एटीएम से पैसे निकालते समय बिजली चली गयी तो करे ये काम

आज इस लेख में हम जानेंगे कि यदि एटीएम से पैसे निकालते समय बिजली चली जाये तो क्या करें या फिर किसी कारन वश बैंक खाता से पैसे कटने पर क्या करें? अगर ऐसा आपके साथ होजये तो ऐसे में आप application लिख सकते है। अगर आपको नहीं पता की बैंक या atm से पैसा कट जाने पर बैंक को application कैसे लिखे जाते है तो, मै आज हमको यहाँ पर Bank/ATM se paisa cut jane par application kaise likhe सिखाऊंगा।

उधारण – मन लो आप एटीएम से cash निकाल रहे हो और अचानक सा उसी समय एटीएम का लाइट गायब हो जाये और ATM Machine बंद हो जये और आपके खाते से पैसे काटे जाते हैं, लेकिन Light Cut होजाने के कारण आपको पैसे नहीं मिले तो, आप क्या करने?

एटीएम से पैसे निकालते समय बिजली चली गयी – एप्लीकेशन – Electricity went out while withdrawing money from ATM – Application in Hindi

एटीएम से पैसे निकालते समय बिजली चली जाये तो क्या करेंएटीएम से पैसे निकालते समय बिजली चली जाये तो क्या करेंएटीएम से पैसे निकालते समय बिजली चली जाये तो क्या करें
एटीएम से पैसे निकालते समय बिजली चली जाये तो क्या करें?

बैंक/एटीएम से पैसा कट जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे? – How to write application when money is deducted from bank / ATM in Hindi

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता)
          विषय – ATM  transaction सफल होने के बावजूद पैसे नहीं मिला
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। जब मैं atm मशीन से पैसे निकाल रहा था तभी atm की लाइट चली गयी और मुझे मेरा पैसा प्राप्त नहीं हुआ। यह राशि ( कितना पैसा निकाल रहे थे वह लिखे ) थी और समय (time दे ) था । इन रुपयों की मुझे बोहोत जरूरत है।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे पैसों को मुझे देने में कृपया  करें।  इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी

नाम – (अपना नाम लिखे )
A/C No. – (अकाउंट नंबर लिखे )
मोबाइल नंबर – …………………
दिनांक – …………………
(Sign करें)

ध्यान दे : अगर बैंक से पैसा कटने का कोई और वजह हो जैसे-

  • ATM Machine ख़राब होजाना
  • Atm से paisa निकालते समय बिजली चला जाना
  • ATM से पैसा निकालते वक्त पैसा atm मशीन में फस जाना, आदि….

तो, ऐसे में आप ऊपर बताये गए प्रकिर्या और application लिख सकते है बस थोड़ा थोड़ा सा बदलाब करना होगा

एटीएम से ट्रांजेक्शन करते वक्त पैसा बैंक अकाउंट से कट जाये और आपको पैसा ना मिले तो ऐसे में क्या करें?

  • अगर आप कभी ऐसे सिचुएशन में पड़े तो, सबसे पहले आप अपने बैंक के ब्रांच में जा कर सिकायत करें
  • अगर आपके बैंक की साखा आपके घर से दूर है तो, अपने बैंक के Toll Free Number पर कॉल का अपनी सिकायत दर्ज करा सकते है
  • आप बैंक को ऊपर बताये गए एप्लीकेशन भी अपने बैंक के सखा में दे सकते है

इसे भी पढ़े :-

निष्कर्ष

आज मैंने आपको बताया की अगर बैंक से पैसे काटे गए लेकिन लेन-देन विफल रहा तो क्या करें? (money deducted from bank but transaction failed) उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आएगी

अगर अभी भी आपको एटीएम से पैसे निकालते समय बिजली चली जाये तो क्या करें से जुड़ी जानकारी लेनी हो तो comment box में comment कर पुच सकते है

5/5 - (1 vote)
Author Bio

मैं Supporting Ainain ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी साझा करता हूं। ❤️ Contact us via Email - ainain6971@gmail.com

7 thoughts on “एटीएम से पैसे निकालते समय बिजली चली गयी तो करे ये काम”

  1. Sir brkgb ka complaint number konsa h jo atm ke uper costumer care ka no. Likha hota h veh milta hi nahi h
    Please sir help me

    Reply
  2. Sir .Merea icic bank k Atm card hain maine union bank K atm machine Se paisa nikate tim Paisa fash Gya..aur account se paisa kat gya..Lakain paisa ni nikal ..application kase likhu..muje application union bank m dena huga ya icic

    Reply
  3. Name LAXMAN Account number is 35489637**7 Mobile number 77460**077
    महाशय, सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ । मेरा पुराना ATM कार्ड बंद/ख़राब/अवधि समाप्त हो गया है इसीलिए मुझे अपना atm कार्ड फिर से चालू कराना है। जो की Master Card /Visa /Rupay (अपने अनुसार चुने ) कार्ड होनी चाहिए।

    Reply
  4. ATM Renewal Karne Ke Liye Application
    महाशय, सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ । मेरा पुराना ATM कार्ड बंद/ख़राब/अवधि समाप्त हो गया है इसीलिए मुझे अपना atm कार्ड फिर से चालू कराना है। जो की Master Card /Visa /Rupay (अपने अनुसार चुने ) कार्ड होनी चाहिए।

    Reply
  5. Atm se paisa nikalte samay light chala gaya aur balance cut gaya .mane customer care me phone kar ke complaint kar diya hu kab tak paisa milega please help sir.

    Reply
  6. sir,atm se paisa nikalte samay light cut gaya aur balance bhi cut gaya .mera paisa kab tak milega maine customer care me complaint bhi kar diya hu.please help me sir.

    Reply

Leave a Comment