बीबीए क्या है? बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स कैसे करें? योग्यता, एडमिशन प्रोसेस, करियर, वेतन, सिलेबस, फीस, एंट्रेंस परीक्षा, कार्यक्षेत्र आदि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी मे

आज हम जानेंगे बीबीए कोर्स क्या है और कैसे करें की पूरी जानकारी BBA Course Details in Hindi के बारे में क्योंकि अगर आपको अकाउंटिंग और उससे जुड़ी सर्विस में इंटरेस्ट है और आप अपना कैरियर बिजनेस, मैनेजमेंट जैसे फील्ड में बनाना चाहते हैं? बीए कोर्स में आप आधुनिक मैनेजमेंट टूल्स और तकनीकों का उपयोग करना सीखते हैं।

बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की मांग बाजार में बहुत है, जिसके कारण कैरियर या नौकरी पाने में कोई समस्या नहीं होती है। आज के इस लेख में जानेंगे कि BBA Course Kya Hota Hai, बीबीए कोर्स के लिए योग्यता, Bachelor of Business Administration Course Kaise Kare, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।

बीबीए क्या है? – What is BBA (Bachelor of Business Administration) Course in Hindi

Contents show
What is BBA Course in Hindi
BBA Course Details in Hindi

BBA यानी Bachelor of Business Administration 12वीं कक्षा के बाद सबसे लोकप्रिय स्नातक (bachelor) डिग्री कार्यक्रमों में से एक है। यह कोर्स 3-4 साल की अवधि का है, जिसमें 6 सेमेस्टर शामिल हैं। इस डिग्री कोर्स में आपको मुख्य रूप से बिजनेस और मैनेजमेंट के बारे में पढ़ाया जाता है।

बीबीए कोर्स को आप फुल-टाइम और कॉरस्पोंडेंस मोड दोनों से बड़े ही आसानी से कर सकते हैं। बीबीए कोर्स करने के बाद आपके सामने रोजगार के द्वार खुल जाते हैं जैसे कि मार्केटिंग, शिक्षा, वित्त, बिक्री और सरकारी नौकरी आदि।

BBA का फुल फॉर्म – BBA Full Form In Hindi

BBA का Full Form Bachelor of Business Administration होता है। हिंदी में BBA का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन होता है।

बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स के लिए योग्यता – Qualification For BBA Course

  • बीबीए कोर्स करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक बोर्ड या विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को कम से कम 50% अंकों के साथ 12 वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • यदि उम्मीदवार बारहवीं कक्षा की परीक्षा के लिए उपस्थित हुआ है और परिणाम की प्रतीक्षा कर रहा है, तो वह BBA के लिए भी आवेदन कर सकता है।
  • general category के लिए आयु सीमा 22 वर्ष और आरक्षित वर्ग के लिए 24 वर्ष है।

बीबीए कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज – Documents required for BBA Course in Hindi

नीचे हमने बीबीए कोर्स करने में उपयोगी कुछ दस्तावेजों की सूची दी है।

  • कक्षा 10वीं/12वीं की मार्कशीट।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • डोमिसाइल प्रमाण पत्र (गैर कर्नाटक)
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट (विदेशी उम्मीदवार)
  • पहचान प्रमाण।
  • स्थानांतरण प्रमाणपत्र।

बीबीए में प्रवेश कैसे प्राप्त करें – How to Get Admission in BBA Course

यदि आप ऊपर उल्लिखित योग्यता में पूर्ण हैं, तो आप BBA Course मे प्रवेश ले सकते हैं। आमतौर पर Bachelor of Business Administration के कोर्स में एडमिशन के लिए, 12 वीं कक्षा के अंकों के आधार पर एक मेरिट सूची बनाई जाती है और फिर छात्र को admission दिया जाता है। लेकिन कुछ कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रवेश पाने के लिए अपनी entrance exam लेते हैं। यदि आप उस entrance exam को पास करते हैं तो मेरिट लिस्ट बनाई जाती है और उसी के आधार पर admission दिया जाता है।

ये भी पढ़ें : MPT (Master of Physiotherapy) Course Details in Hindi

बीबीए के लिए प्रवेश परीक्षा – Entrance Exam for Bachelor of Business Administration (BBA) Course in Hindi

जैसा कि मैंने ऊपर बताया, BBA course में प्रवेश के लिए, कुछ कॉलेज और कुछ विश्वविद्यालय entrance exam आयोजित करते हैं, उसके बाद ही आप उस कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं। उस प्रवेश परीक्षा के नाम नीचे दिए गए हैं:

  • NPAT
  • UGAT
  • IPMAT
  • AUMAT
  • FEAT
  • BHU UET
  • CET BBA
  • SET
  • NPAT BBA
  • AIMA UGAT
  • DU JAT

बीबीए पाठ्यक्रम के विषय – BBA Course Subjects

इन सभी बीबीए विषयों को दो सेमेस्टर में विभाजित किया गया है। और यह BBA Course जो इसके अंतर्गत आता है, नीचे सूचीबद्ध है

  • सॉफ्ट स्किल्स
  • पर्सनालिटी डेवलपमेंट
  • राइटिंग स्किल
  • शिष्टाचार
  • कंसल्टिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल
  • कन्वेंशनल स्किल
  • कॉन्फ्लिक्ट रिजॉल्यूशन एंड कम्युनिकेशन स्किल
  • राजी करने वाला स्किल
  • सेलिंग
  • सेलिंग पर्सन डेवलपमेंट

बीबीए कोर्स की फीस – BBA Course Fees

BBA यानि Bachelor of Business Administration Course के लिए average fees ₹1,00,000 लाख से ₹2,50,000 लाख रुपये प्रति वर्ष है। इस कोर्स की फीस विभिन्न कॉलेजों / विश्वविद्यालयों के साथ अलग हो सकती है। किसी भी सरकारी College की तुलना मे प्राइवेट कॉलेज का फीस ज्यादा होता है। इसलिए सरकारी कॉलेज में दाखिला लेने की कोशिश करें। आप बीबीए कोर्स Full-Time और Part Time दोनों तरीकों से कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : M.Phil (Master of Philosophy) Course in Hindi

BBA (Bachelor of Business Administration) Course के Specializations

नीचे हमने कुछ BBA course की specialization’s के बारे में बताया है, जिन्हें आप BBA course करते समय अपने अनुसार विषयों का चयन करके अध्ययन कर सकते हैं।

  • बीबीए इन लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन
  • बीबीए इन फाइनेंस
  • प्रोफेशनल
  • फैमिली बिजनेस मैनेजमेंट
  • बीबीए इन बैंकिंग और बीमा
  • बीबीए इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
  • बीबीए इन ह्यूमन रिसोर्स
  • बीबीए इन मार्केटिंग
  • बीबीए इन कम्युनिकेशन एंड मीडिया मैनेजमेंट
  • बीबीए इन फॉरेन ट्रेड
  • बीबीए इन हॉस्पिटैलिटी एंड होटल मैनेजमेंट
  • बीबीए इन हॉस्पिटैलिटी एंड हेल्थकेयर मैनेजमेंट
  • बीबीए इन टूरिज्म मैनेजमेंट
  • बीबीए इन रिस्क मैनेजमेंट
  • बीबीए इन फाइनेंसियल मार्केट्स
  • बीबीए इन इवेंट मैनेजमेंट

बीबीए कोर्स के फायदे – Advantages or Benefits of BBA Degree

नीचे हम आपको बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स करने के फायदों के बारे में बता रहे हैं।

  • BBA Course करने के बाद आपके पास Job के variants बहुत सारे होते है, जैसे की Sales Manager, Tax Manager, Management Consultant, Accountant, Business development manager, Business process analyst आदि
  • आप अपना खुद का बिजनेस खोल सकते हैं।
  • बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की मांग वाले बाजार में बहुत कुछ है, जिसके कारण करियर या नौकरी में कोई समस्या नहीं होती है।
  • बीबीए कोर्स में आप modern management tools और techniques का उपयोग करना सीखते हैं।
  • बीबीए कोर्स करने के बाद आपका वेतन भी बहुत अधिक होता है।
  • बीबीए कोर्स करने के बाद आपकी नेटवर्किंग स्किल भी बेहतर हो जाती है।
  • BBA Course करने के बाद अगर आप MBA कर लेते है, तो आपका वेतन पैकेज BBA के मुकाबले जादा मिलता है|
  • आप सरकारी क्षेत्र और आईटी क्षेत्र में भी जॉब कर सकते है।
  • इस कोर्स से आपको बहुत सारे कॉर्पोरेट गतिविधियाँ सीखने को मिलती है।

बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स के बाद वेतन – Salary after (Bachelor of Business Administration) BBA Course in Hindi

BBA Course करने के बाद Average Salary ₹3,00,000 से 7,00,000 प्रति वर्ष होता है। यदि आप Financial Analyst का नौकरी करते हैं, तो आपका वेतन ₹3,35,000 प्रति वर्ष होगी। यदि आप एक Human Resource (HR) Manager का नौकरी करते हैं, तो आपका Salary प्रति वर्ष ₹5,95,000 रुपये होगा। अगर आप Operations Manager का नौकरी करते हैं, तो आपका वेतन प्रति वर्ष ₹7,00,000 रुपये होगा।

ये भी पढ़ें : B.Pharma (Bachelor of Pharmacy) Course in Hindi

बीबीए कोर्स के लिए आवश्यक कौशल – Skills Required for BBA Course in Hindi

  • आपमें नेतृत्व करने की क्षमता होनी चाहिए, क्योंकि कभी-कभी आपको एक समूह में काम करना पड़ता है और ऐसी स्थिति में आपको समूह को संभालना आना चाहिए।
  • आपको बेसिक अकाउंटिंग की जानकारी होनी चाहिए।
  • महत्वपूर्ण सोच कौशल विकसित करें।
  • आपके पास दूसरों की तुलना में सोचने और समझने की क्षमता अधिक होनी चाहिए।
  • management studies के लिए foundational subjects का ज्ञान होना आवश्यक है।
  • किसी भी चीज को आसान भाषा में समझना चाहिए।
  • जब आप लोगों से कुछ कहते हैं, तो आपकी भाषा प्रभावी होनी चाहिए।

बीबीए कोर्स के सिलेबस – BBA (Bachelor of Business Administration) Course Syllabus

BBA Course के सिलेबस की जानकारी नीचे दी गई है।

BBA Syllabus (Semester I) – Computer Applications, Financial Accounting, Human Resource Management I, Principles Of Management I, Quantitative Methods I

BBA Syllabus (Semester II) – Business Law I, Effective Communication I, Management Accounting I, Managerial Economics I, Principles of Management II,

BBA Syllabus (Semester III) – Business Environment, Business Law II, Family Business Management, Management Accounting II, Project Work

BBA Syllabus (Semester IV) – Effective Communication II, Financial Management I, Human Resource Management II, Managerial Economics II, Quantitative Methods in Business II

BBA Syllabus (Semester V) – Direct Taxes, Indirect Taxes, Marketing Management, Operations Management, Research Methodology in Management,

BBA Syllabus (Semester VI) – Environment Management, Export/Import Management, International Marketing, Project Management, Public Relations Management

बीबीए कोर्स के बाद आगे की पढ़ाई – Further Studies After BBA Course in Hindi

यदि छात्र ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है, तो वह अपना करियर आसानी से बना सकता है, लेकिन फिर भी बीबीए के बाद उच्च अध्ययन करना चाहता है तो, बीबीए कोर्स करने के बाद MBA, PGDM या अन्य कोई पढ़ाई कर सकता है।

ये भी पढ़ें : B.Pharma (Bachelor of Pharmacy) Course in Hindi

भारत में बीबीए कोर्स करने के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ कॉलेज – Top 5 Best Colleges For BBA Course in India

निम्नलिखित कुछ कॉलेज हैं, जो आपको भारत में बीबीए कोर्स करने में मदद करेंगे।

क्रम संकॉलेज/विश्वविद्यालयशहर / भारत
1.Indian Institute of Management (IIM)Indore
2.Shaheed Sukhdev College of Business Studies, Delhi UniversityDelhi
3.Deen Dayal Upadhyay College, Delhi UniversityDelhi
4.HR College of Commerce and Economics, Mumbai UniversityMumbai
5.Jai Hind College, Mumbai UniversityMumbai

विश्व में बीबीए कोर्स करने के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ कॉलेज – Top 5 Best Colleges For BBA Course in World

निम्नलिखित कुछ कॉलेज हैं, जो आपको विश्व में बीबीए कोर्स करने में मदद करेंगे।

क्रम संकॉलेज/विश्वविद्यालयशहर / भारत
1.London Business SchoolUnited Kingdom
2.Harvard UniversityCambridge
3.INSEADFrance
4.Stanford UniversityCalifornia
5.University of PennsylvaniaUnited States

बीबीए के बाद नौकरी और कैरियर का अवसर – Career and Job Opportunities After BBA Course

बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स के बाद नौकरी के बहुत से अवसर हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी और निजी क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। आप भारत में बीबीए के इन क्षेत्रों में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं जैसे:- Banks, Financial Services and Insurance (BFSI) Sector, Finance and Accounting, Human Resource Management, Tourism Management, Supply Chain Management, Business Consultancy, Investment Banking, E-Commerce, Information Technology (IT), Government Jobs. आदि।

ये भी पढ़ें : B.Ed (Bachelor of Education) Course in Hindi

नीचे हमने आपको एक जॉब प्रोफ़ाइल लिस्ट दी है जिसके लिए आप जॉब अप्लाई कर सकते है।

  • फाइनेंसियल एनालिस्ट
  • प्रोजेक्ट मेनेजर (IT)
  • डाटा एनालिस्ट
  • ह्यूमन रिसोर्स मेनेजर
  • ऑपरेशन टीम लीडर
  • एसएपी कंसलटेंट
  • बिज़नेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव

बीबीए कोर्स की अवधि – Duration of BBA Course

बीबीए कोर्स की अवधि कई कारकों के आधार पर अलग-अलग हो सकती है, जैसे कि आप किस देश में पढ़ रहे हैं, आपका कॉलेज bba कोर्स कैसे कराता है, और आपके कॉलेज का पढ़ाने का तरीका फुल टाइम है या पार्ट टाइम। सामान्य तौर पर, एक फुल टाइम BBA course 3 से 4 साल तक का होता है, प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष को दो सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है। अगर छात्र पार्ट टाइम बीबीए कोर्स कर रहा है तो इसमें ज्यादा समय लग सकता है।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में आपने जाना बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स क्या है और कैसे करे? (What is Bachelor of Business Administration in Hindi) इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद भी अगर आपके मन में की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में BBA Course Kya Hota Hai को लेकर कोई सवाल उठ रहा है तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं। हमारी विशेषज्ञ टीम आपके सभी सवालों का जवाब देगी।

अगर आपको लगता है कि इस लेख में कोई गलती है तो आप नीचे Comment करके हमसे बात कर सकते हैं, हम उसे तुरंत सुधारने की कोशिश करेंगे। अगर आपको हमारे द्वारा BBA Course Details in Hindi पर दी गई जानकारी पसंद आई है और आपको इस लेख से कुछ नया सीखने को मिलता है, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। आप इस लेख का पोस्ट लिंक ब्राउजर से कॉपी कर सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं।

5/5 - (1 vote)
Photo of author
Author
Ainain
मैं supportingainain ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी साझा करता हूं। ❤️ Contact us via Email - ainain6971@gmail.com

10 thoughts on “बीबीए क्या है? बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स कैसे करें? योग्यता, एडमिशन प्रोसेस, करियर, वेतन, सिलेबस, फीस, एंट्रेंस परीक्षा, कार्यक्षेत्र आदि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी मे”

  1. मैंने आपके बहुत सारे आर्टिकल पढ़े है, आप बहुत ही सटीक जानकारी देते है। ये बहुत ही अच्छी जानकारी है। इसको पढ़ कर मुझे इससे जुडी सारि चीज़े पता चल गयी। Thanks sir

    Reply
  2. Bahut hi achhi jankari aapne bistar se samjhaya hai. Aapko bahut dhanyawad itni achchi jankari sajha karne ke liye.

    Reply
  3. इस आर्टिकल में बहुत आसान तरीके से समझाया गया है। बहुत ही helpfull आर्टिकल है और बहुत अच्छी जानकारी मिली है।
    Good keep it up Thanks

    Reply
  4. मैंने आपके बहुत सारे आर्टिकल पढ़े है, आप बहुत ही सटीक जानकारी देते है। ये बहुत ही अच्छी जानकारी है। इसको पढ़ कर मुझे इससे जुडी सारि चीज़े पता चल गयी।

    Reply

Leave a Comment