आज हम जानेंगे अच्छा भाई (Good Brother) कैसे बने पूरी जानकारी (How To Become Good Brother In Hindi) के बारे में क्योंकि भाई बहन और भाई भाई का रिश्ता बहुत ही ज्यादा खास माना जाता है। पर अक्सर कुछ अनबन के कारण या फिर गलतफहमी के कारण भाई-बहन अथवा भाई भाई में तकरार हो जाती है और उनके बीच लड़ाई झगड़े हो जाते हैं,जिसके कारण उनके बीच दूरियां बढ़ जाती है जो किसी भी प्रकार से सही नहीं होती हैं।
अगर आपकी भी अपनी बहन या फिर अपने भाई से नहीं पटती है और आप ऐसा कोई तरीका ढूंढ रहे हैं, जिसे अपनाकर आप दोनों के बीच प्यार बढे और आप एक अच्छे भाई बन सके, तो यह आर्टिकल खास आपके लिए ही है। आज के इस लेख में जानेंगे कि Accha Bhai Kaise Bane, अच्छा भाई बनने के लिए क्या करे, Good Brother Meaning In Hindi, Acha Bhai Kaun Hota Hai, अच्छा भाई बनने का तरीका, Good Brother Kaise Bante Hain, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।
एक अच्छा भाई कैसे बने? – How to Become a Good Brother Information in Hindi?
एक बहन के लिए उसका भाई और एक भाई के लिए उसका भाई बहुत ही महत्वपूर्ण इंसान होता है। यह एक ऐसा इंसान होता है, जिस पर एक बहन या फिर भाई सबसे ज्यादा भरोसा करता है। भाई ही वह व्यक्ति होता है जो किसी भी परिस्थिति में अपने भाई या फिर अपनी बहन का साथ देता है। हालांकि कभी-कभी कुछ तकरार के कारण भाई भाई और भाई बहन में दूरियां पैदा हो जाती है,जो अगर लंबे समय तक चलती है तो वह उनके रिश्ते के लिए सही नहीं होती हैं।
जहां तक हो सके भाई भाई अथवा भाई बहन में तकरार होनी ही नहीं चाहिए, फिर भी अगर कभी ऐसा कुछ हो जाता है तो आपको टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है,क्योंकि आगे आप जानेंगे कि अच्छा भाई बनने के लिए आपको क्या करना है। हमारे द्वारा नीचे बताई गई बातों को अगर आप फॉलो करते हैं,तो आप एक अच्छे भाई बन जाएंगे।
एक अच्छा भाई बनने के लिए क्या करें? – What Should i do to Become a Good Brother
नीचे हमने “एक अच्छा भाई कैसे बने” के बारे में जानकारी दी है, जिसका पालन करके आप भी एक बेहतर और Good Brother बन सकते हैं।
1. अपने भाई/बहन के दोस्त बने
अच्छा भाई बनने के लिए आपको अपने भाई बहन का सलाहकार नहीं बल्कि उनका अच्छा पार्टनर और उनका अच्छा दोस्त बनना चाहिए,क्योंकि यह बात तो आप जानते हैं कि अगर आप उनके साथ दोस्ताना व्यवहार नहीं रखेंगे, तो हो सकता है कि वह अपनी सारी बातें आपके साथ शेयर ना करें, क्योंकि अक्सर लोग अपनी बातें उन्हीं लोगों के साथ शेयर करते हैं जिन्हें वह अपना मानते हैं। वह अपनी बातें ऐसे लोगों के साथ शेयर बिल्कुल भी नहीं करते जिनसे उन्हें डर या फिर संकोच होता है।
ऐसे में अगर आपने अपनी छवि कुछ ऐसी बना कर रखी है कि आप ज्यादा ही पजेसिव यानी कि संवेदनशील है तो आपके छोटे भाई बहन आपसे अपनी बातें शेयर नहीं करेंगे। इसीलिए आपको उनके साथ दोस्ताना व्यवहार रखना चाहिए, ताकि वह भी आपके प्रति अपनापन महसूस करें और अपनी सारी बातें आपके साथ शेयर करें। ऐसा करने से आप दोनों के बीच अच्छा कॉन्बिनेशन स्थापित होगा, जो आप दोनों के संबंध के लिए फायदेमंद होगा।
2. अपने भाई/बहन की बात सुने!
अच्छा भाई बनने के लिए आपको अपने भाई और बहनों की बातों को भी ध्यान से सुनना चाहिए। जब आपके छोटे भाई बहन आपसे अपनी लाइफ से संबंधित कोई बात शेयर करना चाहे, तो आप चाहे कितना भी क्यों ना थका हुआ महसूस करें, आपको उनकी बातों को ध्यान से सुनना चाहिए। ऐसा करने से उन्हें काफी अच्छा महसूस होगा, साथ ही आपको भी इस बात की जानकारी हो जाएगी कि, आखिर आपके छोटे या बड़े भाई बहन की जिंदगी में क्या चल रहा है।
कहीं वह किसी समस्या से परेशान तो नहीं है या फिर वह किसी बात को लेकर कन्फ्यूजन में तो नहीं है, ऐसा करने से आप दोनों की बॉन्डिंग अच्छी होगी, जो आपके रिश्ते के लिए फायदेमंद साबित होगी। एक अच्छा भाई बनने के लिए आपको अपने भाई और बहनों की बातों को ध्यान लगाकर सुनना चाहिए।
3. उन्हें बताएं कि आप उनके साथ हैं
बातचीत यानी कम्युनिकेशन करना बहुत ही आवश्यक होता है, क्योंकि बातचीत करने से ही आपको दूसरे लोगों की समस्या या फिर उनकी अन्य बातों के बारे में जानकारी होती है। आप चाहे अपने भाई बहन के साथ हमेशा ना रहे परंतु आपको फोन कॉल या फिर मैसेज के जरिए उनसे लगातार संपर्क बना कर रखना चाहिए।
और उन्हें यह एहसास दिलाना चाहिए कि आप भले उनसे दूर हैं परंतु फिर भी आप उनकी चिंता करते हैं और आप उनका समर्थन करते हैं। ऐसा करने से उन्हें अकेलापन महसूस नहीं होगा, उन्हें ऐसा लगेगा कि वाकई में आप दूर रहकर भी उनकी फिक्र करते हैं। यह भी एक अच्छे भाई के गुण हैं कि वह दूर रहते हुए भी अपने छोटे भाई बहनों की चिंता करता है और उनसे लगातार संपर्क बना कर रखता है।
4. जन्मदिन विश करें
हर किसी की जिंदगी में उसका Birthday बहुत ही खास होता है, क्योंकि उस दिन ही व्यक्ति इस धरती पर पैदा हुआ होता है। एक अच्छे भाई होने के नाते आपको अपने छोटे अथवा बड़े भाई-बहनों के Birthday को हमेशा याद रखना चाहिए और जब कभी भी उनका जन्मदिन आए तब आपको सबसे पहले उन्हें Wish करने की कोशिश करनी चाहिए।
ऐसा करने से आपके भाई बहनों को लगेगा कि आप वाकई में उनकी फिक्र करते हैं और इसीलिए आपने सबसे पहले उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। वह अपने आपको काफी स्पेशल महसूस करेंगे।
5. सरप्राइस दे
अच्छा भाई बनने के लिए आपको समय-समय पर अपने छोटे अथवा बड़े भाई बहनों को सरप्राइस देना चाहिए। हम आपको बता दें कि, सरप्राइस लेना हर किसी को पसंद होता है। ऐसे में जब भी आपके छोटे अथवा बड़े भाई बहन कोई ऐसा काम करते हैं जिससे उनकी तरककी होती है या फिर उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलता है, तो आपको ऐसी अवस्था में उन्हें खुश करने के लिए सरप्राइस देना चाहिए।
यकीन मानिए अगर आप अपने छोटे भाई बहनों को सरप्राइस देते हैं, तो वह बहुत ज्यादा खुशी महसूस करेंगे और वह आप पर काफी ज्यादा विश्वास करने लगेंगे। वह आपको अपना बेस्ट फ्रेंड मानने लगेंगे और अपनी सारी बातें आपके साथ शेयर करने लगेंगे।
6. अहंकार न आने दें
कई बार ऐसा हो जाता है कि किसी बात के कारण हमारे अंदर अहंकार आ जाता है और यही अहंकार रिश्तो में दरार का कारण बन जाता है। एक अच्छा भाई बनने के लिए आपको कभी भी अपने भाई बहन अथवा भाई भाई के बीच अहंकार को नहीं देना चाहिए, क्योंकि अहंकार सिर्फ सर्वनाश का कारण ही बनता है।
यह आपके लिए सही नहीं होता है ना ही आपके भाई अथवा आपकी बहन के लिए सही होता है। इसीलिए आपको सतर्क रहना चाहिए और रिश्ते में अहंकार नहीं लाना चाहिए। याद रखिए वह आपके भाई बहन हैं आपके दुश्मन नहीं,अहंकार कुछ पल का होता है। इसीलिए रिश्तो में अहंकार बिल्कुल भी ना आने दे।
7. रोल मॉडल बनें
अक्सर जो बड़े भाई होते हैं, वह छोटे भाई बहनों की नजरों में रोल मॉडल होते हैं। इसीलिए आपको खुद ही यह तय करना है कि आपके छोटे भाई बहन आपसे क्या सीखेंगे। आपके छोटे भाई बहन भले ही हमेशा मुंह से ना बोले लेकिन वह चाहते हैं कि आप उन्हें मोटिवेट करें और आपको अपने फैसलों की जवाबदेही लेनी होगी। आप जो कहें आपको वह करना होगा।
आपको एक अच्छा भाई बनने के लिए अपने छोटे भाई बहनों को ऐसी कोई भी एडवाइज नहीं देनी चाहिए, जिसे आप खुद फॉलो नहीं करते हैं, क्योंकि जब आपके छोटे भाई बहन आपसे यह कहेंगे कि “आप कभी मेरे रोल मॉडल थे” तो यकीनन आपको काफी ज्यादा दुख महसूस होगा। इसीलिए आप सही काम करें और उनके सामने मिसाल पेश करें, ताकि वह भी जिंदगी में सफलता के रास्ते पर आगे बढ़ने की कोशिश करें।
एक अच्छे भाई का यह फर्ज होता है कि वह अपने भाई बहनों को आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करता है और उन्हें सही रास्ता दिखाने की कोशिश करता है और उनका मार्गदर्शन करता है।
8. उनके फैसले में उनका साथ दें
जिंदगी में कभी किसी मोड़ पर अगर आपके छोटे अथवा बड़े भाई बहन कोई निर्णय लेते हैं तो आपको उनके फैसले में उनका साथ देना चाहिए। हालांकि वह निर्णय अगर उनके हित के लिए है तभी आपको उनका साथ देना चाहिए। ऐसा करने से वह आपके ऊपर काफी ज्यादा विश्वास करने लगेंगे और जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए हमेशा आपकी सलाह लेंगे।
9. अफवाहों पर ध्यान ना दें
एक अच्छा भाई बनने के लिए आपको कभी भी किसी दूसरे व्यक्ति के मुंह से सुनी सुनाई बातों पर विश्वास नहीं करना चाहिए, बल्कि अगर कभी ऐसा समय आता है तो आपको सीधा अपने भाई बहनों से उस बात को कंफर्म कर लेना चाहिए जिस बात के कारण आप परेशान हो रहे हैं। ऐसा करने से आप दोनों के बीच सारी बातें क्लियर हो जाएंगी और आपके बीच तकरार पैदा नहीं होगी।
अक्सर तकरार वहीं पर होती है जहां व्यक्ति सुनी सुनाई बातों पर यकीन कर लेता है और उसके अनुसार ही अपना व्यवहार चेंज कर लेता है। अच्छा भाई बनने के लिए आपको अपने भाई और बहनों के साथ अच्छी कम्युनिकेशन स्किल रखनी चाहिए और उनके साथ दोस्ताना व्यवहार रखना चाहिए।
निष्कर्ष
आशा करते हैं कि आपको Good Brother Details In Hindi की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में Good Brother Kaise Bane (How To Become Good Brother In Hindi) और अच्छा भाई कैसे बने? को लेकर कोई सवाल हो तो, आप बेझिझक Comment Section में Comment कर पूछ सकते हैं।
अगर यह जानकारी पसंद आया हो तो, जरूर इसे Share कर दीजिए ताकि Accha Bhai Kaisa Hota Hai बारे में सबको जानकारी प्राप्त हो।