बी.आर्क क्या होता है? बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स कैसे करें? योग्यता, एडमिशन प्रोसेस, करियर, वेतन, सिलेबस, फीस, एंट्रेंस परीक्षा, कार्यक्षेत्र आदि से जुड़ी पूरी जानकारी हिंदी मे

आज हम जानेंगे बीआर्क कोर्स क्या है और कैसे करें की पूरी जानकारी B.Arch Course Details in Hindi के बारे में क्यों की भारत एक विकासशील देश है इसलिए यहाँ पर कंस्ट्रक्शन (अर्थात निर्माण) का कार्य बड़ी ही तेज गति से चल रहा है। निर्माण कार्य में आप रोजाना देख सकते हैं कि नई बिल्डिंग्स, नए मॉल, नए रेस्टोरेंट, नए भवन, नए व्यवसायिक केंद्र इत्यादि बड़ी ही तेजी से बन रहे हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन बड़े-बड़े रेस्टोरेंट या मॉल की जो सरंचना बनाई गई है।

यह किसने बनाई होगी। क्यों और कैसे हर एक चीज अपनी जगह पर उचित तरीके से सेट है। भारत में कंस्ट्रक्शन, बिल्डिंग डिज़ाइन, जैसी फील्ड में एक प्रोफेशनल लोगो की बहुत ज्यादा डिमांड है। यदि इस फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहता है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है। आज के इस लेख में जानेंगे कि B.Arch Course Kya Hota Hai, बीआर्क कोर्स के लिए योग्यता, Bachelor Of Architecture Course Kaise Kare, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।

बीआर्क क्या होता है? – What is B.Arch (Bachelor Of Architecture) Course in Hindi

Contents show
What is B.Arch Course in Hindi

B.Arch यानि Bachelor Of Architecture एक 5 साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स है। जिसके तहत आपको 10 सेमेस्टर की पढ़ाई होती है, जिसमे आपको थियरी और प्रैक्टिकल पढ़ाई जाती है।  इस कोर्स को करने से आप एक Professional Architect बनते है। जिससे आप कंस्ट्रक्शन के फील्ड में अपना कैरियर बना सकते है। इस कोर्स में आपको बिल्डिंग, बिल्डिंग की डिजाइन करना, ब्लूप्रिंट तैयार करना जैसी चीजे सिखाया जाता है।

B.Arch का फुल फॉर्म – B.Arch Full Form in Hindi

B.Arch Full Form : Bachelor Of Architecture होता है। हिंदी में B.Arch का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर होता है।

बीआर्क कोर्स के लिए पात्रता – Eligibility/Qualification For BArch Course

बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स में प्रवेश लेने के लिए इनकी पात्रता को पूरा करना जरूरी है। जिनकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

  • बी.आर्क में प्रवेश लेने के लिए आपके पास 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स सब्जेक्ट होने चाहिए।
  • 12 वीं कक्षा में आपको कम से कम 50% मार्क्स के साथ पास होना भी जरूरी है।
  • यदि आप ओबीसी या दूसरी कैटेगरी के तहत आते हैं तो आपको 5% की छूट मिलती है।
  • इसके अलावा 12 वीं पास नहीं करना चाहते है तो आपको 10 वीं के बाद डिप्लोमा किया होना चाहिए
  • Architecture की Entrance exam कों करे।

बीआर्क के लिए प्रवेश प्रक्रिया – How to Get Admission in B.Arch Course

आप बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर में उपर बताई सभी योग्यताओं को पूरा करते हैं, जिसके बाद आप सीधे यूनिवर्सिटी और कॉलेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। 12वीं क्लास पास करने के बाद आपको नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर यानी NATA एग्जाम पास करना होता है जो COA यानी काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर द्वारा आयोजित किया जाता है।

इसके अलावा कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी अपना एंट्रेंस एग्जाम लेते हैं, जो आपको देना होता है। प्रवेश परीक्षा देने के बाद सभी छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिसमें से छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया जाता है और इन सभी छात्रों को उनके प्रदर्शन के आधार पर एडमिशन दिया जाता है।

बीआर्क कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज – Documents Required for BArch Course

नीचे हमने आपको बीआर्क कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची दी है जो आपकी मदद करेंगे।

  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट।
  • डोमिसाइल सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
  • कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया विकलांगता प्रमाण पत्र।
  • फोटो पहचान पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, आधार कार्ड, आदि।
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि।
  • NATA 2023 या JEE मेन पेपर 2 स्कोरकार्ड।
  • स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो)।
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।

ये भी पढ़ें : B.Pharma (Bachelor of Pharmacy) Course Information in Hindi

बीआर्क कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा – Entrance Exams for BArch Course

बीआर्क में एडमिशन के लिए, उम्मीदवार को कुछ एंट्रेंस एग्जाम देने देने होते हैं जैसे –:

  • NATA
  • JEE-Main
  • HITSEEE
  • CEED
  • GAT
  • AMU B.Arch
  • BSAUEEE
  • JEE-Advanced
  • KIITEE

बीआर्क कोर्स की अवधि – Course Duration of BArch Course

भारत में बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch) कोर्स की अवधि आमतौर पर पांच साल होती है। इसमें lassroom instruction और practical training दोनों का शामिल है, जैसे इंटर्नशिप और ऑन-साइट विज़िट। हालाँकि, आपके इंस्टीट्यूट के आधार पर बीआर्क कोर्स की अवधि भिन्न हो सकती है।

बी.आर्क कोर्स की फीस – BArch Course Fees

बीआर्क कोर्स की औसत फीस 3 से 6 लाख तक होती है। लेकिन याद रहे अलग-अलग कॉलेज और यूनिवर्सिटी की फीस अलग-अलग होती है। यह आपके कॉलेज पर निर्भर करता है की आप किस कॉलेज में एडमिशन ले रहे है। सरकारी कॉलेजों में फीस कम होती है जबकि निजी कॉलेजों में ज्यादा फीस होती है।

ये भी पढ़ें : B.SC Nursing Course Details in Hindi

बीआर्क कोर्स के लाभ – Advantages/Benefits of BArch Course

हमने बीआर्क कोर्स के कुछ फायदों का उल्लेख नीचे किया है।

  • आकर्षक और अद्वितीय होने के अलावा, वास्तुकला में डिग्री प्राप्त करने के लिए बहुत सारी रचनात्मकता और अवधारणाओं के सावधानीपूर्वक निष्पादन की आवश्यकता होती है।
  • इस उद्योग में सफलता के लिए लगातार बदलती तकनीकों और प्रथाओं के साथ बने रहना महत्वपूर्ण है। इसलिए, आर्किटेक्ट्स का कार्य जीवन लगातार विकसित हो रहा है।
  • रोजगार और करियर में उन्नति के अवसर भरपूर हैं। अनुभव प्राप्त करने के लिए बी.आर्क के छात्र किसी भी प्रतिष्ठित कंपनी में इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बीआर्क कोर्स में विशेषज्ञता – Specialization in BArch Course

हमने बीआर्क कोर्स के कुछ स्पेशलाइजेशन नीचे बताया गया है।

  • बिल्डिंग इंफॉर्मेशन मॉडलिंग
  • बिल्डिंग टेक्नोलॉजी
  • आर्किटेक्चरल डिजाइन
  • हाउसिंग
  • आर्ट एंड डिज़ाइन
  • इंजीनियरिंग
  • कम्युनिटी डिजाइन
  • कंप्यूटर एडेड डिजाइन

भारत में बीआर्क कोर्स करने के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ कॉलेज – Top 5 Best Colleges For BArch Course in India

बीआर्क कोर्स के लिए इंडिया में टॉप 5 कॉलेज की बात करे तो इसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

क्रम संकॉलेज/विश्वविद्यालयशहर / भारत
1.IIT KharagpurKharagpur
2.IIT RoorkeeRoorkee
3.NIT CalicutCalicut
4.SPA DelhiNew Delhi
5.SPA BhopalBhopal

विश्व में बीआर्क कोर्स करने के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ कॉलेज – Top 5 Best Colleges For BArch Course in World

बीआर्क कोर्स के लिए दुनिया में टॉप 5 कॉलेज की बात करे तो इसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

क्रम संकॉलेज/विश्वविद्यालयशहर / देश
1.Massachusetts Institute of TechnologyUnited States
2.Delft University of TechnologyNetherlands
3.UCL – London’s Global UniversityUnited Kingdom
4.ETH ZurichSwitzerland
5.Harvard UniversityCambridge

बीआर्क के बाद पढ़ाई के विकल्प – Further Studies After BArch Course

बेचलर डिग्री के बाद आज ज्यादातर स्टूडेंट आगे पढ़ाई करना चाहते हैं। B.Arch Course के बाद आप मास्टर डिग्री के लिए आगे पढ़ाई कर सकते है जैसे मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर, मास्टर ऑफ प्लैनिंग, मास्टर ऑफ डिजाइन और मास्टर ऑफ बिल्डिंग इंजिनियरिंग जैसे मास्टर डिग्री की पढ़ाई के लिए आगे जा सकते है। इसके अलावा एमबीए और दूसरे सर्टिफाइड कोर्स के लिए भी आगे जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें : M.Phil (Master of Philosophy) Course Information in Hindi

बी.आर्क के बाद कैरियर विकल्प – Career and Job Opportunities after B.Arch Course

बेचलर ऑफ आर्किटेक्चर एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है। आर्किटेक्चर एक बड़ा सा फील्ड है जिसमे आपकी ग्रोथ आपकी स्किल्स पर आधारित है। आप इस फील्ड में जितने नए नए आइडियास के साथ काम करेगे उतना आपके लिए कैरियर बेहतर होता जायेगा। बेचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स की माग ज्यादा है जिसके कारण आप गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर में जॉब हासिल कर सकते है।

ये भी पढ़ें : MPT (Master of Physiotherapy) Course Information in Hindi

एक आर्किटेक्चर का काम नई डिजाइन बनाना, कंस्ट्रक्शन, प्लैनिंग करना, प्रोजेक्ट को फाइनल टच देना जैसे काम करना होता है। ऐसे में ज्यादातर स्टूडेंट एक आर्किटेक्चर की जॉब के लिए जाते है। लेकिन इसके अलावा आप एक सिविल इंजिनियर, स्ट्रक्चरल इंजिनियर, डिजाइन आर्कटिक, प्रोजेक्ट आर्कटिक और इंटरियार डिजाइनर की पोस्ट पर अपना अच्छा कैरियर बना सकते है।

बीआर्क के बाद वेतन – Salary after B.Arch Course

सबसे ज्यादा स्टूडेंट के मन में यही सवाल आता है कि BArch Course करने के बाद उन्हें कितनी Salary मिलेगी। एक फ्रेशर के तौर पर एक B.Arch Student को 4 से 5 लाख सालाना सैलरी मिलती है। यह सैलरी फिक्स नहीं है, जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा वैसे आपको सैलरी भी बढ़ती जाएगी। यह सैलरी आपके जॉब पोस्ट, आपके अनुभव और आपकी स्किल्स के उपर आधारित है।

बी.आर्क कोर्स के लिए विषय – Subjects for B.Arch Course

बी.आर्क कोर्स के लिए विषय नीचे दिया गया हैं।

  • हिस्ट्री ऑफ़ आर्किटेक्चर
  • टाइप्स ऑफ स्ट्रक्चर
  • डिजाइन एप्लीकेशन
  • बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन
  • बिल्डिंग साइंस एंड सर्विसेज
  • आर्किटेक्चरल डिजाइन स्टूडियो
  • कंप्यूटर एंड सॉफ्टवेयर लैब
  • इंटीरियर आर्किटेक्चर एंड स्पेस प्रोग्रामिंग
  • वर्कशॉप प्रैक्टिस

बीआर्क कोर्स के लिए पाठ्यक्रम – Syllabus for B.Arch Course

First Year Syllabus

SEMESTER ISEMESTER II
Architectural Design IArchitectural Design II
Visual Arts and Basic Design IVisual Arts and Basic Design II
Computer Applications IComputer Applications II
Building Construction IBuilding Construction II
Theory of Structures ITheory of Structures II
Environmental StudiesClimate-responsive Design
Model making and WorkshopSurveying and Leveling
Human Settl. & Vernacular Arch.History of Architecture I
Professional Communications ISociology and Culture
Professional Communications II

Second Year Syllabus

SEMESTER IIISEMESTER IV
Architectural Design IIIArchitectural Design IV
Visual Arts and Basic Design IIIVisual Arts and Basic Design IV
Computer Applications IIIComputer Applications IV
Building and Construction IIIBuilding and Construction IV
Theory of Structures IIITheory of Structures IV
Water, Waste, and SanitationElectrification, Lighting & Acoustics
Site Planning and Landscape StudiesSolar Active and Passive Systems
History of Architecture IIHistory of Architecture III
Art and Architectural Appreciation IArt and Architectural Appreciation II
Research Elective IResearch Elective II

Third Year Syllabus

SEMESTER VSEMESTER VI
Architectural Design VArchitectural Design VI
Building Construction VBuilding Construction VI
Theory of Structures VTheory of Structure & Design II
HVAC. Mech. Mobility & Fire SafetyGreen Systems Integration
Energy System & RenewablesSustainable Urban Habitats
History of Architecture IVSpecifications & Contracts
Design Methodology IIContemporary Architecture
Art and Architectural Appreciation IIIArchitectural Theories
Arch. Research- Elective IIIArt & Architectural Appreciation IV
Arch. Research- Elective IV

Forth Year Syllabus

SEMESTER VIISEMESTER VIII
Architectural Design VIIPractical Training
Working Drawings
Project Management
Architectural Appreciation IV
Arch. Research Seminar
Arch. Research- Elective V
Arch. Research- Elective V

Fifth Year Syllabus

SEMESTER IXSEMESTER X
Architectural Design IXArchitectural Design Thesis
Professional PracticeThesis Design Research
Urban Design StudiesProfessional Practice
Arch. Research Dissertation/ Art Thesis
Arch. Research- Elective VII
Arch. Research- Elective VIII
  1. बीआर्क कोर्स कब कर सकते हैं

    इस कोर्स को आप 12वी साइंस के बाद कर सकते हैं। यदि आपने 12वी नहीं कि है तो आप 10वी के बाद 3 साल का डिप्लोमा कोर्स करके इस कोर्स को कर सकते हैं।

  2. बीआर्क में कौन सी एंट्रेंस एग्जाम देना जरूरी है।

    इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आपको NATA की एंट्रेंस टेस्ट देना जरूरी है।

  3. बीआर्क कोर्स के बाद शुरुआती वेतन कितना मिलता है?

    बेचलर ऑफ आर्कटिक के बाद आपकी शुरुआती सैलरी 2 से 3 लाख सालाना होती है।

  4. क्या बेचलर ऑफ आर्किटेक के बाद आगे पढ़ाई कर सकते है?

    जी हां, इस कोर्स को करने के बाद भी आप आगे मास्टर डिग्री, एमबीए या फिर दूसरे प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई कर सकते है।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में आपने जाना बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स क्या है और कैसे करे? (What is Bachelor Of Architecture in Hindi) इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद भी अगर आपके मन में की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में B.Arch Course Kya Hota Hai को लेकर कोई सवाल उठ रहा है तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं। हमारी विशेषज्ञ टीम आपके सभी सवालों का जवाब देगी।

अगर आपको लगता है कि इस लेख में कोई गलती है तो आप नीचे Comment करके हमसे बात कर सकते हैं, हम उसे तुरंत सुधारने की कोशिश करेंगे। अगर आपको हमारे द्वारा BArch Course Details in Hindi पर दी गई जानकारी पसंद आई है और आपको इस लेख से कुछ नया सीखने को मिलता है, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। आप इस लेख का पोस्ट लिंक ब्राउजर से कॉपी कर सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं।

4.1/5 - (17 votes)
Author Bio

मैं Supporting Ainain ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी साझा करता हूं। ❤️ Contact us via Email - ainain6971@gmail.com

8 thoughts on “बी.आर्क क्या होता है? बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स कैसे करें? योग्यता, एडमिशन प्रोसेस, करियर, वेतन, सिलेबस, फीस, एंट्रेंस परीक्षा, कार्यक्षेत्र आदि से जुड़ी पूरी जानकारी हिंदी मे”

  1. Mere 12th class me 67.4% aaye hai .to kya maiy b arch ke liye aligibal hu ki nahi .please help me……

    Reply
    • Bachelor architecture karne ke bad ham koi wi master degree kar sakte he vo hame collage ja University me hi mile gi and nata ka exam aiske pehle Dena hoga

      Reply
    • Sharda University (SU), Greater Noida.
      Amity University, Noida.
      Ishan Institute of Architecture & Planning, Greater Noida.
      Noida International University (NIU), Noida.
      Zakir Husain College of Engineering & Technology, Aligarh.
      Teerthanker Mahaveer University – TMU, Moradabad

      Reply

Leave a Comment