आज हम जानेंगे माँ-बाप पर शायरी की पूरी जानकारी (shayari for mom and dad in Hindi) के बारे में क्योंकि सिर्फ बच्चा पैदा कर देने से ही माता-पिता की जिम्मेदारी खत्म नहीं हो जाती है बल्कि उनकी जिम्मेदारियां अपने जीवन के आखिरी काल तक अपने बच्चे के प्रति होती है। बच्चा पैदा होने के बाद उसे प्यार दुलार कर के माता-पिता को पालना होता है और उसकी हर तकलीफ को दूर करने की जिम्मेदारी भी माता-पिता के ऊपर होती है।
यहां तक कि बच्चा जब बड़ा हो जाता है, तब भी बच्चा अपने माता-पिता के लिए छोटा ही होता है। एक माता पिता हमेशा अपने बच्चे की खुशी चाहते हैं और इसीलिए कहा जाता है कि माता पिता की डांट में भी प्यार और दुलार तथा चिंता होती है। हालांकि कुछ बच्चे इसे समझ नहीं पाते हैं और वह अपने माता पिता को ही डांट बैठते हैं परंतु ऐसा करना बिल्कुल भी सही नहीं होता है।
माँ-बाप के लिए शायरी – Maa Baap Shayari in Hindi
आपने देखा होगा कि दुनिया में अलग-अलग प्रकार के दिन मनाए जाते हैं। जैसे कि फ्रेंडशिप डे, चॉकलेट डे, हग डे आदि। इसी प्रकार दुनिया में फादर मदर डे मनाया जाता है। इस दिन लोग अपना प्यार अपने माता-पिता के प्रति प्रदर्शित करते हैं। खासतौर पर इस दिन लोग माता-पिता को कहने के लिए ऑनलाइन स्टेटस ढूंढते हैं। इसीलिए हमने भी आपके लिए बेस्ट माता पिता की शायरी नीचे दी है।
माँ पापा के लिए शायरी
कमी तो बहुत है मुझे में
लेकिन माँ के सामने जाते
ही माँ मेरी सब कमियाे को
को ख़त्म कर देती है।
रुके तो चाँद जैसे है
चले तो हवाओ जैसी है
वो माँ ही है जो धुप में छाँव जैसे है।
अपने तो चारो दाम सदा पास में रहे
माँ -बाप जब तकल हमारे साथ में रहे
बुठे के आशीर्वाद ने हर वक्त बचाया
वार्ना तो हजारो हमारी धात में रहे
अभी भी चलती है
जब आधी कभी गम की
तो माँ की ममता
मुझे बाहो में छुपा लेती है।
माता पिता का साथ उनका विश्वाश
जीवन का सच सुख है .
उनके चरणों में शीश झुके हमेंशा
यही हमारा परम धर्म है।
चाहे कितनी भी करो पूजा पाठ
करो तीर्थ या परोपकार अगर माँ -बाप
को ठुकरा दिया तो सब जायेगा बेकार।
वोह माँ ही है जिसकी
ख़ुशी हमारी मुस्कान से है
और दुःख हमारी पीड़ा से है।
माँ के बिना पूरा घर बिखर जाता है
और पापा के बिना तो पूरी दुनिया
ही बिखर जातीहै
माता -पिता वो हस्ती है
जिसके पसीने की एक बून्द का
कर्ज भि अपनी औलाद नहीं
चूका सकती।
माँ और पिता ऐसे होते है
जिनके होने का एहसास कभी नहीं होता
लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता है
जिनके होठो पर मुस्कान होती हैं क्रोध को
लेकर भी प्यार करती हैं. जिसके होठो पर
दुआ होती हैं. ऐसा करने वाली सिर्फ माँ होती हैं.
अपने माँ-बाप को कभी कोई दुःख मत देना,
क्योंकि उन्होंने पूरी जिन्दगी,
तुम्हारे लिए सिर्फ दुःख ही सहे हैं.
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीतकर भी तुम हार जाओगे…
अपना सपना पूरा हो न हो अपने माँ बाप
के सपनों को कभी ख़ाक में मत मिलाना
रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये,
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ,
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें,
पर जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ…
भगवान् का दिया हुआ,
सबसे कीमती तोहफा,
कुछ और नहीं बस मेरे पापा आप हो.
पेड़ तो अपना फल खा नही सकते इसलिए हमे देते हैं.
पर अपना पेट खाली रखकर भी मेरा पेट भरते जा रहे हैं.
इस तरह मेरे गुनाहों को धो देती हैं माँ,
जब बहुत गुस्से में होती हैं तो रो देती हैं माँ,
लफ्जो पे इसके कभी बददुआ नही होती,
बस एक माँ ही हैं जो कभी खफा नही होती…
माँ-बाप पर शायरी
जिसके होने से मैं खुदको,
मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस,
अपने माँ-बाप को जानता हूँ।
माँ बाप के बिना जिन्दगी अधूरी हैं,
माँ अगर धूप से बचाने वाली छाँव हैं,
तो पिता ठंडी हवा का वह झोका हैं,
जो चेहरे से शिकवा की बूंदों को सोख लेता हैं…
गरीब हूँ किसी ज़रदार से नहीं मिलता,
जमीर बेच कर किसी मक्कार से नहीं मिलता,
जो हो सके तो इसको संभाल कर रखना,
ये माँ का प्यार है बाजार में नहीं मिलता।
माता पिता पर उम्दा शायरी
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे
हम इतने कहा हैं काबिल
माँ के पावन चरणों को धोए
प्यारी तुम्हारी सूरत हम सबके
मन को मोह आए
माता-पिता का क्या महत्व है? – What is the importance of Parents in Hindi
माता पिता के महत्व के बारे में हम जितना बताएं उतना ही कम है। माता जहां 9 महीने दर्द सह करके अपने बच्चों को अपने पेट में पालती है और उसके बाद अत्याधिक दर्द सह करके उसे इस धरती पर पैदा करती है, वही पिता बच्चा पैदा हो जाने के बाद उसकी सभी जरूरतों की देखभाल करता है, उसे पढ़ाने से लेकर के उसके खर्चे तक की सारी जिम्मेदारी एक पिता के ऊपर ही होती है।
पिता बच्चा पैदा हो जाने के बाद अपने लिए ज्यादा ना सोच कर के हमेशा अपने बच्चे की खुशी के बारे में सोचता है और वह यही चाहता है कि उनके बच्चे उनसे भी ज्यादा कामयाब अपनी जिंदगी में बने।
इसीलिए पिता जी तोड़ मेहनत करता है, वही माता भी अपने पति के साथ मिलकर के अपनी संतानों को अच्छी से अच्छी एजुकेशन दिलवाती है ताकि उनके बच्चे जिंदगी में कामयाब इंसान बने और लोग उन्हें उनके बच्चों के नाम से जाने। दुनिया में शायद माता-पिता ही ऐसे व्यक्ति होते हैं, जो अपने बच्चे की कामयाबी से नहीं जलते हैं।
माता-पिता के प्रति बच्चों का क्या कर्तव्य है? – Duty of Child towards their Parents
एक आदर्श संतान होने के नाते आपको हमेशा अपने माता-पिता की इज्जत करनी चाहिए। अगर वह आपको कभी डांटते भी हैं तो उनकी डांट को सर झुका कर सुन लेना चाहिए, क्योंकि वह आपके भले के लिए ही आप को डांटते हैं। इसके अलावा जब आपके माता-पिता वृद्ध हो जाए, तब उन्हें वृद्ध आश्रम में ना छोड़े, बल्कि उन्हें सम्मान पूर्वक जिंदगी जीने दे। माता-पिता घर में छत्रछाया की तरह होते हैं। इसीलिए कभी भी इनका अनादर ना करें और हमेशा इन्हें खुश रखने का प्रयास करें।
भारत में फादर्स डे कब मनाया जाता है?
जून महीने के तीसरे रविवार को
2022 में इंडिया में मदर्स डे कब है?
8 मई
फादर और मदर डे को हिंदी में क्या कहते हैं?
माता पिता दिवस
निष्कर्ष
आशा है आपको माँ पापा के लिए शायरी के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर अभी भी आपके मन में mummy papa ke liye shayari in Hindi (Mom Dad Shayari in Hindi) और माँ पिताजी के लिए शायरी को लेकर आपका कोई सवाल है तो आप बेझिझक कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें ताकि सभी को mummy papa ke liye shayari में जानकारी मिल सके।