पीएचडी क्या होता है? डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी कैसे करें? योग्यता, एडमिशन प्रोसेस, करियर, वेतन, सिलेबस, फीस, एंट्रेंस एग्जाम, कार्यक्षेत्र आदि से जुड़ी पूरी जानकारी हिंदी मे

आज हम जानेंगे पीएचडी क्या है और कैसे करे की पूरी जानकारी PhD Details in Hindi के बारे में क्यों की कई बार आपने लोगों के नाम के आगे डॉक्टर (डॉ.) को देखा होगा और आप सोचते होंगे कि डॉक्टर ही मरीज को ठीक करता होगा, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता है। इनमें से कुछ तो पीएचडी करने के बाद भी अपने नाम के आगे डॉक्टर लगा सकते हैं। पीएचडी डॉक्टरेट की डिग्री है। आप भी पीएचडी करने के बाद अपने नाम के आगे डॉ. अप्लाई कर सकते हैं

पीएचडी में किसी खास विषय पर गहन अध्ययन किया जाता है। इससे आपको अपने विषय के बारे में पूरी जानकारी मिल जाती है और आप अपने विषय में माहिर बन जाते हैं। आज के इस लेख में जानेंगे कि PhD kiya hota hai, पीएचडी कोर्स के लिए योग्यता, Doctor of Philosophy Course kaise Kare, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।

पीएचडी क्या होता है? – What is PhD (Doctor of Philosophy) in Hindi

Contents show
PhD Details in Hindi
PhD Details in Hindi

पीएचडी एक बहुत ही लोकप्रिय डिग्री है जो ग्रांटेड यूनिवर्सिटीज द्वारा प्रदान की जाने वाली एक उच्च शैक्षणिक डिग्री है। इस डिग्री को पीएचडी होल्डर्स के लिए उच्चतम शैक्षणिक डिग्री माना जाता है। पीएचडी छात्रों को विश्वविद्यालयों द्वारा यह एडवांस्ड अकादमिक डिग्री प्रदान की जाती है। आप पीएचडी या रिसर्च से संबंधित डिग्री लेकर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर या रिसर्चर के तौर पर अपना करियर शुरू कर सकते हैं।

इसलिए, रिसर्चर या प्रोफेसर के पद के लिए पीएचडी डिग्री एक अनिवार्य न्यूनतम शैक्षिक योग्यता है। पीएचडी में किसी खास विषय पर गहन अध्ययन किया जाता है। इससे आपको अपने विषय की पूरी जानकारी मिल जाती है और आप अपने विषय में माहिर बन जाते हैं। लेकिन आप सीधे डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की पढ़ाई नहीं कर सकते।

उसके लिए सबसे पहले आपको अपनी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करनी होगी। पीएचडी की डिग्री पूरे 3 साल का कोर्स होता है लेकिन लोग अपनी डिग्री को 5 साल में भी पूरा करते हैं। पीएचडी की डिग्री करने से पहले आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि यह एक जटिल पढ़ाई है।

इसलिए केवल अपनी रुचि के विषय का अध्ययन करें, जिससे आपको पीएचडी करने में आसानी होगी। आप जिस विषय में स्नातक और मास्टर डिग्री में सबसे अच्छा अंक प्राप्त करेंगे, उसके अनुसार आप अपने विषय का चयन कर सकते हैं। इससे आपको पीएचडी में काफी मदद मिलेगी।

PhD का फुल फॉर्म – PhD Full Form in Hindi

PhD का Full Form Doctor of Philosophy होता है। हिंदी में PhD का फुल फॉर्म डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी होता है।

पीएचडी के लिए योग्यता – Qualification for Phd

पीएचडी के लिए पात्रता की जानकारी नीचे दी गई है।

  • पीएचडी में एडमिशन लेने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए, ताकि आप मास्टर्स में प्रवेश ले सकें।
  • ग्रेजुएशन डिग्री के साथ आपके पास पोस्टग्रेजुएट या मास्टर डिग्री भी होनी चाहिए।
  • बिना इन डिग्रीयों के आप PhD के लिये कतई योग्य नहीं होंगे।
  • मास्टर्स डिग्री के बाद पीएचडी में प्रवेश के लिए आपको कम से कम 55% अंकों के साथ इसकी एंट्रेंस परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
  • जिस प्रकार UGC NET द्वारा PhD की प्रवेश परीक्षा होती है उसी प्रकार इंजीनियरिंग में PhD करने के लिए आपको GATE की परीक्षा देनी होती है जिसके बाद आपके पास PhD में प्रवेश के लिए एक वैलिड गेट स्कोर कार्ड होना चाहिए।

पीएचडी के लिए आवश्यक दस्तावेज – Document Required for Phd

पीएचडी के लिए आवश्यक दस्तावेज की सूची नीचे दिया गया हैं।

  • कक्षा 10बी / एसएसएलसी मार्क्स कार्ड
  • यूजी और पीजी डिग्री का मार्क्स कार्ड
  • पीजी डिग्री सर्टिफिकेट या प्रोविजनल डिग्री सर्टिफिकेट
  • एंट्रेंस परीक्षा स्कोर कार्ड (यदि लागू हो)
  • वर्क एक्सपीरियंस पत्र (यदि लागू हो)
  • आधार कार्ड की प्रति
  • पैन कार्ड की प्रति

पीएचडी कैसे करें? – How to do PhD in Hindi

पीएचडी कोई सामान्य डिग्री नहीं है इसलिए आपको यह समझने की जरूरत है कि आपके पास अच्छे अंक हैं और अपने विषय पर आपकी पकड़ मजबूत है।

1. 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करे

ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए आपका 12वीं कक्षा किसी भी विषय से पास होना जरूरी है। ताकि आप अपनी रुचि के अनुसार विषय का चुनाव कर अगले स्तर की पढ़ाई कर सकें। अगर आप कक्षा 11वीं और 12वीं में सही विषय का चुनाव करते हैं तो यह आपको भविष्य में पीएचडी करने में मदद करेगा। आपको कम से कम 60% अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

2. ग्रेजुएशन में एडमिशन लेकर डिग्री पूरी करें

12वीं पास करने के बाद अपनी रुचि के अनुसार या जिस विषय में अच्छे अंक आते हैं, उसी विषय से ग्रेजुएशन के लिए कॉलेज में आवेदन करें। फिर अच्छी तरह से पढ़ाई करें और एंट्रेंस एग्जाम पास करें, कॉलेज में एडमिशन लें और यदि आप किसी विषय में स्पेशलिस्ट बनना चाहते हैं तो इस 3 साल के पढाई को अच्छी तरह से पढ़ें ताकि आप उस विषय पर पकड़ बना सकें और आगे की पढ़ाई में इसका उपयोग कर सकें। .

ये भी पढ़ें : M.Pharm (Master of Pharmacy) Course in Hindi

3. स्नातकोत्तर में प्रवेश लेकर डिग्री पूरी करें

ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद आपको अपनी रुचि के विषय का पता चल जाता है। अब अपने पसंदीदा विषय में मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए आगे आवेदन करें। लेकिन ध्यान रहे कि वही विषय चुनें जिसमें आप अच्छा प्रदर्शन कर सकें। एडमिशन के बाद 2 साल में इसे पूरा करें।

जिस विषय में आपने ग्रेजुएशन किया है उसी विषय में पोस्टग्रेजुएट डिग्री करने के बाद आपको पीएचडी डिग्री करने में काफी फायदे होंगे। अपनी स्नातक डिग्री और मास्टर डिग्री में अच्छे अंक या कम से कम 60% अंक प्राप्त करने का प्रयास करें ताकि आपको प्रवेश परीक्षाओं में किसी समस्या का सामना न करना पड़े।

4. यूजीसी नेट टेस्ट के लिए आवेदन कर परीक्षा पास करें

जैसे ही आपकी पोस्ट-ग्रेजुएशन या मास्टर डिग्री पूरी हो जाती है, आप यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने के योग्य हो जाएंगे। पीएचडी करने के लिए आपको यूजीसी नेट (यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन) का एग्जाम देना होता है। इस परीक्षा को पास करके आप पीएचडी करने के योग्य हो जाएंगे, यानी पीएचडी में प्रवेश लेने के लिए यह दूसरा आखिरी और महत्वपूर्ण कदम है।

पहले पीएचडी की डिग्री करने के लिए इस तरह की कोई परीक्षा नहीं होती थी, लेकिन अब इस परीक्षा को पास करना अनिवार्य हो गया है. यूजीसी नेट से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : (Bachelor of Technology) B.Tech Course in Hindi

पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा – Entrance Exam for Phd Course

जैसे ही आप यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं, उसके बाद आप पीएचडी प्रवेश परीक्षा देने के योग्य हो जाते हैं। अब आप के हिसाब से आप जिस भी कॉलेज से अपनी पीएचडी की पढ़ाई करना चाहते हैं, उस कॉलेज का एंट्रेंस एग्जाम देकर उसे क्लियर कर लें और पीएचडी में एडमिशन ले लें।

सभी यूनिवर्सिटी अपना एंट्रेंस एग्जाम कराती हैं इसलिए इसकी पूरी जानकारी रखते हुए उस यूनिवर्सिटी के एग्जाम के लिए अप्लाई करें और उसे क्लियर कर पीएचडी में एडमिशन लें। इस तरह आप पीएचडी की पढ़ाई शुरू कर सकते हैं और अपने मनपसंद विषय का चुनाव कर उसमें अच्छी रिसर्च कर पीएचडी की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।

  • UGC Net Exam
  • CSIR-UGC NET exam
  • Jamia Millia Islamia New Delhi – PhD Admission Test
  • DBT JRF Biotech Entrance Test
  • IGNOU PhD Entrance Exam
  • ICMR JUNIOR RESEARCH FELLOWSHIPS
  • NIMHANS PG/PG Diploma/Superspeciality/PhD online entrance test
  • JNU PhD Entrance
  • JRF-GATE
  • NIPER PhD Entrance Exam

पीएचडी डिग्री के कोर्स की अवधि – Course Duration of PhD Degree

पीएचडी, या डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी करना एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक उपलब्धि है जिसके लिए अत्यधिक निष्ठा और धैर्य की आवश्यकता होती है। भारत में, पीएचडी प्रोग्राम की अवधि फील्ड ऑफ स्टडी, रिसर्च टॉपिक, और इंडिविजुअल प्रोग्रेस जैसे कई विषयों के आधार पर भिन्न हो सकती है। लेकिन फिर भी एक पीएचडी प्रोग्राम में आमतौर पर 4 से 7 साल लगते हैं। डॉक्टरेट की डिग्री, उच्चतम स्तर की डिग्री है जिसे आप मनोविज्ञान, इंजीनियरिंग, शिक्षा और गणित जैसे कुछ विषयों में अर्जित कर सकते हैं।

पीएचडी कोर्स की फीस – PhD Course Fees

PhD डिग्रियों के बारे में इतना कुछ जानकर सभी के मन में यह बात उठती है कि इतना जटिल अध्ययन उतना ही महंगा पड़ेगा या फिर पीएचडी की कितनी फीस है और किस कॉलेज से पीएचडी करनी चाहिए? ये सारे प्रश्न स्वाभाविक हैं। आपको बता दें कि पीएचडी की फीस का कोई निश्चित निर्धारण नहीं है, हर कॉलेज की फीस अलग-अलग होती है।

लेकिन अगर आप सरकारी कॉलेज से पीएचडी करते हैं तो आपका खर्चा ज्यादा नहीं होगा लेकिन अगर आप प्राइवेट कॉलेज से पीएचडी करते हैं तो यह डिग्री काफी महंगी होगी। इसलिए अच्छे अंक प्राप्त करने का प्रयास करें ताकि आपको सरकारी विश्वविद्यालय में एडमिशन मिल सके। भारत में औसत पीएचडी की फीस 10000 से 50000 INR प्रति वर्ष होती हैं। ये फीस उम्मीदवार के कॉलेज चयन पर निर्भर करती है। क्योंकि सभी कॉलेजों में पीएचडी की फीस अलग-अलग होती है।

ये भी पढ़ें : B.SC Nursing Information in Hindi

पीएचडी में विशेषज्ञता – Specializations in PhD

नीचे हमारे पास पीएचडी स्पेशलाइजेशन की लिस्ट है जिसमें आप पीएचडी कर सकते हैं।

  • पीएचडी इन इंग्लिश लिटरेचर
  • पीएचडी इन लिंगविस्टिक
  • पीएचडी इन फार्मेसी
  • पीएचडी इन केमिस्ट्री
  • पीएचडी इन जियोलॉजी
  • पीएचडी इन लॉ
  • पीएचडी इन बायोलॉजी
  • पीएचडी इन न्यूट्रिशन
  • पीएचडी इन बायोकैमिस्ट्री
  • पीएचडी इन मोलेकुलर

पीएचडी करने के फायदे – Benefits of doing PhD

पीएचडी करने के निम्न लाभ हैं:-

  • पीएचडी करने के बाद आप अपने नाम के आगे डॉक्टर शब्द लगा सकते हैं।
  • पीएचडी प्रोग्राम के बाद अगर आप एकेडमिक साइड में जाते हैं तो आपको टीचर होने का अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा, साथ ही आपका फील्ड काफी कंफर्टेबल होगा और सैलरी भी अच्छी होगी।
  • इस क्षेत्र में आपको काफी सम्मान दिया जाएगा।
  • पीएचडी डिग्री होल्डर को विदेश में सेमिनार में भाग लेने का भी मौका मिलता है।
  • अगर आपका चयन रिसर्च स्कॉलर के रूप में होता है तो आपको ₹25,000 से ₹50,000 तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी।
  • आपका शोध न केवल आपके क्षेत्र में बल्कि विश्व स्तर पर भी सराहनीय हो सकता है।
  • यह एक ऐसा कोर्स है जो लड़के और लड़कियों दोनों के लिए है और उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जो पढ़ाई के लिए इच्छुक हैं या कॉलेज के बाद भी अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं।

पीएचडी के बाद वेतन – Salary after Phd

भारत में पीएचडी पूरी करने के बाद वेतन विभिन्न कारकों के आधार पर भिन्न हो सकता है। भारत में पीएचडी होल्डर के वेतन को प्रभावित करने वाले कुछ प्रमुख कारक यहां दिए गए हैं।

  • फील्ड ऑफ़ स्टडी
  • इंस्टीट्यूशन एंड लोकेशन
  • एक्सपीरियंस एंड स्किल

लेकिन फिर भी एक पीएचडी का शुरुआती औसत वेतन सालाना 2 लाख से 12 लाख तक होता है। यह वेतन आपके कौशल और अनुभव के साथ बढ़ता रहता है। अगर आप भी मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप यह कोर्स जरूर कर सकते हैं।

पीएचडी के लिए – Syllabus for PhD

Semester ISemester II
Communicative skillsReading literature
Critical reasoning, writing, and presentationReadings on Indian constitution
Communication skills in other languagesTranslation and communication
History of Hindi literatureHistory of Hindi Literature
Hindi literature
Semester IIISemester IV
Literature and contemporary issuesHistory and philosophy of Hindi
Literature in other languagesCulture and Civilizations
General informatics and computer applicationDrama and Theatre
Applied GrammarPerspectives of Humanities and Languages and Methodology
History of Hindi LiteratureCorrespondence and secretarial practice
Comparative literatureEnvironmental Studies
Semester VSemester VI
LinguisticsModern Poetry
Contemporary Hindi LiteratureNovel and Short stories
Indian Literary ThoughtsHistory of Hindi Language
PoetryWestern Literary Thoughts
Open course spoke HindiProject – Literary Technician
Project – Literary Technician

पीएचडी के बाद नौकरियां – Jobs after PhD

पीएचडी करने के बाद एक करियर विकल्प के रूप में लोग बस यही सोचते हैं कि पीएचडी यूनिवर्सिटी प्रोफेसर बनने के लिए एक अध्ययन प्रक्रिया है। यह तार्किक रूप से कुछ हद तक सही है, लेकिन पीएचडी का कार्यक्रम शैक्षणिक क्षेत्र से काफी ऊपर तक फैला हुआ है, जिसके बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है। पीएचडी डिग्री प्राप्त करने वालों की तुलना में कम लोग अकादमिक क्षेत्र में शामिल होते हैं। आजकल पीएचडी स्नातक; लेखन, रिसर्च, निवेश, कानून, बैंकिंग और संबद्ध क्षेत्रों में विभिन्न विकल्पों की तलाश कर रहे हैं।

पीएचडी प्रोग्राम एक सामान्य डिग्री से कहीं अधिक विशेष है।

जरूरी नहीं है कि पीएचडी डिग्री से डॉक्टर की उपाधि पा लेने मात्र से आपको अच्छी नौकरी मिल जाए, हालांकि पीएचडी डिग्री का मूल्य बहुत अधिक है क्योंकि ज्ञान पर आधारित ट्रेनिंग और नॉलेज को अधिक महत्व दिया जाता है। पीएचडी में रिसर्च टॉपिक की अच्छी समझ के साथ गहन स्टडी वर्क और ऑब्जरवेशन स्किल के साथ महत्वपूर्ण समस्या समाधान को हल करने की क्षमता शामिल है। ये गुण न केवल एक अकादमिक एक्सपर्ट के लिए बल्कि रिसर्च, फाइनेंस और पब्लिक सर्विस जैसे अन्य कार्य क्षेत्रों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण हैं।

शैक्षणिक क्षेत्र में पीएचडी डिग्री होल्डर का भविष्य

पीएचडी प्रोग्राम वालों की पहली पसंद एकेडमिक एरिया बन गया है। क्योंकि उन्हें इस फील्ड में काम करने की आजादी मिलती है और साथ ही उन्हें काफी अच्छा सैलरी पैकेज भी मिलता है। कुल मिलाकर, पीएचडी उम्मीदवारों को भर्ती करते समय, अधिकांश संगठन सुपीरियर एनालिटिकल स्किल्स और कॉम्प्लिकेटेड प्रोब्लेम्स को जल्दी से हल करने की क्षमता की तलाश करते हैं।

पीएचडी के बाद नौकरी और कैरियर विकल्प – Job and Career Options After PhD

पीएचडी प्रोग्राम करने वाले फाइनेंसियल सेक्टर से लेकर पब्लिक सेक्टर तक, आजकल पीएचडी उम्मीदवार हर क्षेत्र में फैल रहे हैं क्योंकि अब वे केवल अकादमिक क्षेत्र में काम करने तक सीमित नहीं हैं। आजकल, अपनी पीएचडी पूरी करने के बाद, प्रोफेशनल अकादमिक रिसर्च के क्षेत्र में कॉर्पोरेट एन्विरोंमेंत में काम करना चाहते हैं ताकि वे अपने कौशल का अच्छी तरह से और ठीक से उपयोग कर सकें।

आपको यह ध्यान रखना होगा कि यदि आप बैंकिंग क्षेत्र में काम करना चाहते हैं तो आपके पास फाइनेंस में पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। यह आवश्यक है क्योंकि अकादमिक रिसर्च से यह परिवर्तन आपके स्टडी एरिया/सब्जेक्ट से कहीं आगे तक जा सकता है।

PhDWork Space
PhD in English literatureCollege professor
PhD in LinguisticsPublic Sector And Science Communication
PhD in PharmacyIn Ph.D. English literature
PhD in ChemistryAnalyst in Chemical Research And Laboratories
PhD in GeologyHead of service in Geological Centres
PhD in LawAdvisory Position in Govt. Sector
PhD in BiologyScience Writing
PhD In NutritionScientific Advisor
PhD in BiochemistryPatent Lawyer
PhD in Molecular BiologyMedical Research and Development

पीएचडी के लिए विषय – Subjects for Phd

  1. PhD in Biology
  2. PhD in Biochemistry
  3. PhD admission in Architecture and Planning
  4. PhD in Business Administration
  5. PhD in Advertising & Mass Communication Course
  6. PhD in Education
  7. PhD in Engineering and Technology
  8. PhD in Environmental Science
  9. PhD in History
  10. PhD in Literature
  11. PhD in Law
  12. PhD in Library Science
  13. PhD in Materials Technology
  14. PhD in Mathematics
  15. PhD in Medicine

ये भी पढ़ें : B.Ed (Bachelor of Education) Course in Hindi

भारत में पीएचडी कोर्स करने के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ कॉलेज – Top 5 Best Colleges For PhD in India

पीएचडी कोर्स के लिए इंडिया में टॉप 5 कॉलेज की बात करे तो इसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

क्रम संकॉलेज/विश्वविद्यालयशहर / भारत
1.AAU Jorhat – Assam Agricultural UniversityJorhat
2.AIIMS Delhi – All India Institute of Medical SciencesNew Delhi
3.AKU Patna – Aryabhatta Knowledge UniversityPatna
4.AMET University KanathurChennai
5.AMU Aligarh – Aligarh Muslim UniversityAligarh

विश्व में पीएचडी कोर्स करने के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ कॉलेज – Top 5 Best Colleges For PhD in World

पीएचडी कोर्स के लिए दुनिया में टॉप 5 कॉलेज की बात करे तो इसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

क्रम संकॉलेज/विश्वविद्यालयशहर / देश
1.Harvard UniversityCambridge
2.University of PennsylvaniaPhiladelphia
3.Princeton UniversityNew Jersey
4.Columbia UniversityNew York
5.University of TokyoJapan

क्या PhD को बिना NET का Exam दिये भी किया जा सकता है?

जी हां PhD Course को बिना नेट एग्जा़म के भी किया जाना संभव है, नेट एग्जा़म के द्वारा आपको पीएचडी करवाने वाली यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने में आसानी होती है। बिना नेट एग्जाम क्लियर किये भी बहुत सी यूनिवर्सिटी पीएचडी प्रोग्राम चलाती है, उसके लिये अप्लाई कर सकते है।

NET Exam को क्लियर करने के बाद कितने साल तक पीएचडी को शुरू करना अनिवार्य होता है?

नेट एग्जा़म को पास करने के बाद, ऐसा कोई निश्चित समय नहीं है जिसमें आपको पीएचडी शुरू करना जरूरी होता है। हां मगर NET JRF स्कॉलरशिप की Validity निश्चित होती है जिसमें आपको अपना पीएचडी कार्यक्रम शुरू करना आवन्यक होता है।

पीएचडी की प्रक्रिया क्या होती है?

यह Different universities में Different हो सकती हैं मगर सामान्य तरीके से समझने के लिये, कह सकते हैं कि पीएचडी प्रक्रिया शुरू करने के लिये लिखित प्रवेश परीक्षा होती है। पेपर पास करने के बाद आप अपना शोध शुरू कर सकते हैं।

PhD करना कितना ठीक होता है?

PhD प्रोग्राम अपने आप में ही एक विशेष प्रोग्राम है। हां यह थोडी़ जटिल प्रक्रिया होती है । मगर अऔसतन 24 साल के बाद आप यह प्रोग्राम कर सकते है। पीएचडी प्रोग्राम किसी वर्ग विशेष के लिये नहीं बना यदि किसी पास योग्यता है तो वह पीएचडी कर सकता है। इसके लिये कोई न्यूनतम आयु भी नहीं है।

पीएचडी कितने साल का कोर्स है?

PhD degree पूरे 3 साल का होता है मगर लोग अपनी डिग्री 5 वर्ष में भी पूरी करते है।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में आपने जाना डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी कोर्स क्या है और कैसे करे? (What is Doctor of Philosophy in Hindi) इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद भी अगर आपके मन में की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में Phd Kya Hota Hai को लेकर कोई सवाल उठ रहा है तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं। हमारी विशेषज्ञ टीम आपके सभी सवालों का जवाब देगी।

अगर आपको लगता है कि इस लेख में कोई गलती है तो आप नीचे Comment करके हमसे बात कर सकते हैं, हम उसे तुरंत सुधारने की कोशिश करेंगे। अगर आपको हमारे द्वारा Phd Details in Hindi पर दी गई जानकारी पसंद आई है और आपको इस लेख से कुछ नया सीखने को मिलता है, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। आप इस लेख का पोस्ट लिंक ब्राउजर से कॉपी कर सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं।

3.5/5 - (11 votes)
Author Bio

मैं Supporting Ainain ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी साझा करता हूं। ❤️ Contact us via Email - ainain6971@gmail.com

16 thoughts on “पीएचडी क्या होता है? डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी कैसे करें? योग्यता, एडमिशन प्रोसेस, करियर, वेतन, सिलेबस, फीस, एंट्रेंस एग्जाम, कार्यक्षेत्र आदि से जुड़ी पूरी जानकारी हिंदी मे”

  1. पी.एच.डी.course work होने के छं साल बाद फिर पी.एच.. डी हो सकती है ?

    Reply
  2. PhD course से जुड़ी सभी जानकारी अपने अच्छे से बताई है इसके लिए आपको धन्यबाद

    Reply
    • धन्यबाद आपको हमारे द्वारा दिया गया PhD(PhD) क्या है? PhD Course कैसे करें? योग्यताएं,सैलरी,फीस,पाठ्यक्रम,कैरियर और फुल फॉर्म की जानकारी पसंद आई

      Reply

Leave a Comment