आज हम जानेंगे Fastag Recharge Kaise Kare की पूरी जानकारी के बारे में क्यों की याद करिए वह दौर जब आप अपनी गाड़ी से कहीं पर घूमने के लिए जाते थे और जब रास्ते में टोल नाका आता था, तब वहां पर टोल चुकाने के लिए आपको गाड़ियों की लंबी लंबी लाइनों में खड़ा रहना पड़ता था, जिसके कारण आप के समय की भी बर्बादी होती थी, साथ ही आपकी गाड़ी में मौजूद पेट्रोल और डीजल की भी बर्बादी होती थी।
इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाने का काम फास्टैग की सर्विस ने किया है। जिस किसी भी गाड़ी पर फास्टैग लगा हुआ होता है उस गाड़ी को अब लंबी लाइनों में टोल टैक्स पर नहीं खड़ा होना होता है, उन्हें बस अपनी गाड़ी को फास्टैग वाली लाइन में लेकर के जाना होता है। ऐसा करने पर 10 से 12 सेकेंड के अंदर ही फास्टैग की वजह से वह टोल पार कर लेते हैं।
फास्टैग रिचार्ज कैसे करें? – How to Recharge FASTag Online?
फास्टैग प्राप्त करने के लिए आपको थोड़ी सी आवश्यक प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है। इंडिया में एचडीएफसी बैंक, आईडीएफसी बैंक, ब्लैकबक जैसी फास्टैग देने वाली कंपनियां है। इसके अलावा भी अन्य कई बैंकों ने अपने खुद के फास्टैग भी लॉन्च किए हैं। यहां तक कि आप पेटीएम का फास्टैग भी अपनी गाड़ियों पर लगा सकते हैं।
बता दें कि फास्टैग के अंदर आपको बैलेंस डालना होता है जो टोल कटने पर ऑटोमेटिक कम होता रहता है। इस प्रकार जब कभी भी आपको यह लगे कि आपके फास्टैग में बैलेंस कम है तो आपको उसे रिचार्ज कर लेना चाहिए। नीचे हम आपको विविध फास्टैग को रिचार्ज करने की विधि बता रहे हैं।
एसबीआई फास्टैग रिचार्ज कैसे करें? – Steps to Recharge SBI Fastag
1: नीचे हमने आपको जो लिंक दिया है, उस पर क्लिक करके एसबीआई फास्टैग की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएं।
2: वेबसाइट पर पहुंचने के बाद तय जगह में अपने फोन नंबर और पासवर्ड को डालकर के लॉगिन कर ले।
3: लोगिन हो जाने के बाद आपको ऊपर जो MENU की बटन दिखाई दे रही है उसे क्लिक करना है और उसके बाद आपको फास्टैग रिचार्ज वाले ऑप्शन को दबाना है।
4: अब आपको बिलडेस्क ऑप्शन का सिलेक्शन करना है और नीचे दिए हुए जगह में आपको उस अमाउंट को डालना है जितने अमाउंट का आप फास्टैग में बैलेंस करना चाहते हैं।
5: अब आपको PAY NOW वाली बटन को दबा देना है।
ये भी पढ़ें : गूगल पे क्या है? Google Pay का इस्तेमाल कैसे करें?
6: अब जिस किसी भी पेमेंट मेथड का इस्तेमाल करके आप पेमेंट करना चाहते हैं, उसका सिलेक्शन करें और अपनी पेमेंट डिटेल डाल कर के फास्टैग रिचार्ज कर ले।
एक्सिस फास्टैग रिचार्ज कैसे करें? – Steps to Recharge Axis Fastag
1: अपने स्मार्टफोन में सबसे पहले PhonePe एप्लीकेशन को ओपन करें।
2: अब See All ऑप्शन को दबाए।
3: अब फास्टैग रिचार्ज वाले ऑप्शन को दबाए।
4: अब जिस बैंक का फास्टैग आप इस्तेमाल करते हैं उसके नाम के ऊपर क्लिक करें।
5: अब अपनी गाड़ी के नंबर को डालें और नीचे दिखाई दे रहे Confirm बटन को दबा दें।
6: अब तय जगह में रिचार्ज अमाउंट को डालें।
7: अब प्रोसीड टू पे वाले ऑप्शन को दबा दें।
8: अब रिचार्ज वाले ऑप्शन को दबाए और यूपीआई पिन को इंटर करके पेमेंट कर दें।
एचडीएफसी फास्टैग रिचार्ज कैसे करें? – Steps to Recharge HDFC Fastag
1: नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके एचडीएफसी फास्टैग की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएं।
2: अब तय जगह में अपने फोन नंबर या फिर गाड़ी नंबर को डालें और कैप्चा कोड को भरकर के गेट ओटीपी ऑप्शन को दबाए।
3: अब प्राप्त हुए ओटोपी को तय जगह में डालें और लॉगइन बटन को दबाएं।
4: अब दिखाई दे रहे हैं रिचार्ज नाउ ऑप्शन को दबाए।
5: अब जो नए पेज ओपन हुआ है, उसमें तय जगह में उतने पैसे को इंटर करे, जितना पैसा आप वॉलेट में डालना चाहते हैं।
6: अब नीचे नीले कलर के बॉक्स में दिखाई दे रही रिचार्ज नाव की बटन को दबाएं।
7: अब दिए हुए पेमेंट सिस्टम में से अपने लिए सूटेबल पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करके पेमेंट कर दे।
आईसीआईसीआई फास्टैग रिचार्ज कैसे करें? – Steps to Recharge ICICI Fastag
1: सबसे पहले फोन पे एप्लीकेशन को आपको अपने स्मार्टफोन में ओपन कर लेना है।
2: जब एप्लीकेशन ओपन हो जाए तब सी ऑल वाले ऑप्शन को क्लिक कर देना है।
3: अब फास्टैग रिचार्ज को दबाए। जिस बैंक की फास्टैग की सर्विस का यूज़ आप करते हैं, उस बैंक के नाम के ऊपर क्लिक करें।
4: अब अपनी गाड़ी के नंबर को डालें और नीचे दिखाई दे रही कंफर्म बटन दबाए।
5: अब निश्चित जगह में रिचार्ज अमाउंट को डालें।
ये भी पढ़ें : पेटीएम क्या है और अकाउंट कैसे बनाएं?
6: अब प्रोसीड टू पे ऑप्शन को दबाए।
7: अब रिचार्ज वाले ऑप्शन को दबाए और यूपीआई पिन को इंटर करके पेमेंट कर दें।
कोटक फास्टैग रिचार्ज कैसे करें? – Steps to Recharge Kotak Fastag
1: गूगल पे एप्लीकेशन को सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में ओपन करें अब बिल्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
2: अब पेमेंट केटेगरी वाले सेक्शन में फास्टैग रिचार्ज वाले ऑप्शन को ढूंढे और उस पर क्लिक कर दें।
3: अब अपनी फास्टैग बैंक का सिलेक्शन करें।
4: अब व्हीकल नंबर वाले बॉक्स में अपनी गाड़ी का नाम डालें और नीचे अपना निक नेम डालें।
5: अब नीचे दिखाई दे रही Link FASTag वाली बटन को दबाएं।
6: अब जो अकाउंट लिंक हुआ है उसके नाम के ऊपर क्लिक करें।
7: अब तय जगह में रिचार्ज अमाउंट डालें।
8: अब दिए हुए पेमेंट मेथड का इस्तेमाल करके पेमेंट कर दे।
फेडरल फास्टैग रिचार्ज कैसे करें? – Steps to Recharge Federal Fastag
1: पेटीएम एप्लीकेशन को ओपन करें।
2: अब My Bills & Recharge वाले सेक्शन में आकर के फास्टैग रिचार्ज वाले ऑप्शन को दबाए।
3: अब खाली बॉक्स में अपनी गाड़ी का नंबर इंटर करें, फिर प्रोसीड बटन पर क्लिक कर दें।
4: अब आगे की प्रक्रिया में बस आपको रिचार्ज अमाउंट डालना है और प्रोसीड टू पे वाली बटन को दबाना है।
5: अब दिए हुए पेमेंट मेथड का इस्तेमाल करके आपको पेमेंट कर देना है।
एयरटेल फास्टैग रिचार्ज कैसे करें? – Steps to Recharge Airtel Fastag
1: गूगल पे एप्लीकेशन को लॉन्च करके बिल्स वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
2: अब पेमेंट कैटेगरी सेक्शन में से फास्टैग रिचार्ज वाले ऑप्शन को ढूंढे और उस पर क्लिक कर दें।
3: अब एयरटेल पेमेंट बैंक के ऊपर क्लिक करें।
4: अब दी गई जगह में गाड़ी नंबर डालें और नीचे निकनेम डालें।
5: अब लिंक अकाउंट बटन को दबाए।
6: अब जो अकाउंट लिंक हुआ है, उस पर क्लिक कर दें।
7: अब खाली बॉक्स में रिचार्ज का अमाउंट डालें।
8: अब पेमेंट मेथड का इस्तेमाल करके पेमेंट कर दें।
पेटीएम फास्टैग रिचार्ज कैसे करें? – Steps to Recharge Paytm Fastag
1: पेटीएम एप लॉन्च करें।
2: टिकट बुकिंग सेक्शन में जाएं और फास्टैग रिचार्ज पर क्लिक करें।
3: खाली बॉक्स में गाड़ी नंबर डालें और प्रोसीड बटन दबाएं।
4: तय जगह में रिचार्ज अमाउंट डालें।
5: प्रोसीड टू पे बटन पर क्लिक करके पेमेंट कर दे।
इंडसइंड फास्टैग रिचार्ज कैसे करें? – Steps to Recharge indusind Fastag
1: नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन कर ले, उसके बाद इंडसइंड फास्टैग अकाउंट में लॉगिन कर ले।
2: अब आपको ऊपर की साइड में जो 3 लाइन वाला आइकॉन दिखाई दे रहा है, यह मेन्यू का आईकन है। इस पर क्लिक कर दें।
3: अब WALLET/TAG RECHARGE ऑप्शन दबाएं।
4: अब जो नया पेज ओपन हुआ है, उसमें दिखाई दे रहे ऐड मनी ऑप्शन को दबाए।
5: अब जो पॉपअपविंडो खुलकर के आई है, उसमें रिचार्ज के अमाउंट को डाल देना है।
6: अब PAY WITH OTHER BANK CREDIT/DEBIT CARD वाले ऑप्शन को टिक करके सबमिट ऑप्शन को दबाना है।
7: अब जिस किसी भी पेमेंट मेथड का इस्तेमाल करके आप पेमेंट करना चाहते हैं, उसका सिलेक्शन करके पेमेंट कर देनी है।
केनरा फास्टैग रिचार्ज कैसे करें? – Steps to Recharge Canara Fastag
1: नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके कनेरा बैंक फास्टैग रिचार्ज के पोर्टल पर चले जाएं।
2: अब साइन अप कर ले और उसके बाद अपने अकाउंट में लॉगिन हो जाए।
3: अब रिचार्ज टैब को ढूंढे और उस पर क्लिक कर दें।
4: अब तय जगह में रिचार्ज अमाउंट को एंटर करें।
5: अब पेमेंट मोड का सिलेक्शन करें और रिचार्ज की प्रक्रिया को पूरी कर दे।
बीओबी फास्टैग रिचार्ज कैसे करें? – Steps to Recharge BOB Fastag
1: फोन पे एप्लीकेशन लॉन्च करें और SEE ALL ऑप्शन पर क्लिक करें।
2: फास्टैग रिचार्ज ऑप्शन को दबाएं।
3: अपनी फास्टैग जारीकर्ता बैंक का सिलेक्शन करें।
4: खाली बॉक्स में गाड़ी के नंबर को इंटर करें और कन्फर्म की बटन को दबाएं।
5: दिए हुए बॉक्स में रिचार्ज की अमाउंट को डालें।
6: प्रोसीड टू पे ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
7: रिचार्ज ऑप्शन पर क्लिक करें।
8: यूपीआई पिन का इस्तेमाल करके रिचार्ज कर दें।
आईडीएफसी फास्टैग रिचार्ज कैसे करें? – – Steps to Recharge IDFC Fastag
1: फोन पे एप्लीकेशन को ओपन करें।
2: Recharge & Bill Pay वाले सेक्शन में जाकर See All पर क्लिक करें।
3: FASTag Recharge पर क्लिक कर दें।
4: FASTag Provider या फिर Bank का सिलेक्शन करें।
5: अब निश्चित जगह में अपनी गाड़ी के नंबर प्लेट का नंबर डालें।
6: अब Confirm बटन को दबाए।
7: अब रिचार्ज अमाउंट को डालें।
8: अब पेमेंट कर दें।
फास्टैग का फायदा क्या है?
टोल पर खड़ा नहीं रहना पड़ता
फास्टैग कितने का आता है?
200-500
फास्टैग कहां लगाया जाता है?
गाड़ी के शीशे में बाहर की तरफ
क्या हम भारत पे से भी फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं?
हां
निष्कर्ष
आज के इस लेख में आपने जाना फास्टैग रिचार्ज कैसे करें (How to Recharge FASTag Online in Hindi) इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद भी अगर आपके मन में की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में Fastag Recharge Kaise Kare को लेकर कोई सवाल उठ रहा है तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं। हमारी विशेषज्ञ टीम आपके सभी सवालों का जवाब देगी।
अगर आपको लगता है कि इस लेख में कोई गलती है तो आप नीचे Comment करके हमसे बात कर सकते हैं, हम उसे तुरंत सुधारने की कोशिश करेंगे। अगर आपको हमारे द्वारा Fastag Recharge Kaise Kare पर दी गई जानकारी पसंद आई है और आपको इस लेख से कुछ नया सीखने को मिलता है, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। आप इस लेख का पोस्ट लिंक ब्राउजर से कॉपी कर सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं।