आते हैं और लोग बाद में आपको धीरे-धीरे सपोर्ट देने लगते हैं, जिससे आपके वोटरों में बढ़ोतरी होती है।
7. नेताओं का साथ पकड़े
नेता बनने के लिए आपको किसी अच्छे नेता का साथ पकड़ना चाहिए और उनके साथ रहकर उनसे नेतागिरी से संबंधित बातों को सीखना चाहिए। इसके अलावा नेता के साथ रहने से आपकी भी पहचान बनेगी और अगर आपकी किस्मत आपका साथ दे देती है, तो आप अभी आगे चलकर नेता बन जाएंगे।
8. लाइफस्टाइल में बदलाव लायें
नेता बनने के लिए आपको अपनी लाइफ स्टाइल में बदलाव करना होता है, तभी तो आपकी लोगों से अलग पहचान बनेगी। लाइफस्टाइल से हमारे मतलब है आपको लोगों के सुख दुख में उनके साथ खड़े होना है और उनके दुख को अपना दुख समझ कर उनकी हर संभव सहायता करने की कोशिश करनी है।
9. सोशल मीडिया का इस्तेमाल
सक्सेसफुल नेता बनने के लिए साथ ही लोगों की नजरों में आने के लिए जब भी आप कोई अच्छा काम करें, तो आपको उसकी फोटो खींच कर अपने सोशल मीडिया साइट जैसा कि फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम आदि पर अपलोड करनी चाहिए। ऐसा करने से लोगों को लगेगा कि, आप काफी नेक दिल इंसान हैं और आपके अंदर लोगों की सेवा करने का जज्बा है, जिससे कि लोग आपको धीरे-धीरे सपोर्ट करना चालू कर देंगे और आपके समर्थकों का काफिला बढ़ता जाएगा।
नेता का क्या काम होता है? – Work of Neta
एक नेता कई प्रकार के काम करता है,जो निम्न प्रकार हो सकते हैं।
1. नेता लोगों के सुख-दुख में उनके साथ रहता है और किसी भी प्रकार की आपदा में उनकी हर संभव सहायता करने का प्रयास करता है। फिर चाहे यह सहायता आर्थिक हो या फिर सामाजिक हो या फिर भावनात्मक हो।
2. नेता आवश्यकता पड़ने पर पीड़ित लोगों की सहायता के लिए उनके साथ 24 घंटे खड़ा रहता है और उनकी हर संभव हेल्प करता है।
3. नेता अपने समर्थकों की भी हरदम सहायता करने की कोशिश करता है।
4. अपने एरिया में किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या है, तो उसकी समस्या को प्रशासनिक अमले के द्वारा हल करवाने का प्रयास करता है।
5. किसी व्यक्ति के ऊपर अगर कोई दबंग व्यक्ति अत्याचार करता है, तो नेता उस पीड़ित व्यक्ति की थाने से लेकर कानूनी कार्रवाई में सहायता करता है।
6. नेता अपने एरिया के विकास कार्यों की समीक्षा करता है और अपने एरिया में विकास कार्य हो, इसके लिए प्रयास करता है। इसके अलावा भी एक नेता कई प्रकार के काम करता है।
एक प्रभावी नेता बनने के लिए कौशल – Skills to be an Effective Neta
अगर आप प्रभावशाली नेता बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको मुख्य तौर पर दो चीजों पर काम करना होगा। पहले यह कि आपको लोगों के बीच जाना होगा। हमारा कहने का मतलब है कि, आपको अपने एरिया के लोकल लोगों के साथ उनके बीच उठना बैठना होगा, ताकि आपकी अपने एरिया के लोकल लोगों के बीच पैठ बने और वह आपका समर्थन करना चालू कर दें।
इसके अलावा आपको अपने अंदर सहायता करने की आदत डालनी होगी। सहायता से हमारा मतलब है कि अगर आपके एरिया में कोई भी व्यक्ति परेशान हैं और वह आपसे किसी भी प्रकार की सहायता मांगने आता है, तो आपको उसकी सहायता करने की कोशिश करनी चाहिए। अगर आप यह 2 काम कर लेते हैं, तो निश्चित ही एक ना एक दिन आप सफल नेता बनेंगे और अगर आप नेता नहीं भी बनते हैं, तब भी आप अपने एरिया में कम से कम फेमस तो हो ही जाएंगे।
नेता बनने के फायदे – Benefits of Being a Neta
नेता बनने के कई फायदे हैं, जो निम्नानुसार है।
- नेता बनने के बाद लोग आपको जानने लगते हैं, साथ ही जिन लोगों को आप नहीं जानते वह भी आप से संबंध जोड़ना चालू कर देते हैं।
- नेता बनने के बाद आपके पास पैसे की कमी नहीं रहती है, क्योंकि एक नेता को सरकारी कई सुविधाएं मिलती है, साथ ही उसे कई फंड मिलते हैं।
- नेता बनने के बाद आपके पास प्रशासनिक पावर आ जाती है।
- हमारे इंडिया में एक नेता का Swag किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं होता है।
- नेता बनने के बाद आपका नेटवर्क क्षेत्र बड़ा बनने लगता है। नेटवर्क क्षेत्र से हमारे मतलब है कि आपको दूर-दूर के लोग जानने लगते है।
- आपकी बड़े-बड़े नेताओं और प्रशासनिक अफसरों से जान पहचान हो जाती है।
- नेता बनने के बाद आपको आवागमन के लिए सरकारी वाहन तथा अन्य कई सरकारी सुविधाएं प्राप्त होने लगती है।
- आवश्यकता पड़ने पर सरकार की तरफ से आपको सुरक्षा गार्ड भी दिए जाते हैं।
- लोगों के बीच आपकी पहुँच होने लगती है। लोग आपको अपने किसी भी प्रतिष्ठान के उद्घाटन में बुलाने लगते हैं।
नेता बनने के बाद ध्यान रखने योग्य बातें – Things to keep in Mind After Becoming a Neta
नेता बनने के बाद आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए।
- छोटे बड़े सभी लोगों का सम्मान करें।
- लोगों के सुख दुख में पहले की तरह ही शामिल हो।
- लोगों की हर संभव सहायता करने की कोशिश करें।
- घमंड ना करें, वरना याद रखें चुनाव हर 5 साल में होते हैं।
- नेता बनने के बाद पैसे कमाना ही अपना उद्देश्य ना बनाएं। पैसे कमाने के साथ-साथ सामाजिक काम और मानव सेवा भी करें,क्योंकि आपको 5 सालों के बाद फिर चुनाव लड़ना है।
- पावर मिलने के बाद लोगों पर अत्याचार ना करें, वरना जनता आपको 5 साल के बाद अच्छा सबक सिखा देगी।
निष्कर्ष
आशा करते हैं कि आपको Neta Details In Hindi की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में Neta Kaise Bane (How To Become Leader In Hindi) और नेता कैसे बने? को लेकर कोई सवाल हो तो, आप बेझिझक Comment Section में Comment कर पूछ सकते हैं।
अगर यह जानकारी पसंद आया हो तो, जरूर इसे Share कर दीजिए ताकि Neta Kon Hota Hai बारे में सबको जानकारी प्राप्त हो।
Reena
Agar pesa na ho to kese bne neta btay
Reena